आज का पंचाग आपका राशि फल, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की उन्होंने किशाऊ जल विद्युत परियोजना की बैठक में भी लिया भाग, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जीवनी,

(22 सितम्बर 2014 नन्दादेवी जात यात्रा में मैखुरा से केदारु देवता के निशाण और भगवती चंडिका देवी राजराजेश्वरी की छलोली सहित गैरोली पातल में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी के साथ एक छवि चित्र) 

                        𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝

                    श्री हरिहरो 

                   विजयतेतराम

      

        *🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*

 

        🗓 आज का पञ्चाङ्ग 🗓

*◕◕◕◕◕◕◕◕⊰⧱⊱◕◕◕◕◕◕◕◕*

 

*गुरुवार, २२ सितम्बर २०२२*

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

सूर्योदय: 🌄 ०६:१६

सूर्यास्त: 🌅 ०६:१६

चन्द्रोदय: 🌝 २७:२२

चन्द्रास्त: 🌜१६:३४

अयन🌖दक्षिणायने(उत्तरगोलीय)

ऋतु: ❄️ शरद

शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०७९ (राक्षस)

मास 👉 आश्विन

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि👉द्वादशी(२५:१७से त्रयोदशी

नक्षत्र👉आश्लेशा(२६:०३से मघा)

योग👉शिव(०९:४५ से सिद्ध)

प्रथम करण 👉 कौलव

 (१२:२९ तक)

द्वितीय करण 👉 तैतिल 

(२५:१७ तक)

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या

चंद्र 🌟 सिंह (२६:०३ से)

मंगल🌟वृष(उदित,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟कन्या(अस्त,पूर्व,मार्गी)

गुरु🌟मीन (उदित, पूर्व, वक्री)

शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पूर्व)

शनि🌟मकर(उदित,पूर्व,वक्री)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

   शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४५ से १२:३४

अमृत काल 👉 २४:१८ से २६:०३

विजय मुहूर्त 👉 १४:११ से १४:५९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०२ से १८:२६

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:१४ से १९:२५

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४६ से २४:३३

राहुकाल 👉 १३:४० से १५:१२

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०६:०५ से ०७:३६

होमाहुति 👉 केतु

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व २६:०३ से)

शिववास 👉 नन्दी पर (२५:१७ से भोजन में)

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

 

☄चौघड़िया विचार☄

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (दही का सेवन कर यात्रा करें)

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

द्वादशी तिथि का श्राद्ध (सन्यासियो का श्राद्ध) आदि।

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

आज २६:०३ तक जन्मे शिशुओ का नाम 

आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (डी, डू, डे, डो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (मा) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – २९:४६ से ०८:०४

तुला – ०८:०४ से १०:२५

वृश्चिक – १०:२५ से १२:४४

धनु – १२:४४ से १४:४८

मकर – १४:४८ से १६:२९

कुम्भ – १६:२९ से १७:५५

मीन – १७:५५ से १९:१८

मेष – १९:१८ से २०:५२

वृषभ – २०:५२ से २२:४७

मिथुन – २२:४७ से २५:०२

कर्क – २५:०२ से २७:२३

सिंह – २७:२३ से २९:४२

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०६:०५ से ०८:०४

शुभ मुहूर्त – ०८:०४ से १०:२५

रज पञ्चक – १०:२५ से १२:४४

शुभ मुहूर्त – १२:४४ से १४:४८

चोर पञ्चक – १४:४८ से १६:२९

शुभ मुहूर्त – १६:२९ से १७:५५

रोग पञ्चक – १७:५५ से १९:१८

चोर पञ्चक – १९:१८ से २०:५२

शुभ मुहूर्त – २०:५२ से २२:४७

रोग पञ्चक – २२:४७ से २५:०२

शुभ मुहूर्त – २५:०२ से २५:१७

मृत्यु पञ्चक – २५:१७ से २६:०३

अग्नि पञ्चक – २६:०३ से २७:२३

शुभ मुहूर्त – २७:२३ से २९:४२

रज पञ्चक – २९:४२ से ३०:०५

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। आज आप अपने मन की बात किसी को समझाने में असफल रहेंगे उल्टे आपकी बात का अन्य अर्थ निकालने पर किसी से तकरार अथवा प्रेम सम्बंध में।खटास आसकती है। दिन के आरंभ से मध्यान बाद तक का समय कलह वाला बना है सोच समझ कर ही किसी से व्यवहार करें धन को लेकर भी उलझने लगी रहेंगी जोड़ तोड़ कर भी धन लाभ होने की जगह आज खर्च ही अधिक होगा। व्यवसायी वर्ग भी लेदेकर सौदे करेंगे जिससे धन लाभ तो होगा लेकिन हानि की भरपाई नही कर सकेंगे। घर मे महिला वर्ग आर्थिक उलझन सुलझाने में मदद कर सकती है लेकिन चार बाते सुनाने के बाद ही। सेहत ठीक रहेगी पर मानसिक तनाव के कारण अंदर ही अंदर कुढ़न लगी रहेगी।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन मिश्रीत फलदायी रहेगा आज आपके स्वभाव में क्रोध और दया का मिश्रित समावेश रहेगा। धन संबंधित मामलों को लेकर बेचैन रहेंगे मेहनत करने में आज कसर नही छोड़ेंगे फिर भी धन लाभ में विलंब होने पर क्रोध आएगा। आज किसी के द्वारा वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया जा सकता है परोपकार की भावना प्रबल रहेगी लेकिन सीमित साधनों के कारण ठीक से कर नही पाएंगे फिर भी सामर्थ्य अनुसार किसी याचक को कुछ न कुछ अवश्य देंगे। भाई बंधु अथवा घर के अन्य सदस्य का जिद्दी व्यवहार कुछ समय के लिये परेशान करेगा। सरकार संबंधित कार्य भाग दौड़ के बाद आश्चर्य जनक परिणाम देंगे। रक्त अथवा पित्त संबंधित शिकायत हो सकती है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपका ध्यान खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने पर केंद्रित रहेगा इसके कारण बेतुकी हरकते करने से भी नही चूकेंगे। घर के सदस्य आपके रहस्यमयी स्वभाव से परेशान रहेंगे पल में स्नेह अगले ही पर गुस्सा करने पर परिजनो से मतभेद होंगे। माता पक्ष को छोड़कर अन्य किसी से कम ही बनेगी। नौकरी पेशा एवं व्यवसायी वर्ग अनुभव होने के बाद भी अनाड़ियों जैसे व्यवहार करेंगे। आज आप जिसे अपना शत्रु मानेंगे वही किसी न किसी रूप में धन लाभ कराएगा। थोड़ी भागदौड़ करने पर धन लाभ भी होगा लेकिन बचत नही हो सकेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर किसी से ना उलझे मान भंग हो सकता है। व्यर्थ के खर्च में कमी लाये आगे धन संबंधित समस्या होगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखारा रहेगा लेकिन फिर भी अपनी बातों को या पक्ष को अन्य के सामने रखने में परेशानी आएगी या तो आप किसी से बात ही नही करेंगे या सीधे ही अपना अधिकार जताएंगे। पराक्रम से बिगड़े कार्य और संबंधों को जोड़ने का प्रयास करेंगे इसमे काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन मन की चंचलता एक बात पर टिकने नही देगी। कार्य व्यवसाय से धन की आमद अवश्य होगी पारिवारिक सदस्यों से बना कर चले विशेष कर पैतृक कार्यो में किसी प्रकार की जोरजबरदस्ती ना करें लाभ की जगह हानि हो सकती है। भाग दौड़ का फल संध्या के समय असकमात मिलेगा। कोर्ट कचहरी अथवा शत्रु पक्ष के कारण धन खर्च होने की संभावना है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिये विभिन्न उलझनों से भरा रहेगा पूर्व में किसी से किये वादे को पूरा ना कर पाने पर अपमानित होने की संभावना है।आज आप जो भी विचारेंगे या निर्णय लेंगे परिणाम उसके विपरीत ही रहने वाला है। विशेष कर आज धन संबंधित मामलों में स्पष्टता रखें टालमटोल करने पर कलह क्लेश होगा। कार्य व्यवसाय की गति मंद रहेगी इसके ठीक करना आज बहुत मुश्किल होगा। आध्यात्मिक कार्यो में लगाव रहेगा लेकिन उलझनों के कारण समय नही दे सकेंगे। जमीन संबंधित अथवा अन्य अचल संपत्ति के कार्यो से जुड़े लोगों को प्रयास करने पर अनुकूल परिणाम मिल सकते है लेकिन धन की लेन देन आज ना करें। घर मे किसी गलतफहमी के कारण मतभेद होंगे।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन राज समाज से सम्मान दिलाएगा आपका नरम स्वभाव अन्य लोगो को आकर्षित करेगा लेकिन किसी की उद्दंडता को बख्शेंगे भी नही। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धी पराजित होंगे पुराने सौदों से धन लाभ होगा भविष्य के लिये नई योजना बनेगी परन्तु इस पर कार्य आज आरम्भ ना करें धन फंसने की संभावना है। आज किसी अन्य व्यवसायी को मिलने वाला अनुबंध आपकी झोली में आसकता है इसके लिए थोड़े अधिक व्यवहारिक होने की आवश्यकता है। माता पिता से स्नेह संबंध रहेंगे लेकिन पति पत्नी के बीच अहम अथवा जिद को लेकर खींचतान होगी संताने भी पिता का पक्ष लेंगी। मन व्यसनों की और शीघ्र आकर्षित होगा इससे बचें। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का पिछले कुछ दिनों की तुलना में बेहतर रूप से व्यतीत करेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे परिस्थितियां स्वतः ही उसके अनुकूल बन जाएंगी लेकिन स्वभाव में आलस्य रहने के कारण कुछ ना कुछ अभाव भी रहेगा। नौकरी व्यवसाय में भाग्य का साथ मिलेगा अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आपका काम अच्छा रहेगा आपकी कार्य प्रणाली भी लोगो को पसंद आएगी इस कारण मन मे अहम भाव उत्पन्न होगा। भाई बंधुओ का सुख भी अन्य दिनों की अपेक्षा ठीक रहेगा लेकिन मन मे स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। सरकारी कार्यो को आज टालने का प्रयास करें भागदौड़ एवं खर्च के बाद भी परिणाम निराश करेंगे। दांन्त अथवा हड्डियों में दर्द या मूत्राशय संबंधित शिकायत रह सकती है।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप शारीरिक रूप से तंदरुस्त रहेंगे लेकिन आलस्य के कारण उखड़े मन से कार्य करेंगे। आध्यात्म एवं भाग्य पक्ष प्रबल रहेगा परन्तु फिर भी धर्म-कर्म की तुलना में सुखोपभोग को अधिक महत्त्व देंगे। मध्यान तक कि दिनचर्या में उदासीनता रहेगी इसके बाद मन मे पैतृक कार्यो अथवा संसाधनों से लाभ पाने की युक्ति लगी रहेगी। नौकरी अथवा व्यवसायी वर्ग दोनो ही बुद्धि बल से आवश्यकता अनुसार धन की आमद कर लेंगे लेकिन तुरंत खर्च भी हो जाएगा छोटे भाई बहन से पैतृक मामलों या चुगली के कारण कहा सुनी हो सकती है। माता पक्ष से जो आशा लगाए है उसके पूरे होने में संदेह रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन विषम परिस्थिति वाला रहेगा। दिन के आरंभ से ही सेहत में गिरावट दर्ज होगी लेकिन फिर भी अनदेखी करेंगे जिसका प्रतिकूल परिणाम मध्यान बाद से देखने को मिलेगा। आज पराक्रम की कमी नही रहेगी अति आत्मविश्वास की भावना से भरे रहेंगे कुछ मामलों में इससे हानि ही होगी। कार्य क्षेत्र अथवा अन्य जगह शत्रु पक्ष से तकरार होने की सम्भवना मन मे भय उत्पन्न करेगी लेकिन किसी के बीच बचाव करने पर मामला गंभीर होने से पहले ही शांत हो जाएगा। आज अन्य लोगो के सहयोग की आवश्यकता अधिक पड़ेगी इसलिए व्यर्थ की बयान बाजी से बचें। धन लाभ के लिये प्रयास में कमी नही करेंगे फिर भी आशानुकूल नही हो पायेगा। घर अन्य सदस्यों के कारण दबाव अथवा घुटन अनुभव होगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन परिस्थितियां लगभग प्रत्येक कार्य मे विजय दिलाने वाली बन रही है लेकिन आपकी मानसिक स्थित पल पल में बदलने के कारण विजय स्थायी नही रहेगी। दिन का आरंभिक भाग घरेलू और व्यावसायिक उलझनों की उधेड़ बुन में खराब होगा मध्यान के समय कही से शुभ समाचार मिलेगा अटके कार्यो में किसी अनुभवी का सहयोग भी मिलेगा लेकिन धन लाभ के लिये जब भी प्रयास करेंगे वह आगे के लिये लटकने से मन निराश होगा फिर भी खर्च लायक आय सहज मिल जाएगी। संकलन करने के विचार आज ना बनाये अन्यथा व्यर्थ मानसिक और शारीरिक कसरत करने पर भी हासिल कुछ नही होगा। स्त्री वर्ग चंचल और जिद्दी रहेंगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपको पूर्व में कई गई किसी गलती अथवा शत्रु पक्ष के कारण मन मे भय बना रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी खुल कर काम नही कर पाएंगे संकोची प्रवृति हर काम में बाधक बनेगी अपनी ही आदतों पर क्रोध भी आएगा। अपना काम निकालने के लिये अनैतिक साधनों का सहारा भी ले सकते है धन की आमद कुछ व्यवधान के बाद सीमित मात्रा में ही होगी आज आप इसको लेकर ज्यादा भाग दौड़ के पक्ष में भी नही रहेंगे। नौकरी पेशा लोग अधिक कार्य भार के कारण परेशान होंगे। व्यवसायी वर्ग किसी महत्तवपूर्ण कार्य को लेकर संतोष में रहेंगे। घर के सदस्य आवश्यकता के समय सहयोग करेंगे। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी बनी रहेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप अन्य लोगो को अपनी तुलना में कम आकेंगे घर और कार्य क्षेत्र पर संगी साथियो को दबा कर रखना आपसी मतभेद का कारण बनेगा। लेकिन आज किसी पुराने मुकदमे अथवा झगड़े के सुलझने पर राहत भी मिलेगी। कार्य व्यवसाय केवल बुद्धि बल और व्यवहारिकता से ही लाभ होगा वह भी आशानुकूल नही। सहकर्मी आपसे किसी न किसी बात पर नाराज ही रहेंगे। मध्यान के बाद विवेक होने के बाद भी मनमर्जी से कार्य करेंगे। लेखन अथवा अध्यापन से जुड़े लोग कई दिन की मेहनत का फल कम मिलने से उदास होंगे। आकस्मिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे खर्च भी होगा लेकिन इसके बाद भी मन संतुष्ट ही रहेगा।

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में किसाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

बैठक में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने परियोजना के संबंध में अपने-अपने राज्य का पक्ष रखा। 

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि परियोजना डीपीआर की लागत बढ़ने की दशा में विद्युत घटक लागत को स्थिर रखा जाए अथवा बढ़ी हुई विद्युत घटक लागत को अन्य चार लाभार्थी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली द्वारा वहन किया जाए। ताकि राज्य के उपभोगताओं को सस्ती दर पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय परियोजना, उत्तराखण्ड के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि परियोजना विकास की अवधि में स्थानीय निवासियों व ग्रामीणों को आय वृद्धि के विभिन्न संसाधन यथा स्थाई व अस्थाई रोजगार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध होंगे। क्षेत्र के विकास व जनकल्याण हेतु समय- समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र विशेष हेतु लाभप्रद योजनाएं विकसित की जाएगी, जिससे पलायन की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री श्री गजेद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज की बैठक मे उठाए गए बिंदुओ पर विचार विमर्श कर जल्द ही अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि किशाऊ बहुउद्देशीय बाँध परियोजना के क्रियान्वयन का कार्य उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम किशाऊ कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना को फरवरी 2008 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है। किशाऊ बाँध परियोजना एशिया का दूसरी सबसे बड़ी बाँध परियोजना होगी। जिसे इसकी ऊंचाई 236 मीटर एवं लम्बाई 680 मीटर होगी। किशाऊ परियोजना उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून एवं हिमाचल प्रदेश के जनपद सिरमौर में टोंस नदी पर प्रस्तावित है, इसमें 1324 एम0सीए०एम० जीवत भण्डारण द्वारा 97076 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई, 617 एम०सी०एम० पेयजल एवं औद्योगिक उपयोग हेतु जल प्राप्त होगा, जिससे तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान की सिंचाई आवश्यकता तथा दिल्ली की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति की जा सकेगी, साथ ही साथ 660 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन होगा, जिससे 1379 एम०यू० हरित विद्युत ऊर्जा प्राप्त होगी जो कि उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश को बराबर-बराबर प्राप्त होगी।

