विश्व एड्स दिवस World Aids Day

विश्व एड्स दिवस

संदीप

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्कूली बच्चों के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दे जिले में कई स्वयंसेवी संस्थाएं ,शिक्षण संस्थाएं और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है बावजूद इसके चमोली जिले में एचआईवी संक्रमण रोग तेजी से पांव पसार रहा है। चालू वर्ष के अक्टूबर माह तक 126 एचआईवी पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया चलाए जा रहे हैं ,बावजूद इसके जिले के आंकड़े चौंकाने वाले हैं ।वर्ष 2003 से अभी तक जिले में एड्स से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर डिप्टी सी एम् ओ का कहना है कि HIV संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं और जन जागरूकता कार्यक्रम के जरिए ही इसे काबू में लाया जा सकता हैI