आज का पंचाग आपका राशि फल, संक्षेप में समझें आतंकी संगठन हमास और शांतिप्रिय यहूदी देश इस्त्राइल का संघर्ष और भारत पर इसके प्रभाव, हमास द्वारा इस्त्राइल से अगवा किए गए 17 हिन्दू पर्यटकों में से 10 की हत्या!❗️, गुजरात की दो बेटियां भी इजरायली डिफेंस फोर्स में कमांडो यूनिट से हमास के दरिंदो से लड़ रही हैं!❗️

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻बुधवार, ११ अक्टूबर २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२८

सूर्यास्त: 🌅 ०६:००

चन्द्रोदय: 🌝 ०३:५४

चन्द्रास्त: 🌜१६:१९

अयन 🌖 दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (पिंगल)

मास 👉 आश्विन 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 द्वादशी (१७:३७ से त्रयोदशी)

नक्षत्र 👉 मघा (०८:४५ से पूर्वाफाल्गुनी)

योग 👉 शुभ (०८:४२ से शुक्ल)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१७:३७ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (पूर्ण रात्रि)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या 

चंद्र 🌟 सिंह 

मंगल 🌟 तुला (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 कन्या (अस्त, पूर्व, वक्री)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌

अमृत काल 👉 ०४:२६ से ०६:१४

विजय मुहूर्त 👉 १३:५९ से १४:४६

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५१ से १८:१६

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५१ से १९:०६

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३९ से ००:२९

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:३७ से ०५:२६

प्रातः सन्ध्या 👉 ०५:०१ से ०६:१६

राहुकाल 👉 १२:०३ से १३:३०

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:४३ से ०९:१०

दुर्मुहूर्त 👉 ११:४० से १२:२७

होमाहुति 👉 केतु (०८:११ तक)

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१७:३७ तक)

चन्द्रवास 👉 पूर्व

शिववास 👉 नन्दी पर (१७:३७ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

द्वादशी तिथि का श्राद्ध, सन्यासियो का श्राद्ध आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०८:४५ तक जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मे) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मो, टा, टी, टू) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – ०४:३२ से ०६:५०

तुला – ०६:५० से ०९:११

वृश्चिक – ०९:११ से ११:३०

धनु – ११:३० से १३:३४

मकर – १३:३४ से १५:१५

कुम्भ – १५:१५ से १६:४१

मीन – १६:४१ से १८:०४

मेष – १८:०४ से १९:३८

वृषभ – १९:३८ से २१:३३

मिथुन – २१:३३ से २३:४८

कर्क – २३:४८ से ०२:०९

सिंह – ०२:०९ से ०४:२८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०६:१६ से ०६:५०

