चमोली के कोठली गांव के आशुतोष सती बने आईएएस अधिकारी जबकि बड़े भाई हेमंत सती पहले से हैं आईएएस अधिकारी

अपार हर्ष है कि चमोली जनपद के कांता प्रसाद सती के दूसरे सुपुत्र आशुतोष सती Ashutosh Sati भी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होकर अपने बड़े भाई हेमंत सती की तरह भारत की स्थाई सरकार, सिविल सेवा के लिए चयनित हो चुके हैं आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई 2019 की रिजर्व लिस्ट के अन्तर्गत 75 प्रतिभावान नौजवानों को चयनित होने की घोषणा की । उल्लेखनीय है कि कोठुली चमोली निवासी स्वर्गीय सुरेशानंद सती के दोनों पौत्र संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में सफल हो चुके हैं। इन दोनों होनहार युवाओं के पिता देहरादून में सेवारत वरिष्ठ अध्यापक कांता प्रसाद सती का बड़ा बेटा हेमंत सती वर्तमान में झारखंड कैडर के प्रशासनिक अधिकारी हैं। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित होने के लिए आशुतोष सती भी अपने बड़े भाई की पद चिन्हों पर चलकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इससे पहले आशुतोष, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में मसूरी नगर निगम के उपायुक्त पद पर कार्यरत है ।

कांता प्रसाद सती के दोनों बेटों द्वारा भारत की सर्वोच्च सेवा परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस की परीक्षा में सफल होकर अपने गांव कोठुली,क्षेत्र कडाकोट, जनपद चमोली व प्रदेश का नाम देश में ऊंचा किया है। breakinguttarakhand.com की ओर कांता प्रसाद सती को सपरिवार बधाई और शुभकामनाएं ।

आशुतोष सती के आईएएस बनने पर चमोली जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भण्डारी, बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, गोचर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह, ग्राम प्रधान संगठन चमोली के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ हरीश मैखुरी, डिमरी केंद्रीय पंचायत के राकेश डिमरी ‘राकुडि’ भाजपा नेता पंकज डिमरी, डॉ सुरेंद्र प्रसाद डिमरी तथा पत्रकार आशुतोष डिमरी, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी, नन्दादेवी राजजात समिति के राजगुरु एडवोकेट भुवन नौटियाल, विद्वान लेखक डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित, हिमाद संस्था के डा दरवानसिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य लक्षमण सिंह बिष्ट, कर्णप्रयाग नगरपालिका से सुभाष गैरोला, आशीष थपलियाल, भारतीय जनता पार्टी के टीका मैखुरी, मैखुरा की ग्राम प्रधान दमयन्ती मैखुरी, ईश्वरी मैखुरी, कर्णप्रयाग के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं जन सरोकारों से जुड़े हरिकृष्ण भट्ट, एवं जनपद के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी अनुभव डिमरी को आईएएस अधिकारी हेतु चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी