आज का पंचाग आपका राशि फल, दो दिन में ही कांग्रेस ने केजरीवाल से बनाई दूरी शराब घोटाले का मास्टरमाइंड भी बताया, दिल्ली में अशोक गहलोत से अधिक सचिन पायलट का पलड़ा भारी

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻बुधवार, १९ अप्रैल २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:०५

सूर्यास्त: 🌅 ०६:४५

चन्द्रोदय: 🌝 ❌️❌️❌️

चन्द्रास्त: 🌜१८:०२

अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🎋 बसंत

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 वैशाख 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 चतुर्दशी (११:२३ से अमावस्या)

नक्षत्र 👉 रेवती (२३:५३ से अश्विनी)

योग 👉 वैधृति (१५:२६ से विष्कुम्भ)

प्रथम करण 👉 शकुनि (११:२३ तक)

द्वितीय करण 👉 चतुष्पाद (२२:२९ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मेष 

चंद्र 🌟 मेष (२३:५३ से)

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 कुम्भ (उदित, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 वृष (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 २१:३६ से २३:०७

विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१८

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४५ से १९:०७

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४६ से १९:५२

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५४ से २४:३८

राहुकाल 👉 १२:१६ से १३:५४

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:२४ से ०९:०१

होमाहुति 👉 केतु (२३:५३ से सूर्य)

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (११:२३ से पृथ्वी)

चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व २३:५३ से)

शिववास 👉 श्मशान में (११:२३ से गौरी के साथ)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

पितृ कार्ये वैशाख अमावस्या, पंचक समाप्त २३:५३ पर आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २३:५३ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दे, दो, च, ची ) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (चू) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मेष – २९:३६ से ०७:१०

