आज का पंचाग आपका राशि फल, जप क्यों करना चाहिए और उसकी विधि क्या है!, केवल बाबा रामदेव के प्रोडक्टों पर ही दृष्टि जाती है अन्य कंपनियों के घटिया प्रोडक्ट और उनके चमकीले विज्ञापनों पर क्यों नहीं!

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम**सुप्रभातम*

           *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_शुक्रवार, ०५ अप्रैल २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:१६, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४२

चन्द्रोदय: 🌝 २८:२७, चन्द्रास्त: 🌜१४:५३

अयन 🌘 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌳 वसंत 

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 चैत्रक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 एकादशी (१३:२८ से द्वादशी)

नक्षत्र 👉 धनिष्ठा (१८:०७ से शतभिषा)

योग👉साध्य(०९:५६ से शुभ)

प्रथम करण👉बालव(१३:२८तक

द्वितीय करण 👉 कौलव(२३:५६ तक)

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मीन 

चंद्र 🌟 कुम्भ (०७:१२ से)

मंगल🌟कुम्भ(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध🌟मेष (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र🌟मीन(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ

 (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५४ से १२:४५

अमृत काल 👉 ०८:३७ से १०:०४

विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१६

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३७ से १९:००

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३८ से १९:४६

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:४२

राहुकाल 👉 १०:४५ से १२:२०

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १५:२९ से १७:०३

होमाहुति 👉 राहु (१८:०७ से केतु)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम ०७:१२ से) 

शिववास 👉 कैलाश पर (१३:२८ से नन्दी पर)

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

तिथि विशेष🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

पाप मोचिनी एकादशी व्रत (सभी के लिये), पंचक आरम्भ ०७:११ से आदि।

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १८:०७ तक जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गी, गू, गे) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम शतभिषा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (गो, सा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

