कार्बेट नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री धामी के अनुग्रह पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत हुआ वृक्षारोपण, 81 वर्ष के चारा अपराधी बीमार लालू फिर पार्टी अध्यक्ष बने 82 वर्ष के शरद पवार गंभीर बीमारी और पार्टी टूटन के उपरांत अध्यक्ष पद की कुर्सी से चिपके हैं लेकिन इन्हें एकदम फिट और रातदिन काम पर जुटे मोदी का रिटायर्मेंट चाहिए, अपने प्राणों का उत्सर्ग करके धरती का संदेश मंगल पर लेजायेंगी एलिसा कारसन फिर कभी वापस नहीं आयेंगी, एक देश था पर्शिया जो इस्लामी घुसपैठियों को शरण देने की गलती से बन गया ईरान, आज का पंचाग आप का राशिफल

*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत हुआ 1000 से अधिक पौधारोपण*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव केवल प्रकृति की सुंदरता को देखने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर भी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जंगल सफारी पर्यटन को आज एक नई पहचान मिली है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं।

इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महज एक पौधा रोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भी भेंट की और उनके द्वारा वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण को राज्य की हरियाली और जैव विविधता के संरक्षण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

परीक्षाएं तो बहुत होती रहीं बिहार में। वैसे भी बिहार की राजनीति भले ही बाहुबलियों, जातीय समूहों और तमंचों के बलबूते चलती रही हो, लेकिन इसके विपरीत बिहार लम्बे अरसे तक आईएएस, आईपीएस टॉपर्स का प्रदेश बना रहा है। सरकारी नौकरी के दीवानों के प्रदेश में यहां हम राजनैतिक परीक्षाओं की बात कर रहे हैं । 

यह परीक्षा बीजेपी को भी देनी है और सुशासन बाबू के नाम से चर्चित नीतीश कुमार को भी। नीतीश यूँ तो विचलित लगते हैं,पर राजनीति को छोड़ता कौन है ?84 वर्षीय खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बने बैठे हैं। 81 वर्ष के चारा अपराधी बीमार लालू फिर पार्टी अध्यक्ष बने हुए है, 82 वर्ष के शरद पवार गंभीर बीमारी और पार्टी बिखराव के उपरांत अध्यक्ष पद की कुर्सी से चिपककर सोते हैं। बीमार और वृद्ध सोनिया कांग्रेस सुप्रीमो बनी बैठी है। लेकिन ये और इनके चारण मोदी का रिटायर्मेंट चाहते हैं। 

सवाल उठता है कि बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन से राजद और कांग्रेस के नेता थर थर क्यों कांप रहे हैं? तेजस्वी तो इस कदर आपे से बाहर हैं कि लालू को चुनाव आयोग के दफ्तर भेज दिया। दिल्ली में कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी तमतमाए जा रहे हैं और बाहुबली बिहारी नेता पप्पू यादव मुकाबला करने और चुनाव आयोग की सर्वे टीम को घर में न घुसने देने का आह्वान कर रहे हैं। 

इतनी घबराहट दिखाने से साफ हो गया है कि लालू एंड कंपनी ने भारी मात्रा में फर्जी वोट बनवाए हैं।ये वोट मुस्लिम एरिया में बनाए गए,तभी एनआरसी का खौफ दिखाया जा रहा है।तेजस्वी का आदेश है कि चुनाव आयोग की टीम को कोई कागज न दिखाएं ।बहरहाल चुनाव आयोग की टीम घर घर जाकर पड़ताल करने में जुटी हुई है ।

यह बात तय है कि बिहार में इंडी गठबंधन की कड़ी परीक्षा होने वाली है।इस चुनाव के बाद बंगाल चुनाव में तो मानों गठबंधन का फ़ाइनल एग्जाम हो हो जाएगा।इंडी गठबंधन दिल्ली विधानसभा में टूट गया था।कांग्रेस और आप में आई दरार से दोनों दल हारे,कांग्रेस की मिट्टी भी न बची।केंद्रीय नेताओं की नाक के नीचे दिल्ली में कांग्रेस की सूपड़ा साफ पराजय का असर बिहार में दिखने लगा है। 