केन्द्रीय जल आयोग द्वारा परियोजना की कुल लागत मार्च, 2018 के मूल्य स्तर के अनुसार रू० 11550 करोड़, जिसमें जल घटक की लागत रु.10013.96 करोड एवं विद्युत घटक की लागत रु. 1536.04 करोड़ ऑकी गई है। वर्तमान में परियोजना की डीपीआर का कार्य प्रगति पर है, जिसमें परियोजना की लागत बढ़ने का अनुमान है।

राष्ट्रीय परियोजना होने के दृष्टिगत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जल घटक लागत (सिचाई एवं पीने का पानी) का 90% वित्तीय पोषण भारत सरकार द्वारा एवं 10% वित्तीय पोषण लाभार्थी राज्यों द्वारा वहन किया जाएगा तथा विद्युत घटक लागत को उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से बराबर-बराबर वहन किया जाना है।

बैठक में उत्तराखण्ड से सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री हरि चंद्र सेमवाल व जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।

 दिल्ली प्रवास पर रह रहे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गृह मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घण्टे तक चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने श्री शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ। 

  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री श्री अमित शाह के बीच बुधवार को अपराह्न लगभग 3 बजे मुलाकात हुई। यह मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली। मुलाकात का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर बृहद चर्चा हुई। खासतौर पर उन्होंने श्री शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। श्री शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।

*आज देश के जाने माने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी का जन्मदिन है। अजीत डोभाल जी उत्तराखंड से है। वे भारत के ऐसे एकमात्र नागरिक हैं जिन्हें शांतिकाल में दिया जाने वाले दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है अजीत कुमार डोभाल,आई.पी.एस., भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। वे 30 मई 2014 से इस पद पर हैं। डोभाल भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। इससे पहले शिवशंकर मेनन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे। 20 जनवरी 1945
घीड़ी बानेलस्यूँ,पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड भारत 

जन्म की तिथि और समय: 20 जनवरी 1945 (आयु 77 वर्ष), पौड़ी गढ़वाल

काम काल: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रारंभ 2014

पिछला कार्यकाल: इंटेलिजेंस ब्यूरो निदेशक (2004–2005)

पत्नी: अरुणी डोवल

इनाम: कीर्ति चक्र

बच्चे: शौर्य डोभाल, विवेक डोवल

शिक्षा: डॉ भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी (1967)

अजीत डोभाल भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 5 वें और वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) हैं । उन्हें प्यार से ‘द जेम्स बॉन्ड ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है और उन्होंने पहले 2004 से 2005 तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के रूप में कार्य किया है। वह आईपीएस कैडर के एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। 

उन्होंने पहले 2004-05 में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में कार्य किया , इसके ऑपरेशन विंग के प्रमुख के रूप में एक दशक बिताने के बाद। वह भारतीय पुलिस सेवा के एक रिटायर पुलिस ऑफ़िसर हैं ।

आदरणीय अजित डोभाल जी हम सभी की तरफ से आरोग्य की मंगलकामना के साथ जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं भगवान बद्रीविशाल आप व ‌आपके परिवार पर सदा कृपा दृष्टि बनाये रखें। जीवन में आपके सदैव, उत्साह उमंग उल्लास हो, इतनी सफलता मिले, कि शिखर भी बौना लगे. सफलता का आधार आपका, दृढ़ आत्मविश्वास हो। 
त्रीण्याहुरतिदानानि गावः पृथ्वी सरस्वती।

आसप्तमं पुनन्त्येते दोहवाहनवेदनैः।।

अर्थात- दानो मै तीन दान अत्यंत श्रेष्ठ उत्तम व हितकारी है –

गोदान, पृथ्वी(भूमि)दान और बिद्माः दान ।

गाय दुहने से ,भुमि जोतने और बिद्मा अथवा

 ज्ञान देने से

सात कुल पूर्व व भविष्य का कल्याण होता है 

और दाता सबको पवित्र कर देता है

 इस प्रकार से हमारे शास्त्रों मै दान की महिमा का वर्णन है। आज अजीत डोभाल के ज्ञान एवं परामर्श से से पूरा अखंड भारत लाभान्वित हो रहा है 🙏🙏🙏