आज का पंचाग आपका राशि फल, भगवान सूर्य नारायण की स्तुति एवं सूर्य अर्घ्य मंत्र, एक तमिल मैगजीन में मोदी के बारे में छपी इक्कीस बातें, जैसी मजहबी हिंसा इस्राइल में कारित की जा रही है चरमपंथियों द्वारा वैसी ही हिंसा का खतरा भारत सहित अनेक देशों पर हैं!

*🙏🌺ॐ सुर्यदेवाय् नम् 🌺🙏*
*रवि मंत्र: जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम्।*
*तमोरिसंर्वपापध्नं प्रणोतोsस्मि दिवाकरम्।।*
*ऊँ: ह्मां ह्मीं ह्मों स: सूर्याय नम:*
*ॐ सूर्य देवं नमस्ते स्तु गृहाणं करूणा करं।*
*ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:।।।*
*विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि।।।*
*ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।।ः*
*ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।।*ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।।*
*आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीदमम् भास्कर।*
*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते॥*
*ॐ हृीं रवये नम:…*
*ॐ हूं सूर्याय नम: …*
*ॐ ह्रां भानवे नम: ..*
*ॐ हृों खगाय नम: …*
*ॐ हृ: पूषणे नम: …*
*ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः …*
*ॐ मरीचये नमः*
*ऊँ नम: शिवाय*
सौराष्ट्रे *सोमनाथं* च *श्रीशैले* मल्लिकार्जुनम्।
उज्जैनियाम् *महांकालम्* च ओंकारम् *ममलेश्वरम्।*
परंल्याम् *वैद्यनाथम्* च डाकिन्याम् *भीमशंकरम्।*
सेतुबंधे तु *रामेशम् नागेशम्* दारूकावने।
वाराण्श्याम तु *विश्वेशम् , त्रयंबकम्* गौतमी तटे।
हिमालये तु *केदारम् , घुश्मेशंम्* च शिवालये
*एतानि ज्योति लिंघांनि सायंप्रातः पठेन नर:।*
*सप्त जन्म कतम् पापम् स्मरणेन विन:श्यति।।*
*” ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् “*
*🙏🌹राम राम,राधे राधे, जय नारायण जी की सरकार ।।

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_सोमवार, ०९ अक्टूबर २०२३_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२७
सूर्यास्त: 🌅 ०६:०२
चन्द्रोदय: 🌝 ०२:०५
चन्द्रास्त: 🌜१५:२०
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 आश्विन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 दशमी (१२:३६ से
एकादशी)
नक्षत्र 👉 आश्लेशा (०५:४५
से मघा)
योग👉सिद्ध(०६:५१ से साध्य)
प्रथम करण👉विष्टि(१२:३६तक)
द्वितीय करण👉बव(०१:५२ तक)
*▬▭▬▭▬▭▭▬▭▬▭▬*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 सिंह (२९:४४ से)
मंगल🌟तुला(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟कन्या (अस्त, पूर्व, वक्री)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र🌟तुला(उदित,पश्चिम,मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४१ से १२:२७
अमृत काल 👉 ०३:५७ से ०५:४५
विजय मुहूर्त 👉 १४:०० से १४:४७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५३ से १८:१८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५३ से १९:०८
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४० से ००:२९
ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:३६ से ०५:२५
प्रातः सन्ध्या 👉 ०५:०१ से ०६:१५
राहुकाल 👉 ०७:४२ से ०९:०९
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:३७ से १२:०४
दुर्मुहूर्त 👉 १२:२७ से १३:१४
होमाहुति 👉 राहु (०५:४५ से केतु)
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१२:३६ तक)
भद्रावास 👉 मृत्यु (१२:३६ तक)
चन्द्रवास 👉 उत्तर (०५:४५ पूर्व से)
शिववास 👉 क्रीड़ा में
(१२:३६ से कैलाश पर)
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
एकादशी तिथि का श्राद्ध आदि।
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २९:४५ तक जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (डी, डू, डे, डो) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (मा) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
उदय-लग्न मुहूर्त
कन्या – ०४:४० से ०६:५८
तुला – ०६:५८ से ०९:१९
वृश्चिक – ०९:१९ से ११:३८
धनु – ११:३८ से १३:४२
मकर – १३:४२ से १५:२३
कुम्भ – १५:२३ से १६:४९
मीन – १६:४९ से १८:१२
मेष – १८:१२ से १९:४६
वृषभ – १९:४६ से २१:४१
मिथुन – २१:४१ से २३:५६
कर्क – २३:५६ से ०२:१७
सिंह – ०२:१७ से ०४:३६
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
पञ्चक रहित मुहूर्त
चोर पञ्चक – ०६:१५ से ०६:५८
शुभ मुहूर्त – ०६:५८ से ०९:१९
रोग पञ्चक – ०९:१९ से ११:३८
शुभ मुहूर्त – ११:३८ से १२:३६
मृत्यु पञ्चक – १२:३६ से १३:४२
अग्नि पञ्चक – १३:४२ से १५:२३
शुभ मुहूर्त – १५:२३ से १६:४९
रज पञ्चक – १६:४९ से १८:१२
अग्नि पञ्चक – १८:१२ से १९:४६
शुभ मुहूर्त – १९:४६ से २१:४१
रज पञ्चक – २१:४१ से २३:५६
शुभ मुहूर्त – २३:५६ से ०२:१७
चोर पञ्चक – ०२:१७ से ०४:३६
शुभ मुहूर्त – ०४:३६ से ०५:४५
रोग पञ्चक – ०५:४५ से ०६:१५
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन मानसिक रूप से दुविधा बनी रहेगी जिस कार्य को करना चाहिये उसे ना कर व्यर्थ के कामो में उलझेंगे। अपने काम छोड़ पराये कामो में टांग अड़ाने से अपमानित भी हो सकते है। कार्य क्षेत्र पर आज निर्णय लेने में परेशानी आएगी लाभ के अवसर इसी कारण हाथ से निकलने की संभावना है। मन मे अहम की भावना रहने से किसी से सहायता लेना पसंद नही करेंगे लेदेकर काम निकालने की मानसिकता से थोड़ा बहुत धन लाभ अवश्य होगा परन्तु थोड़ा विलंब भी होगा। नौकरी पेशा लोग उच्चाधिकारियों से जले भुने रहेंगे मन की बात मन मे ही रखे अन्यथा आगे के लिये नई समस्या खड़ी होगी। गृहस्थ में शांति बनी रहेगी फिर भी अपनी बेतुकी हरकतों से माहौल खराब करेंगे। इच्छापूर्ति पर खर्च होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आरम्भ में शुभ फलदायक।