उदय-लग्न मुहूर्त

मीन – २९:०५ से ०६:२८

मेष – ०६:२८ से ०८:०२

वृषभ – ०८:०२ से ०९:५७

मिथुन – ०९:५७ से १२:१२

कर्क – १२:१२ से १४:३३

सिंह – १४:३३ से १६:५२

कन्या – १६:५२ से १९:१०

तुला – १९:१० से २१:३१

वृश्चिक – २१:३१ से २३:५०

धनु – २३:५० से २५:५४

मकर – २५:५४ से २७:३५

कुम्भ – २७:३५ से २९:०१

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

पञ्चक रहित मुहूर्त

रज पञ्चक – ०६:०१ से ०६:२८

अग्नि पञ्चक – ०६:२८ से ०८:०२

शुभ मुहूर्त – ०८:०२ से ०९:५७

रज पञ्चक – ०९:५७ से १२:१२

शुभ मुहूर्त – १२:१२ से १३:२८

चोर पञ्चक – १३:२८ से १४:३३

शुभ मुहूर्त – १४:३३ से १६:५२

रोग पञ्चक – १६:५२ से १८:०७

शुभ मुहूर्त – १८:०७ से १९:१०

मृत्यु पञ्चक – १९:१० से २१:३१

अग्नि पञ्चक – २१:३१ से २३:५०

शुभ मुहूर्त – २३:५० से २५:५४

रज पञ्चक – २५:५४ से २७:३५

शुभ मुहूर्त – २७:३५ से २९:०१

चोर पञ्चक – २९:०१ से ३०:००

*▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭▭*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये शुभ फल प्रदान करेगा। दिन के आरम्भ में जो भी योजना बनाएंगे उसमें कई उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे फिर भी ले देंकर सफलता अवश्य मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर आज जिस भी काम को हाथ मे लेंगे उसमे कोई न कोई झंझट अवश्य रहेगा। शत्रु अथवा प्रतिस्पर्धी पक्ष आपको हानि पहुचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे इनको अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा अन्यथा व्यर्थ की दुविधा में फंस कर अपने उद्देश्य से भटक सकते है। धन लाभ आकस्मिक होगा कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी काम के समय मनमानी करेंगे पहले से ही आत्म निर्भर रहे तो परेशानी नही आएगी। लेखन से जुड़े लोग चाह कर भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित नही कर पाएंगे। दाम्पत्य एव संतान सुख आज न्यून रहेगा। संध्या बाद का समय राहत दिलाएगा लेकिन घर मे कम ही बोलें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिये कार्य सफलता वाला रहेगा। बीते दिनों में समाज से मिले अनादर के कारण हीन भावना से ग्रस्त रहेंगे स्वभाव में ईर्ष्या का भाव आपको लाभ से दूर रखेगा इससे बचने का प्रयास करें तो दिन हर प्रकार से आनंददायक बन सकता है। आज काम-धंधा कुछ न कुछ लाभ अवश्य देगा कार्य क्षेत्र पर आज लोगो को आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी इसका लाभ उठाएं मन से अहम की भावना को त्याग समाज सेवा करें इससे धन के साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी।आपके वादा करके टालमटोल करने पर घरेलू वातावरण कुछ समय के लिये अशांत बनेगा महिलाओ का आज वाणी पर नियंत्रण नही रहेगा फिर भी घर मे चलन पहल बनाये रखेंगी। यात्रा के योग बन रहे है इससे लाभ कम शरीर को थोड़ा कष्ट थकान अधिक बनेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन बीते दिन की तुलना में काफी राहत प्रदान करेगा आज आप अपनी बुद्धि एवं व्यवहार के बल पर सम्मान के हकदार बनेंगे। दिन के पहले भाग में किसी घरेलू समस्या को लेकर मानसिक उलझन रहेगी लेकिन पुरानी घटना से अनुभव लेकर इससे पार पा लेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि अनुभवी एवं भद्र इंसान जैसी रहेगी मध्यान के समय कोई न कोई अपनी समस्या को लेकर आपसे परामर्श लेगा। काम धंधा आज संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा फिर भी पुराने सौदे आज धन देकर जाएंगे। संध्या बाद घरेलू मामलों में लापरवाही करने पर परिजन से मतभेद हो सकते है आज समय पर आवश्यकताओं की पूर्ति करे अन्यथा कलह के लिये तैयार रहे। घर के किसी सदस्य की सेहत चिंता बढ़ाएगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। प्रातः काल से ही सेहत में कुछ ना कुछ कमी आएगी जिससे मध्यान तक कि दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी पेट संबंधित संमस्या में लापरवाही ना करें अन्यथा बाद मे परिणाम गंभीर भी हो सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि रंगीन मिजाज जैसी बनेगी बोलते समय स्वयं पर नियंत्रण नही रहेगा इसका विपरीत प्रभाव आपकी सख्शियत पर पड़ेगा। कार्य व्यवसाय से आज लाभ अवश्य होगा लेकिन धन आते ही जाने के रास्ते बना लेगा। महिलाओ का स्वभाव आज सब सुख सुविधा मिलने के बाद भी असंतुष्ट ही रहेगा अन्य लोगो से अपनी तुलना करने पर मन हीन भावना से ग्रस्त होगा। आज पैतृक कार्यो को लेकर घर मे खींच तान हो सकती है। पिता से संबंधों में खटास आ सकती है। टोने टोटको पर खर्च करेंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन मिला जुला रहेगा। आज आपको पूर्व में किये किसी निवेश से काफी उम्मीद रहेगी लेकिन अंत समय मे निराशा ही हाथ लगेगी लाभ की जगह निवेश किया धन व्यर्थ होने की संभावना है। धन को लेकर आज कोई नई संमस्या खड़ी होगी व्यवसाय अथवा अन्य आवश्यक कार्यो के लिये माता अथवा अन्य किसी नापसंद व्यक्ति की आर्थिक सहायता लेनी पड़ेगी जिसमे पहले मामूली कलह का सामना भी करना पड़ेगा। आज भी मध्यान तक कोई बड़ा निर्णय ना ले इसके बाद स्वतंत्र होकर कर कर सकते है आवश्यकता पूर्ति अनुसार धन कहि न कही से उपलब्ध हो जाएगा। पैतृक कारणों से भाई बंधुओ के बीच स्नेह संबंध बिगड़ सकते है जहां तक संभव हो आज किसी के आगे हाथ ना फैलाये। मानसिक चंचलता और तनाव को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल है आज ना चाहते हुए भी किसी विवाद में उतारना पड़ेगा जिससे सम्मान को ठेस पहुच सकती है। वाणी एवं व्यवहार को नियंत्रण में रखें खास कर महिलाए पराये कामो में टांग ना फसाये तो बेहतर रहेगा अन्यथा बैठे बिठाये बदनामी हो सकती है। काम