आज का पंचाग आपका राशि फल, आठ चिरंजीवी जिनका प्रातः स्मरण करने से आयु में वृद्धि होती है, मनरेगा में अगले पांच वर्षों तक तक केवल पेड़ लगें और वर्षाजल संरक्षण के लिए तालाब बनें, देहरादून शहर को अतिक्रमण व माफिया से बचाने के लिए व्यवहारिक सुझाव, आज के मुख्य समाचार : तो टूट गया इंडि गठबंधन!

 *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

 *सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*

   *_शुक्रवार, ०७ जून २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:२९ सूर्यास्त: 🌅 ०७:०९

चन्द्रोदय: 🌝 ०५:२९ चन्द्रास्त: 🌜२०:३०

अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🎋 ग्रीष्म, शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत:👉२०८१ (काल)

मास 👉 ज्येष्ठ, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 प्रतिपदा (१६:४४ से द्वितीया)

नक्षत्र 👉 मृगशिरा (१९:४३ से आर्द्रा)

योग 👉शूल(२०:०५ से गण्ड)

प्रथम करण 👉 किंस्तुघ्न (०५:२२ तक)

द्वितीय करण👉बव(१६:४४ तक

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 वृष, चंद्र 🌟 मिथुन(०७:५८ से)

मंगल 🌟 मेष(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध 🌟 वृष (अस्त, पूर्व, वक्री)

गुरु 🌟 वृष(उदय,पूर्व,मार्गी)

शुक्र 🌟 वृष

 (अस्त, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४८ से १२:४४

अमृत काल 👉 ११:०७ से १२:४१

विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:३२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१५ से १९:३५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१७ से २०:१७

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:३६

राहुकाल 👉 १०:३१ से १२:१६

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १५:४६ से १७:३२

होमाहुति 👉 सूर्य

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१६:४४ तक)

चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम ०७:५६ से) 

शिववास 👉 श्मशान में (१६:४४ से गौरी के साथ)

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

चन्द्र दर्शन, श्री गंगा दशाश्वमेघ स्नान आरम्भ (काशी), ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष आरम्भ, करवीर व्रत, गृह प्रवेश मुहूर्त+विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त प्रातः प्रातः ०५:३५ से १०:४३ तक आदि।

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १९:४३ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

मृगशिरा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (वो, क, की) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

उदय-लग्न मुहूर्त

वृषभ – २७:५४ से ०५:४९

मिथुन – ०५:४९ से ०८:०४

कर्क – ०८:०४ से १०:२६

सिंह – १०:२६ से १२:४५

कन्या – १२:४५ से १५:०३

तुला – १५:०३ से १७:२३

वृश्चिक – १७:२३ से १९:४३

धनु – १९:४३ से २१:४६

मकर – २१:४६ से २३:२७

कुम्भ – २३:२७ से २४:५३+

मीन – २४:५३+ से २६:१७+

मेष – २६:१७+ से २७:५१+

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:१५ से ०५:४९

चोर पञ्चक – ०५:४९ से ०८:०४

शुभ मुहूर्त – ०८:०४ से १०:२६

रोग पञ्चक – १०:२६ से १२:४५

शुभ मुहूर्त – १२:४५ से १५:०३

मृत्यु पञ्चक – १५:०३ से १६:४४

अग्नि पञ्चक – १६:४४ से १७:२३

शुभ मुहूर्त – १७:२३ से १९:४३

रज पञ्चक – १९:४३ से १९:४३

शुभ मुहूर्त – १९:४३ से २१:४६

चोर पञ्चक – २१:४६ से २३:२७

शुभ मुहूर्त – २३:२७ से २४:५३+

रोग पञ्चक – २४:५३+ से २६:१७+

चोर पञ्चक – २६:१७+ से २७:५१+

शुभ मुहूर्त – २७:५१+ से २९:१५+

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपका व्यवहार अनाड़ियों जैसा रहेगा स्वयं को अन्य लोगो की तुलना में श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे उल्टे हास्य के पात्र बनेंगे। आज आपका दिमाग धन संचय की जगह जमा पूंजी से शौक पूरे करने पर रहेगा। हृदय के साहस में वृद्धि होगी लेकिन इससे किसी न किसी को परेशान ही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिकारों को लेकर किसी से बहस हो सकती है आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे हाथ आये लाभ से भी वंचित रह सकते है जितना मिले उसी में संतोष करे धन लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य ही होगा। घर मे किसी परिजन से ईर्ष्या का भाव रहने के कारण वातावरण खराब रहेगा। असंयमित दिनचर्या अधिक थकान बनाएगी। किसी से किया वादा पूरा करने के लिए यात्रा करनी पड़ेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपकी दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी किसी भी कार्य मे बुद्धि विवेक का कम ही इस्तेमाल करेंगे। कार्य व्यवसाय में भी जोखिम लेने से डरेंगे जिसके फलस्वरूप सीमित साधनों से काम चलाना पड़ेगा। आज आप अपने कुतर्कों से आस पास के लोगो को परेशानी में डालेंगे बेतुकी बाते कर स्वयं की भी हंसी कराएंगे। कंजूस वृति के कारण परिजनों के साथ मित्रो से भी मन मुटाव होगा। परिवार में किसी सदस्य के अमर्यादित आचरण के कारण शर्मिंदा होना पड़ेगा। संतानों का मनमाना व्यवहार भी कुछ समय के लिये विचलित करेगा। संध्या से स्थिति अनुकूल बनेगी दुनियादारी की परवाह छोड़ खुद में मगन रहेंगे। शरीर के ऊपर खर्च होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन चंचलता मन पर हावी रहेगी दिन के आरंभिक भाग में अपने हास्य परिहास से घर का वातावरण खुशनुमा बनाएंगे लेकिन कार्य क्षेत्र पर लापरवाही के चलते अधिकारी वर्ग की फटकार सुन्नी पड़ेगी। मध्यान का समय व्यक्तित्त्व विकास करेगा लोगो से प्रसंशा सुनने को मिलेगी जिससे मन मे अहम का भाव आएगा। व्यवसाय से आज केवल जोड़ तोड़ के बाद ही धन की आमद हो सकेगी वह भी अनर्गल कार्यो में खर्च ना हो इसका ध्यान रखें। पैतृक संबंधी कार्यो अथवा वस्तु की हानि होने की सम्भवना है सतर्क रहने पर भी इससे बच नही पाएंगे। संध्या के समय भाग्य का साथ मिलेगा नए लाभ के संबंध जुड़ेंगे। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी भी आएगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन किसी न किसी रूप में हानि देकर जाएगा विशेषकर व्यावसायिक कार्यो में जदबाजी ना करें धोखा होने की संभावना है। सरकारी कार्यो में थोड़ी बहुत राहत मिलेगी लेकिन विवाद के बाद ही। काम धंदा संभावनाओं पर केंद्रीत रहेगा लोग आश्वासन देंगे लेकिन काम के समय अपनी बात से फिर जाएंगे। धन संबंधित नई संमस्या बनेगी धन के डूबने या फंसने के आसार है लेन देन में कहासुनी से बचे बाद में पछताना पड़ेगा। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी किसी की हास्य की बातों को भी दिल से लगाकर दुखी होंगे। परिवार में उदासीनता रहेगी आपस मे तालमेल की कमी रहेगी। यात्रा अतिआवश्यक होने पर ही करें सेहत खराब होगी धन भी व्यर्थ व्यय होगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा प्रयास करने पर ही काम बनते नजर आएंगे थोड़ा भी आलस्य पहले की मेहनत पर भी पानी फेर सकता है। माता से आज विशेष बना कर चले आकस्मिक लाभ मिल सकता है। भूमि भवन संबंधित लेन देन अथवा कागजी कार्य आज करना शुभ रहेगा लेकिन निर्माण कार्य ना करें। व्यवसाय में धन की आमद सामान्य से कम रहेगी जो होगी वह भी उधारी अथवा अन्य खर्च के लिये पर्याप्त नही पड़ेगी आज किसी से अकस्मात उधार लेन देन के प्रसंग बनेंगे सम्भव हो तो आज ना ही करें वापसी में परेशानी होगी। संताने किसी धार्मिक पर्यटन की जिद करेंगी खर्च भी करवाएंगी घर मे पति अथवा पत्नी की सेहत अचानक नरम होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन सफलता दायक है दिन के आरंभ से ही लक्ष्य बनाकर धर्य से कार्य करे जो भी कार्य करेंगे उसमे थोड़ी बहुत परेशानी के बाद सफलता अवश्य मिलेगी। किसी पुरानी योजना से धन की आमद निश्चित होगी कार्य व्यवसाय बेहतर चलेगा लेकिन उधारी के व्यवहार अधिक होने पर आर्थिक लाभ कम ही मिल सकेगा। आज सरल कार्यो की तुलना में जटिल अथवा अनैतिक मार्ग से लाभ की संभावना अधिक है लेकिन सरकार विरोधी गतिविधियों से बचे आगे मान हानि के साथ धन नाश हो सकता है। अपने खर्च में कमी लाकर पैतृक वस्तुओ और प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे पति/पत्नी में थोड़ी अनबन के बाद भी आवश्यकता के समय सहयोग अवश्य मिलेगा। जोड़ो संबंधित समस्या बनी रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन सावधानी से बिताए लोगो को आपकी भले के लिये कही बात भी बुरी लगेगी स्वयं का पराक्रम भी आज कमजोर रहेगा जल्दी से किसी निर्णय लेने में परेशानी आएगी। पूर्व में किया कोई गलत कार्य सामने आने पर माता अथवा अन्य निकटस्थ व्यक्ति से कहा सुनी होने की संभावना है आज अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखें लोग आपकी गलती पकड़ने के प्रयास में रहेंगे। कार्य व्यवसाय की स्थित भी चंचल रहेगी नियमित आय में कमी आएगी आवश्यकता अनुसार लाभ कही न कहींसे हो ही जायेगा संचित कोष में अपनी संकीर्ण प्रवृति से वृद्धि करेंगे संतानों के ऊपर नजर रखें अनैतिक कार्यो में पड़ने की संभावना है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन बीते कल की तुलना में विपरीत फलदायी रहेगा अपने रूखे व्यवहार के कारण जो लोग आपको सम्मान दे रहे थे वे ही मन ही मन कोसेंगे। कार्य क्षेत्र पर स्वतः बन रहे सौदों को नासमझी में बिगाड़ लेंगे। मध्यान के बाद परिस्थिति कुछ अनुकूल बनेगी धन की आमद किसी के सहयोग से हो जाएगी धार्मिक परोपकार के कार्य मे खर्च होगा संचित कोष में कमी आएगी व्यर्थ के कार्यो में खर्च ना हो इसका ध्यान रखें आगे आर्थिक विषमताओं से बचेंगे। संतान का सुख सहयोग मिलेगा लेकिन मन मे स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। माता से सुखदायक समाचार मिलेगा। स्त्री वर्ग से लाभ की संभावना है। सर्दी जुखाम अथवा त्वचा संबंधित रोग हो सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा लेकिन आज आपको पूर्व में किसी की सहायता ना कर पाने का अफसोस भी होगा। स्वार्थ सिद्धि की भावना अधिक रहेगी प्रत्येक कार्य मे अपना लाभ देखेंगे सहकर्मी को आपका मतलबी स्वभाव अंदर से खलेगा विचारों में मतभेद रहने के कारण कुछ कार्य अधूरे रह सकते है लेकिन परिस्थिति जैसी भी हो आपका व्यवहार अन्य के प्रति रूढ़ ही रहेगा। कार्य व्यवसाय से अकस्मात धन मिलने की संभावना है लेकीन धन व्यवसाय से मिलकर व्यवसाय में ही लगाना पड़ेगा परिजनो की आवश्यकताओं को अनदेखा करने पर जिद बहस होगी। संकलन नही कर पाएंगे। घर मे भाई बहनों का स्वभाव जिद्दी रहेगा घर की तुलना में बाहर का वातावरण अधिक शांति देगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपके ऊपर आवेश हावी रहेगा। बुद्धि विवेक रहने के बाद भी अपनी बात मनवाने के लिये किसी पर भी अनैतिक दवाब डालेंगे विशेष लाभ आज माता अथवा किसी अन्य स्त्री के सहयोग से होने की संभावना है परंतु इसके लिए व्यवहार में नरमी रखनी पड़ेगी अन्यथा लाभ की जगह आपसी मन मुटाव हो सकता है। कार्य क्षेत्र से गुप्त युक्तियों के बल पर धन कमाएंगे अचल संपत्ति के कार्यो से भी लाभ होगा लेकिन आशा से कम ही। संतान से आज संबंध असमान्य रहेंगे एक दूसरे के प्रति राग द्वेष की भावना रहेगी। शत्रु पक्ष पीठ पीछे हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे लेकिन सफल नही हो सकेंगे। यात्रा से लाभ होगा पुराने धन की वसूली होने की संभावना है। जोड़ो के पुराने दर्द अथवा गैस कब्ज की शिकायत से परेशानी होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप अपनी छवि सुधारने का प्रयास करेंगे दिखावे की मानसिकता रहेगी जिससे व्यक्तित्त्व सुधारने की जगह लोग आपको चापलूस समझेंगे। संतान अथवा अन्य मित्र रिश्तेदार की बीमारी पर खर्च करना पड़ेगा। घर के सदस्यों को प्रसन्न रखने का हर संभव प्रयास करेंगे फिर भी इसमें सफल नही हो पाएंगे। पति अथवा पत्नी में आपसी तालमेल की कमी रहेगी गलतफहमी के कारण कलह भी हो सकती है। कार्य व्यवसाय की स्थिति भी असामान्य रहेगी जिस समय लाभ की आशा रहेगी तभी कोई न कोई टांग अड़ाकर इससे दूर करेगा धन लाभ की जगह खर्च अधिक होगा। शत्रु पक्ष आज प्रबल रहेगा अनैतिक कार्यो से बचे अन्यथा स्वयजनो से कलह कोर्ट कचहरी की नौबत आ सकती है। लंबी यात्रा आज ना करें आर्थिक हानि होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपके घर मे किसी महिला का जिद्दी व्यवहार परेशानी में डालेगा अपनी जिद के कारण स्वयं शारीरिक एवं मानसिक कष्ट भोगेंगी साथ मे आपसे भी भागदौड़ करवाएंगी। मध्यान का समय आपकी सेहत में सुधार आने के बाद फिर से गिरावट लाएगा ज्यादा परिश्रम वाले कार्य से बचे अन्यथा अन्य के भरोसे रहना पड़ेगा। व्यावसायिक गतिविधियां आज सुस्त रहेंगी धन की आमद के लिये किसी की खुशामद करनी पड़ेगी जो होगा वह भी तुरंत व्यर्थ के कार्यो में खर्च हो जाएगा। किसी से पूर्व में किया वादा पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे मन मे अपमान का भय भी रहेगा। भाग्य पक्ष कमजोर होने के कारण कोई महत्तवपूर्ण निर्णय अनुभवी की सलाह के बाद ही ले आगे के लिये लाभदायक रहेगा। 