रहेगा मन मे जो भी सोचेंगे थोड़ा बहुत कम ही सही लेकिन मिलेगा जरूर दिनचर्या आज उथल पुथल ही रहेगी किसी सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये नियत कार्यो में बदलाव करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज आकस्मिक लाभ के योग बनेंगे नियमित बिक्री की जगह आज जनसंपर्कों के द्वारा अधिक लाभ की संभावना है व्यवहार में थोड़ा रूखापन आ सकता है इससे बचे अन्यथा सामाजिक क्षेत्र पर आपकी छवि खराब होगी। मनोरंजन पर आज अधिक आकर्षण रहेगा लेकिन ध्यान रहे घर परिवार का वातावरण संध्या के समय अभद्रता अथवा अनैतिक कर्मो के कारण अशांत होगा। थकान भी अधिक रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप आज का दिन सुख शांति से बिताएंगे दिन के आरंभ से ही किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा झंझट में पड़ने से बचेंगे मन भी आज काम के प्रति कम ही समर्पित रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक मंदी का सामना करना पड़ेगा इसके बाद थोड़ा बहुत व्यवसाय होने से दैनिक खर्च लायक आय हो जाएगी। नौकरी वाले लोग आज आलस्य से भरे रहेंगे बेमन से कार्य करने पर अधिकारी वर्ग से मतभेद हो सकते है। पारिवारिक वातावरण वैसे तो शांत ही रहेगा कुछ समय के लिये किसी गकतफहमी अथवा परिजन के उद्दंड व्यवहार के कारण अशांति होगी। घूमने फिरने मौज शौक पूरे करने पर खर्च होगा। आरोग्य छोटी मोटी बातो को छोड़ बना रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आकस्मिक लाभ वाला है लेकिन आज आपका ध्यान मौज मस्ती में अधिक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज पिछले कुछ दिनों से चल रही सुस्ती टूटेगी। मध्यान तक लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद व्यस्तता बढ़ने पर बैठने का समय नही मिलेगा। नौकरी पेशा भी आज मध्यान तक अधिक व्यस्त रहेंगे जल्दबाजी में कार्य करने पर गलती होने की संभावना अधिक है विशेष कर कागजी काम देखभाल कर ही करे बड़ी चूक होने के आसार है। मध्यान बाद का समय बाहर घूमने मनोरंजन में बीतेगा उत्तम भोजन पर्यटन का आनंद लेंगे घर मे आज खर्च करने के बाद ही शांति का अनुभव होगा। संध्या बाद स्वास्थ्य में नरमी आएगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन परिस्थितियां हानिकारक बन रही है कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार करे या अनुभवी की सलाह अवश्य लें संभव हो तो आज टालना भी बेहतर ही रहेगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे दुखद समाचार मिलने से मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे नुकसान आज किसी न किसी रूप में होकर ही रहेगा। धन संबंधित निवेश को आज रोके लेकिन लेन देन को तुरंत निपटाने से आगे के लिये मार्ग खुला रहेगा। सहकर्मी अथवा कार्य क्षेत्र के किसी अन्य व्यक्ति के कारण किसी परेशानी में फस सकते है मित्र मंडली में बैठते समय भी अनैतिक कार्यो से बचे मान हानि के प्रसंग बनेंगे। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का तो होगा लेकिन भविष्य को लेकर फिर भी उहा पोह लगी रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपके जन सम्पर्क में वृद्धि होगी सामाजिक दायरा बढ़ाने से इसका भविष्य में कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा लोगो मे आपकी छवि क्रोधी अथवा स्वार्थी जैसी बनेगी लेकिन आज लोग स्वयं ही मतलब से व्यवहार बनायेगे इसलिये किसी की सोच का आपके व्यक्तित्त्व पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। मध्यान तक किसी अधूरे कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे इसके बाद धन लाभ को लेकर इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आसपास सोच से अधिक होने पर उत्साहित रहेंगे। परिजनों में आज व्यवहारिकता की कमी रहेगी फिर भी घरेलू वातावरण शांत बना रहेगा घर के सभी सदस्य अपने अपने कार्य मे मस्त रहेंगे। ठंड संबंधित बीमारी की संभावना है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन शुभ रहेगा भविष्य की चिंता आज कम ही रहेगी। आज आपका मन पुरानी बातों में खोया रहेगा कुछ समय के लिए पुराने दिन को याद कर भावुक भी होंगे। कार्य क्षेत्र पर आज जो भी करेंगे उसमे सफलता अवश्य मिलेगी आज वैसे तो ज्यादा भाग दौड़ के पक्ष में नही रहेंगे लेकिन जस काम को आरम्भ करेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। व्यावसायिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे लेकिन कोई व्यवधान आने पर निरस्त भी हो सकती है। नौकरी करने वाले आज जल्दी काम निपटा मित्र परिजनों के साथ समय बिताना चाहेंगे लेकिन अन्य काम आने से कामना पूर्ति से अधिक समय