शुभ मुहूर्त – ०६:५० से ०८:४५

रज पञ्चक – ०८:४५ से ०९:११

शुभ मुहूर्त – ०९:११ से ११:३०

चोर पञ्चक – ११:३० से १३:३४

शुभ मुहूर्त – १३:३४ से १५:१५

रोग पञ्चक – १५:१५ से १६:४१

शुभ मुहूर्त – १६:४१ से १७:३७

मृत्यु पञ्चक – १७:३७ से १८:०४

रोग पञ्चक – १८:०४ से १९:३८

शुभ मुहूर्त – १९:३८ से २१:३३

मृत्यु पञ्चक – २१:३३ से २३:४८

अग्नि पञ्चक – २३:४८ से ०२:०९

शुभ मुहूर्त – ०२:०९ से ०४:२८

रज पञ्चक – ०४:२८ से ०६:१६

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आप अपनी विद्या बुद्धि से असम्भव को संभव करने में सफल रहेंगे आज जिस कार्य को करने के लिये सभी मना करेंगे आपको वही करने में आनंद आएगा। कार्य व्यवसाय में अनुकूल वातावरण मिलेगा सहकर्मियो का अड़ियल रवैया कुछ समय के लिये परेशानी में डालेगा फिर भी अपने दम पर कार्यो को रुकने नही देंगे हाथ आये सौदों से हर हाल में लाभ उठाकर ही मानेंगे। भाग्य का साथ भी रहने से किसी भी कार्य को बनाने में ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। धन की आमद आशा से कम ही रहेगी। आज किसी घर अथवा व्यावसाय के कारण जमा पूंजी से खर्च करना पड़ेगा। संध्या के समय मन मे बेचैनी रहेगी फिर भी दिन भर की गतिविधियों से संतोष होगा। संतान की सेहत अथवा अन्य कारणों से परेशानी होगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन शुभफलदायक रहेगा घर मे माता अथवा अन्य स्त्री से संबंधों में कटुता आएगी परिजनों से आज किसी न किसी बात पर मतभेद ही रहेंगे फिर भी अन्य क्षेत्र पर आपकी छवि भद्र इंसान के रूप में बनेगी स्वभाव में भी व्यवहारिकता रहने से किसी को निराश नही करेंगे अपने कार्य छोड़ अन्य लोगो की समस्या सुलझाने में तत्पर रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आर्थिक उलझने बनेगी धन की कमी के कारण बनी बनाई योजना अधर में रह सकती है। उधारी वाले व्यवहार चुकाने में संचित कोष में कमी आएगी। मध्यान तक ज्यादा परिश्रम करने से बचेंगे पर एक बार धन लाभ होने पर लालच बढेगा। संध्या के आस पास काम चलाऊ धन की आमद हो जाएगी। संध्या बाद परिजनों की समस्या परेशान करेंगी सुलझाने की जगह टालने के प्रयास करेंगे। थकान को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपका ध्यान एक साथ दो कार्यो से लाभ उठाने पर रहेगा धन की आमद तो आज अवश्य ही होगी लेकिन एक समय मे एक ही कार्य हाथ लेने से दुविधा में पड़ने से बचेंगे। दिन के आरंभ में विविध उलझने मानसिक रूप से परेशान करेंगी लेकिन मध्यान के समय कही से लाभदायक समाचार मिलने से राहत मिलेगी कार्यो के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा। आज नीति को छोड़ अनैतिक मार्ग से लाभ की संभावनाए अधिक रहेंगी प्रलोभन के कारण इनका विचार नही करेंगे। व्यवहारिकता आज कम ही रहेगी वाणी में रूखापन रहेगा जिससे नए बने संबंधों में खटास आएगी। कामुकता अधिक रहने कनकार्न परिजनों के आगे शर्मिंदा हो सकते है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मिलाजुला फल देगा आज भी दिन के आरंभ में घर मे पुराने विवाद के कारण परिजनों से मतभेद उभरेंगे लेकिन बीते कल की तुलना में आज धर्य रहने से इससे बचने का प्रयास करेंगे किसी की बातों का प्रतिशोध नही लेंगे लेकिन मन ही मन दुखी रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी जिससे सोची हुई योजना को फलीभूत करना आज सम्भव नही होगा फिर भी व्यवहार बनाये रखे अन्यथा कोई अन्य लाभ उठा लेगा। जमीन संबंधित कोई भी कार्य आज ना करें हासिल कुछ नही होगा ऊपर से व्यर्थ दुश्मनी बढ़ेगी। संध्या के समय भाग्य का साथ मिलने से आकस्मिक धन लाभ होगा। आर्थिक परेशानी से बचने के लिये दैनिक खर्च में मितव्ययता बरते। महिला वर्ग आज अंदर से जली भुनी रहेंगी इनसे व्यर्थ बोलने से बचे। पति-पत्नी दोनों एक ही समस्या से ग्रस्त रहेंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपको अनुकूल फल मिलेंगे आपका ध्यान भविष्य को सुरक्षित बनाने पर रहेगा। आर्थिक कार्यो में रुचि अधिक रहेगी मन मे धन संबंधित तिकडम लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय में दोपहर तक भागदौड़ के बाद धन की आवक होने लगेगी जो कि संध्या बाद तक रुक रुक कर होती रहने से आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। अपने कार्य आज स्वयं करने का प्रयास करें अन्य के ऊपर थोपने से क्लेश हो सकता है। घर का वातावरण अशांत रहेगा भाई बंधुओ से अहम को लेकर तकरार अथवा बोलचाल में कमी आएगी। पति-पत्नी में भी कुछ न कुछ नोकझोंक लगी रहेगी फिर भी स्थिति गंभीर नही हो पाएगी। स्वयं अथवा परिजनों की सेहत को लेकर खर्च होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी विपरीत फलदायक बना है लेकिन आज कल की तुलना में कुछ राहत भी मिलेगी। दिन के पूर्वार्ध से ही किसी विशेष कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे मध्यान तक मन दुविधा में रहेगा हानि के डर से कार्य करने का मन नही करेगा निवेश करनी भी घबराएंगे। संध्या से स्थिति में सुधार आने लगेगा छूट पुट अशुभ समाचार भी मिलेंगे लेकिन घबराए ना आगे से समय आपके पक्ष में बनने लगेगा खराब समय मे मिला अनुभव आगे के लिए सुधार लाएगा। धन लाभ की आशा आज ना रखें खर्च चलाने के लिये भी किसी से मांगने अथवा संचित कोष से निकालने पड़ेंगे। कार्य स्थल पर किसी से अथवा परिजनो के हाथ टूट फुट या किसी अन्य रूप में नुकसान होगा बौखलाहट से बचे संबंध खराब होने पर वापस सामान्य होने में काफी समय लग सकता है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप अपने बुद्धि चातुर्य से हर जगह सम्मान पाएंगे मेहनत भी आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक करनी पड़ेगी लेकिन बीच-बीच मे प्रसंशा मिलने से अखरेगा नही। आर्थिक लाभ को लेकर दिन के आरंभ से कयास लगाएंगे मध्यान से रुक रुक कर होने की संभावना है पर मन अधिक पाने की लालसा में शांत नही रहेगा। व्यावसायिक कारणों से छोटी बड़ी यात्रा भी हो सकती है इससे भी कुछ न कुछ लाभ ही होगा। सहकर्मी अपना मतलब साधने के लिये आपसे मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन किसी के आगे ज्यादा समर्पित भी ना हो अन्यथा अपने काम मे देरी होगी। घरेलू वातावरण अन्य दिनों की तुलना में शांत नजर आएगा लेकिन महिलाओ के मन मे अंदर ही अंदर उथल पुथल चलेगी। सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद कमर दर्द या जोड़ो में दर्द की शिकायत होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन भी आपके लिये लाभदायक रहने वाला है दिन के आरंभ में घर मे किसी से व्यर्थ की बात पर उलझेंगे लेकिन मध्यान के बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी फिर भी सहकर्मी आपसे व्यवहार करने में संकोच करेंगे जिससे कार्य क्षेत्र पर आपसी तालमेल की कमी रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज सोची गई योजना संध्या तक ही फलीभूत होगी पर धन लाभ आज पुरानी योजना अथवा संग्रह से ही होगा। सामाजिक