जहरीली गैस रिसाव के चलते 10 की मौत 5 हजार विमार

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम में जहरीली सटाईरीन गैस के लीक होने से दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं…वो विचलित करने वाली हैं…अभी तक 10 लोगों के मरने और करीब 5000 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर है करीब 5 किलोमीटर का एरिया इस गैस रिसाव की चपेट में दुष्प्रभावित हुआ है। यह गैस तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है  विशाखापत्तनम में चारों  तरफ अफरातफरी मची हुई है। 

आरआर वेंकटपुरम स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी में हुए  जहरीली गैस के रिसाव के चलते 3000 लोग रेस्क्यू और 10 लोगों की मौत, 170 लोगों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, फैक्ट्री के पास के 5 गांवों को कराया खाली, सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के चलते पहुंचे अस्पताल। इस गैस कांड ने भोपाल गैस कांड की याद दिला दी। कोरोना आपदा और लाॅकडाउन के चलते मृतकों और बीमारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।