लगेगा। धन की आमद मध्यान से पहले आवश्यकता से अधिक ही होगी। सेहत में कुछ विकार रहेगा फिर भी अनदेखा करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन पिछले दिनों की अपेक्षा शांतिदायक रहेगा। आज आपकी धार्मिक भावनाओं का उदय होगा घर मे पूजा के प्रसंग बनेंगे धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा भी होगी लेकिन ध्यान दूसरी जगह भटकने से आध्यात्म का पूरा लाभ नही उठा सकेंगे। व्यवसाय स्थल पर आज वातावरण उत्साह बढ़ाने वाला मिलेगा धन की आमद थोड़ी कम रहेगी लेकिन मित्र शत्रु सभी का शुभ स्नेह आचरण मिलेगा भले दिखावे को ही हो। मध्यान बाद किसी काम से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन व्यर्थ ही जाएगी। घर मे भी आज सुख शांति का अनुभव करेंगे किसी की जिद के कारण थोड़ी असुविधा होगी परन्तु कुछ समय के लिये ही। संध्या बाद उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन सेहत के लिये प्रतिकूल रहेगा भाग दौड़ भरी दिनचर्या और असंयमित खान-पान के कारण स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है। आज आकस्मिक दुर्घटना के योग भी बन रहे है यात्रा अधिक आवश्यक होने पर ही करें घर अथवा कार्य क्षेत्र पर भी उपकरणों के प्रयोग में सावधानी बरतें। कार्य व्यवसाय से मध्यान तक ही लाभ उठा सकते है इसके बाद सेहत और परिस्थिति दोनो आर्थिक लाभ से वंचित रखेगी उल्टे व्यर्थ खर्च ही बढेगें। घर मे उदासीनता का वातावरण रहेगा परिजनों को किसी न किसी रूप में कष्ट होने की संभावना है। स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आने से सीधी बातो का भी बेतुका जवाब देकर माहौल को अधिक खराब करने से बचे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा स्वार्थ सिद्धि की भावना प्रबल रहेगी अपना काम साधने के लिये दूसरे का बिगाड़ने से भी नही चूकेंगे। मुह से मीठा बोलेंगे लेकिन अंदर ईर्ष्या भरी रहेगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी सहकर्मियों से कुछ ज्यादा ही खुलापन दिखाने पर अपमानित हो सकते है सतर्क रहें अन्यथा काम निकलने में दिक्कत आएगी। मध्यान बाद जिस भी काम में हाथ डालेंगे अथवा जो भी कामना करेंगे उसमे चालाकी से देर अबेर सफलता मिल ही जाएगी धन लाभ भी चतुराई से जरूरत के अनुसार हो जाएगा फिर भी संतुष्टि नाहाई होगी ज्यादा पाने की लालसा में मैन की शांति खो देंगे। संध्या बाद का समय मौज शौक में बीतेगा खर्च आंख बंद कर करेंगे। घर का वातावरण आंनद दायक रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी रात्रि में पेट संबंधित शिकायत हो सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन अस्त व्यस्त रहेगा दिन को व्यवस्थित करने का प्रयास भी करेंगे लेकिन सफल नही हो सकेंगे। दिन के आरंभ में घरेलू कार्यक्रम के कारण कार्य क्षेत्र पर देर होगी एक बार किसी कारण से विलंब हुआ तो दिन भर यही क्रम चलता रहेगा कोई भी काम समय पर नही कर पाएंगे गुस्सा भी आएगा लेकिन अशांति फैलने के डर से प्रदर्शन नही करेंगे। कार्य क्षेत्र से आज काफी संभावनाए लगाए रहेंगे आर्थिक लाभ की कामना दिन भर लगी रहेगी लेकिन लाभ रुक रुक कर होने से मन संतुष्ट नही होगा। नौकरिपेशाओ को किसी सहकर्मी के हिस्से का कार्य भी करना पड़ेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण छोटी मोटी नाराजगी लगी रहेगी। संतानों के ऊपर ध्यान रखे। संध्या बाद शारीरिक कष्ट अनुभव होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपकी दिनचर्या और स्वभाव में सुधार आएगा पिछली गलतियों से सीख लेंगे कार्यों को सोच समझ कर ही करेंगे। घर के सदस्य आज मतलब साधने के लिये पुरानी बातों को भूल जाएंगे। मध्यान बाद बुद्धि विवेक जाग्रत होने पर पूर्ण शांति स्थापित होगी फिर भी आज मन मे किसी के प्रति चल रही द्वेष भावना मिटना असम्भव है। कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावना कम ही रहेंगी अपने बुद्धि चातुर्य से खर्च निकालने लायक आय बना लेंगे लेकिन व्यर्थ के खर्च भी लगे रहने से रुकेगा नही। संध्या बाद का समय अनर्गल कार्यो मौज शौक मनोरंजन में बीतेगा इसी में प्रसन्न भी रहेंगे। व्यर्थ के आडंबर से बचने की सलाह देंगे लेकिन खुद उसी में फंसे रहेंगे।
*▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬*

*एक तमिल मैगजीन में मोदी के बारे में छपी 20+ 1=21 बातें।*

1. साफ सुथरा कपड़ा और करीने से बनाया बाल।
2. कमांडिंग बॉडी लैंग्वेज और मर्दों वाली चाल।
3. भगवा कपडे में संत, यूनिफॉर्म में सैनिक और आम कपड़ो में डिवाइन राजकुमार।
4. हर सांस में देशभक्ति और अनुशासन।
5. किसी भी विदेशी राष्ट्र के
प्रमुख के सामने ज्यादा प्रभावशाली।
6. चुनाव में इतना वादा निभाने वाला कोई नेता नहीं है।
7. राष्ट्र प्रथम। परिवार का कोई भी व्यक्ति निकट नहीं रहता।
8. कभी छुट्टी नहीं लिया।
9. कभी बीमार नहीं पड़ता।
10. जरूरत जितना ही बोलना जरुरत जितना चुप रहना।
11. चेहरे पर थकान नहीं। हास्य से भरपूर।
12. भाषण और भाषा पर पूरा कमांड।
13. विरोधियों की आलोचना और बयानबाजी से विचलित नहीं होते।
14. विपक्ष बेवकूफी वाले बयानों पर समय नष्ट नहीं करते। अपने काम पर ध्यान।
15. स्वास्थ्य, परम्परा और इमानदारी का मिश्रण
16. पूर्ण समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ निर्णय।
17. हिन्दू संस्कृति और शान के प्रतीक
18. आंखे किसी को भी वशीभूत कर सकती है।
19. कोई कन्फ्यूजन नहीं, कोई डर नहीं, कोई स्वार्थ नहीं।
20. 70+ की उम्र में भी एक नौजवान से ज्यादा ऊर्जा तथा 20 घंटे तक लगातार यात्रा और काम करने की क्षमता।
*21. हिमालयन सत्ता से कृपा लेकर, राजनीति के लिये आदेश प्राप्त.*
*हिमालयन रिटर्न.*

*विश्व के किसी भी राजनेता में इतने गुण नहीं मिल सकते।*
*ये सब जानने के बाद हमारा कर्तव्य बनता है की देश के सर्वांग विकास के लिए वोट केवल BJP को ही दे ताकि मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बन सके*🚩

● पाकिस्तान चाहता है कि
बीजेपी 2024 का चुनाव हार जाए
● चीन चाहता है कि
बीजेपी 2024 का चुनाव हार जाए
● हथियार-लॉबी बीजेपी को हराना चाहती है
●फार्मा-लॉबी बीजेपी को हराना चाहती है
● कट्टरपंथी चाहते हैं बीजेपी हार जाए
● वर्तमान समय में भारत के देशद्रोही
भाजपा को हराना चाहते हैं
● मिशनरी चाहते हैं कि बीजेपी हारे
● लेफ्ट चाहता है कि बीजेपी हारे
● मुसलमान चाहते हैं कि
कुछ भी हो बीजेपी हार जाए

*क्योंकि बीजेपी ने अपने वादे पूरे किये हैं…*
● राम मंदिर
● सीएए
● नई शिक्षा नीति
● धारा-370 निरस्त
● सशक्त-सुरक्षा
● एनजीओ पर सख्ती
●नक्सलियों पर नकेल कसी
● मिशनरियों को सख्त किया गया
● 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई
● कोरोना टीकाकरण हुआ
● काशी-कॉरिडोर बनाया गया
● अंतरिक्ष पर विजय प्राप्त की
● गुलामी के निशान मिटा रहे हैं
● बुनियादी ढांचा
● आईआईटी
● एम्स
● मंत्रालय स्तर पर शून्य भ्रष्टाचार
● जीएसटी लागू किया गया
● नोटबंदी
● शून्य बम-विस्फोट
● कश्मीर में शांति
● मोबाइल-उत्पादन में दूसरा स्थान
● 100% रेल-विद्युतीकरण
● रेलवे फाटकों को पूर्णतः समाप्त
● वंदे-भारत ट्रेन चलायी
● बिना गोली चलाए पाकिस्तान को तबाह किया
● हर घर में पानी
● आयुष्मान के तहत 10 लाख का चिकित्सा बीमा
● वरिष्ठ नागरिकों के लिए चार धाम यात्रा

*और…*
● भाजपा देश नहीं बेचेगी
● बीजेपी चीन के साथ गुप्त डील नहीं करेगी
● बीजेपी पाकिस्तान के प्रति नरम रुख नहीं रखेगी

इसके लिए हमें बार-बार
बीजेपी की जीत सुनिश्चित करनी होगी…
*2024 में बीजेपी*
*2029 में भी बीजेपी*
*2034 के बाद भी बीजेपी…*

यह संदेश अपने आसपास कम से कम 11 लोगों को शिक्षित करें और फिर गैर-भाजपा वोटों को भाजपा में परिवर्तित करें । आप एक अच्छा जीवन जीना चाहते हैं, वही हमें भारत को भी देना है…
*एक सुरक्षित जीवन*
*एक सुरक्षित समाज*
*एक सुरक्षित भविष्य*
*आपकी अगली पीढ़ी के लिए…*

इस समझ को 11 अलग-अलग स्थानीय गुणवत्ता समूहों के साथ साझा करें…

*नए भारत का वैश्विक संकल्प…*
*सनातन वैदिक धर्म…विश्व धर्म*
*अखंड हिंदु राष्ट्र भारत…विश्व गुरु भारत*

*धर्मो रक्षति रक्षितः…*🚩

एक अनोखा पुराना शहर यरुशलम !
दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी ईसाई और मुस्लिम !
दुनिया की सबसे छोटी आबादी यहूदी !
तीनों के पवित्र स्थल इसी शहर में !
कभी यह नगर यहूदियों की राजधानी था , यहूदियों का सोलोमन मंदिर भी यहां था , जिसे रोमनों ने नष्ट कर यहूदियों को भगा दिया था !

यरुशलम को ईसाई कहते मेरा धर्मस्थल , मुस्लिम कहते मेरा धर्मस्थल और यहूदी कहते कि दुनिया में हमारा यह इकलौता देश , इसके अलावा हमारा कहीं ठिकाना नहीं !
बस ! जंग जारी है , पूरे 100 साल से जंग जारी है !
संयुक्त राष्ट्र संघ आज तक कुछ नहीं कर पाया , वैसे करे भी क्या , यूएनओ की सुनता कौन है ?
जंग जारी है , भयावह जंग जारी है , अब जो जंग शुरू हुई है , वह इजराइल और फलस्तीन के इतिहास की सबसे बड़ी और भयावह जंग है!

अब इजिप्ट ने इजरायल के नागरिक मार दिए और इजरायलियों को बंदी बनाकर ले गया।

यह खतरा केवल इस्त्राइल पर नहीं है अपितु हर जर्मनी इग्लैंड आस्ट्रेलिया फ्रांस चैचनियां सहित हर उस देश पर है जहां किसी न किसी रूप में #हमास जैसे मजहबी जिहादी विद्यमान है। भारत भी इससे अछूता नहीं है इसी को भांपते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी खुल कर इस्त्राइल के समर्थन में वक्तव्य दिए हैं।

उधर लेबनान से हिजबुल्ला जो ईरान का आं.त..की संगठन है जिसकी एक इकाई लेबनानी हिजबुल्ला हैं उन्होंने इजरायल पर हमला कर दिया है। 1 लाख से ज्यादा रॉकेट इजरायल बॉर्डर पर हिजबुल्ला ने तैनात कर दिए हैं। साथ ही ईरानी सेना के अधिकारी और स्पेशल फोर्स वाले लेबनान में हैं।ये उतना छोटा और आसान युद्ध नहीं जितना आपको भारतीय चैनल और छद्म राष्ट्रवादी बता रहे हैं कि इजरायल अब फिलस्तीन के भूसा भर देगा।

अभी तक ७ से अधिक जगह साउथ में और २ से अधिक जगह नॉर्थ में इजरायल के सैनिक हमास और अरबों से लड़ रहे हैं।

इजरायल के कई टॉप कमांडर मिसिंग हैं।

हमास के आतंकी अभी भी इजरायल के कई शहरों में यहुदी घरों में जाकर लोगों पर फायर कर रहे हैं, बंधक बना रहे हैं। इजरायल के उत्तरी सीमा के रडार ध्वस्त हो चुके हैं।

गली गली लड़ाई शहरों में चल रही है।

गाजा पट्टी की तारों की बाड़ खत्म हो चुकी है।

यहां की इजरायली पुलिस चौकियां फूंक दी गईं।

हिजबुल्ला, ईरान हमास, जॉर्डन, सीरिया यमन और कतर पूरी तरह से इजरायल को परेशान करने पर उतर चुके हैं।

अभी सऊदी न्यूट्रल है वरना स्थिति और बुरी होती।

पिछ्ले ४०-५० सालों से ऐसी स्थिति इजरायल ने नहीं देखी थी।

अभी तो बस हिज्बुल्ला की बात सामने आई है । ईरान, जार्डन, कतर कहीं खुलकर सामने नहीं दिख रहे । 

हाँ ये है कि इजरायल इस बार थोड़ा कम तैयारी के साथ दिख रहा या फिर उसे अंदाज़ा नहीं था । हमास कि प्लानिंग इस बार बहुत सटीक थी और अब तक उसमे चूक नहीं हुई है।

दूसरी तरफ BRICS देशों से सिर्फ भारत ने इसे आ..तं..की हमला बताया है। रूस ने सीजफायर करने को कहा है, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने 2 नेशन हल बताया है और ब्राजील ने पीछे हटने भर को कहा है।।

