पकड़ा गया किसान आन्दोलन के दौरान लाल किला हिंसा में आरोपी पंजाबी गायक स्व. दीप सिद्धू की कार कुचलने वाला आरोपी ड्राईवर

लाल किला हिंसा के आरोपित पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू की 15 फरवरी 2022 की रात हरियाणा में सोनीपत के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी कार जिस ट्रक से टकरा हादसे की शिकार हुई थी, उसका ड्राइवर कासिम खान गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हादसे के बाद से फरार था।

कासिम ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उससे गलती हो गई थी। कासिम खान नूंह का रहने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया, “फरार ट्राला चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। आख़िरकार वह गुरुवार (17 फ़रवरी) को अपने गॉंव सिंगारा में मिला।” खरखौदा पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार आरोपित कासिम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और अचानक ब्रेक लगाने से यह घटना होना बताया। जानकारी के अनुसार कासिम के ट्राले में कोयला भरा था जिसे लेकर वह गुजरात के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जा रहा था। दुर्घटना के बाद वह काफी डर गया और ट्रक छोड़ कर भाग गया। उसको अगले दिन पता चला कि मरने वाला पंजाबी फिल्मों का कलाकार था।

सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू के भाई सुरजीत की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की थी। सुरजीत ने अभियोग लगाया था कि ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगाया, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304A के अंतर्गत प्राथमिकी पंजीकृत की थी।