मसूरी वासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, मुख्यमंत्री धामी ने किया मल्टीप्लेक्स पार्किंग का लोकार्पण, जाम से मिलेगी मुक्ति

✍️ दुर्गेश नौटियाल की कलम से

4 मई 21 को सुबह 3.30 पर mob पर रिंग बजी करोना काल की वजह से अकेले कमरे मे सो रहा था, मोबाइल उठाया तो हमारे सहयोगी AE पंकज जी का रूंवासी आवाज में मसूरी पार्किंग  का cross girder टूट गया है एवं मसूरी रोड़ भी बंद हो गयी है, सुनकर मैं भी आवाक रह गया, घबराहट में मैं भी ऊठा फिर मैने भी जगह जगह फोन किया कहीं रात सब गहरी नींद में होने के कारण फोन नहीं उठा ,तो सीधे EinC सर श्री हरिओम शर्मा जी को ही कर दिया, शर्मा जी ने अपने चिरपरिचित अंदाज मे बोला इतनी रात में, ऐसा क्या हो गया, उनको जानकारी दी तो उन्होने ढांढस बंधाया ,पहले तो सड़क खोलो फिर मैं भी 9 बजे आता हूँ।

     इसके बाद मैं सीधे निकल पड़ा मसूरी। भगवान का बहुत बहुत शुक्रिया किया कि करोना काल की वजह से वाहन की आवाजाही ना के बराबर होने के कारण जन हानि नही हुई ,जैसे तैसे हाई ड्रा, J.C.B मशीनें लगा दी गयी मालवा हटाने मे जैसे ही रफ्तार पकड़ी हमेशा की तरह news Chanel के फोटोग्राफर, जनप्रतिनिधि, फिर सवाल जवाब का सिलसिला, गुणवत्ता पर सवाल,खा गये पी गये जैसे सवालो के बौछारो के बीच अदर से अपने को मजबूत करते हुये इस पार्किग को जल्दी ही पूरा करने का निश्चय किया फिर अपने पुराने साथी जो अल्मोडा मे CE (P.M.GS.Y)थे उनको फोन कर सलाह ली, इत्तफाक से वो देहरादून मे ही थे और सीधे आधा पौन घंटे मे कार्य स्थल पर पहुंच गये उन्होंने भी हिम्मत बधाई, और आज 20 दिसंबर 21 को जब मा0 मुख्य मंत्री उत्तराखंड सरकार के करकमलों द्वारा मसूरीवासियों की वर्षो पुरानी मांग पार्किग का निर्माण का लोकार्पण कर सपना धरातल पर उतरा तो खुशी का ठिकाना ना रहा ,मैं हृदय से उन सभी अभियन्ता बन्धुओं का, अपना पत्रकार साथियों का, स्थानीय जन प्रतीक्षित का अपने अधिकारियो तथा तत्कालीन EinC sir श्री शर्मा जी का और अपने मित्रो का हृदय से आभार व्यक्त करता हू, जिन्होंने विपरीत समय में भी हमारे साथ खडे रहे पुनः हृदय से आभार, धन्यवाद