क्षेत्र पर ठाट बाट का जीवन सामान्य वर्ग से दूरी बनाएगा लेकिन आज आप दिखावे में ही रहना अधिक पसंद करेंगे। घर के सदस्य भी मतलब से आपका समर्थन करेंगे पर बुजुर्ग वर्ग से किसी बात को लेकर ठनेगी। लंबी यात्रा की योजना बनेगी निकट भविष्य में इसपर खर्च भी करना पड़ेगा। संध्या बाद शरीर दुखने की शिकायत होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप किसी मुसीबत से बचने के लिये धर्म का सहारा लेंगे मन मे आध्यात्मिक भाव रहेंगे लेकिन स्वार्थ सिद्धि मात्र ही। पूजा पाठ तंत्र टोटको पर दिन का कुछ समय और धन खर्च होगा लेकिन मन मे अज्ञात भय रहने से मानसिक शांति नही मिल पाएगी। कार्य क्षेत्र पर लेन देन को लेकर किसी से उलझने की संभावना है व्यवसाय की गति आज धीमी रहेगी जहां लाभ की संभावना होगी वहां सहयोग की कमी रहेगी। लोग आपको आश्वासन देंगे पर वक्त पड़ने पर अपनी बात से पलट जाएंगे। गृहस्थ में भी आज उतार चढ़ाव लगा रहेगा स्त्री संताने जिस कार्य को करने से बचना चाहिये उसे कर घर के बड़ो को नाराज करेंगे। सेहत ठीक रहेगी फिर भी घरेलू कार्यो में अरुचि दिखाएंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन प्रतिकूल रहेगा पूर्व में बरती लापरवाही के कारण सेहत में विकार आने से प्रातः काल से ही अनमने से रहेंगे कार्य करने का मन करेगा लेकिन उत्साह की कमी हर कार्य मे विलंब कराएगी। नौकरी पेशाओ को आज अधिक कष्ट होगा सहकर्मियो से मतभेद के कारण सहयोग नही मिलेगा स्वयं ही सभी कार्य करने पड़ेंगे अवकाश भी ले सकते है। व्यवसायी वर्ग मध्यान तक थोड़ा बहुत लाभ कमा लेंगे लेकिन इसके बाद सेहत का साथ ना मिलने से अधिकांश कार्य अधूरे रह जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर होने से थोड़ी राहत में रहेंगे। घर मे आज किसी न किसी के बीमार रहने से दवाओं का खर्च बढ़ेगा घर मे भी अव्यवस्था पनपेगी। 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप अपने पराक्रम से लाभ कमाएंगे। आज जहां से कोई उम्मीद नही रहेगी वहां से भी कुछ ना कुछ प्राप्त कर लेंगे। कार्य क्षेत्र का वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा सांझेदारो से अनबन होने की संभावना है परन्तु आज एकल व्यवसाय अथवा पैतृक कार्य से अधिक लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी भविष्य के लिए भी नई योजना बनाएंगे। घर मे संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है अपना पक्ष रखने से पहले अन्य लोगो की राय जाने इसके बाद ही कोई निर्णय ले। पिता से काम निकालना आसान नही रहेगा इसलिये माता से मधुर संबंध रखे किसी न किसी रूप में अवश्य लाभ होगा। सेहत में आज कुछ न कुछ गड़बड़ लगी रहेगी खाने पीने में विशेष सावधानी रखें पेट की समस्या अन्य बीमारियों को जन्म देगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा आज आपकी मानसिकता सुखोपभोग की वस्तुओं के संग्रह की रहेगी इसपर खर्च भी करेंगे लेकिन भविष्य को ध्यान में रखकर ही चले। कार्य व्यवसाय से दिन के आरंभ में ज्यादा आशा नही रहेगी लेकिन मध्यान के आस-पास आकस्मिक लाभ होने से मन मे लोभ आएगा। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में निवेश करेंगे निकट भविष्य में लाभदायक रहेगा पर आज धन की आमद सामान्य से भी कम ही रहेगी। नौकरी करने वाले कार्य क्षेत्र पर अपनी प्रशंसा कराने के चक्कर मे मूर्खता का परिचय देने पर हास्य के पात्र बन सकते है स्वाभाविक कार्य करें यही आपके लिये ठीक रहेगा। घर के कुछ सदस्य किसी महंगी वस्तु को पाने की जिद करेंगे जबकि कुछ इसके विरोध में रहेंगे जिससे वातावरण थोड़ी देर के लिये अशांत बनेगा। आरोग्य बना रहेगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तीन दिन पहले घातक हथियारों से लैस हमास के इस्लामी आतंकवादी जब #पैराशूट से इस्त्राइल की धरती पर उतर रहे थे तब भोले सीधे इस्त्राइली लोग उनको देख कर खुश हो रहे थे और #मोबाइल से उनके वीडियो बनाते हुए प्रसन्न हो रहे थे। लेकिन अटोमैटिक गन और घातक हथियारों से लैस #हमास के इस्लामी #आतंकवादियों ने उतरते ही इस्त्राइली लोगों और पर्यटकों को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गाजापट्टी से लगा इस्त्राइल का यह स्थल मरघट बन गया। तीन हजार इस्त्राइली और विदेशी पर्यटक दस मिनट में मारे गये उसमें नो भारती लोगों की भी मृत्यु हो गयी। #हमास आतंकवादियों ने वहाँ से स्त्रियों और बच्चों का अपहरण कर लिया बच्चों को केज में बंद कर तरह तरह की यातना देने के बाद उन्हें भट्टी में भून दिया। शोशल मीडिया में कहा जा रहा कि इन बच्चों को भून कर खा गये। जबकि महिलाओं को बुरी तरह नोचा जा रहा है और दस दस आतंकी एक से बलात्कार करने के बाद हमास के आतंकवादी उनकी बर्बरता से हत्या कर रहे हैं। इससे भारत में #मुगल आक्रांताओं के अत्याचारों की यातनाओं की याद ताजा हो गयी और #पतिव्रता भारतीय नारियों द्वारा #जौहर क्यों किया गया होगा ये भी समझ में आ गया है।
जब इस्त्राइली सेना के #जवान हड़बड़ी में इस घटना को रोकने पंहुचे तो पहले से तैयार हमास के आतंकवादियों ने इस्त्राइली जवानों की भी हत्या कर दी उन पर #पिशाब किया और उसके वीडियो भी शोशल मीडिया पर डाले।
इस्त्राइली #प्रधानमंत्री #बैंजामिन नेतन याहू ने कहा कि इस घटना का उन्ही की भाषा में प्रत्युत्तर दिया जायेगा। उन्होंने सैनिकों को बदला चुकाने का आदेश दिया और अपना बेटा भी इस युद्ध में सैनिक बना कर भेजा है। इस्त्राइल के पूर्व प्रधान मंत्री भी इसमें स्वयंसेवक बन कर इस्त्राइली सेना के साथ मोर्चे पर हैं। इस्त्राइल के आम नागरिकों ने सड़कों पर सैनिकों को युद्ध में जाते समय खाने के पैकेट और पानी की बोतलें देते हुए विदाई दी। देश भक्ति का ऐसा उदाहरण भारतीय सेना के अतिरिक्त संसार में नहीं मिलेगा।
बता दें कि #सुन्नी आतंकवादी देश #इरान हमास को आधुनिक हथियारों से सहायता कर रहा है इसलिए छद्म रूप से यह हमास और इरान का गठजोड़ ही घटनाओं को कारित कर रहा है, जबकि बामपंथी #चीन द्वारा हमास को सूचनाएं और टैक्नलाजी की सहायता दिए जाने की शोशल मीडिया पर चर्चा हैं। कहा जा रहा है कि चीनी हैकर्स ने इस्त्राइली सुरक्षा सिस्टम हैक कर दिया इसी कारण इस्त्राइल को हमास के आतंकवादियों की करतूत की सूचना नहीं लग सकी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास द्वारा छल पूर्वक मारे गये हजारों इस्त्राइली लोगों व पर्यटकों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की और कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत इस्त्राइल के साथ है।।
जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने हमास के पक्ष में प्रदर्शन किया। भारत के कुछ सैक्युलर दलों व ओबैसी ने इस्त्राइल का विरोध करते हुए प्रकारांतर से हमास के प्रति मोरल सपोट दिखाया है। अब इस युद्ध में कितने लोग किस पक्ष के मारे जायेंगे कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन निश्चित रूप से इस युद्ध का  दुष्प्रभाव पूरी दुनियां पर पड़ेगा