केजरीवाल ने अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।अंदर तेजस्वी कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं।अब ओवैसी ने लालू से तालमेल की मांगकर नया पेंच फंसा दिया।गौरतलब है कि कांग्रेस ओवैसी का साथ किसी कीमत पर नहीं चाहती।ओवैसी बिहार में एक बार जल चुके हैं सो अब संभलकर खेल रहे हैं ।

अजीब दीवानगी भरा देश है भारत। यहां राजनीति इस तरह छाई है कि ओढ़ी भी जाती है,पहनी भी जाती है,बिछाई भी जाती है और खाई भी जाती है।खासकर राजनीति में इंदिरा के उदय के बाद एक अजीब राजनैतिक माहौल का जन्म हुआ।राजनीति के मानचित्र पर गुजरात में मोदी के पदार्पण के बाद एक और नया रूप सामने आया। 

2014 में मोदी युग की शुरुआत ने तो मानों 2013 तक की खड़ाऊं राजनीति को सिरे से डस लिया हो। जमें जमाए लोग ऐसे उछले जैसे हजारों बिच्छुओं ने एक साथ डंक मार दिया हो ?वह खेल अभी जारी है, हमारे हिसाब से लम्बे अरसे तक जारी भी रहेगा। इसकी बढ़िया बानगी बिहार में और उससे भी बढ़िया बंगाल में देखने को मिलेगी।ठीक है तो देखते हैं ? (साभार) 

*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों 

को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक – 07 जुलाई 2025*

🌤️ *दिन – सोमवार*

🌤️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन – दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु – वर्षा ॠतु* 

🌤️ *मास – आषाढ*

🌤️ *पक्ष – शुक्ल* 

🌤️ *तिथि – द्वादशी रात्रि 11:10 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र – अनुराधा 08 जुलाई रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

🌤️ *योग – शुभ रात्रि 10:03 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल – सुबह 07:43 से सुबह 09:23 तक*

🌤️ *सूर्योदय – 06:03*

🌤️ *सूर्यास्त – 07:23*

👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – 

💥 *विशेष – द्वादशी को पूतिका (पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *08 जुलाई 2025 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ….इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे शीघ्र लाभ होता है। मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र कहें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*    

