लोकसभा चुनाव की घोषणा आज से आदर्श आचार संहिता लागूमुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की विज्ञान भवन में पत्रकार वार्ता के अनुसार
लोकसभा चुनाव सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक. 23 मई को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा
1. इस बार 10 लाख मतदान केन्द्र होंगे।
2. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाऊडस्पीकर पर प्रतिबन्ध।
3. इस बार 8.4 करोड़ नये मतदाता।
4. चुनाव आयोग हैल्पलाईन नं0 1950
5. ईवीएम पर उम्मीदवारों के फोटो होंगे।
6. बिना पैन कार्ड के उम्मीदवारी रद्द।
7. 7 चरणों में होंगे लाकसभा चुनाव।
8. संवेदनशील बूथ पर खास रहेगी सुरक्षा।
9. ईवीएम की जी.पी.एस. ट्रैकिंग।
10. चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी।
11-उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होगा लोकसभा के लिए मतदान।
एक वायरल सूचि के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के शौर्य डोभाल अब कानपुर से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव । इससे पौड़ी लोकसभा सीट पर तैयारी कर रहे रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी । क्योंकि अभी तक शौर्य के नाम की चर्चा इस सीट पर बराबर हो रही थी । शोशल मीडिया वायरल हो चुकी इस सूचि का दावा यदि सच निकला तो अब बीजेपी से दावेदारों की लिस्ट में अजय कोठियाल , सतपाल महाराज, तीरथ रावत , वीरेंद्र जुयाल और ऋतु खंडूरी रह गए हैं । इनमें से इस सीट पर सतपाल महाराज काफी अनुभवी हैं और उन्हें लोक सभा चुनाव में पूर्व में कांग्रेस से सांसद रहने का लाभ भी मिल सकता है जबकि आर एस एस लाबी वीरेन्द्र जुयाल पर अडिग है। कर्नल अजय कोठियाल काफी लोकप्रिय हैं। एक दो दिन में यहां की लिस्ट आ सकती है । वहीं कांग्रेस से राजेन्द्र सिंह भंडारी डा अनुसूया प्रसाद मैखुरी, सुरेन्द्र सिंह नेगी गणेश गोदियाल, के नामों पर चर्चा है । पिछली बार उत्तराखंड में बीजेपी का झंडा लहराया था, इस बार क्या होगा यह प्रत्यााशियों की सूची और मोदी इफैक्ट पर तय हो सकता है उत्तराखंड में एक फेज़ की वोटिंग होनी है और ये पहले चरण में ही होगी। 11 अप्रैल को वोटिंग 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है। आचार संहिता पूरे देश में लागू हो चुकी और अब ना ही कोई शिलान्यास, ना ही कोई लोकार्पण जैसा काम होगा। उत्तराखंड के अलावा, अरुणाचल- असम (5), आंध्र (25 सीटें), छत्तीसगढ़ (1),बिहार (4), महाराष्ट्र (7), जम्मू-कश्मीर (2), मेघालय (2), मणिपुर (1), नागालैंड (1), मिजोरम (1), सिक्किम (1), ओडिशा (4), त्रिपुरा (1),तेलंगाना (17), पश्चिम बंगाल (2), लक्ष्यद्वीप (1), अंडमान निकोबार (1) में भी वोटिंग होनी है।देश मे आम चुनाव हेतु
आदर्श चुनाव संहिता लागू
7 चरणों मे लोकसभा चुनाव होंगे
11 अप्रैल प्रथम मतदान 23 मई को देश की नई सरकार का गठनलोक सभा चुनाव 2029 में पहली बार होंगी ये बातें
– वीवीपीएटी का इस्तेमाल
– ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर
– 10 लाख पोलिंग स्टेशन
– डेढ़ करोड़ 18 से 19 वर्ष के मतदाता
– वोटर्स की पचाहन के लिए 11 विकल्प पत्र
– चुनाव आयोग का हेल्प लाइन नंबर 1950
– ईवीएम मूवमेंट की जीपीएस ट्रैकिंग होगी।
– प्रचार में पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाली सामग्री का उपयोग नहीं होगा।
– सोशल मीडिया पर प्रचार की होगी निगरानी
– पेड न्यूज पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
– संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती