आज का पंचाग आपका राशि फल, ये विजय साधारण नहीं थी मोदी तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री राज्यवार देखें मोदी कैबिनेट, यदि पढ़ाई के लिए देहरादून हल्द्वानी दिल्ली या कोटा बच्चों रख रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी

*༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_सोमवार, १० जून २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:२७, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१४
चन्द्रोदय: 🌝 ०८:३२, चन्द्रास्त: 🌜२२:५३
अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत:👉२०८१ (काल)
मास 👉 ज्येष्ठ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 चतुर्थी (१६:१४ से, पञ्चमी)
नक्षत्र👉पुष्य(२१:४० से आश्लेशा
योग 👉ध्रुव(१६:४८से व्याघात)
प्रथम करण👉विष्टि(१६:१४ तक
द्वितीय करण👉बव(२८:४५ तक
*•═•═•═•═•═••═•═•═•═•═•*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष
चंद्र 🌟 कर्क
मंगल 🌟 मेष(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध 🌟 वृष (अस्त, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष(उदय,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष (अस्त,पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४८ से १२:४५
अमृत काल 👉 १४:५४ से १६:३६
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०५:१५ से २१:४०
रवि योग 👉 ०५:१५ से २१:४०
विजय मुहूर्त 👉 १४:३७ से १५:३३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१७ से १९:३७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१८ से २०:१८
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:३६
राहुकाल 👉 ०७:०० से ०८:४६
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:३१ से १२:१६
होमाहुति 👉 बुध
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 मृत्यु (१६:१४ तक)
चन्द्रवास 👉 उत्तर
शिववास 👉 क्रीड़ा में (१६:१४ से कैलाश पर)
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
विनायक चतुर्थी, गुरू अर्जुनदेव शहीदी दिवस आदि।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २१:४० तक जन्मे शिशुओ का नाम
पुष्य नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (हे, हो, डा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (डी, डू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २७:४३ से ०५:३७
मिथुन – ०५:३७ से ०७:५२
कर्क – ०७:५२ से १०:१४
सिंह – १०:१४ से १२:३३
कन्या – १२:३३ से १४:५१
तुला – १४:५१ से १७:१२
वृश्चिक – १७:१२ से १९:३१
धनु – १९:३१ से २१:३५
मकर – २१:३५ से २३:१६
कुम्भ – २३:१६ से २४:४२+
मीन – २४:४२+ से २६:०५+
मेष – २६:०५+ से २७:३९+
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:१५ से ०५:३७
रोग पञ्चक – ०५:३७ से ०७:५२
शुभ मुहूर्त – ०७:५२ से १०:१४
मृत्यु पञ्चक – १०:१४ से १२:३३
अग्नि पञ्चक – १२:३३ से १४:५१
शुभ मुहूर्त – १४:५१ से १६:१४
रज पञ्चक – १६:१४ से १७:१२
शुभ मुहूर्त – १७:१२ से १९:३१
चोर पञ्चक – १९:३१ से २१:३५
शुभ मुहूर्त – २१:३५ से २१:४०
रोग पञ्चक – २१:४० से २३:१६
शुभ मुहूर्त – २३:१६ से २४:४२+
मृत्यु पञ्चक – २४:४२+ से २६:०५+
रोग पञ्चक – २६:०५+ से २७:३९+
शुभ मुहूर्त – २७:३९+ से २९:१५+
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन परिस्थितियां आशा के विपरीत रहेंगी दिन का प्रथम भाग