शोशल मीडिया पर तैर रही कुछ पोस्टों को नीचे दिया जा रहा है। ✍️हरीश मैखुरी
breakinguttarakhand.com

*हमास ने चीनी टेक्‍नोलॉजी से फेल किया इजरायल का पूरा सिक्‍योरिटी सिस्‍टम, विशेषज्ञों को चीनी हैकर्स पर शक!*

https://www.google.com/amp/s/navbharattimes.indiatimes.com/world/uae/hamas-attacked-israel-is-chinese-hackers-and-technology-behind-the-failure-of-iron-dome/amp_articleshow/104261086.cms

*इजरायल पर हुए हमले ने दुनिया को दहलाकर रख दिया है। हमले में उसके कई एडवांस्‍ड हथियार तक फेल हो गए हैं और सबसे बड़ा सवाल उसके एयर डिफेंस सिस्‍टम आयरन डोम पर खड़ा हो गया है। अब विशेषज्ञ इसके पीछे चीन की साजिश को बड़ी वजह बता रहे हैं।*

*◆ भारत* को मिडिल ईस्ट होकर इजराइल-यूरोप से जोड़ना अब तक की सबसे बड़ी सहयोग परियोजना

*◆ भारत-* मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर से वैश्विक व्यापार बढ़ाने की तैयारी, पश्चिमी बंदरगाहों को बेहतर बना रही मोदी सरकार

◆ मिडिल ईस्‍ट कॉरिडोर से खुलेंगे *भारत, सऊदी अरब* के नए दरवाजे, *इजरायल के पीएम नेतन्‍याहू* ने दिया था बड़ा बयान

*◆ भारत* और सऊदी अरब के बीच ग्रिड कनेक्टिविटी को लेकर करार, समुद्र के नीचे बिछाया जाएगा पावर ट्रांसमिशन लाइन

*हमले के लिए हमास के आतंकियों को अफ्रीका या यूरोप में अत्याधुनिक हथियारों के साथ ट्रेनिंग दी गई थी।*

*फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर अचानक हमला किया और दुनिया को दहला दिया। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि इजरायल भी ऐसे किसी हमले का सामना कर सकता है। हमले को जहां इजरायली इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद के लिए बड़ी असफलता करार दिया जा रहा है तो वहीं अब उसके एयर डिफेंस सिस्‍टम पर भी सवाल उठने लगे हैं।*

■ पिछले काफी समय से इस हमले की तैयारी की जा रही थी। जानकारों की मानें तो हमले में कई लोग शामिल हो सकते हैं। उनका क‍हना है कि कई बातें बहुत ही संदिग्ध हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि सभी अलर्ट सिस्‍टम एक साथ काम करना बंद कर देते हैं।

■ यह इजरायली इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद की ‘भारी विफलता’ की तरफ भी ध्‍यान दिलाती है। मोसाद, जमीन, हवा और समुद्र से होने वाले हमले के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाई।

■ हमले के लिए हमास के आतंकियों को अफ्रीका या यूरोप में अत्याधुनिक हथियारों के साथ ट्रेनिंग दी गई थी।

■ सभी सिक्‍योरिटी सिस्‍टम को चीनी टेक्‍नोलॉजी के प्रयोग के साथ बेअसर किया गया हो।

■ इस हमले से ठीक एक दिन पहले यानी छह अक्‍टूबर को ही माइक्रोसॉफ्ट की डिजिटल डिफेंस रिपोर्ट आई थी।

■ इजरायल, यूक्रेन और दक्षिण कोरिया के अलावा ताइवान चीनी हैकर्स के निशाने पर रहा है। इन देशों में पिछले साल जमकर साइबर अटैक्‍स हुए हैं। कई साइबर हमलों से पता चलता है कि चीन, बड़े पैमाने पर इजरायल के खिलाफ काम कर रहा है।

■ सबसे बड़ा सवाल यह है कि इजरायल में एक साथ 5000 रॉकेट्स हमला कैसे कर सकते हैं। 

■ इजरायल के एयर डिफेंस सिस्‍टम आयरन डोम की असफलता भी सबको चौंकाने वाली है। इसे इजरायल का ब्रह्मास्‍त्र भी कहा जाता है। साल 2011 में इसे डेवलप किया गया था। 

■ साल 2014 में आई सुरक्षा फर्म साइबर इंजीनियरिंग सर्विसेज (सीईएस) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीनी हैकर्स इस सिस्‍टम को हैक करने में म‍ाहिर हैं।

■ 10 अक्टूबर 2011 और 13 अगस्त 2012 के बीच चीनी हैकर्स ने इस सिस्‍टम से जुड़ी कई टेक्‍नोलॉजी को चुरा लिया था।

*चीनी हैकर्स ने 700 से ज्‍यादा अधिक फाइलें चुरा ली थीं। इसके पीछे सरकारी मदद वाले चीनी हैकिंग कमेंट क्रू हैकिंग ग्रुप को जिम्मेदार माना गया था। अब इस नए युद्ध के बाद सबका ध्‍यान फिर से उसी हैकिंग की तरफ जा रहा है।*

*हमास के आतंकियों ने यहूदियों की 50 लड़कियां उठाई* 

*लोगों को याद आया हिंदू महिलाओं को जौहर* 

 शनिवार को बेहद शर्मनाक तस्वीरें सामने आईं, हमास के आतंकियों ने खुली जीप में एक नंगी महिला की लाश को रखा और उसकी नंगी पीठ पर अपने जूते यानी बूट रखे और फिर उसकी लाश को लेकर गाजा में घूमने लगे । इसके साथ ही ये आतंकी विजयी स्वर में अल्लाह हु अकबर के नारे भी लगा रहे थे । ये विडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और साथ ही अखबारों में तस्वीरें छाप दी गई हैं । 1400 सालों का उन्मादी पंथ एक बार फिर काफिर औरतों के साथ की गई अपनी वीभत्सता के लिए कुख्यात हो रहा है । 

 ऐसे 4 विडियो देखे गये हैं एक ऐसा विडियो भी सामने आया जहां पर इजराइल की एक महिला सैनिक के हाथ पीछे बांधे हुए थे उसका चेहरा खून से रंगा हुआ था और हमास का आतंकी उसके बालों को एक हाथ से पकड़कर घसीट रहा था  और दूसरे हाथ से फायरिंग करता हुआ अल्लाह हु अकबर चिल्ला रहा था । (कृपया विडियो ना मांगे व्हाटसएप पर देना संभव नहीं है ) 

– ऐसा एक और विडियो भी देखा जिसमें खुली लॉरी में कई यहूदी महिलाओं और बच्चियों को भर कर ले जाया जा रहा था । 

-इसके अतिरिक्त एक विडियो में हमास के आतंकी अल्लाह हु अकबर चिल्लाते हुए एक जवान यहूदी लड़की को लेकर बाइक से गाजा पट्टी की तरफ भाग रहे थे 

-एक ऐसा विडियो भी सामने आया है जिसमें बड़ी संख्या में यहूदी लड़कियों को गाजा के अंदर आतंकियों की कैद में चीखते हुए दिखाया गया है । 

-सत्य घटनाओं पर आधारित बनी फिल्म #कश्मीर_फाइल्स में भी यही दिखाया था कि कैसे जिहादी काफिर लड़कियों के साथ रेप करते हैं । कश्मीर के अंदर गिरिजा टिक्कू का रेप कर आतंकियों ने उसे आरे से चीर दिया था। ठीक इसी तरह केरल स्टोरी फिल्म में भी औरतों के साथ जिहादियों के द्वारा किए गए अत्याचारों को दिखाया गया था । लेकिन  इसके बाद भी हिंदुस्तान आज तक जिहाद के खतरे को पहचान नहीं सका है और लव जिहाद हो रहा है और कई हिंदू लड़कियां जागरूकता के अभाव में स्वयं भी जिहादियों का शिकार हो जा रही हैं।

– जिस तरह इजराइल के अंदर से उठाई गई यहूदी महिलाओं को नग्न कर उनकी परेड करवाई गई यहां तक उनकी लाशों को भी अपमानित किया उस पर थूका गया । इससे ये पता चलता है कि आखिर क्यों मुगलों के द्वारा हमला होने के बाद हिंदू औरतें आग में जलकर जौहर करके राख में तब्दील हो जाती थीं ताकी उनके शव का भी अपमान ना हो सके । 

-आखिर में मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हमास ने बहुत बड़ी गलती कर दी है जिन लड़कियों को उसने कैद किया है वो यहूदी लड़कियां हैं अगर ये हिंदू लड़कियां होती तो शायद कभी कोई एक्शन नहीं होता है और आज तक कश्मीर के मामले में कश्मीरी हिंदू महिलाओं का रेप करने वालों को सजा भी कहां मिली है ? लेकिन इजराइल अपनी लड़कियों पर हाथ डालने की सजा देगा । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पट्टी के 20 लाख अरब लोगों को भाग जाने की चेतावनी दे चुके हैं । बहुत भीषण संग्राम छिड़ चुका है । 

ये धुंधली तस्वीर हमास द्वारा यहूदी बच्चों का अपहरण करने और उन सभी को जिंदा जलाने की है। यहां अगर किसी बच्चे को कोड़े से मार दिया जाए तो पूरे दिन पछतावा होता है और ये राक्षस बच्चों को जिंदा जला देते हैं। क्या आप जलते हुए इन बच्चों की पीड़ा की कल्पना कर सकते हैं 😱

हालाँकि, हमारे वहाँ कुछ लोग हैं जो हमास के साथ खड़े हैं, न केवल वे जो हमास के कार्यों के बारे में बोलते हैं बल्कि उन्हें मणिपुर की याद दिलाकर इस मामले पर चर्चा भी बंद करना चाहते हैं 😔

*सुनने मे आया है की ये “महाशय” नसीरुद्दीन शाह गाजा में फंसा पड़ा है 🙄🙄 और अब फटी पड़ी है…🙄* *अगर ये बात सही है तो तो सवाल ये उठता है कि ये वहां …ये “गाजापट्टी” में क्या करने गया था ? 🤔🤔 सबसे पहले ये पूछा जाए इससे ।।*. *लोकेशन पता हो तो बताना* ,

*इज़राइल वालों को बता दूँगा, एक पटाखा उधर भी😂*

*इसी बात पर एक शेर हो जाए अर्ज किया है* 😅😁

*दिल में पाकिस्तान लिए वो,*

*भारत में डर रहा था…*

*मक्कारी और अहसानफरामोशी*

*तरबियत में थी तो,*

*गज़वा ए हिन्द के लिए मर रहा था…*

*उसकी बेचैनी उसे हमास*

*के मदरसे में तालीम लेने को ले गई,*

*अब वो बहत्तर हूरों की बुकिंग लिस्ट*

*में है जो भारत में डर रहा था…*

😜😜😂😂

🇮🇳 जयहिंद जय भवानी 🇮🇳

गुजरात के जूनागढ़ जिले के मानावदर तालुका के कोठिया गांव के रहने वाले हिंदू मेर के जीवाभाई मुणीयासिया की दो बेटियां निशा और रिया भी आईडीएफ यानी इजरायली डिफेंस फोर्स में कमांडो यूनिट से हमास के दरिंदो से लड़ रही है

हिन्दू जिस देश मे रहता है उसे अपनी मातृभूमि समझता है

अगर यहूदी कौम खत्म हो गई तो विश्वास जानिए, अगला नंबर हिंदूओं का होगा। 

इस्लाम के बर्बर तरीके से प्रसार के लिए हिंदू से ज्यादा कमज़ोर कड़ी कोई दूसरी नहीं। यहूदी तो फिर भी संघर्ष कर अपने को यहां तक खींच लाए, हिंदू में तो वह क्षमता भी नहीं है। 

पचास साल से ज्यादा नहीं लगेंगे जब 100 करोड़ हिंदू जनसंख्या इस्लाम में जुड़ जाएगी और हमारी आने वाली पीढ़ियां कलमा पढ़ रही होंगीं। 

इसलिए भाईयो और बहिनों, जाग जाओ, इज़रायल से सबक लो, इज़रायल का सपोर्ट करो। हमास का ये हमला इज़रायल पर नहीं बल्कि उनकी पूरी दुनिया को क्रूरतम तरीके से इस्लाम में कन्वर्ट कराने की ज़िद का द्योतक है। 

यदि नहीं तो आज जो 25 वर्षीया नोआ अर्गमानी गुहार लगा रही है, उसकी जगह अपनी बेटी, बहू या पोती की कल्पना कर लीजिए जो आंखों में आंसू भरे हाथ जोड़ रही होगी “Please don’t kill me” और सामने अट्टहास करते दरिंदे पहले तो भूखे भेड़ियों की तरह उसके बदन फिर अपनी हवस पूरी हो जाने पर तड़तड़ गोलियों से भून देंगे…

*ये उन 17 हिन्दुओ की सूची है जिसे हमास के आतंकवादियों ने पकड़ा था।*इजराइल में हमास आतंकियों ने , 10 हिंदू छात्रों की हत्या कर दी .

===========

 1. नारायण प्रसाद

 2. आनंद साह

 3. लोकेन्द्र सिंह

 4. राजेश कुमार

 5. गणेश कुमार

 6. दीपेश राज

 7. राजन फुलारा

 8. पदम थापा

 9. आशीष चौधरी

 10. प्रबेश भंडारी

इनका कसूर यह था कि यह लोग काफिर थे।😪

चादरमोद हैं वह शेखुलियर जो भाईचारा भाईचारा बकते।😡

*इनमें से 10 हिन्दुओ की हमास हत्या कर चुका है।*

*अब जातिवादी बताए इनमें कितने उनकी जांति के हैं सभी काफिर हैं इसलिए नाम पूछ कर मारे गये *

*5000 सालों से इजराइल का इलाका यहूदियों का है, यह पूरा सच बताने में मीडिया क्यों डरता है?*

-बहुत सारे लोग ये प्रोपेगेंडा लगातार कर रहे हैं कि अगर इजराइल ने 1948 में फिलिस्तीन के इलाके पर कब्जा नहीं किया होता तो आज ये संकट पैदा नहीं होता, ये लिबरल, जिहादी, कम्युनिस्ट, सेकुलर और बुद्धिजीवी टाइप के लोग हैं जो कि इजराइल को नैतिक रूप से गलत बताने की कोशिश कर रहे हैं ! लोगों को सही इतिहास की जानकारी नहीं है इसीलिए मुसलमान बहुत सारे हिंदुओं को भी बहका लेते हैं और फिलीस्तीन के समर्थन में अपने साथ खड़ा कर लेते हैं

*इजराइल को समझने के लिए हमको जेरूसलम का इतिहास समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि जेरूसलम ही, इजराइल या फिलिस्तीन जो भी नाम दें, इस इलाके, का सबसे पुराना शहर है ! अब जेरूसलम पर जिसका पहला कब्जा होगा उसी को इस इलाके का असली मालिक माना जाएगा, तो आइए इतिहास पर नजर डालते हैं*

*-आज से करीब 5,000 वर्ष पहले Jerusalem में इंसानों ने बसना शुरू किया ।*

*आज से 3 हजार वर्ष पहले यहूदियों के King David ने Jerusalem को अपने यहूदी साम्राज्य की राजधानी बनाया ।*

-King David के बाद उनके बेटे Solomon ने Jerusalem में पहला धर्मस्थल बनाया । ये यहूदियों का धर्मस्थल था । यहूदियों के इतिहास में King Solomon का बहुत सम्मान है । इस तरह देखा जाए तो Jerusalem, यहूदियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण शहर है और इसीलिए इसराइल पर सबसे पहले कब्जा यहूदियों का ही माना जाना चाहिए !