*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*

*भाजपा ने जनता के सामने अपना कलेजा उतार कर रख दिया। आतंकवाद पर अंकुश लगाया राम मंदिर बनाया, 370 हटा कर कश्मीर को भारत का राज्य बनाया, देश भर में सड़कों का जाल विछाया, रेलवे की दशा सुधार दी 200 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस चला रही है। मैट्रो रेल बुलेट-ट्रेन बना रही है, 14 नये एम्स और 100 नये मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं। सफल चंद्रयान अभियान किया। भारत को 2%विकास दर से 8%विकास-दर पर लायी, ग्यारहवें नम्बर की अर्थव्यवस्था से पांचवीं इकोनॉमी बना दी। सेना को सुदृढ़ बनाया आधुनिक लाईट अटोमैटिक वैपन और बुलेट प्रूफ जैकेट सैंसर वाले हेलमेट, बुलेट प्रूफ गाड़ियों का जखीरा दिया, 34 राफेल और 8 चिनूक 24 अपाचे और 16 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर‘ (LCH) भारतीय वायुसेना को दिए, आकाश और ब्रम्हमोस मिसालें दी। नयी सबमरीन दी, विक्रांत समुद्री जाहज दिया। एस 400 एंटी बैलेस्टिक मिसाईल सिस्टम दिया। कांग्रेस के जमाने में शहर शहर होने वाले इस्लामी बमब्लास्टों के सिलसिले पर अंकुश लगाया, चुन चुन आतंकवादी ठिकाने लगाये। पाकिस्तान सीमा पर इलैक्ट्रिक फैंनसिंग कराई और कश्मीर मांगने वाले पाकिस्तान को भिखारी बना कर आटा मांगने पर विवश कर दिया, वहां के इस्लामी आतंकवादि अब सीमा पर आते ही मारे जाते हैं। 80 करोड़ मुस्लिम दलित गरीब लोगों को पांच वर्षों से #फ्री_राशन दिया। 20 करोड़ मकान दिया 30 करोड़ शौचालय व गैस कनैक्शन दिया, 30 करोड़ गैस कनैक्शन 40 करोड़ हर घर नल हर घर जल दिया, देशी कोरोना वैक्सीन बना कर निशुल्क लगाया और एक सो चालीस करोड़ लोगों की जान बचाई। एक सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य किया, फिर भी मुस्लिम वोट दलित वोट और सैक्युलर वोटों के लाले पड़ गये। आलसी हिन्दुओं ने भी भाजपा और उसके सहयोगियों को मतदान बहुत कम किया..फलस्वरूप स्थिति हार से भी दुष्कर है। भगवान बद्रीविशाल और केदारनाथ मोदी को अपना संबल और आशीर्वाद दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने में सफल हों आतंकवाद लौट कर ना आये, ऐसी कामना है। ✍️हरीश मैखुरी https://www.facebook.com/share/p/K9d14NXRdKyaHZSJ/?mibextid=oFDknk

सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चयन के समय ऐसी जगह देखें जहाँ जंगल ना हों या बहुत कम हों। यूके लिप्टस को छोड़कर अन्य पेड़ों को यथा संभव बचाने का प्रयास होना चाहिए, खलंगा का जंगल सुरक्षित रखा जाय। देहरादून के आस पास के जंगलों पर भू माफिया भी गिद्ध दृष्टि रखे रहता है। मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं में अगले पांच वर्षों तक केवल आम बड़ पंया पीपल नीम कदंम्ब जामुन बेल व लीची की पौध को ही लगाया जाय और वर्षा जल संरक्षण के लिए पोखर तालाब खंती खाल चाल खोदे जांय। देहरादून को भू माफिया और खनन माफिया से से बचाना आवश्यक है। सारे देहरादून और उसके आस-पास की सरकारी गैर सरकारी ग्राम समाज व गोल्ड फौरेस्ट की भूमि को भू माफिया लगातार खुर्दबुर्द कर रहा है। या तो ये सरकारी संरक्षण में में हो रहा है या सरकारी सिस्टम की उदासीनता के कारण हो रहा है, जो भी हो स्थिति बहुत खराब है। देहरादून में तत्काल प्रभाव से प्लाटिंग बंद होनी चाहिए। बिना एमडीडीए और जिलाधिकारी के अनुमति के हो रही सभी प्लाटिंग निरस्त होनी चाहिए। टास्क फोर्स गठित कर नालियों और सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर बिना पूर्व सूचना के बुल्डोजर चलाया जाय, क्योंकि अतिक्रमणकारी ने भी सरकारी भूमि बिना पूर्व सूचना के कब्जाई हुई है। जिसके घर या दुकान के सम्मुख नाली में कचरा हो उस पर तत्काल एक हज़ार रूपये जुर्माना लगे उसी जुर्माने से टास्क फोर्स का वेतन आहरित हो। ✍️हरीश मैखुरी

https://www.facebook.com/share/v/ZUvYQZSViJzTcAex/?mibextid=oFDknk

*ये हैं वो आठ योगी महापुरुष जो आज भी जीवित और अमर माने जाते हैं..*

1. *महावीर हनुमान* – अंजनी पुत्र हनुमान जी को अजर और अमर रहने के वरदान मिला है तथा इन की मौजूदगी रामायण और महाभारत दोनों जगह पर पाई गई है.रामायण में हनुमान जी ने प्रभु राम की सीता माता को रावण के कैद से छुड़वाने में मदद की थी और महाभारत में उन्होंने भीम के घमंड को तोडा था. सीता माता ने हनुमान को अशोक वाटिका में राम का संदेश सुनाने पर वरदान दिया था की वे सदेव अजर-अमर रहेंगे. अजर-अमर का अर्थ है की उनकी कभी मृत्यु नही होगी और नही वे कभी बूढ़े होंगे. माना जाता है की हनुमान जी इस धरती पर आज भी विचरण करते है.

2. *अश्वत्थामा* – अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचर्य के पुत्र है तथा उनके मष्तक में अमरमणि विध्यमान है. अश्वत्थामा ने सोते हुए पांडवो के पुत्रो की हत्या करी थी जिस कारण भगवान कृष्ण ने उन्हें कालांतर तक अपने पापो के प्रायश्चित के लिए इस धरती में ही भटकने का श्राप दिया था. हरियाणा के करुक्षेत्र और अन्य तीर्थ में उनके दिखाई दिए जाने के दावे किये जाते है तथा मध्यप्रदेश के बुराहनपुर में उनके दिखाई दिए जाने की घटना प्रचलित है.

3. *ऋषि मार्कण्डेय* – ऋषि मार्कण्डेय भगवान शिव के परम भक्त है. उन्होंने भगवान शिव की कठोर तपश्या द्वारा महामृत्युंजय तप को सिद्ध कर मृत्यु पर विजयी पा ली और चिरंजीवी हो गए.

4. *भगवान परशुराम* -परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था. परशुराम का पहले नाम राम था परन्तु इस शिव के परम भक्त थे. उनकी कठोर तपश्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें एक फरसा दिया जिस कारण उनका नाम परशुराम पड़ा.

5. *कृपाचार्य* -कृपाचार्य शरद्वान गौतम के पुत्र हैं। वन में शिकार खेलते हुए शांतनु को दो शिशु मिले जिनका नाम उन्होंने कृपि और कृप रखा तथा उनका पालन पोषण किया. कृपाचार्य कौरवो के कुलगुरु तथा अश्वत्थामा के मामा हैं, उन्होंने महाभारत के युद्ध में कौरवो को साथ दिया.

6. *विभीषण* – विभीषण ने भगवान राम की महिमा जान कर युद्ध में अपने भाई रावण का साथ छोड़ प्रभु राम का साथ दिया. राम ने विभीषण को अजर-अमर रहने का वरदान दिया था.

7. *वेद व्यास* – ऋषि व्यास ने महाभारत जैसे प्रसिद्ध काव्य की रचना की है. उनके द्वारा समस्त वेदो एवं पुराणो की रचना हुई. वेद व्यास, ऋषि पाराशर और सत्यवती के पुत्र है. ऋषि वेदव्यास भी अष्टचिरंजीवियो में सम्लित है.

8. *राजा बलि* – राजा बलि को महादानी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने भगवान विष्णु के वामन अवतार को अपना सब कुछ दान कर दिया अतः भगवान विष्णु ने उन्हें पाताल का राजा बनाया और अमरता का वरदान दिया. राजा बलि प्रह्लाद के वंशज है🙏😊

*शुक्रवार, 07 जून 2024 के मुख्य समाचार*

🔸दिल्ली में टूटा कांग्रेस-AAP गठबंधन, गोपाल राय बोले- अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

🔸बड़ी जीत का बड़ा इनाम, शिवराज सिंह चौहान बनेंगे मोदी 3.0 सरकार में गृहमंत्री, अमित शाह संभालेंगे संगठन!