परिजन अथवा किसी आस-पड़ोसी से व्यर्थ की कलह से खराब होगा इसका प्रभाव मध्यान तक मानसिक रूप से बेचैन रखेगा। आज पूर्व में किये आलस्य का दुख मन को व्यथित करेगा। कार्य क्षेत्र पर मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी मन इधर उधर भटकेगा। धनलाभ के अवसर भी मिलेंगे लेकिन आशा जनक नही होगा। सहकर्मी अथवा संपर्क में रहने वालों की छोटी मोटी बातो को अनदेखा करें अन्यथा आपसी मतभेद के कारण कार्य हानि हो सकती है। महिलाए भी आज बेतुके बयानों से बचें परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढालने से शांति बनी रहेगी। मानसिक तनाव आज ज्यादा रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपसी तालमेल की कमी हर जगह अव्यवस्था फैलाएगी। दिन के आरंभ में मानसिक रूप से शांत रहेंगे धर्म-कर्म में भी निष्ठा रहने से पूजा पाठ के लिये समय निकालेंगे लेकिन स्वभाव में अकड़ एवं जिद बनते कार्यो में बाधा डालेगी। आज आपके पक्ष में बोलने वालों से भी विपरीत व्यवहार करेंगे बाद में समय निकलने पर पछतायेंगे। धन को लेकर आज कोई नई समस्या खड़ी होगी। कार्य क्षेत्र पर भी आर्थिक अभाव रहने के कारण अपने विचारों को साकार रूप नही दे पाएंगे। घर मे मामूली तकरार के बाद स्थित सामान्य हो जाएगी। सेहत की अनदेखी बाद में भारी पड़ने वाली है सतर्क रहें। बुजुर्ग वर्ग को छोड़ अन्य सभी से पटेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन कामना पूर्ति में बाधक बनेगा स्वभाव से आलसी रहेंगे परिजनों के ताने सुनने के बाद ही गंभीरता आएगी। कार्य व्यवसाय में योजना बड़ी बड़ी बनाएंगे लेकिन उसके अनुसार कर्म नही करने पर मन मारकर रहना पड़ेगा। सहयोगी भी पहले हाँ में हाँ मिलाएंगे लेकिन काम के वक्त सहयोग करने में आनाकानी करेंगे। परिजन एवं सहयोगियों को आज किसी भी हाल में नाराज ना होने दें अन्यथा आने वाले समय मे काम निकालने में परेशानी आ सकती है। शेयर अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यो ने निवेश निकट भविष्य के लिये शुभ रहेगा। धन लाभ आज भी होगा लेकिन आवश्यकता से कम। स्वास्थ्य के विषय मे शंका खड़ी होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन शुभ फलदायी है लेकिन आज मन पर चंचलता कुछ ज्यादा ही हावी रहेगी। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहने के कारण अपने आवश्यक कार्यो को छोड़ वासना के पीछे ध्यान भटकाएँगे। कार्य व्यवसाय में किसी मार्गदर्शक की सलाह से लाभ के प्रसंग उपस्थित होंगे यहां जल्दबाजी ही काम आएगी अन्यथा आपके सौदों पर अन्य प्रतिस्पर्धी भी नजर लगाए बैठे है थोड़ा सा विलम्ब बड़े लाभ से वंचित कर सकता है। धन लाभ के मार्ग एक से अधिक रहेंगे पर होगा किसी एक साधन द्वारा ही। परिवार में अपनी बेतुकी हरकतों से डांट पड़ेगी लेकिन स्वभाव आज मनमौजी ही रहेगा। व्यस्तता के बाद भी मौज शौक के लिए समय निकाल लेंगे। सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन हानिकारक रहेगा। पूर्व में लिए निर्णयों पर एकबार फिर से विचार करें जिद्दी स्वभाव आज कुछ ना कुछ गड़बड़ ही कराएगा। व्यवसायी वर्ग जिस कार्य से लाभ की उम्मीद रखेंगे उसके अंत समय मे निरस्त हिने पर निराशा होगी अपनी गलतियों का गुस्सा अन्य के ऊपर उतारना आज भारी पड़ सकता है। विवेकी व्यवहार अपनाए अन्यथा कोई आपसे बात करने के लिये भी तैयार नही होगा। धन को लेकर आज कुछ ना कुछ उलझन रहेगी भाग दौड़ के बाद भी अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा इसके विपरीत आकस्मिक खर्च अथवा हानि से परेशान रहेंगे। घर मे किसी बाहरी व्यक्ति के कारण अशांति हो सकती है भ्रामक खबरो पर यकीन ना करें। सेहत में नरमी आएगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन पूर्व में किये किसी परोपकार अथवा अन्य शुभ कर्मो का फल सम्मान के रूप में वापस मिलेगा। दिन का आरंभ थोड़ा सुस्त