🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻बुधवार, २७ सितम्बर २०२३🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:२१
सूर्यास्त: 🌅 ०६:१६
चन्द्रोदय: 🌝 १७:०३
चन्द्रास्त: 🌜०४:३६
अयन 🌖 दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)
मास 👉 भाद्रपद
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 त्रयोदशी (२२:१८ से चतुर्दशी)
नक्षत्र 👉 धनिष्ठा (०७:१० से शतभिषा, ०४:२९ से पूर्वाभाद्रपद)
योग 👉 धृति (०७:५४ से शूल)
प्रथम करण 👉 कौलव (१२:०३ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (२२:१८ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 कुम्भ
मंगल 🌟 कन्या (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, वक्री)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 २२:०५ से २३:३१
रवियोग 👉 ०७:१० से १९:०७
विजय मुहूर्त 👉 १४:०८ से १४:५६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०८ से १८:३२
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०८ से १९:२०
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४४ से ००:३२
ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:३२ से ०५:२०
प्रातः सन्ध्या 👉 ०४:५६ से ०६:०८
राहुकाल 👉 १२:०८ से १३:३८
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:३८ से ०९:०८
होमाहुति 👉 शनि (०७:१० से चन्द्र)
दिशाशूल 👉 उत्तर
नक्षत्र शूल 👉 दक्षिण (०४:२९ से)
अग्निवास 👉 पाताल (२२:१८ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 नन्दी पर (२२:१८ से भोजन में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
प्रदोष व्रत, विवाहादि मुहूर्त हिमाचल-कश्मीर-हरियाणा-पंजाब आदि प्रांतो के लिये कन्या लग्न (प्रातः ०६:२० से प्रातः ०७:१०) तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४७ से दोपहर १२:१७ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०७:१० तक जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गे) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम शतभिषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय तृतीय, एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गो, सा, सि, सू) नामक्षर से तथा इसके बाद ०४:२९ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (से) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कन्या – ०५:२७ से ०७:४५
तुला – ०७:४५ से १०:०६
वृश्चिक – १०:०६ से १२:२५
धनु – १२:२५ से १४:२९
मकर – १४:२९ से १६:१०
कुम्भ – १६:१० से १७:३६
मीन – १७:३६ से १८:५९
मेष – १८:५९ से २०:३३
वृषभ – २०:३३ से २२:२८
मिथुन – २२:२८ से ००:४३
कर्क – ००:४३ से ०३:०४
सिंह – ०३:०४ से ०५:२३
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०६:०८ से ०७:१०
अग्नि पञ्चक – ०७:१० से ०७:४५
शुभ मुहूर्त – ०७:४५ से १०:०६
रज पञ्चक – १०:०६ से १२:२५
शुभ मुहूर्त – १२:२५ से १४:२९
चोर पञ्चक – १४:२९ से १६:१०
शुभ मुहूर्त – १६:१० से १७:३६
रोग पञ्चक – १७:३६ से १८:५९
चोर पञ्चक – १८:५९ से २०:३३
शुभ मुहूर्त – २०:३३ से २२:१८
रोग पञ्चक – २२:१८ से २२:२८
शुभ मुहूर्त – २२:२८ से ००:४३
मृत्यु पञ्चक – ००:४३ से ०३:०४
मृत्यु पञ्चक – ०३:०४ से ०४:२९
अग्नि पञ्चक – ०४:२९ से ०५:२३
शुभ मुहूर्त – ०५:२३ से ०६:०८