🔸चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की जवान ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़

🔸’कंगना ने बोला था 100 रुपए में किसान आंदोलन में बैठती हैं महिलाएं, वहां मेरी मां भी थी’, CISF की आरोपी जवान का बयान

🔸तमिलनाडु में अन्नामलाई की तस्वीर पहनाकर बकरा काटा:अन्नामलाई बोले- मैं कोयंबटूर में ही हूं, बकरे की जान बख्श देते

🔸संदेशखाली केस पर ED की चार्जशीट में खुलासा, लोगों से जबरन पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर जमीन कब्जाता था शेख शाहजहां

🔸मणिपुर में हिंसा बढ़ाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में भी था शामिल

🔸NDA Meeting: ‘NDA की बैठक में शामिल हों सभी TDP सांसद’, चंद्रबाबू नायडू ने दिया सभी TDP सांसदों को निर्देश

🔸जेडीयू ने किया ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए यूसीसी का समर्थन, अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग की

🔸जेलेंस्की-बाइडेन मुलाकात से पहले यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी और ईंधन डिपो पर किया हमला

🔸रायबरेली नहीं छोड़ने पर राहुल सहमत:मां सोनिया ने समझाया, क्यों यूपी कांग्रेस के लिए जरूरी; प्रियंका दोबारा बन सकती हैं प्रभारी

🔸CEC बोले- नतीजे सबके सामने, EVM को आराम करने दीजिए:वह अगले चुनाव में उठेगी, उसकी बैटरी-पेपर बदलेंगे, फिर गाली खाएगी और अच्छे रिजल्ट लाएगी

🔸नए चुने गए सांसदों में से 251 पर क्रिमिनल केस:2019 में यह संख्या 233 थी; 2009 से 2024 तक 124% बढ़े दागी सांसद

🔸राहुल बोले- मोदी-शाह ने निवेशकों के 30 लाख करोड़ डुबाए:ये सबसे बड़ा स्कैम; भाजपा ने कहा- लोग निवेश ना करें, राहुल इसके लिए बोल रहे।• यूपी मे भाजपा की आधी हार पर

यूपी के 2 मंत्रियों पर गिरेगी गाज़

 

यूपी में दो नए चेहरे को मिलेगी मंत्री पद में जगह

 

उत्तर प्रदेश में खराब फीडबैक पर प्रशासनिक अधिकारियों पर भी होंगे फेरबदल….

 

यूपी में लेखपाल से लेकर dm तक थानों से लेकर एसपी तक समीक्षा शुरू!!

 

 

® NDA की जीत पर 80 राष्ट्राध्यक्षों ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं

 

 

• Lko-CM योगी की बैठक का मामला-

 

दिशा निर्देश जारी-

 

CM ने विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की ली जानकारी-

 

खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करें, जहां खाली हैं पद आयोगों को भेजें अधियाचन: मुख्यमंत्री

 

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का मिलेगा प्रदेश को सीधा लाभ, प्रयागराज और आगरा में बनेंगे दो नोड: मुख्यमंत्री

 

सीएम डैशबोर्ड पर होगा लाभार्थीपरक योजनाओं को पूरा विवरण

 

गांव हो या नगर, बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो: मुख्यमंत्री

 

GST संग्रह के लिए फिक्स करें अधिकारियों का टारगेट, परफॉर्मेंस ही होगा पदोन्नति/पदस्थापना का आधार: मुख्यमंत्री

 

मुख्यमंत्री का निर्देश, गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो, गन्ना उन्हीं को जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा

 

लोकसभा चुनाव में नहीं हुई जहरीली/अवैध शराब की घटना, जारी रखें सख्ती के दौर: मुख्यमंत्री

 

पहले सभी कमिश्नरी फिर हर एक जिले में स्थापित होंगे महिला संरक्षण गृह

 

शैक्षिक कैलेंडर तैयार करते समय मौसम का ध्यान रखें शैक्षिक संस्थान, 10 मई के बाद न परीक्षाओं से करें परहेज: मुख्यमंत्री

 

बीएसए/डीआईओएस हर सप्ताह करें कस्तूरबा बालिका कॉलेजों के निरीक्षण, जहां भी कमी मिले, तत्काल ठीक कराएं: मुख्यमंत्री

 

मनरेगा में भुगतान में अनावश्यक देरी न हो, हर श्रमिक को समय से मिले पारिश्रमिक

 

गर्मी-बरसात का मौसम अत्यंत संवेदनशील, 24×7 एक्टिव रहे राहत आयुक्त कार्यालय, प्रभावित तक तत्काल पहुंचाएं सहायता

 

बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल का सपना हो रहा पूरा, गर्मी के मौसम में रखें विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री

 

गढ़मुक्तेश्वर के बृज घाट का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने मांगी सुंदरीकरण की कार्ययोजना

 

अब तक तैयार हो चुकी है 80 लाख से अधिक घरौनी, मुख्यमंत्री का निर्देश जहां काम बाकी तेजी से करें पूरा

 

संचारी रोगों के दृष्टिगत अलर्ट मोड में रहे स्वास्थ्य, नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग

 

मुख्यमंत्री का निर्देश, कड़ाई से लागू हो सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

 

बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा लें, ताकि बारिश में जलभराव न हो

 

परिषदीय विद्यालयों में समय से पूरी कराएं स्थानांतरण की प्रक्रिया, प्रधानाध्यापक और शिक्षक सुनिश्चित कराएं कि हर छात्र-छात्रा निर्धारित वेश में ही विद्यालय आयें !!