रहेगा लेकिन जल्द ही गति आयेगी लेकिन आज आप घर संबंधित कार्यो में लापरवाही करेंगे जबकि बाहरी लोगों की सहायता के लिये तत्पर रहेंगे। घर मे महिला पुरुष के बीच यह व्यवहार कलह का कारण बनेगा फिर भी अपनी वाक्चातुर्य से सर्वत्र विजय पा लेंगे। काम-धंधे के प्रति गंभीर तो रहेंगे लेकिन एक साथ दो काम करने पर होने वाले लाभ में कमी आएगी। आज आपके मन में आर्थिक विषयो को लेकर कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी फिर भी धन लाभ कामचलाऊ ही होगा। घर मे अंतर्द्वन्द की स्थिति रहेगी। सेहत सामान्य से कम रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अन्य लोग टांग अड़ायेंगे जिससे कुछ समय के लिये भ्रामक स्थिति बनेगी लेकिन ध्यान रहे आज परिस्थिति सफ़लतादायक बनी है अन्य लोगो के ऊपर ध्यान ना दें अपनी बुद्धि से कार्य करे विजय अवश्य मिलेगी भले ही थोड़ा विलम्ब से ही। कार्य व्यवसाय से पुरानी योजनाए धन लाभ कराएंगी नए अनुबंध हथियाने के लिये कुटिल बुद्धि का इस्तेमाल करना पड़ेगा सरल स्वभाव का प्रयोग आज काम नही आएगा। विरोधी प्रबल रहेंगे पीछे से आपकी हानि पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे मन को लक्ष्य पर केंद्रित रख ही इनपर विजय पाई जा सकती है। घर एवं शारीरिक सुख उत्तम रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपको बीते दिन की अपेक्षा सुधार अनुभव होगा। दिन का आरंभिक भाग साधारण रहेगा मन मे किसी इच्छा पूर्ति को लेकर तिकड़म भिड़ाएंगे लेकिन आज आपका मन कार्यो की के साथ ही मौज शौक में भी रहने के कारण मनोकामना पूर्ति संदिग्ध ही रहेगी। कार्य व्यवसाय में कम ध्यान देने पर भी किसी अन्य माध्यम से धन की आमद होगी। खर्च निकालने में परेशानी नही आएगी लेकिन व्यर्थ के खर्च बाद में आर्थिक उलझन का कारण बनेंगे। घर का वातावरण कुछ समय के लिये खराब होगा परिजन आपकी किसी गलत आदत को लेकर कलह करेंगे। सेहत असंयम से खराब होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपको शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ेगा दिन के आरंभ से ही शरीर में विकार उत्पन्न होंगे मध्यान तक इनकी अनदेखी करेंगे बढ़ने पर ही इलाज करेंगे वह भी मनमर्जी से जिसके परिणाम आगे गंभीर भी हो सकते है। कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावनाए बनते बनते बिगड़ेंगी आपकी मनोदशा का विरोधी लाभ उठाएंगे। धन लाभ फिर भी अवश्य होगा लेकिन खर्च की तुलना में बहुत कम। भाग दौड़ में असमर्थ रहने के कारण महत्त्वपूर्ण सौदा अथवा पैतृक कार्य में विलंब अथवा हानि होने की संभावना है। परिवार के सदस्य आपसे काफी आशाएं लगाए रहेंगे परन्तु परिस्थितिवश बोल नही पाएंगे स्वयं ही इनका निराकरण करने का प्रयास करें आगे परिणाम सकारत्मक मिलेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे परिस्थिति स्वतः ही उसके अनुकूल बन जाएगी। लेकिन आशाजनक धन लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आज की जगह कल ही होगा। मध्यान का समय थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा आपके रूखे व्यवहार से किसी के मन को दुख पहुचेगा लेकिन स्थित को भांप इसमें तुरंत सुधार कर स्थिति नियंत्रण में कर लेंगे। आज आप मीठा बोलकर कठिन से कठिन कार्य भी सहज बना लेंगे। धन की कामना है तो उसी क्षेत्र में प्रयास जारी रखें थोड़े विलम्ब से लेकिन सफल अवश्य होंगे। घर का वातावरण आनंद प्रदान करेगा आवश्यकता पूर्ति पर निसंकोच खर्च करेंगे। आरोग्य बना रहेगा पुरानी बीमारी में सुधार आएगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका लक्ष्य अधिक से अधिक सुख सुविधा जुटाने पर रहेगा आपकी