               आज का राशिफल

             🐐🐂💏💮🐅👩

           〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपके मन मे अंदर से उथल पुथल लगी रहेगी लेकिन बाहरी तौर पर इसका प्रदर्शन नही करेंगे। धन संबंधित मामलों को लेकर आपका स्वभाव और व्यवहार अत्यंत रूखा रहेगा वाद करके अंत समय मे मुकरने पर किसी से विवाद भी हो सकता हैं। व्यवसायी वर्ग योजनाएं बनाएंगे लेकिन इन्हें साकर रूप नही दे सकेंगे फिर भी आज जिस कार्य से लाभ की आशा नही रहेगी उससे ही धन की प्राप्ती होगी। कंजूसी कर खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन आकस्मिक खर्च आज ज्यादा परेशान करेंगे। पारिवारिक वातावरण में भी थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा मित्र संबंधी की नजर में आपकी छवि अभिमानी जैसी बनेगी। सेहत का विशेष ध्यान रखे लापरवाही आगे परेशानी में डालेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपका व्यवहार अत्यंत लापरवाह रहेगा आलस्य भी आज आवश्यकता से अधिक करेंगे। लाभ के नजदीक पहुच कर भी लचीले स्वभाव के कारण इससे वंचित रह सकते है। दिन के आरंभ से ही परिस्थितियां विजय दिलाने वाली बनेगी लेकिन आज के दिन से लाभ पाने के लिये आपको लक्ष्य बनाकर कार्य करना पड़ेगा तभी दिन का सकारात्मक फल मिल सकेगा अन्यथा आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य की झोली में जा सकता है। मध्यान के बाद मन इधर उधर की बातों में रहेगा अपना काम छोड़ बड़ाई पाने के लिये अन्य लोगो को बिना मांगे सहयोग करेंगे घर के सदस्य एवं सहकर्मी से विरोध होगा। व्यवसायियों को धन की आमद के लिये ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। सेहत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव रहेगा लेकिन दिनचर्या प्रभावित नही होगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन सामान्य रहेगा मध्यान तक पेट संबंधित व्यादि अथवा अन्य शारीरिक अंगों अंगों में शिथिलता रहने से मन उदास रहेगा फिर भी कार्यो को प्रभावित नही होने देंगे दैनिक कार्यो को थोड़े विलंब से ही सही बिना सहयोग के पूरा कर लेंगे। मध्यान बाद कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय बढ़ने से व्यस्तता अधिक रहेगी लेकिन धन की आमद के लिये इंतजार करना पड़ेगा आज अधिकांश कार्य उधारी में होने से धन की प्राप्ती अल्प ही रहेगी फिर भी खर्च निकालने लायक आसानी से हो जाएगी। आज आपकी बातों में स्पष्टता अधिक रहेगी मीठी बातो से काम निकालने की जगह स्पष्ट बोलना पसंद करेंगे इससे कुछ लोगो को तकलीफ भी होगी लेकिन आप इसकी परवाह नही करेंगे। घर का वातावरण स्थिर रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपका स्वभाव के विपरीत व्यवहार सभी जानने वालों को अचंभित करेगा अपना काम बनाने के लिये किसी की चापलूसी करने से भी परहेज नही करेंगे। बाहर के लोगो मे आपकी छवि परोपकारी इंसान जैसी रहेगी लेकिन घर के सदस्यों को किसी भी प्रकार से प्रभावित नही कर पाएंगे विशेषकर घर के बुजुर्ग आपकी मानसिकता को भली भांति जानकर भी कुछ बोलेंगे नही। कार्य व्यवसाय से भागदौड़ के पश्चात मध्यम आय होगी नौकरी करने वाले अपने झंझट वाले काम सहकर्मियों के ऊपर थोपेंगे जिससे कुछ समय के लिये वातावरण गर्म हो सकता है। धर्म कर्म में दिखावे की आस्था रहेगी आडंबर अधिक करेंगे मन कही और ही भटकेगा। आरोग्य सामान्य रहेगा विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज भी दिन का अधिकांश भाग मानसिक रूप से अशांत रखेगा। घर एवं बाहर मनमौजी वृति झगड़े का कारण बनेगी आज आप केवल अपने मन की ही सुनेंगे कोई सही बात बोलेगा वह भी आपको कड़वी लगेगी। कार्य क्षेत्र पर धन संबंधित व्यवहार विशेष कर उधारी ना करे अगर है तो प्राथमिकता से चुकाए अन्यथा विवाद के साथ सम्मान हानि भी निश्चित है। आज आप धन को लेकर अनैतिक कार्य करने से भी नही चूकेंगे फिर भी धन की प्राप्ति में संशय ही रहेगा। घर मे कोई नई या पुरानी बात खुलने से तकरार होगी। आज विशेष कर विपरीत लिंगीय आकर्षण से बचे संतानों की गतिविधियों पर भी ध्यान दे गलत संगत में पड़ने की संभावना है। मानसिक तनाव के कारण सेहत पर बुरा असर पड़ेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन धन प्राप्ती के योग बन रहे है इसका कम या अधिक होना आपकी मानसिकता और व्यवहार कुशलता पर निर्भर रहेगा। दिन के आरंभ से मन मे किसी मनोकामना पूर्ति की कामना लगी रहेगी लेकिन कोई ना कोई बीच मे बाधा डालेगा विशेष कर आज घर के सदस्य ही आपको गलत मार्गदर्शन देंगे जिससे कुछ समय के लिये दुविधा में फसेंगे फिर भी मध्यान बाद विवेक जाग्रत होगा थोड़ी हिम्मत भी बनने से मन की बात खोलकर कहने से भ्रामक स्थिति से बाहर निकल जाएंगे। व्यवसाय से आज आशाजनक तो नही फिर भी आवश्यकता से अधिक लाभ होगा। परिवार में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद शांति स्थापित होगी। सेहत के ऊपर खर्च करना पड़ेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपका स्वभाव संतोषी रहेगा फिर भी मन मे अधिक धन पाने की लालसा अवश्य रहेगी भले ही जाहिर ना करे फिर भी परिजन आपकी मानसिकता पढ़ते देर नही लगाएंगे। घर के सदस्यों से संबंध भावनात्मक रहेंगे लेकिन कुछ कटु अनुभव भी मिलेंगे। बड़े बुजुर्ग आपके मन मे चल रही उलझन को जानकर उचित मार्गदर्शन भी करेंगे। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा भागदौड़ के पक्ष में नही रहेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन कही न कही से आसानी से मिल जाएगा। नौकरी करने वाले आज कार्यो में जल्दबाजी करेंगे जिससे चूक होने की संभावना बढ़ेगी। महत्वपूर्ण कागजात संभालकर रखे गुम होने पर परेशानी होगी। सेहत आज पहले से बेहतर रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आप बेहतर रूप से गुजारेंगे। मध्यान तक मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे आस पास के लोगो को भी अपनी हास्य भरी बातो से हंसाएंगे लेकिन घर मे अमर्यादित बोलना भारी पड़ सकता है इसका ध्यान रखे बड़ो से फटकार सुनने को मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर आप आज कम समय मे अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से काम करेंगे कुछ हद तक इसमे सफल भी रहेंगे लेकिन जल्दबाजी में निर्णय आगे नुकसान दायक भी रहेगा। धन के लेन देन में स्पष्टता कम रहने के कारण किसी का भरोसा तोड़ेंगे। संध्या के समय आकस्मिक धन प्राप्ती के योग बन रहे है लापरवाही से बचे अन्यथा लंबे समय तक लाभ के लिये तरसना पड़ेगा। घर मे सुख शान्ति अनुभव होगी महिलाओ के चिड़चिड़े स्वभाव की अनदेखी करें। ठंड के कारण सेहत कुछ नरम रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन परिस्थितियां प्रत्येक कार्य मे बाधक बनेंगी पहले नौकरी संबंधित अथवा व्यावसायिक किसी कार्य को करने में उत्साह नही दिखाएंगे। करेंगे भी तो बेमन से ही जिससे जो थोड़ा बहुत लाभ होना है उसमें भी कमी आएगी। आज आपका मन मौज शौक की तरफ ज्यादा केंद्रित रहेगा मनोरंजन के ऊपर बिना विचारे खर्च करेंगे। घर के सदस्य भी आज किसी मांग को लेकर परेशान करेंगे धन की आमद थोड़े प्रयास करने पर अवश्य होगी लेकिन व्यर्थ दिखावे के खर्च भी अधिक रहने से संचित कोष में कमी आएगी आज आपको इससे आनंद ही मिलेगा लेकिन निकट भविष्य में ग्लानि भी होगी इसलिये इसपर नियंत्रण करने का प्रयास करें। सेहत कुछ समय के लिये खराब होने से कार्य बीच मे रोकने पड़ेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन परिस्थितियां लाभदायक बन रही है लेकिन आज आपका ध्यान काम-धंधे को छोड़ मनोरंजन की तरफ ज्यादा आकर्षित होगा। मध्यान तक का समय सोच विचार में खराब करेंगे बाते बड़ी बड़ी बनाएंगे लेकिन कर्म उसके अनुरूप नही रहेगा। लेकिन आज आपकी भेद लेने की कला किसी न किसी रूप में अवश्य लाभ दिलाएगी। अपना काम निकालने के लिये स्वयं को सामने वाले के आगे समर्पण कर देंगे जिससे कोई भी ना चाहते हुए भी सहयोग के लिये मना नही कर सकेगा। धन आमद की संभावना कई बार बनेगी लेकिन अचानक ही होगी। दैनिक खर्च आज आसानी से निकल जाएंगे। घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर बहस भी होगी लेकिन आज आपका पक्ष भारी रहने के कारण विजय आपकी ही होगी। आरोग्य के प्रति आशंकित रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन दूर दूर तक लाभ की संभावना नजर नही आने पर आप निराशा से भरे रहेंगे कार्य क्षेत्र पर जोखिम लेने से डर लगेगा मध्यान तक का समय व्यर्थ दौड़ धूप में व्यतीत होगा जिससे मदद मांगेंगे वही मीठा बोलकर आपको टरकाने का प्रयास करेगा। नौकरी पेशाओ से अनजाने में बड़ी गलती होने की संभावना है अपने दम पर आज कोई कार्य ना करे हानि के योग ज्यादा है। व्यवसायी वर्ग आर्थिक विषयो को लेकर उलझे रहेंगे। कार्य करने के अवसर मिलेंगे लेकिन धन और निर्णय क्षमता की कमी आगे बढ़ने से रोकेगी। पारिवारिक वातावरण उथल पुथल रहेगा आर्थिक कारणों से यहां भी असंतोष देखने को मिलेगा। आज धैर्य से समय बिताये कल से स्थिति में सुधार आने लगेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन शुभफलदायी रहेगा। आज आपके व्यवहार में स्वार्थ रहेगा लेकिन फिर भी मीठा बोलना हर किसी को पसंद आएगा किसी से भी अपना काम आसानी से निकाल लेंगे बाहर के लोग आपके ऊपर ज्यादा विश्वास दिखाएंगे लेकिन घर के सदस्य आपके ऊपर भरोसा करने की जगह आत्मनिर्भर रहना अधिक पसंद करेंगे। कार्य क्षेत्र से आज ज्यादा लाभ की आशा ना रखें लेकिन आज की मेहनत निकट भविष्य में शीघ्र ही लाभदायक बनेगी। सरकार संबंधित उलझने व्यवहारिकता के दम पर कम होंगी। आज प्रलोभन में आकर अनैतिक कर्म करने से बचे अन्यथा जहां लाभ होना है वहां धन और सम्मान हानि भी हो सकती है। अपने व परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी। जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