 

 

• *सहारनपुर* 

*कोर्ट से हत्या के मामले में 5 आरोपियों को हुई फासी की सजा* 

 

26 दिसंबर 2015 को दैनिक अखबार के मालिक सतपाल छाबड़ा के बेटे कर्मवीर की हत्या मामले में सहारनपुर कोर्ट से पांचों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई

 

 

• *यूपी में बसपा क्यों नहीं जीत पाई एक भी सीट, जानें पराजय का कारण*

 

लखनऊ।लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को अपने इतिहास की सबसे बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा।अकेले चुनाव लड़ने की बसपा की रणनीति उल्टा पड़ गयी।बसपा उत्तर प्रदेश की 80 में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सपा के साथ गठबंधन में बसपा को 10 सीटें मिली थी। सियासी पंडितों का कहना है कि बसपा से इस चुनाव में ऐसे ही नतीजों की उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि उनके पास पहले जैसा संगठन नहीं बचा है। इसके अलावा वह लगातार चुनाव हार रही है।

 

*ज्यादातर प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे* 

 

अकेले चुनाव लड़ने की बसपा की रणनीति का उल्टा असर रहा। बसपा का परंपरागत वोटर्स जाटव समाज भी इस चुनाव में बसपा से दूर हो गया। 79 सीटों पर बसपा के ज्यादातर प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे हैं। सुरक्षित सीट पर कांग्रेस और सपा का जीतना भी बड़ा उदाहरण है। मायावती की उदासीनता के कारण उनके समाज के शिक्षित और युवा सदस्य उनसे नाराज दिख रहे हैं और एक विकल्प की तलाश कर रहे हैं। कुछ जगहों पर उन्हें सपा या चंद्रशेखर आजाद और कांग्रेस में उन्हें अपनी उम्मीद नजर आती दिखी है। 

 

*गठबंधन नहीं कर की बड़ी गलती*

 

बसपा के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बसपा ने इस बार गठबंधन नहीं करके सबसे बड़ी गलती की है। इसके बाद दूसरी बड़ी गलती आकाश आनंद को पद और प्रचार से हटाकर की है। इससे एक संदेश गया कि हम इस चुनाव में भाजपा की टीम के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि ऐसा था नहीं। भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और संविधान बदलने वाला प्रचार तेजी से काम कर रहा था। इसका भी नुकसान बसपा को हुआ, जिससे दलित वोट बिखर गया। उसका फायदा विपक्षी दलों को हुआ। जितनी भी सीट सपा और कांग्रेस ने जीती हैं, उनमें बसपा के वोट बैंक ने बहुत काम किया है। इस पर समीक्षा करने की जरूरत है।

 

*बसपा भी अब सीजनल हो गई है*

 

बता दें कि बसपा मुखिया मायावती की जिद ने बसपा को इस हालत में पहुंचा दिया है।बसपा अब सीजनल हो गई है।सिर्फ चुनाव के समय ही मायावती निकलती हैं और कार्यकर्ताओं से दूर होती जा रही हैं।विपक्ष के साथ न मिलकर चुनाव लड़ना मायावती के लिए खतरा बन गया।बसपा की सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पूरी तरह फेल रहे।सपा ने इस फार्मूले का ढंग से इस्तेमाल किया और उसे सफलता भी मिली। 2019 में जीते हुए ज्यादातर सांसदों को मायावती ने टिकट नहीं दिया। उसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

 

 

• *मायावती की वजह से UP में लाज बचाने में हुई*

*कामयाब वरना BJP 19 सीटों पर सिमट जाती*

 

कभी राष्ट्रीय दल का दर्जा रखने वाली BSP इस बार

खाता नहीं खोल पाई, लेकिन उसकी चर्चा इस वजह 

से नहीं बल्कि उसने UP में भाजपा या इंडिया ब्लॉक

किसको {नुकसान} पहुंचाया, इस ‘वजह से हो रही है

BSP के उम्मीदवारों ने UP की 16 सीटों पर चुनावी नतीजों को प्रभावित किया,UPमेंBSPको लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है कभी यूपी की चार-चार बार ‘मुख्यमंत्री रहीं 

मायावती की पार्टी का येहाल देख उनके समर्थकों में मायूसी छा जाना स्वाभाविक है, ‘लेकिन” उन्होंने इस लोकसभा ,चुनाव में अपने लिए कुछ करने से ज्यादा 

विरोधियों को ‘नुकसान पहुंचाया, इस बार 16. सीटों पर उनके { उम्मीदवारों } को मिले ‘वोट उन सीटों पर जीत-हार के अंतर वाले से वोट काफी ज्यादा हैं. ऐसे 

में इन 16. सीटों पर मायावती ने सीधे पर तौर अपने विरोधियों को नुकसान पहुंचाया लेकिन,अब सवाल यह है कि उन्होंने किनको ज्यादा’भाजपा या इंडिया ब्लॉक नुकसान पहुंचाया!