के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ेगी इससे पहले खर्च करने पर धन लाभ तो होगा लेकिन आशा से कम ही दलाली के कार्य में अन्य कार्यो की तुलना में ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। घर मे पैतृक संपत्ति अथवा अन्य कारणों से पक्षपात का आरोप लग सकता है घरेलू निर्णय बड़ो के ऊपर छोड़ दे इससे सम्मान बना रहेगा। सन्तानो को लेकर आज मन दुखी रहेगा। घर मे छोटी मोटी बातो को अनदेखा करें आवश्यकता पड़ने पर ही बोले। कमर अथवा पैर संबंधित संमस्या हो सकती है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप अपनी बुद्धि एवं पराक्रम का परिचय देंगे। दिन के पहले भाग में किसी से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते है आपको अपने कार्य मे किसी का हस्तक्षेप करना अखरेगा विवेकी व्यवहार से बात बढ़ने नही देंगे फिर भी मन मे खटास अवश्य रह जायेगी। कार्य व्यवसाय में आज आप असम्भव कार्य को भी संभव बना लोगो की वाहवाही लूटेंगे धन की आमद किसी न किसी रूप में अवश्य होगी इसके लिये ज्यादा झंझट में ना पड़े वरना सामाजिक क्षेत्र पर किसी से बिना बात की दुश्मनी हो सकती है आज आप जिसे अपना हितैषी समझेंगे वही पीछे से हानि पहुचायेगा। जमीन जायदाद संबंधित मामले उलझेंगे इनको टालना ही बेहतर है। भाई बंधु एवं पति पत्नी के बीच स्वार्थी संबंध रहेंगे। सेहत मामूली बातो को छोड़ ठीक रहेगी वाहन से सावधानी बरतें।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप बैठे बिठाये फालतू के झगड़े मोल लेंगे। किसी काम मे विशेष योग्यता होने का पूरा फायदा उठाएंगे जिससे अन्य लोगो मे आपके प्रति कटु भावनाएं जन्म लेंगी लेकिन आज अपना हित साधने के लिये किसी भी बात या व्यवहारिकता की परवाह नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर मनमानी दिखाएंगे सहकर्मी अथवा जरूरतमंद आपसे मजबूरी में ही व्यवहार करेंगे। धन की आमद संतोषजनक रहेगी थोड़ा धन मिलने पर इसका प्रलोभन बढ़ता ही जायेगा जिससे मन शांत नाहाई बैठेगा। आज माता, मशीनरी, संपत्ति अथवा पशु संबंधित कार्यो पर विशेष खर्च करना पड़ेगा इसके कारण अन्य खर्चो में कटौती करने पर घर के सदस्य नाराज हो सकते है। धर्म से ज्यादा कर्म को महत्त्व देंगे फिर भी गुप्त प्रयोग टोन टोटको के लिये भी थोड़ा समय निकाल लेंगे। लोहे की वस्तु अथवा वाहन से चोट का भय है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपके मन मे दिन भर कुछ ना कुछ उठापटक लगी रहेगी। आज आपको सामाजिक रीतियों के विपरीत कार्य करने में आनद आएगा। अपने कुतर्कों से आस पास के लोगो को दुविधा में डालेंगे इससे आपके ही व्यक्तित्त्व में कमी आएगी। कार्य व्यवसाय से आज जितनी उम्मीद लगाएंगे उसका आधा लाभ भी नही मिल पायेगा। व्यवहारिकता की कमी हर क्षेत्र पर नुकसान ही कराएगी। सहकर्मी अथवा कार्य क्षेत्र पर अन्य किसी से अहम को लेकर टकराव हो सकता है स्वभाव में परिवर्तन लाये किसी के भी ऊपर अनैतिक दबाव डालने पर सम्मान हानि तुरंत होगी। महिला वर्ग घरेलू एवं व्यक्तिगत आवश्यकताओं की लंबी लिस्ट बनाकर पुरुषों को परेशानी में डालेंगी। संध्या के समय टालने पर भी व्यर्थ के खर्च होंगे। मानसिक एवं शारीरिक क्षमता कम रहेगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन मिला जुला फल देगा। प्रातः काल में किसी जरूरी कार्य को लेकर किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन लोग स्पष्ट बात ना कर आपको टालने के प्रयास करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज व्यस्तता बढ़ेगी इसका लाभ भी अवश्य मिलेगा मध्यान के समय आपकी वाणी से किसी का दिल ना दुखे इसका ध्यान रखे। व्यवसायी वर्ग को धन की आमद आवश्यकता अनुसार आसानी से हो जाएगी। लेकिन नौकरी पेशाओ को आज परिश्रम का फल मिलना परेशानी भरा रहेगा लेट लतीफी एवं लापरवाही के कारण अधिकारी वर्ग के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। घर का वातावरण सामान्य रहेगा सन्तानो के ऊपर खर्च बढ़ेगा बाहर घूमने की योजना बनेगी। सेहत को लेकर आशंकित रहेंगे लेकिन लापरवाही भी करेंगे। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका व्यवहार सामने वाले को अहंकारी जैसा लगेगा लेकिन बाहर से रूखापन दिखने पर भी अंदर से नरमी रहेगी। आज कोई भी आवश्यकता पड़ने पर आपके पास से खाली हाथ नही जाएंगा। कार्य व्यवसाय से आज आशा से अधिक लाभ कमा सकते है परन्तु इसके लिये व्यर्थ के सामाजिक व्यवहारों में आज कमी लाने आवश्यक है। धन की आमद के लिये किसी की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी जो आपके कुशल व्यवहार से तुरंत मिल जाएगी। व्यवसाय में आज गति रहने पर भी कुछ कमी अनुभव करेंगे जिसकी पूर्ति आज सम्भव नही इसपर ध्यान भी ना दें। सरकारी कार्य आज दिन रहते कर ले बाद में सहयोग की कमी के चलते अधूरे रह सकते है। घरेलू व सन्तानो का खर्च बढ़ चढ़ कर रहेगा। दाहिने नेत्र अथवा शरीर के दाहिने भाग में कोई समस्या बन सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपको कुछ ना कुछ हानि अवश्य कराएगा प्रत्येक कार्य देखभाल कर ही करें विशेषकर आज धन संबंधित कार्यो अधिक स्पष्टता बरते किसी से धोखा अथवा अपमानित होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर भी आज निवेश करने से पहले अनुभवी की सलाह जरूर लें घाटा हो सकता है। व्यवसाय को आज मेहनत के बाद भी नियंत्रित नही कर पाएंगे धन लाभ के लिये विविध प्रयास विफल ही होंगे ऊपर से आकस्मिक खर्च आने से संचित कोष से खर्च करना पड़ेगा। आज आपकी मानसिकता धन लोलुप जैसी रहेगी प्रलोभन में शीघ्र आ जाएंगे जिसका बाद में दुख होगा। घर मे किसी न किसी बात से कोहराम लगा रहेगा दाम्पत्य जीवन मे तालमेल नही बैठा पाएंगे कुछ दिन धैर्य धारण करे सेहत में भी आज नया विकार बन सकता है।

