अपनी जान की परवाह किए बिना महिला आरक्षी बबली ने नदी में छलांग लगा कर पकड़े मोबाइल चोर, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने दी बधाई

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने महिला होमगार्ड बबली रानी हरिद्वार में नियत महिला आरक्षी को उसकी ड्यूटी कार्य के लिए बधाई दी है। बता दें कि हरिद्वार वीआईपी घाट पर ड्यूटी के समय  हाईवे पर यातायात नियंत्रण कर रही थी कि तभी एक व्यक्ति दौड़ता हुआ बबली के पास आया और उसने 07 युवकों द्वारा फोन चोरी करने की सूचना दी। 

बबली ने उन्हें आवाज़ लगाई पर उन युवकों ने नदी में छलांग लगा दी।

बबली ने भी अपनी जान की परवाह किये बिना उनके पीछे-पीछे पुल से नीचे छलांग लगा दी और एक आरोपी को दबोच लिया और चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया और स्थानीय पुलिस को बुलाकर अभियुक्त को उनके हवाले कर दिया।

बहादुरी के लिए बबली को कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स द्वारा होमगार्ड्स डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बबली की प्रशंसा करते हुए शोशल मीडिया पर भी इस आशय की जानकारी साझा की।