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन अधिकांश समय लापरवाही करेंगे। प्रातः काल यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अकस्मात अन्य कार्य आने से निरस्त हो सकती है। आज आप अपनी कामनाओ को त्याग परिजनों की आवश्यकता पूर्ति पर अधिक ध्यान दें अन्यथा क्लेश हो सकता है। मेहनत इच्छाओं की तुलना में कम करेंगे ध्यान रहे आज की मेहनत कल किसी ना किसी प्रकार से वृद्धि कारक बनेगी। कार्य क्षेत्र पर ज्यादातर कार्य बिना बौद्विक श्रम किये सम्पन्न होंगे। जल्दबाजी में किसी से धन संबंधित वादे ना करें उधार आज भूल कर भी ना दें अन्यथा निश्चित ही डूबेगा।
सेहत में ताजगी बनी रहेगी। लोभ से बचें समय स्वतः ही लाभदायक बना है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज परिस्थितिया संध्या तक विषम रहेंगी इसके बाद ही थोड़ी राहत अनुभव करेंगे। दिन का आरंभ बेचैनी भरा रहेगा हानि का भय रहने से जल्दी किसी कार्य को करने का मन नही करेगा। घर मे भी कुछ ना कुछ समस्या बनी रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज जोखिम लेने से बचें संतोषी वृति अपनाए बड़ी हानि से बचेंगे। सहकर्मी सामने से हितैषी बनेंगे लेकिन पीछे से गड़बड़ कर सकते है। धन की आमाद सामान्य रहेगी फिर भी उधारी के कारण हाथ मे रुकेगा नही। ज्यादा भगदौड़ करने से बचें कल से परिस्थिति अनुकूल बनने लगेगी। परिवार रिश्तेदारी में अकस्मात दुखद घटना घटित होने की सम्भवना है। सेहत में नरमी रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपमे धार्मिक भावनाओं का उदय होगा। दैनिक कार्यो से समय निकाल पूजा पाठ धार्मिक यात्रा के लिये उपस्थित रहेंगे। परोपकार की भावना भी रहेगी लेकिन जहां स्वार्थ दिखेगा वही दिखावे के लिये दान पुण्य करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा व्यवसाय नही रहेगा लेदेकर लाभ कमाने की नीति अपनाएंगे इससे लाभ तो तुरंत हो जाएगा लेकिन बाद में अफसोस भी होगा। सहकर्मियों अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से नोक झोंक होगी व्यर्थ के विवादों से बचें अन्यथा अपने हित साधने भारी पड़ेंगे। घर मे आंशिक शांति रहेगी कुछ काम बताने पर परिजन उग्र होंगे। सेहत में आज स्थिरता रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपको स्वास्थ्य एवं अन्य घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। दिन के आरंभिक और अंतिम भाग को छोड़ शेष में मानसिक उलझने लगी रहेंगी। नौकरी अथवा व्यवसाय में भी सफलता हाथ आते आते निकल जायेगी। आज जिस कार्य को करने से दूर भागेंगे परिस्थितिवश उसी को करना पडेगा। धन प्राप्ति के लिये किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी उसके बाद भी परिणाम आशाजनक नही मिलेंगे। संध्या बाद से उलझनों में कमी आने लगेगी महत्त्वपूर्ण कार्य कल तक कि लिये टालने के प्रयास करें। परिवार में एक दूसरे का सहयोग करने से ही तालमेल बन सकता है। कठोर वाणी एवं यात्रा से भी बचें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन उठा पटक वाला रहेगा आज आप जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे उसे छोड़ कोई अन्य काम लाभ दिलाएगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें वरना हाथ लगे लाभ से वंचित रह जाएंगे। व्यवसायी वर्ग कुछ समय के लिये निराशा में आकर घाटे में सौदे करने का विचार बनाएंगे लेकिन थोड़ा धैर्य रखें संध्या के समय स्थिति बदलने पर ज्यादा लाभ मिल सकता है। महिलाओं के विचार पल पल में बदलेंगे जिससे कार्य सफलता संदिग्ध रहेगी। नौकरी वाले लोगो को परिश्रम का फल किसी ना किसी रूप में अवश्य मिलेगा। सेहत कुछ समय के लिये गड़बड़ होगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन मिला-जुला फल देगा कभी प्रसन्न तो कभी उत्साहहीनता बनेगी। व्यवसायी वर्ग आज प्रातः काल से ही धन की उगाही को लेकर चिंतित रहेंगे जोर जबरदस्ती से बचें अन्यथा नई समस्या बन सकती है। कार्य व्यवसाय में आज मंदी का सामना करना पड़ेगा पूर्व नियोजित कार्योंसे ही अल्प धन लाभ होगा। कार्य विस्तार की योजना फिलहाल स्थगित करें निवेश करने से भी बचें आगे हानि के योग बन रहे है। परिवार में किसी के उद्दंड व्यवहार के कारण शांत वातावरण अचानक खराब होगा परिजनों में धर्य की कमी रहेगी विवेकी व्यवहार अपनाए। सेहत संध्या बाद खराब हो सकती है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भले बुरे का ज्ञान होने के बाद भी आप अपने असंतोषी आचरण से खराब करेंगे। परिस्थितियां अधिकांश समय आपके निर्णय के विपरीत रहेंगी। अपने काम निकालने की कला से आवश्यकता अनुसार लाभ बना लेंगे लेकिन आज किसी भी प्रकार का सुख आपको संतोष नही दे सकेगा। कार्य व्यवसाय की उलझनों के कारण मानसिक रूप से चिड़चिड़े रहेंगे किसी की गलती का गुस्सा अन्य के ऊपर उठाने पर सम्मान में कमी आएगी। आज आपकी प्रवृति बैठकर कार्य करने की रहेगी लेकिन धन लाभ चाहते हैं तो अधिक परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी कल से इसका लाभ उठा सकेंगे। पुरानी बात याद आने पर मानसिक रूप से अशान्त और ग्लानि अनुभव करेंगे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपका व्यवहार उद्दंड रहेगा। स्वभाव में भी कुछ कठोरता एवं रूखापन आपसी संबंधों को तो खराब करेगा ही साथ मे धन संबंधित उलझने भी बढ़ाएगा। जो व्यक्ति आपकी सहायता के लिये पहले तैयार था वह अचानक पीठ दिखायेगा। कार्य क्षेत्र अपर भी धन का अभाव महत्त्वपूर्ण कर्यो को अधूरा रखेगा। उधारी वालो से अतिरिक्त परेशानी होगी। आज आपका मन सरल एवं सात्विक कार्यो को छोड़ अनर्गल प्रवृतियों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाएगा। नौकरी वाले लोग छोटी सी बात पर सहकर्मी अथवा अन्य व्यक्ति से भिड़ेंगे व्यवहार में नरमी लाये अन्यथा मान हानि के प्रबल योग बन रहे है। स्वास्थ्य में कुछ ना कुछ विकार लगा रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन व्यर्थ के कार्यो में समय नष्ट होगा जिससे अपने मूल उद्देश्य से भटक जाएंगे। आज घर के बुजुर्ग अथवा वरिष्ठ नागरिको को सलाह की अनदेखी ना करें वरना बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय में उतार चढ़ाव आएगा लेकिन फिर भी भाग्य का साथ मिलने से अन्य प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन ध्यान रहे प्रलोभन के चक्कर मे ये हाथ से निकल भी सकते है। सहकर्मी स्वार्थ सिद्धि के लिये मीठा व्यवहार करेंगे पूर्ति होने के बाद व्यवहार बदल जायेगा देख कर ही किसी की मदद करें। परिवार के सदस्य आपकी टालमटोल वाली नीति से नाराज होंगे। सर दर्द अथवा मासपेशियो में अकड़न रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा जो लोग आपसे नजदीकी बनाये हुए है वो आपकी बेतुकी बातो से दूरी बना सकते है। आज दिनचर्या को सामान्य रखने के लिये विवेकी व्यवहार की अधिक आवश्यकता है विशेष कर विपरीत लिंगीय से बात करते समय अधिक सावधान रहें लोग आपकी गलतियां पकड़ेंगे जिनका प्रयोग समय आने पर कर आपकी परेशानि में डालेंगे। धन लाभ की संभावना दिन भर लगी रहेगी परन्तु प्राप्ति के समय अचानक कुछ ना कुछ बाधा आएगी। खर्च की तुलना में धन की आमद कम ही रहेगी। परिजनों से सलाह लेकर ही कोई बड़ा काम करें। शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन शुभ प्रसंग बनने से उत्साहित रहेंगे लेकिन आज अपने काम से काम रखें कही सुनी बातो पर ध्यान दिया तो किसी ना किसी से गरमा गरमी अवश्य होगी। आज पुरुषार्थ में कमी रहने पर भी धन लाभ के अवसर सुलभ होंगे लेकिन आपके प्रयास अनैतिक रूप से धन कमाने के अधिक रहेंगे मार्ग चाहे कोई भी हो लाभ अवश्य देकर जायेगा भले बाद में समस्या ही लाये। नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें छोटी भूल भी माफी के लायक नही रहेगी। मध्यान के बाद भाग दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन परिणाम विपरीत ही रहेंगे। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में बिताना पसंद करेंगे। घर में थोड़ी बहुत कहा सुनी होगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपको परिश्रम का फल ना मिलने से गुस्सा आएगा। दिन का प्रथम हिस्सा तो शांति से व्यतीत करेंगे लेकिन इसके बाद कि दिनचार्य व्यर्थ की भागदौड़ वाली रहेगी। अनचाहे कार्यो में समय खराब होगा। आज मन मे अहम की भावना रहने के कारण किसी का मार्गदर्शन भी नही लेंगे। कार्य व्यवसाय से जब भी धन लाभ की संभावना बनेगी तभी कुछ ना कुछ व्यवधान आएगा। उधार के व्यावहार आज सीमित रखें अन्यथा धन संबंधित उलझनों में पढ़ेंगे। परिवार में भी किसी से आर्थिक कारणों को लेकर खींच तान संभव है महिलाए आवश्यकता पड़ने पर ही बोलें। रक्त पित्त दोष सेहत को प्रभावित करेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधेराधे🙏
अमेरिका के न्यू जर्सी में संसार का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बनकर तैयार..183 एकड़ में बने मंदिर का 8 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
12 सालों में बनकर तैयार हुआ है मंदिर.. प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के हिसाब से बने मंदिर में दिखती है भारत की पुरातन सभ्यता की झलक
जय सनातन धर्म 🚩❤️🙏
*भारत के गुरुकुलों में सभी जाति/वर्ण के बच्चे पढ़ते थे, अंग्रेजों के द्वारा दिए आंकड़े इसके प्रमाण हैं*यादव कुल में अवतरित हुए भगवान श्रीकृष्ण ने सांदीपनि ऋषिकुल में शिक्षा ग्रहण की।
-भारत को कमज़ोर बनाने की अनेक चालें चलने वाले अंग्रेजों ने आंकड़े जुटाने और हमारी कमजोरी व विशेषताओं को जानने के लिए सर्वे करवाए थे। उन सर्वेक्षणों के तथ्यों और आज के झूठे इतिहास के कथनों में ज़मीन आसमान का अंतर है।
-सन 1820 में एडम स्मिथ नामक अँगरेज़ ने एक सर्वेक्षण किया और एक सर्वेक्षण टी. बी. मैकाले ने 1835 करवाया था।
– अंग्रेजों की आंकड़ों के मुताबिक तब भारत के विद्यालयों में औसतन 26% ऊंची जातियों के विद्यार्थी पढ़ते थे और 65% छोटी जातियों के छात्र थे।
-मद्रास प्रेजीडेन्सी में तब 1500 (ये भी अविश्वसनीय है न) मेडिकल कॉलेज थे