   🙏🏻🌷💐🌸🌹🍀🌺💐🙏🏻 

     🚩*”ll जय शिव शंकर ll”*🚩   

सोचिए यदि आपको अपने देश के लिए प्राणों की आहुति देने जाना पड़े और ऐसा बलिदान कि फिर आप कभी लौटकर नहीं आ सकेंगे कितना कठिन होगा ऐसा आत्मोत्सर्ग कर देना परन्तु एलिसा कारसन जिन्होंने अपने मुल्क अपने देश लिए अपने प्राण चढा देना स्वीकार किया। इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, अब कभी पृथ्वी पर नहीं रहेगी मंगल पर रहेंगी सदैव के लिए कभी  लौटकर नहीं आएंगी उनके लिए  आशीर्वाद करना अपने लक्ष्य में सफल हों। 

एक देश था #पर्शिया वहां #परशुराम के वंशज पारशी रहते थे फिर उन्होंने सौ वर्ष पहले अपनी उदारता के चलते पांच हजार #इस्लामिक #घुसपैठियों को शरण दी, केवल सतर वर्ष में उन मुस्लिम घुसपैठियों ने #पर्शिया की सभ्यता नष्ट करके उस पर कब्जा कर लिया और उसे #ईरान बना दिया। #गोभक्षी इस्लामिक #आतंकी जिहाद की #आसमानी किताब पढते हैं। #इस्लाम और कुछ नहीं एक #राजनीतिक संगठन होता है, जिस देश में रहता है वहीं जनसंख्या जिहाद, धर्मान्तरण जिहाद,और राजनीतिक राजनीतिक जिहाद करके वहां की दूसरी #सभ्यताओं को #नष्ट कर उन्हें अरबी कबीलों का #पिछलग्गू बना देता है या #समाप्त कर देता है। इस्लामिक आतंकवादियों का जिहादिक प्रयोग विश्व के #सतावन देशों कारगर रहा है, वहां की दूसरी सभ्यताएं नष्ट हो चुकी हैं अब वे इस्लामिक #देश बनाये जा चुके हैं। मुसलमानों पर चीन और इस्त्राइल छोड़ दें तो बाकी #भारत जैसे सभी सैक्यूलर व ईसाई देशों के साफ्ट कानून बे असर हैं। #इंग्लैंड #जर्मनी #आसमानी #फ्रांस जैसे सभी विकसित देशों को साफ्ट कानूनों के कारण ही #इस्लामिक आतंकवादी जनसंख्या जिहाद करके वहां की सभ्यताओं को नष्ट कर उन्हें जला रहे हैं। मोदी से पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारों ने तो खैर भारत के #संविधान का ही #सरियाकरण कर के भारत को #पाकिस्तान बनाने का मार्ग #प्रशस्त कर रखा है। भारत में जो #सरियाकरण सुविधायें #चालीस_करोड़ मुसलमानों को #अल्पसंख्यक बता कर दी जा रही हैं क्या वे सुविधायें पाकिस्तान में बचे खुचे हिन्दू अल्प संख्यकों को है? वे बेचारे तो वहां मुस्लिम वेशभूषा में रहने को विवश हैं और अपने मुर्दों को जला भी नहीं सकते हैं।