*चित्र में ‘जप’ करने की #कर_माला दिखाई गई है। करमाला पर #जप करते समय #अनामिका अंगुली पर १ से आरंभ कर तर्जनी १० तक जप करें, ऐसा दस बार करें अंत में दिखाये गये दूसरे चित्र के अनुसार ८ बार जप करें तो १०८ जप हो जाते हैं, अंगुलियों के अग्रभाग और तर्जनी पर जप नहीं करना चाहिए वह निष्फल होता है। यदि तुलसी या रूद्राक्ष की माला से जप करो तो #सुमेरू का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। प्रातः काल में #सूर्योदय से पूर्व, मध्याह्न में जब सूर्य शिर के उपर हो तथा संध्या काल में #सूर्यास्त से पहले #संध्या आरंभ करनी चाहिए। घर में जप करने पर एक गुना, गोशाला में जप करने पर सौ गुना, पर्वत शिखर या पुण्य वन और नदी किनारे जप करने से हजार गुना, #देवालयों में जप करने पर करोड़ गुना तथा #शिवालय में जप करने पर अनंत गुना फल की प्राप्ति होती है। जप का एक एक मंत्र एटम यानी जीवनी शक्ति है जितनी अधिक जीवनी शक्ति उतना चेहरे पर तेज और आयु में वृध्दि होती है। एक एक मंत्र हमारी #अनंतकाल के लिए जमा पूंजी है जो पुण्य रूप में साथ जाती है, बाकी इकठ्ठा की गयी भौतिक संपत्ति मकान भूमि पैंसा सब यहीं छूट जाता है, एक सूई भी साथा नहीं जाती इसलिए ज्ञानीजन #यज्ञोपवीत शिखा सूत्र तिलक चंदन यज्ञ होम संध्या वंदन कर #मंत्र संपदा जोड़ते हैं और ज्ञान रहित व्यक्ति भौतिक वस्तुओं का संग्रह करता है और उसमें मन लगा कर #प्राण जाते समय अहा ऐसी संपदा छोड़ कर जा रहा हूँ ऐसा सोचते हुए मरता है इसी मोह के कारण उसकी मुक्ति नहीं हो पाती, वह इसी कारण इस संसार में कूकर शूकर कीड़े मकोड़े की ८४ लाख #योनियों में भटकता रह जाता है। इसलिए ऐसी विधि पकड़नी चाहिए जिससे अंत काल में #प्राण भगवान विष्णु के श्री चरणों में लग जांय, क्यों कि हमारी यह आत्मा उसी परमात्मा का अंश अर्थात् यूनिट या इकाई है। इस प्राण को यानी आत्मा को महाप्राण यानी परमात्मा में मिलाना या समाहित करना ही #ज्ञान कहा गया है। जय नारायण जी की सरकार ✍️ डाॅ0 हरीश मैखुरी