अब तक 300 से अधिक इजरायली(साथ मे टूरिस्ट) मारे जाने का समाचार आ चुका है। 750 से ज्यादा मिसिंग हैं जिनमें अपहृत किए गये बच्चे भी हैं, अगवा किये हुओं की संख्या की पुष्टि अभी तक नही हई है। BBC जैसी मीडिया ने अपने स्टाफ को कह दिया कि हमास को आ..तं..की मत बताओ और इन्हें अपनी खबर में लड़ाके लिखो। अलजजीरा जैसे लिखते ही हैं और इससे आपको ध्यान आया होगा कि कैसे भारत मे भी हिन्दू के समय अपराधी-आ..तं..की बता खबर लिखी जाती है, योगी को भगवा उग्र..वादी बताया जाता है लेकिन ब.ग.दादी स्कॉलर होता है, जि..हा..दी भटके हुए होते हैं। सेम पैटर्न यहां भी पश्चिम मीडिया की झूठन खाने वाली मीडिया करती है।

भारत का विपक्ष से लेकर लिब्राण्ड-जि..हा..दी गिरोह जश्न मना रहा है और ऐसा ही दुनिया भर से देखने को मिल रहा है। कांग्रेस अभी भी चुप है क्योंकि वोटर नाराज न हो जाएं लेकिन चीन ने अब 2 नेशन हल बता दिया तो  खानदानी भी शायद यही ट्वीट कॉपी मार दे।

इसके अतिरिक्त यूक्रेन के हथियार हमास वालों के पास मिले हैं।

साथ ही धन्यवाद एलन मस्क का जिसकी वजह से इस तरह खुलकर समाचार मिल पा रहे हैं अन्यथा पहले ये समाचार लिब्राण्ड गिरोह के दबा देते थे और सिर्फ जि..हा..दी प्रोपेगेंडा चलता था।। बच्चों तक के स..र ध..ड़ से अलग के वीडियो, महिलाओं पर रे..प, उनको पैरों से कुचलना, उनकी ला..शों पर थूकना, उन्हें काफिर बता उनका यही हश्र करना होता है, जैसे वीडियो देखने को मिल रहे हैं।।

” नियम और न्याय व्यवस्था केवल मानवों के लिए है। दानवों के लिए तो हमारे देवता भी सदैव अस्त्र हाथों में रखते थे।

निर्दयी, बर्बर,आतंकी मनोवृति वाले शत्रु से लड़ने के लिए तुम्हें उस शत्रु से भी ज्यादा निर्दयी और बर्बर बनना पड़ेगा 

यदि तुम ऐसा कर सकते हो तो तुम्हारी जीत निश्चित है 

और यदि तुम ऐसा नहीं कर सकते तो तुम्हारी हार निश्चित है

 अब तुम्हें तय करना है कि तुम क्या चुनते हो जीत या हार ✍️चाणक्य”

सबने सुना होगा कि किसी भी झगड़े के पीछे तीन कारण होते हैं । ये हैं – जर जोरू और जमीन । यह देसी कहावत है । अंतरराष्ट्रीय मंच पर बात करें तो इसमें धर्म भी जुड़ता है । धर्म अब बहुत बड़ी ताकत बन गया है । दुनिया में बहुत सारी गोलबंदियां पावर के कारण होती हैं और बहुत सारी धर्म के कारण । संसार के करीब 193 देशों में सब जानते हैं कि इस्लाम धर्म को मानने वाले 56 देश हैं ।

अतीत को छोड़ें तो भारत और नेपाल में ही हिन्दू शेष हैं , बौद्ध भी तेरह देशों में बचे हैं । मतलब 193 देशों में बाकी तमाम ईसाई देश हैं । कईं देश किसी भी मजहब को न मानने वाले मार्क्स और लेनिन से प्रभावित कम्युनिस्ट देश थे । कम्युनिज्म हर जगह मर गया , सिर्फ चीन में आधा अधूरा बचा है । अकेला देश है इजराइल जो दुनिया भर से इकट्ठा हुए यहूदियों का इकलौता देश है ।

