बिगब्रेकिंग – कश्मीर के रियासी जिले में इस्लामी आतंकवादियों ने तीर्थ-यात्रियों की बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई तेरह यात्रियों की मृत्यु 33 घायल

*Breaking* बिगब्रेकिंग – कश्मीर के रियासी जिले में इस्लामी आतंकवादियों ने तीर्थ-यात्रियों की बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई तेरह यात्रियों की मृत्यु 33 घायल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई. इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं।बता दें कि यात्रियों से भरी बस (जेके 02 एई 3485) शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे। पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाठ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे। कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे।मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना की तरह के कपड़े पहने एक आतंकी ने अचानक बस के आगे आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चालक को गोली लगते ही चालक ने संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरा। चारों ओर चीख पुकार मची रही। कुछ घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया।इससे पहले 13 मई 2022 को भी कटरा से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में स्टिकी बम लगाकर हमला किया गया था। बस में आग लगने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 24 घायल हुए थे।

राजनाथ सिंह ने हमले पर दुख जाते हुए एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं”

इस अमानवीय घटना पर शोशल मीडिया में भारी आक्रोश दिख रहा है। शोशल मीडिया से कुछ प्रतिक्रियाएं अपने सुधी पाठकों के लिए उद्धरित कर रहे हैं…. 

मोदीजी के शपथ ग्रहण समारोह के बीच जम्मू-कश्मीर में हिंदुओ पर इस्लामिक आतंकीयो का घृणित हमला…🇵🇰🏴‍☠️🧟‍♂️

जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों कि गोलीबारी, बस खाई में गिरी, 13 श्रद्धालुओं की मौत 😭 

🤬*छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी गोलियों से छलनी किया नरपिशाचों ने…🇵🇰🧟‍♂️*

जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रही बस पर इस्लामीक आतंकियों ने की क्रूरतापूर्ण गोलीबारी…🇵🇰🧟‍♂️

अबतक 10 से ज्यादा की मौत, 30 घायल, कई मासूमों के मौत की खबर, छोटे छोटे बच्चों को भी गोलीयों से छलनी किया…🇵🇰🧟‍♂️

क्या हजारो किलोमिटर दूर फिलीस्तीन के गाजा और राफाह पर छातियां कूटने वाले बॉलीवुड के नचनिया इस क्रूरतापूर्ण इस्लामिक आतंकवाद पर अब कुछ बोलेंगे…?🇵🇰🏴‍☠️🧟‍♂️🤬

इन आतंकियों को छोड़ना नहीं मोदीजी…😠

जिस घर से ये निकले, जिन मदरसे में ये पढे़ और जिस मस्जिदों में ये घुसे…उन सबका समूल नाश करो मोदीजी…🤬

यही इनका एकमात्र और पक्का इलाज है, वर्ना ये इस्लामिक दहशतगर्द ऐसे ही निर्दोषों का खून बहाते रहेंगें…🇵🇰🧟‍♂️

आतंक क्षमा योग्य नहीं है इसलिए *बौद्व विराथु* बनो मोदीजी…😓

शपथ ग्रहण के समय पर आतंकी हमला होना?

कहीं किसी का षड्यंत्र तो नहीं है ??

आतंकी हमले से बड़ा प्रश्न ये है! कि कौन लोग आहत मोदी जी के पीएम बनने से?जाति देखकर नेता चुनने वालों,

जरा पता तो करो, गोलियां बरसाने से पहले इस्लामिक आतंकियों ने जाति पुंछी थी क्या…???

गाजा पर छाती पीटने वाले इन बच्चों के लिए कुछ नहीं बोलेंगे,,,,,,, क्योकि ये हिंदुओ के बच्चें है,,,,,,,और हमला करने वाले इस्लामिक आतंकी हैं! 😡😡