मेडिकल कालेजों के अधिकांश सर्जन नाई जाती के थे और इंजीनियरिंग कालेज के अधिकाँश आचार्य पेरियार जाती के थे। स्मरणीय है कि आज छोटी जाती के समझे जाने वाले इन पेरियार वास्तुकारों ने ही मदुरई आदि दक्षिण भारत के अद्भुत वास्तु वाले मंदिर बनाए हैं।
-तब के मद्रास के जिला कलेक्टर ए.ओ.ह्युम (जी हाँ, वही कांग्रेस संस्थापक) ने लिखित आदेश निकालकर पेरियार वास्तुकारों पर रोक लगा दी थी कि वे मंदिर निर्माण नहीं कर सकते। इस आदेश को कानून बना दिया था।
-ये नाई सर्जन या वैद्य कितने योग्य थे इसका अनुमान एक घटना से हो जाता है। सन 1781 में कर्नल कूट ने हैदर अली पर आक्रमण किया और उससे हार गया। हैदर अली ने कर्नल कूट को मारने के बजाय उसकी नाक काट कर उसे भगा दिया। भागते, भटकते कूट बेलगाँव नामक स्थान पर पहुंचा तो एक नाई सर्जन को उस पर दया आ गई। उसने कूट की नई नाक कुछ ही दिनों में बना दी। हैरान हुआ कर्नल कूट ब्रिटिश पार्लियामेंट में गया और उसने सबने अपनी नाक दिखा कर बताया कि मेरी कटी नाक किस प्रकार एक भारतीय सर्जन ने बनाई है। नाक कटने का कोई निशान तक नहीं बचा था। उस समय तक दुनिया को प्लास्टिक सर्जरी की कोई जानकारी नहीं थी। तब इंग्लॅण्ड के चकित्सक उसी भारतीय सर्जन के पास आये और उससे शल्य चिकित्सा, प्लास्टिक सर्जरी सीखी। उसके बाद उन अंग्रेजों के द्वारा यूरोप में यह प्लास्टिक सर्जरी पहुंची।
-अब ज़रा सोचें कि भारत में आज से केवल 175 साल पहले तक तो कोई जातिवाद याने छुआ छूत नहीं थी। कार्य विभाजन, कला कौशल की वृद्धि, समृद्धि के लिए जातियां तो ज़रूर थीं पर जातियों के नाम पर ये घृणा, विद्वेष, अमानवीय व्यवहार नहीं था। फिर ये कुरीति कब और किसके द्वारा और क्यों प्रचलित की गई? हज़ारों साल में जो नहीं था वह कैसे हो गया?
-अपने देश समाज की रक्षा व सम्मान के लिए इस पर खोज, शोध करने की ज़रूरत है। साथ ही बंद होना चाहिए ये भारत को चुन चुन कर लांछित करने के, हीनता बोध जगाने के सुनियोजित प्रयास।✍️हरीश मैखुरी
पिछले 6 महीने में मारे गए 9-10 मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकवादियों के नाम :- 👇👇
हरविंदर रिंडा – पाकिस्तान में मारा गया।
हैप्पी संघेड़ा – इटली में मारा गया।
बशीर अहमद – पाकिस्तान में मारा गया।
परमजीत पंजवार – पाकिस्तान में मारा गया।
खालिद रजा – पाकिस्तान में मारा गया।
अवतार खांडा – इंग्लैंड में मारा गया।
एजाज अहमद – अफगानिस्तान में मारा गया।
सैयद नूर – अफगानिस्तान में मारा गया।
हरदीप निज्जर – कनाडा में मारा गया।
और
अभी रिसेन्टली एक और,
सुखदूल सिंह – विनिपेग, कनाडा में।
ये 2017 में फर्जी कागजात बनाकर भाग गया था कनाडा।
इधर पाकिस्तान के विषय में अंदरूनी सूत्र से एक बड़ा समाचार निकल कर आ रहा है कि. ‘UN’ का Designated आतंकवादी और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी “हाफिज सईद” का छोटा बेटा कमालुद्दीन सईद को आज दुपहर 2 बजे से कुछ ‘अज्ञात’ कार सवार पेशावर से उठाकर ले गये है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, अभी तक उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है !! लेकिन उसका पता लगाने में अब तक सफल नहीं हो पाई है. ऑपरेशन बा#प था, परंतू वहां बेटा मिल गया…और वो अज्ञात लोग कौन है वो आप सब अच्छे से जानते ही है !!