झगड़ा यरुशलम का है । यरुशलम तीनों धर्मों के लिए महत्वपूर्ण क्यूं है , आइए बताएं । यरुशलम में अल – अक्सा मस्जिद मस्जिद मौजूद है जिसे इस्लाम धर्मावलंबियों की सबसे पवित्र मस्जिदों में से एक माना जाता है । यरुशलम में यहूदियों का सबसे प्रमुख टेंपल माउंट है जिसमें बैठकर प्रार्थना करना हर यहूदी का पक्का धर्म है । यरुशलम में ईसाइयों का चर्च ऑफ द होली स्पेलर मौजूद है जो उनकी प्रमुखतम जगह है ।

यही वह स्थान है जो ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाने और उनके पुनर्जीवन से जुड़ा है । तो देख लीजिए यरुशलम से तीनों का कितना गहरा रिश्ता है । यरुशलम को कोई भी धर्मावलंबी कभी नहीं छोड़ेगा । सौ साल पहले इस स्थान पर ब्रिटेन का कब्जा था । ब्रिटेन ने ही दुनिया भर में यायावरों की तरह भटक रहे यहूदियों को यहां बसाया था । गाजा पट्टी में रहने वाले अरबों ने इसका विरोध किया और जंग आज तक जारी है ।

दशकों से इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी फुटकर जंग कल पूर्ण युद्ध में बदल गई । फलिस्तीनी छापामारों ने अचानक 5000 मिसाइल इसराइल पर दागी । पूरा इसराइल जल उठा । सैकड़ों लोग मारे गए । अब हमास के हमले का जवाब नेतन्याहू की मोसाद ने युद्ध छेड़कर दिया है । इसराइल दुनिया का अकेला ऐसा देश है जो अपने एक आदमी की मौत का बदला 100 को मारकर लेता आया है ।

इस बार उसका रक्षा तंत्र भेदकर फलिस्तीनियों ने इजराइल को हैरानी में डाल दिया । चूंकि बड़ी पहल हमास ने की है तो यह युद्ध रुकना अब संभव नहीं । शांति सब चाहते हैं , पर उसकी बात करने का यह समय नहीं है । अभी तो शांति की बात करने के बजाय समर्थन का दौर शुरू हुआ है । अमेरिका , योरोपीय देशों और भारत ने इसराइल पर हमले की कड़ी भर्त्सना की है । इस आक्रमण के पीछे खड़े ईरान ने फलस्तीनियों को बहुत सामान उपलब्ध कराया है  लेकिन पाकिस्तान के अतिरिक्त अन्य कोई इस्लामिक देश अभी तक फलिस्तीन के साथ खुलकर नहीं आया ।

देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के साथ प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आई.टी. विभाग की बैठक में सम्मिलित हुआ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में भाजपा उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं में जनसेवा हेतु एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी  Dushyant Kumar Gautam ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री Mahendra Bhatt , संगठन महामंत्री श्री Ajaey Kumar  समेत अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कल शाम अमित शाह ने दिल्ली वापसी की 🙏🙏💐💐

नारीशक्ति ने देश को दिलाया 100वाँ पदक

एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर इतिहास रच दिया है। आपने अपने अभूतपूर्व खेल कौशल से देश का मान और सम्मान बढ़ाया है।

आप सभी होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।🙏💐🇮🇳🚩

आज मेरा जन्म दिवस है आप सभी को नमन

आपका सद्भाव और शुभाशीष बना रहे

💐💐भक्ति जब भोजन में प्रवेश करती है,

भोजन ” प्रसाद “बन जाता है.।

             💐💐

भक्ति जब भूख में प्रवेश करती है,

भूख ” व्रत ” बन  जाती है.।

          💐💐

भक्ति जब पानी में प्रवेश करती है,

पानी ” चरणामृत ” बन जाता है.।

           💐💐

भक्ति जब सफर में प्रवेश करती है,

सफर ” तीर्थयात्रा ” बन जाता है.।

            🍁🍁

भक्ति जब संगीत में प्रवेश करती है,

संगीत ” कीर्तन ” बन जाता है.।

            🍁🍁

भक्ति जब घर में प्रवेश करती है,

घर ” मन्दिर ” बन जाता है.।

            🌸🌸

भक्ति जब कार्य में प्रवेश करती है,

कार्य ” कर्म ” बन जाता है.।

           🌸🌸

भक्ति जब क्रिया में प्रवेश करती है,

क्रिया “सेवा ” बन जाती है.। और…

           🌻🌻

भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है,

व्यक्ति ” मानव ” बन जाता है..।

🚩जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार 🚩