मानसिकता भी कम समय मे ज्यादा मुनाफा पाने की रहेगी। इसके लिये अनैतिक मार्ग अपनाने से भी नही हिचकेंगे। आज आप जिस कार्य को लग्न से करेंगे उसकी अपेक्षा बेमन से किया कार्य अधिक शीघ्र एवं ज्यादा लाभदायक रहेगा। नौकरी करने वाले सतर्क रहें इल्जाम लग लगने अथवा मान भंग की संभावना है। व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता के बाद गति आएगी। घर मे सुख के साधन बढ़ाने का विचार मन मे चलता रहेगा लेकिन आज कुछ विघ्न के कारण कामना पूर्ति संधिग्ध रहेगी। दौड़ भाग के कारण अत्यधिक थकान अनुभव होगी फिर भी मनोरंज से नही चूकेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपकी छवि घर को छोड़ अन्य सभी जगह बुद्धिमानो जैसी बनेगी मन मे कुछ समय के लिये आतिआत्मविश्वास के भाव भी आयंगे लेकिन आध्यात्म के प्रभाव से कोई हानि नही होगी। कार्य क्षेत्र से आज एक ही बार मे लाभ कमाने के चक्कर मे रहेंगे इससे अन्य लोगो के ऊपर आपकी लोभी छवि बनेगी फिर भी स्वार्थवश कह नही पाएंगे। आज आप अपने कार्य बनाने में पीछे परन्तु अन्य लोगो के लिये अवश्य ही सहयोगी रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपसे महत्त्वपूर्ण विषय मे सलाह ली जाएगी लेकिन घर मे इसके विपरीत हास्य के पात्र बनेंगे। धन लाभ अवश्य होगा लेकिन इच्छानुसार नही लोभ से बचे आगे समय लाभ वाला ही है। शारीरिक कारणों से मन मे।अस्थिरता आएगी। स्त्री सुख मिलेगा।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*

इन दिनों बहुत से लोग पहाड़ों से बच्चे पढाने देहरादून और हल्द्वानी का रूख कर रहे हैं।
शहर नहीं पढते अपितु बालक पढ़ता है
मैंने ठेठ चमोली रूद्रप्रयाग बागेश्वर के पढने वाले बच्चे बोर्ड परीक्षाओं टापर और प्रतियोगिता परीक्षाओं में अग्रणी देखे हैं।
और देहरादून में बच्चे फेल होते नशेड़ी बनते लव जिहाद का शिकार बनते और एक्सिडेंट में मरते या अवसाद डिप्रेशन के शिकार होते देखे हैं। यहां देहरादून हल्द्वानी दिल्ली या कोटा में आधा जीवन तो प्रतिदिन गंतव्य के सफर में और आधा जीवन फ्लेटों के दबड़े घुट कर व्यतीत हो जाता है।
यदि किसी तरह बच भी गये तो वर्धक्य में शरीर इतने रोगों से घिर जाता है कि जीवन भर की कमाई उन्हीं दर्दनाक रोगों के उपचार में लग जाती है। इसलिए अपने स्वर्ग तुल्य पहाड़ में रहो देहरादून हल्द्वानी के नर्क से अच्छा है।
यदि बच्चों को अच्छा बनना हो लगन हो तो गांव से भी #योगी_आदित्यनाथ की भांति उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकते हैं #नरेन्द्र_मोदी की भांति परिश्रम करके तीन बार भारत जैसे विशाल देश का प्रधानमंत्री बन सकते हैं राष्ट्रपति #अब्दुल_कलाम की भांति बन सकते हैं या #आब्राहम_लिंकन की भांति अमेरिका का राष्ट्रपति भी बन सकते हैं और यदि परिश्रम ना करो तो तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने भी हासिल पाया शून्य । इसलिए लगन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। बच्चों को पढ़ाने के लिए देहरादून दिल्ली कोटा तभी ठीक है जब आप स्वयं अपने बच्चों के यहां संरक्षक हो उन पर चौबीस घंटे आपकी देखरेख हो। दूसरों के भरोसे या भगवान भरोसे उनकी सफलता की संभावना ना के बराबर है। ✍️ हरीश मैखुरी
breakinguttarakhand.com