-आज से 1 हज़ार 987 वर्ष पहले Jerusalem में ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था । इस तरह ईसाईयों के लिए भी Jerusalem एक बहुत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इस घटना के करीब 600 वर्ष बाद Jerusalem मुस्लिमों के लिए भी एक बहुत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बन गया । क्योंकि इस्लाम में ये मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद ने Jerusalem से ही स्वर्ग की यात्रा की थी। यानी तीनों ही धर्मों के लिए Jerusalem एक पवित्र शहर है । और तीनों ही धर्म के लोगों ने हमेशा Jerusalem पर नियंत्रण करने की कोशिश की। चाहे कुछ भी हो जाए…. Jerusalem पर कब्ज़े को ईसाईयों, मुसलमानों और यहूदियों ने हमेशा अपनी आन बान और शान से जोड़ कर देखा है।

-Jerusalem पर कब्ज़े के लिए ईसाईयों और मुसलमानों के बीच 200 वर्ष तक युद्ध लड़ा गया है । इन युद्धों को पश्चिम के इतिहासकारों ने Crusades कहा । इन धर्मयुद्धों के केंद्र में Jerusalem था । Jerusalem पर कब्जे के लिए ईसाइयों और मुसमलानों के बीच कई धर्मयुद्ध लड़े गए ।

-Jerusalem के लिए पहला धर्मयुद्ध वर्ष 1098 से 1099 के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध में यूरोप के देशों की जीत हुई थी और Jerusalem पर ईसाईयों ने कब्जा जमा लिया था।

-दूसरा धर्मयुद्ध वर्ष 1145 से वर्ष 1149 के बीच लड़ा गया । इस युद्ध के बाद ईसाइयों की पकड़ Jerusalem पर कमज़ोर हो गई ।

-जबकि तीसरा धर्मयुद्ध वर्ष 1189 ईस्वी में शुरू हुआ । इस धर्मयुद्ध में ईसाइयों की बहुत बुरी हार हुई । Egypt और Syria के सुल्तान सलादीन यूसुफ ने Jerusalem पर कब्ज़ा जमा लिया । और Jerusalem पर मुसलमानों का अधिकार हो गया।

-इसके बाद दो और धर्मयुद्ध हुए लेकिन इनमें यूरोपीय देशों को सफलता नहीं मिली। इसके बाद 20वीं शताब्दी में पहला विश्व युद्ध खत्म होने तक… यानी वर्ष 1917 तक Jerusalem पर मुसलमानों का कब्ज़ा रहा।

-इतिहासकारों का मानना है कि सबसे पहले Jerusalem, यहूदियों के राजा King David की राजधानी थी । लेकिन ईसाई और इस्लाम धर्म के विस्तार के बाद यूरोप और एशिया में यहूदी लगातार कमजोर होते गए । यहूदी लोग पूरी दुनिया में बिखर गए और उन पर अत्याचार शुरू हो गए ।

-19वीं शताब्दी में थियोडौर हैरत्ज़ल नाम के एक यहूदी विचारक थे। उन्होंने यहूदी राष्ट्रवाद की नींव रखी थी। इसके बाद पूरी दुनिया के यहूदियों ने ये संकल्प लिया कि Jerusalem उनकी मातृभूमि है और उन्हें दोबारा Jerusalem पर कब्ज़ा करना है l

-इसके बाद बीसवीं शताब्दी की शुरुआत में पहले विश्व युद्ध के दौरान Jerusalem पर ब्रिटेन का कब्जा हो गया और 700 वर्षों के बाद Jerusalem.. गैर-मुसलमानों के हाथों में चला गया । और यहीं से Israel की स्थापनी की कहानी शुरू होती है । कहा जाता है कि ब्रिटेन ने यहूदियों को Jerusalem में बसाने का लालच देकर पहले विश्व युद्ध में यहूदियों का समर्थन हासिल कर लिया । बहुत ही चालाकी से ब्रिटेन ने अरब देशों को भी Jerusalem का लालच दिया था ।

-आज के Israel को तब फिलिस्तीन कहा जाता था और उसमें अरब के मुसलमानों की आबादी थी । लेकिन बहुत व्यवस्थित तरीके से यहूदियों ने Jerusalem की तरफ पलायन किया । धीरे-धीरे पूरे इलाके में यहूदियों की आबादी बहुत बढ़ गई और अरब के मुसलमान कमज़ोर होते गए ।

-वर्ष 1947 में United Nations ने Israel को एक देश के तौर पर मान्यता दे दी । लेकिन Jerusalem को एक अंतर्राष्ट्रीय शहर के तौर पर मान्यता दी गई । ताकि सर्वधर्म समभाव बना रहे । तब Jerusalem पर Israel का नियंत्रण नहीं था ।


इजराइल ने अपने Airforce के Transport Plane भेजे हैं, ताकि यूरोप में बसे हुए इजराइल के Active और Reserve सैनिक वापस आ सकें और लड़ाई में भाग ले सकें.

जहाँ तक Active Troops की बात है… उन्हें तो आना ही है… लेकिन जो Reserve Troops हैं.. वह सभी Mandatory training कर चुके हैं.. और इस समय यूरोप में बड़ी बड़ी कम्पनियां चला रहे हैं… Research के काम कर रहे हैं… अच्छा जीवन जी रहे हैं…मोटा पैसा कमा रहे हैं.

लेकिन देश की एक पुकार पर सब कुछ छोड़ कर वापस आ रहे हैं…. उन्हें पता है कि उनकी जान भी जा सकती है…. उनके काम धंधे भी बंद हो सकते हैं…. लेकिन फिर भी सब कुछ छोड़ कर आ रहे हैं.

