दुखद घटना- देहरादून निवासी विख्यात यूट्यूबर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से, रफ्तार पड़ी जिन्दगी पर भारी!

दुखद घटना- देहरादून निवासी फेमस यूट्यूबर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु 

देहरादून: 

Pro Rider 1000 Agastya Chauhan के नाम से यू ट्यूब चैनल है! एक मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है
बताया गया कि अगस्त्य अपनी सुपर बाइक! Z X 10 R को 200 किमी प्रत्ति घंटा की रफ़्तार से चला रहा था! जबकि कुछ दिन पहले उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा इसको ओवर स्पीड बाइक चलाने पर पकड़ा भी था।
हादसे में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई! उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया! सर पर गंभीर चोट लगने से ऑन द स्पॉट घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई ! इस घटना पर लोग शोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं और ऐसी घटनाओं से बचने आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। देहरादून से ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल के द्वारा भी अगस्त्य की असमय मृत्यु पर यूट्यूबर ने दुख व्यक्त किया है। यूट्यूबर का कहना है कि अगस्त्य की जान की स्टंट या वीडियो शूट की वजह से नहीं गई, बल्कि यह हिट एंड रन का केस है। अगस्त्य की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसकी वजह से वह डिवाइडर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। ड्रैगर z 900 की इस वीडियो के वायरल होने के बाद अगस्त्य चौहान के तमाम फैंस ने उनकी मौत पर दुख जताया है। उनके फैंस ने ‘लीजेंड्स नेवर डाई, मिस यू प्रो राइडर 1000’ कमेंट कर अगस्त्य को श्रद्धांजलि दी है। अगस्त्य की मौत से जहां परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं उनके चाहने वाले भी दुखी हैं।देहरादून में चकराता रोड के कनाट प्लेस में रहने वाले 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान के पास कई महंगी बाइक थी। वह बाइक राइडिंग, स्टंट की वीडियो यूट्यूब पर डालकर हर महीने अच्छी खासी कमाई करता था। कुछ समय पहले ही देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 12 बाइक राइडर चिह्निक किए थे, जो स्टंट बाजी करने में शामिल रहते थे। इनमें अगस्त्य चौहान भी शामिल रहा था। अनेक बार इन लोगों के स्टंट की से लोगों का सड़क पर चलना भी कठिन होता। दून पुलिस के अनुसार 12 मार्च को रात 8:30 बजे के लगभग अगस्त्य राजपुर रोड पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहे से जा रहा था। इतनी तेज रफ्तार देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसको रोकना चाहा तो वह पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया था। इसके पांच दिन बाद ही अगस्त्य द्वारा क्लेमेनटाउन क्षेत्र में बाइक स्टंट की सूचना मिली थी। सीपीयू इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चंद्रबनी से स्टंट करने और रास्ते चलते लोगों में दहशत फैलाने के आरोप में अगस्त्य चौहान को गिरफ्तार कर उसकी बाइक सीज कर दी थी। अगस्त्य के खिलाफ क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण की अभी भी जांच चल रही है। पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद अगस्त्य ने अपनी बाइक की रफ्तार कम नहीं की और ना ही स्टंटबाजी छोड़ी। अगस्त्य के फैंस का कहना है कि यदि पुलिस की सख्ती के बाद वह अपनी रफ्तार कम कर लेता तो आज यह दिन न देखना पड़ता।