क्या डियो लगाने से सेक्सी लड़की मिलती है ?

क्या एनर्जी ड्रिंक्स पीने से बच्चे मजबूत होते हैं ?

क्या शाहरूख गुटखा खाता है तभी वह हीरो है ?

क्या रिफाइंड तेल खाना हार्ट के लिए अच्छा है ?

क्या आलिया और करीना लक्स से नहा कर चमकने लगती है ?

क्या ‘फेयर एन्ड हैंडसम’ क्रीम से कोई साँवला व्यक्ति गोरा हो सकता है या सामान्य व्यक्ति हृतिक रोशन जैसा दिख सकता है?

क्या ‘मसल ब्लेज’ टेबलेट्स खाने से मसल्स बन जाते हैं, मसल्स चमकने लगते हैं?

विज्ञापन सिर्फ बाबा रामदेव और पतंजलि ने ही दिए? और कोई नहीं देता? क्या कारण है कि अब कॉलगेट भी खुद को ‘हर्बल’ लिखने लगा है? क्या कारण है कि एलोपैथिक कंपनियाँ तुलसी का इस्तेमाल कर रही हैं कफ-सिरप में? अगर योग और आयुर्वेद भ्रामक है तो फिर गारंटी कौन देता है?

कौन सी कंपनी भ्रामक विज्ञापन नहीं देती. एक कंपनी का नाम बताइए जो अपने प्रोडक्ट के बारे में झूठ नहीं बोलती. विज्ञापन का पूरा कोरोबार झूठ और अतिरेक पर टिका है। 

पतंजलि के उत्पादों की quality पर सवाल उठाइये… कीमत पर बात कीजिये, Value For Money पर ऊँगली उठाइये…. लेकिन यहाँ तो बात ही अलग जा रही है। 

बात केवल इतनी है कि एक हिंदू बाबा बिजनेस क्यों करने लगा वो भी अंतराष्ट्रीय स्तर के देशी उत्पाद जो विदेशों में भी धूम मचाने लगे। मल्टीलेशनल कम्पनियों को पछाड़ने लगे।