इजराइल के नागरिकों की यही बात सीखने लायक़ है… कितना ही अत्याचार हो, कितनी ही बुरी परिस्थिति हो… वह अपने धर्म और देश के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
👆👇

https://t.me/DharamDeshNewsFunn

सिर्फ 24 साल का लड़का जिसके दिमाग ने पुरी भारत सरकार के सिस्टम को हिला के रख दिया। *सरकारी ऐजेंसी ED, IT का नाम सुनकर लोग डरते है यह दोनों इस लड़के के सामने थक गई इन ऐजेंसीयों के कई अधिकारी आज 2 महीने से चैन से सो नही पाये है।*

इस लड़के का नाम सौरभ है *जिसकी भिलाई में किराये की दुकान थी “महादेव ज्युस कार्नर” वहां यह ताजा फलों का ज्युज मिक्सर में निकाल कर बेचता था उसी से इसका घर चलता था। इसकी दुकान पर रोज इसका दोस्त आता था उसके टायर ट्युब की दुकान थी उसका नाम रवी था।*

इन दोनों के पास इतना ही पैसा था की घर का गुजारा जैसे तैसे चल जाता था दोनों पर बाजार का कर्जा भी था उसका ब्याज ये बमुश्किल जैसे तेसे दे पाते थे। कुल मिलाकर दोनो ही साधारण परिवार के थे रोज कमाओ और रोज खाओ ऐसी स्थति थी।

*2020 मार्च में कोरोना भारत में आया और लाॅकडाउन लग गया दोनों के धंधे चोपट इधर घर चलाना भारी हो गया उधर दुकान घर का किराया सर चड़ गया दोनों बेरोजगार हो गये ऐसी स्थति में सौरभ का दिमाग चला और दोनों ने मिलकर आँनलाईन गेम एप बना डाला चुंकी दोनों ही महादेव के भक्त थे तो एप का नाम रखा महादेव गेमिंग बस फिर क्या था यह दाव उनका चल निकला और सबसे पहले अपनी उन दुकानों को खरीदा जिनके मालिको ने इन दोनों से किराया नही भरने की वजह से खाली करवाई थी।*

और उसके बाद इन दोनों ने कभी पलट कर नहीं देखा देखते ही देखते सिर्फ 3 साल में अथाह पैसा कर लिया…… *जब ED ने ऐक बैंक आकाउंट चेक किया तो उसमें 5000 करोड़ से ज्यादा का लेन देन हुआ। इन दोनों ने बालिवुड की नामचीन हिरोइनों से मुजरा तक करवा लिया। फिर भी यह पकड़े नही जाते सिर्फ ऐक गलती इनको मार गई वह थी सौरभ की शादी उसमें सौरभ ने बेशुमार पैसा पानी की तरह बहाया। इससे भी ये पकड़ में नही आते पर सबसे बड़ी गलती सौरभ ने यह करी की अपने सभी रिश्तेदारों को चार्टड प्लेन से दुबई बुलाया।*

जिस दिन सौरव की शादी थी… *उस दिन भारत में एक भी चार्टर्ड प्लेन नहीं था सारे 105 चार्टर्ड प्लेन सौरव की शादी में लगे थे और उसी दिन विदेश मंत्रालय को प्राईवेट चार्टड प्लेन की आवश्यता पड़ी मगर किसी ऐजेंसी ने प्लेन नही दिया सभी जगह फोन किये सभी जगह से ऐक ही उत्तर मिला की सर प्लेन दुबई में ऐक भारतीय की शादी में बुक है तब विदेश मंत्रालय का माथा ठनका की सारे कार्पोरेट फेमेली तो भारत में है तो यह और कौन रईस आ गया जिसकी शादी में इतने प्लेन गये*

अडानी, अंबानी, टाटा, बिडला, गोदरेज, महेंद्रा, विप्रो, सन फार्मा, मेडीकेयर, अग्रवाल ब्रर्दस, संघवी ब्रर्दस सभी को फोन लगाया की आप लोगों के घर में किसी की शादी है क्या दुबई में तो सबने मना कर दिया की हमारे तो किसी की नही है मगर हमारे प्लेन जरुर दुबई किराये पर गये है। *अब मंत्रालय का पारा 7 वे आसमान पर चड़ गया की इन सबको छोड़कर ऐसा अमीर कौन बना जो भारत के सारे प्लेन ले गया।*

मंत्रालय ने ED,IT को बुलाया और जांच के आदेश दे दिये की पता करो इस नये रईस का कौन है और क्या करता है। *उसके बाद जांच हुई तो सामने आया की भिलाई का ऐक छोरा है जो आनलाईन सट्टे को चलाकर अरबपति बना है, उसके बाद जो जो उसकी शादी में गया उन सबके पिछे नहा धो कर ये एजेंसीया पड़ गई।*….. 😎

मुहम्मद को जब 622 में मक्का वालो ने बाहर निकाल दिया तब उसको याथ्रिब (आज का मदीना) के यहूदियो ने ही शरण दी थी

वही से फिर तुम्हारा ये “मेरी जमीन मेरी जमीन” का रोना दुनियाभर में शुरू हुआ है

कुरान में कोई बनी-पेलेस्टाइन नही है😂

बनी-इस्रायल कुरान में जगह जगह है😂

सालो मक्कार दोगलो

अब असली असर 😂

*एक और दिन, एक और ज़ख्म!*

दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने 2010 में दर्ज एक एफआईआर के लिए अरुंधति रॉय के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

•2010 में अरुंधति रॉय ने कहा था, ”कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है और न ही कभी था.”

•2010 में, कांग्रेस के अधीन दिल्ली पुलिस ने अदालत में उल्लेख किया था कि उन्हें अरुंधति रॉय और अन्य के खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई अपराध नहीं मिला।

•अदालत रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थी क्योंकि अभियुक्तों के खिलाफ प्रथम दृष्टया ठोस सबूत थे और विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।

•अब 13 साल बाद एलजी ने अरुंधति रॉय के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

आइए आरआर शुरू करें 🤌🏻😂