अज्ञात लोगो की जय जयकार हो
ये सभी शुभ काम, *सुना जाता है की, कोई अग्यात व्यक्ति कर रहे हैं !*
लगता है की, मोसाद के बाद अब RAW का ही नंबर आने वाला है; रैंकिंग में।
और शायद उससे ऊपर…
एक वह भारत था जब रेलवे प्लेटफार्म पर बम से सचेत रहने के लिए भारत की जनता को डराया जाता था। एक आज का भारत है जो किसी प्लेटफार्म पर बम लगाने वाला मस्तिष्क यदि विश्व के किसी कौने में बैठा है, तो उसको वहीं खत्म कर दिया जाता है ! 🙄
निश्चय ही,
*श्रेष्ठ नेतृत्व का ये अंतर तो होता है…! 🤔*
*इस मारने वाली अज्ञात, अनजानी और अदृश्य शक्ति को सादर नमन ! (साभार)
*प्रत्येक भारतीय को यह जानना आवश्यक है की आखिर क्यों 2024 में मोदी जी को सत्ता में लाना हम भारतीयों के लिए अति आवश्यक है जान कर होश उड़ जायेंगे* 🤔🤔🤔
*कुछ सच जो 1947 से आज तक कानूनन हम हिन्दुस्तानियों से छिपाकर रखे गए,आजादी के समय कुकर्मी नेहरू और गाँधी ने जल्दी सत्ता पाने की लालच में अंग्रेजो के साथ Transfer of Power Agreement. गोपनीय समझौता साइन किया*
*जिसकी शर्त ये है की 1947 से 50 वर्षों तक भारत इस पेपर को सार्वजनिक नहीं कर सकता और इसमें संसोधन का अधिकार भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय संसद, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के पास भी नहीं है,संविधान अनुच्छेदों 366, 371, 372, 395*
*जिसके कुछ भयानक तथ्य*👇
*क्या आप जानते हैं कि 1947 से आज तक हमारे देश से प्रतिवर्ष 10 अरब रुपये पेंशन महारानी एलिजाबेथ को आज भी जाती है।*
*समझौते के तहद भारत आजतक प्रति वर्ष 30 हजार टन गौ-माँस ब्रिटेन को देने के लिए बाध्य है।*
*भारत अपना एंबेसडर (राजदूत) जापान,चीन, रूस जैसे देशों में नियुक्त करता है…लेकिन श्रीलंका,पाकिस्तान,कनाडा,आस्ट्रेलिया इन देशों में राजदूत नही केवल हाईकमिश्नर (उच्चायुक्त) ही नियुक्त कर सकता है.आखिर ऐसा क्यों.?*
*आखिर भारत समेत 54 देशों को कॉमनवेल्थ कंट्री के नाम से क्यों जाना जाता है, इंडिपेंडेंट नेशन के नाम से क्यों नहीं?*
*कॉमनवेल्थ का अर्थ होता है,”सयुंक्त सम्पत्ति” Joint Propertyब्रिटिश नैशनैलिटीअधिनियम 1948 के अन्तर्गत हर भारतीय,आस्ट्रेलियाई, कनेडियन,चाहे हिन्दू,मुसलमान ईसाई, बौद्ध, सिक्ख आज भी कानूनन ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के ग़ुलाम हैं जो अब मर चुकी है तो अब उनकी जगह हम किंग चार्ल्स 3 के गुलाम हैं।*
*सन् 1997 में इस Transfer of Power Agreement.गोपनीय समझौता के 50 साल पूरे होने से पहले ही इसको सार्वजनिक होने से रोकने हेतु विदेश एजेंट सोनिया माइनो ने तत्कालीन प्रधानमन्त्री इन्द्र कुमार गुजराल द्वारा इसकी अवधि 2024 तक बड़ा दी थी।*
*अब 2024 में ये गोपनीय समझौता पुन: सार्वजनिक होने के डर से भारत विरोधी शक्तियां मोदी जी का विरोध कर रही हैं ताकि 2024 में भी यह सार्वजनिक न हो पाये और..*
*हमारे देश से 10 अरब रुपये पेंशन प्रतिवर्ष ब्रिटेन जाता रहें।*
*हमारे देश से प्रति वर्ष 30 हजार टन गौ-माँस ब्रिटेन जाता रहे और भी रहस्य झुपे है।*
*स्वतन्त्र भारत का इतिहास गवाह है कि जब भी भारत में मजबूत नेता लाल बहादुर शास्त्री जी आए तो उनकी हत्या करवाई गई यह सभी को पता है…*
*उन्हे ताशकंद में खाने में जहर दिया गया.. उनकी मौत,सुभाष चंद्र बोस की मौत आदि रहस्य बनकर रह गई..*
*इसी तरह हमारी स्वतंत्रता भी एक रहस्य बनी है*