इसीलिए पूरे इकोसिस्टम को मिर्ची लगी है।

वर्ना इंजेक्शन से तैयार शब्जियां

कैमिकल के घोल में सने फल

दो सौ में बिकने वाले दस रूपये का हर्बल प्रोडक्ट न्याय व्यवस्था को दिखते नहीं है। क्यासुप्रीम कोर्ट जिस तरह से बाबा रामदेव को प्रताड़ित कर रहा है इससे तो सवाल सुप्रीम कोर्ट पर भी उठते हैं।

कई ऐसी क्रीम है जो काले को सफेद बना देती है अरे मी लॉर्ड क्या ऐसा संभव है, कभी इनको बुलाया कोर्ट में माफी के लिए, रात 12 बजे के बाद लिंग को लंबा करने, और ज्यादा देर तक टाइमिंग बढ़ाने वाले कैप्सूल और तेल के विज्ञापन तो आपने भी देखे होंगे तो उसी रात आपकी नींद क्यों नहीं टूटी, अच्छा सर में तेल लगा कर कौनसे बाल उग जाते है लेकिन फिर भाई धड़ल्ले से ये विज्ञापन चल रहे हैं। पब्लिक टॉयलेट में तथाकथित डॉक्टर शाहनी के सेक्स से संबंधित विज्ञापन पुरे देश भर में लगे पड़े हैं कभी डॉक्टर शाहनी को भी बुलाओ कोर्ट में, टूथपेस्ट में नमक, लौंग से कौनसे दांत और मसूड़े मजबूत हो जाते है और तो और पेस्ट से दांत सफेद हो जाते है ये तो दावा ही पूर्ण रुप से झूठ है और धूर्तता साबित करता है और बर्तन धोने के लिए नींबू की शक्ति से सारी चिकनाई निकल जाती है अरे महाराज बाइयों को बर्तन रगड़ कर धोना पड़ता है तब जा कर चिकनाई निकलती है।

 माइलोर्ड आपकी नींद तो तब भी नहीं टूट रही है जब बड़े बड़े खिलाड़ी और फिल्मी कलाकार टीवी पर आकर देश भर के युवाओं को ऐप डाउन लोड कर के सट्टा खेलना सिखा रहे हैं और पान मसाला और गुटके की लत लगा रहे हैं जिससे केंसर जैसी घातक बीमारी होती है और उनका भविष्य बर्बाद कर रहे है इन सबके मालिक कोर्ट में आकर कब माफी मांगने और उन पर धोखाधडी के नए केस लगाए जाएंगे. माइलोर्ड ऐसा कौनसा एसी है जो ऑन होते ही आपको ठंड से जमा दे लेकिन ऐसा हो रहा है ब्लू स्टार एसी के 15 सेकंड में ऐसा हो रहा है क्या इनको बुलाओगे कोर्ट में और तो और पिछले 60 वर्षो से चुनाव में हर राजनैतिक पार्टियां घोषणा पत्र जारी करती है लेकिन ठीक उसके विपरीत कार्य करती है ये भी शुद्ध रूप से आम जनता के साथ धोखा है,धोखा तो आपके साथ भी है ना मिलोर्ड क्योंकी वोट डालने तो आप भी जाते हो और घोषणा पत्र तो आपके लिए भी है कभी संज्ञान लिया इन 60 वर्षों में और पिछले कुछ वर्षों से सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए फ्री की रेवड़ियां लगातार बाट रही है टैक्स पेयर का पैसा बर्बाद हो रहा है कभी बुलाया आपने किसी राजनैतिक पार्टियों या सरकार के मुखिया को 

खेर ना तुम कभी पब्लिक टॉयलेट गए ना तुम ने कभी चिकने बर्तन मांजे अब आप तो बहुत ही भोले हो मिलोर्ड रात 3 बजे आतंकवादियों के लिए गहरी नींद से उठ जाते है लेकिन करोड़ों केस जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं इनको जानते हुए भी तुम्हारी नींद नहीं टूट रही है इसके लिए ये सिस्टम कब और किससे माफी मांगेगा .

जज साब पब्लिक सब देख रही है कानून अंधा होता है लेकिन आम जनता की आंख, नाक, कान,गला सब खुला हुआ रहता है बस ये बात आप भी जितनी जल्दी जान लोगे तो ठीक है अन्यथा ये सड़ा हुआ सिस्टम भी एक दिन ठीक होगा ये लिख कर रख लो।(साभार)