 

 

• *सीएम की दो टूक- आमजन के कार्यों में अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं* 

 

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर लगाया ‘जनता दर्शन’* 

 

*काफी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने सीएम को सुनाई अपनी पीड़ा* 

 

*लखनऊ, 6 जूनः* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात गुरुवार को फिर से ‘जनता दर्शन’ शुरू किया। सीएम के सरकारी आवास पर गुरुवार को काफी संख्या में पीड़ित पहुंचे। इन लोगों ने सीएम से अपनी पीड़ा सुनाई। मुख्यमंत्री ने हर एक फरियादी के पास पहुंचकर उनकी पीड़ा जानी। फिर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन से जुड़े कार्य निश्चित समयसीमा में हों। किसी भी कार्यों में अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जनता से जुड़े मुद्दे सरकार की प्राथमिकता में हैं। 

 

*युवाओं ने भी सीएम से की मुलाकात*

जनता दर्शन में गुरुवार को काफी संख्या में युवा भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हर युवाओं से न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत परेशानी पूछी, बल्कि उनसे कई मुद्दों पर वार्तालाप भी किया। युवाओं ने विभिन्न मुद्दों पर सीएम से बातें साझा कीं। वहीं मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि जनता से जुड़े जो भी मुद्दे माननीय न्यायालय में लंबित हैं, उनमें अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराई जाए।

 

 

® *__BJP के संपर्क में उद्धव ठाकरे_*

 

बात बनी तो NDA में हो सकते हैं शामिल।

 

मोदी सरकार को दे सकते हैं समर्थन।

 

कल INDI गठबंधन की बैठक में भी नहीं गए थे उद्धव ठाकरे।

 

चुनाव में कुछ सीटों पर हार के कारण कांग्रेस और NCP से नाराज चल रहे हैं उद्धव ठाकरे।

 

संजय राउत ने पहले ही कह दिया है, हम चाहते हैं मोदी जल्द से जल्द प्रधानमंत्री बनें।

 

 

® *राहुल बोले- स्टॉक मार्केट में इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला:* 

 

मोदी-शाह ने लोगों को इन्वेस्टमेंट करने को कहा, जनता के 30 लाख करोड़ डूबे

~~~~~~~~~

 

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 4 जून रिजल्ट डे पर स्टॉक मार्केट की गिरावट को बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने इसकी जांच जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) से कराने की मांग की।

राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो शेयर बाजार आसमान पर जाएगा। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कहते हुए लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसी तरीके से शेयर बाजार में जोरदार उछाल की बात कही थी।’

राहुल ने कहा, ‘ये शेयर मार्केट का सबसे बड़ा घोटाला है, 4 जून के पहले शेयर खरीदें। 1 जून को एग्जिट पोल आता है। बीजेपी का इंटरनल सर्वे पार्टी को 220 सीटें दे रहा था। इंटेलिजेंस ने कहा था सरकार की 200-220 सीटें आ रही हैं। 3 जून को स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड तोड़ देता है। 4 जून को स्टॉक मार्केट नीचे चला जाता है। 31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी। ये वो लोग थे, जो जानते थे कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ों यहां इन्वेस्ट हुए। 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। रिटेल इन्वेस्टर का नुकसान हुआ। ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम है।’

® शिवसेना की होगी एनडीए में वापसी ,उद्धव ठाकरे ने आज इंडिया गठबंधन से किया किनारा 7 जून को एनडीए गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल। 

नीतीश कुमार के भरोसे नहीं रहेगी भाजपा। 

कई अन्य पार्टियां भाजपा के साथ आने को बेताब।

• *चंदौली-*

*सोशल मीडिया पर CM के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाला नाबालिक आरोपी चढ़ा धीना पुलिस के हत्थे….*

*सोशल मीडिया टीम द्वारा पोस्ट का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना धीना पर सुसंगत धाराओं में कराया गया अभियोग पंजीकृत*

*आरोपी पर धारा -504 भादवि व 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कि गई कार्यवाही….*

🔹T20 World cup 2024 : सुपरओवर में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, यूएसए ने 5 रन से हराया

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*जय हो 🙏