*मेरे प्रिय सनातनी भारतवासियों से अपील है कि अपना निज स्वार्थ ऊंचनीच प्रांतवाद के सब भेदभाव मिटाकर देश धर्म और आनेवाली पीढ़ी की रक्षा, सुख शांति समृद्धि के लिए 2024 मे मोदी सरकार को भारी जनादेश से प्रधानमंत्री बनाना ही होगा..,इसे अपनी मजबूरी, लाचारी या समय की मांग कहें दूसरा कोई विकल्प ही नही है।*
*वरना देश के दुश्मन गद्दार कांग्रेसी, वामपंथी, स्वार्थी भ्रष्टाचारी केजरी, ममता अखिलेश जैसे आतंकवादी टुकड़े टुकड़े गैंग समर्थक भारत को लूटकर बर्बाद कर देंगे या इस्लामिक देश बनाने की कगार पर खड़ा कर देगें।*
*इसीलिए ये चंद रुपयों में बिके हुए विपक्षी दल, न्यूज चैनल जी जान लगाकर जनता को गुमराह करके मोदी जी को बदनाम और रोकने की बेसब्री से कोशिश दिनरात कर रहे हैं…*
*अतः जागरूक रहें और हर भारतीय को उनकी वाली पीढ़ी को सुरछित जीवन देने के उद्देश्य से ये बात बताएं सावधान रहें, सतर्क रहें।*
*हम भारतीयों के पास.मोदी लाओ देश बचाओ. के अलावा दूसरा कोई मार्ग ही नहीं।*
🚩 *सनातन एकता और भारत माता की जय *🚩 (साभार)
♥ बडे़ समाचार
1. *’कुछ फैसले हुए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं’ G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में बोले PM मोदी; विपक्ष पर भी वार- ‘भ्रष्टाचार करने पर जेल में डाल रहे हैं तो वो परेशान हैं’*
2. *WB: साल्टलेक-हावड़ा समेत कई जगहों पर CBI की छापेमारी, ‘एस बसु रॉय एंड कंपनी’ को प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की OMR शीट का दिया गया था काम, मालिक निज़ाम पैलेस तलब*
*WEST BENGAL*
3. *शिक्षक भर्ती घोटाले पर CBI की रिपोर्ट, पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से जुड़े 35 फर्जी खातों से हुआ लेनदेन*
4. *शोभाबाजार इलाके में TMC के 2 गुटों शशि पांजा और स्थानीय पार्षद सुनंदा सरकार के समर्थकों में झड़प, पार्षद पर लाखों रुपये वसूलने का आरोप*
5. *रूबी चौराहे के पास से जब्त BMW लग्जरी कार को आरोपी ड्राइवर ने कसबा परिवहन भवन के कब्जे से रिमोट से स्टार्ट कर हुआ फरार, कार का 2017 से 10 लाख 97 हजार रूपये टैक्स था बकाया*
6. *पूर्वी मेदिनीपुर के मोयना में धारदार हथियार से डरा धमकाकर बुजुर्ग दंपत्ति के हाथ-पैर बांध 20 लाख रुपये के गहने और 40 हजार नकद की लूट; जांच में जुटी पुलिस*
*NATIONAL*
1. *दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, दीवार काटकर ज्वेलरी शोरूम से उड़ाए 25 करोड़ के सोने व हीरे के आभूषण; तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, जांच शुरू*
2. *राजस्थान: गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ED का छापा, दिल्ली से आई टीमें कर रहीं कार्रवाई*
3. *दिल्ली में 22 देशों के आर्मी चीफ की कॉन्फ्रेंस: थल सेना प्रमुख बोले- प्रशांत क्षेत्र में कुछ चुनौतियां, हम शांति से समाधान के पक्ष में*
4. *पंजाब: ‘दो महीने नहीं चलेगी सरकार, AAP के 32 विधायक हमारे संपर्क में,’ कांग्रेस नेता बाजवा ने किया बड़ा दावा*
5. *बिहार CM नीतीश कुमार ने मंत्रियों-अफसरों को दिया अल्टीमेटम, अचानक पहुंचे सचिवालय*
6. *घोटाला मामले में अरेस्ट आंध्र के पूर्व CM टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के बेटे ना रा लोकेश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात*
7. *मणिपुर में जुलाई से लापता दो स्टूडेंट्स की हत्या: तस्वीरें सामने आईं; घटना का विरोध करने उतरे स्टूडेंट्स की सुरक्षाबलों से झड़प, 30 घायल*
8. *कावेरी विवाद पर किसानों का बेंगलुरु बंद का असर, अब तक 200 प्रदर्शनकारी हिरासत में*