*विरोधी दलों और मीडिया के मिले-जुले गलत प्रचार से गलत संदेश जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि भाजपा अयोध्या सीट हार गई जबकि अयोध्या कोई संसदीय सीट है ही नहीं यह सीट फैजाबाद है और अयोध्या एक विधानसभा सीट है जहां से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है और इसका कोई खन्डन भी नहीं कर रहा है इसी तरह से उच्च और निम्न वर्ग के लोगों में भी खाई बढ़ाई जा रही हैं जबकि लगातार झूठ पर झूठ बोलने वाले राहुल तेजस्वी कजरी ममता सब के सब दूध के धुले हैं जो कभी चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि बड़ा खेला होगा सरकार हम बनाएंगे मीडिया का एग्जिट पोल गलत है 295 सीट हम लाएंगे ई वीण एम गलत है कई लोग लाठी डंडा लेकर कानून हाथ में लेकर बैलट बॉक्स की निगरानी करने गए थे बाबा जी ने उनकी बैंड बजा दिया आज अगर एग्जिट पोल भाजपा गठबंधन के बारे में गलत है तो उनके बारे में भी तो गलत है अब evm का रोना क्यों नहीं रो रहे हैं और इन सब बातों को मीडिया वाले नहीं कह रहे हैं मतलब साफ है कि कई मीडिया ऐसे हैं जो भाजपा गठबंधन सनातन धर्म और अखंड भारत के छिपे तौर पर घनघोर विरोधी मोदी जी अगर अपना भलाई चाहते हैं तो इन सबको उचित पुरस्कार अवश्य दें*

18 लोकसभा 2024
1.*श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री*
*कैबिनेट मंत्री*
1.श्री राजनाथ सिंह
2. श्री अमित शाह
3. श्री नितिन गड़करी
4. श्री जे.पी.नड्डा
5. श्री शिवराज सिंह चौहान
6. श्रीमती निर्मला सीतारमण
7. श्री एस जयशंकर
8. श्री मनोहरलाल खट्टर
9. श्री एच डी कुमारस्वामी
10. श्री पीयूष वेदप्रकाश गोयल
11. श्री धर्मेन्द्र प्रधान
12. श्री जीतन राम मांझी
13. श्री राजीव ललन सिंह
14. श्री सर्वानंद सोनोवाल
15. श्री वीरेंद्र कुमार
16. श्री राम मोहन नायडू
17. श्री प्रह्लाद जोशी
18. श्री जुएल उरांव
19. श्री गिरीराज सिंह
20. श्री अश्विनी वैष्णव
21. श्री ज्योतिराव एम सिंधिया
22. श्री भूपेंद्र यादव
23. श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
24. श्रीमती अनपूरणा देवी
25. श्री किरन रिजिजु
26. श्री हरदीपसिंह पूरी
27. श्री मनसुख मंडविया
28. श्री जी.किशन रेड्डी
29. श्री चिराग पासवान
30. श्री सी. आर. पाटिल
*राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार*
1.श्री राव इंदरजीत सिंह
2. श्री जितेन्द्र सिंह
3. श्री अर्जुनराम मेघवाल
4. श्री प्रतापराव जाधव
5. श्री जयंत चौधरी
*राज्यमंत्री*
1. श्री जितिन प्रसाद
2. श्री श्रीपद नायक
3. श्री पंकज चौधरी
4. श्री कृष्ण पाल गुज़र
5. श्री रामदास अठावले
6. श्री रामनाथ ठाकुर
7. श्री नित्यानंद रॉय
8. श्रीमती अनुप्रिया पटेल
9. श्री वी सोमन्ना
10. श्री पी. चंद्रशेखर पेम्मासामी
11. श्री एसपी सिंह बघेल
12. श्रीमती शोभा करन्दलाजे
13. श्री कीर्तिवर्धन सिंह
14. श्री बी. एल. वर्मा
15. श्री शांतनु ठाकुर
16. श्री सुरेश गोपी
17. श्री एल मुरुगन
18. श्री अजय टम्टा
19. श्री बंडी संजय कुमार
20. श्री कमलेश पासवान
21. श्री भागीरथ चौधरी
22. श्री सतीश चंद्र दुबे
23. श्री संजय सेठ
24. श्री रवनीत सिंह बिट्टू
25. श्री दुर्गादास उइके
26. श्रीमती रक्षा खडसे
27. श्री सुकांता मजूमदार
28. श्रीमती सावित्री ठाकुर
29. श्री तोखन साहू
30. श्री राजभूषण चौधरी
31. श्री भूपतिराजु श्रीनिवास
32. श्री हर्ष मल्होत्रा
33. श्रीमती निमुबेन बम्भानिया
34. श्री मुरलीधर महोल
35. श्री जार्ज कुरियन
36. श्री पवित्र मार्गरिटा।

भारत माता के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी सम्मानित कैबिनेट मंत्रियों,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ,राज्य मंत्रियों को बहुत बहुत बधाई।देश के करोड़ों लोगो की आकाक्षों,उम्मीदों,सपनो को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से 100 दिनो के एजेंडे को लेकर अगले 5 वर्षों में देश को तेजी से आगे बढ़ाने,तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने व देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ाने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी का तीसरा कार्यकाल स्वर्णिम उपलब्धियों भरा रहे ये कामना मैं ईश्वर से करता हूं।लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इतिहास रचा है,ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बाद श्री नरेन्द्र मोदी जी दूसरे प्रधानमंत्री बने, अपने देश में अभी तक श्री नेहरू जी ने 4 बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया, तो निरंंतर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने वाले श्री नरेन्द्र मोदी जी को ये गौरव प्राप्त हुआ,वहीं श्रीमती इंदिरा गांधी जी व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने भी तीन बार अलग अलग कार्यकालों में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मंत्रिमंडल बेहद संतुलित है,जिसमे सभी वर्गों को जगह मिली है,मंत्रिमंडल में अनुभवी मंत्री,युवा मंत्री,महिला मंत्री, एससी मंत्री,एसटी मंत्री,ओबीसी मंत्री आदि सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद शामिल किए गए है,मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलन,जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है।श्री राजनाथ सिंह,श्री अमित शाह,श्री नितिन गडकरी के साथ साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा,के साथ साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर,सहित निर्मला सीतारमण,,एस जयशंकर, पीयूष गोयल,अश्वनी वैष्णव आदि अनुभवी मंत्रियों के साथ साथ एनडीए के अन्य घटक दलों सहित बीजेपी के तमाम सांसदों को मंत्री पद मिला है।शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्यक्ष समेत,विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री ,मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,व देश के कोने कोने से इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण का साक्षी बने पहुंचे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।शाम सवा सात बजे से शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी ने प्रधानमंत्री समेत सभी मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।देश में 18 वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में मतदान के बाद 4 जून को मतगणना हुई थी जिसमे बीजेपी के 240 सांसदों समेत एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था,एनडीए को 293 सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी,जिसके बाद विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए का नेता ,बीजेपी संसदीय दल ,लोकसभा का नेता सर्वसम्मति से चुना गया था,जिसके बाद आज शपथ ग्रहण के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है।हमारे उत्तराखंड से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद श्री अजय टम्टा जी को मोदी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में सम्मिलित किया गया है,श्री अजय टम्टा ,पीएम मोदी जी के पहले कार्यकाल में भी केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुके हैं, टम्टा जी ने अल्मोड़ा से जीत की हैट्रिक बनाई है।विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व एनडीए सरकार में सम्मिलित हुए सभी माननीय मंत्रियों को पुनः बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

षड्यंत्रकारी प्रतिपक्षियों से पार पाने के बाद मिली ये विजय साधारण नहीं है। ये देश का सौभाग्य है जो मोदी तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री।✍️हरीश मैखुरी 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🙏