वृषभ – ०७:१० से ०९:०५

मिथुन – ०९:०५ से ११:२०

कर्क – ११:२० से १३:४१

सिंह – १३:४१ से १६:००

कन्या – १६:०० से १८:१८

तुला – १८:१८ से २०:३९

वृश्चिक – २०:३९ से २२:५८

धनु – २२:५८ से २५:०२

मकर – २५:०२ से २६:४३

कुम्भ – २६:४३ से २८:०९

मीन – २८:०९ से २९:३२

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:४६ से ०७:१०

रोग पञ्चक – ०७:१० से ०९:०५

शुभ मुहूर्त – ०९:०५ से ११:२०

मृत्यु पञ्चक – ११:२० से ११:२३

अग्नि पञ्चक – ११:२३ से १३:४१

शुभ मुहूर्त – १३:४१ से १६:००

रज पञ्चक – १६:०० से १८:१८

शुभ मुहूर्त – १८:१८ से २०:३९

चोर पञ्चक – २०:३९ से २२:५८

शुभ मुहूर्त – २२:५८ से २३:५३

रोग पञ्चक – २३:५३ से २५:०२

शुभ मुहूर्त – २५:०२ से २६:४३

मृत्यु पञ्चक – २६:४३ से २८:०९

अग्नि पञ्चक – २८:०९ से २९:३२

शुभ मुहूर्त – २९:३२ से २९:४५

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये विपरीत फलदायी रहेगा कोई भी बड़ा कार्य यथा सम्भव आज टालना ही बेहतर रहेगा अथवा ज्यादा जरूरी होने पर किसी अनुभवी के मार्गदर्शन में ही करें हानि तो आज किसी न किसी रूप में अवश्य होगी किसी का सहयोग मिलने पर इसमें कमी की जा सकती है। कार्य क्षेत्र पर सरलता से लाभ कमाने के लिये संधर्ष ज्यादा करना पड़ेगा इसके विपरीत प्रलोभन के अवसर अधिक मिलेंगे लेकिन इनका लाभ स्थाई नही रहेगा। आज आपके किसी कानूनी उलझन में भी पड़ने की सम्भावना है सतर्क रहें। सभी से व्यवहार बना कर रखें घर मे कोई अशुभ समाचार के कारण उदासी बनेगी। स्वास्थ्य भी नरम रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा व्यवहार में नरमी रहने से आज किसी से भी आसानी से कार्य निकाल लेंगे कार्य क्षेत्र पर आज लाभ के कई सौदे मिलेंगे लेकिन मनमौजी स्वभाव के कारण इनसे पूरा लाभ नही उठा सकेंगे। धन की आमद के लिए निरंतर प्रयास करेंगे लेकिन आज ज्यादा धनलाभ नही हो पायेगा परन्तु घर एवं बाहर सम्मान जरूर बढेगा आज ना चाहकर भी किसी की आर्थिक सहायता करनी पड़ेगी दो पक्षो के झगड़े सुलझाने में मध्यस्थता करनी पडेगी। कार्य व्यवसाय में आज बीते कल की तुलना में कम परिश्रम करेंगे फिर भी लाभ की आशा ज्यादा लगाएंगे। परिवार के सदस्य आप के ऊपर ज्यादा विश्वास करेंगे लेकिन काम के समय आनाकानी करने पर मन दुखी होगा। पेट की गैस को छोड़ सेहत आज अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन अत्यंत शुभ फलदायक है पूर्व में अथवा दिन के आरंभ में सोची योजना का सकारत्मक परिणाम संध्या तक मिल जाएगा। कार्य व्यवसाय को लेकर आज भगदौड़ अधिक करनी पड़ेगी लेकिन बीच-बीच मे लाभ मिलने से उत्साह बना रहेगा। विदेशी वस्तुओ के व्यवसाय एवं शेयर आदि में लाभ की संभावना अधिक है। इसके अतिरिक्त सफेद वस्तुओ से भी ठीक ठाक लाभ होगा। पारिवारिक वातावरण भी खुशहाल बना रहेगा पिता के सुख में वृद्धि होगी लेकिन अनैतिक कार्यो से बचे अन्यथा सुख मिलने की जगह झगड़ा भी हो सकता हैं। महिला वर्ग किसी काम को लेकर आशंकित रहेगी आज मनोकामना पूर्ण होने की संभावना कम ही है सेहत में सुधार रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन का पहला भाग घरेलू कार्यो की व्यस्तता में व्यर्थ होगा किसी काम की आनाकानी करने पर कलह भी हो सकती है। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी लेकिन पूजा पाठ में बैठने के समय कुछ ना कुछ काम आने से ठीक से नही कर पाएंगे। मध्यान का समय आलस्य में बीतेगा कार्य क्षेत्र पर भी मंदी रहेगी। इसके बाद छोटे मोटे सौदे होने पर खर्च लायक धन मिल जाएगा। संध्या के आस पास लाभ के सौदे मिलने की संभावना है इन्हें किसी भी प्रकार से हाथ से जाने ना दे भविष्य के लिए लाभदायक ही रहेंगे। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा लेकिन किसी के ऊपर ज्यादा दबाव डालने पर आपसी मतभेद हो सकते है। सेहत में आज चुस्ती रहेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन के आरंभ से ही सेहत संबंधित समस्या बनने लगेगी लापरवाही करने पर मध्यान तक परेशानी बढ़ने की संभावना है दोपहर के समय मानसिक रूप से चिड़चिड़े रहेंगे किसी की सांत्वना भी बुरी लगेगी। समय पर इलाज कराये अन्यथा आने वाले दो दिन सेहत के साथ धन की हानि भी कराएंगे। कार्य व्यवसाय में पुराने सौदों से आंशिक धनलाभ होगा लेकिन तुरंत खर्च भी हो जाएगा। यात्रा से आज कोई लाभ नही होगा उल्टे सेहत ज्यादा खराब होगी साथ ही धन हानि भी होगी आज टालना ही बेहतर रहेगा। पारिवारिक वातावरण आपके रूखे व्यवहार से उदासीन रहेगा। महिला वर्ग स्वयं का ज्यादा ध्यान रखें अन्यथा घर में सब अस्त व्यस्त हो जाएगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन के आरंभ से ही मानसिक रूप से प्रसन्न नजर आएंगे किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने की आशा से उत्साहित रहेंगे लेकिन मध्यान तक कार्य टलने पर उत्साह निराशा में बदलेगा फिर भी मेहनत करने में कमी ना रखें देर अबेर ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। धन लाभ को लेकर ज्यादा भगदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन होगा दोपहर के बाद ही। आपका स्वभाव सनकी रहेगा घर मे स्त्री वर्ग अथवा माता से व्यर्थ की बहस होगी वाणी में नरमी रखें अन्यथा बैठे बिठाये क्लेश बढ़ेगा। संध्या के समय कोई प्रसन्नता दायक समाचार मिलेगा। व्यर्थ के खर्च कंजूसी करने पर भी होंगे। स्वास्थ्य पेट की समस्या से खराब होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा दिन के पूर्वार्ध से ही किसी विशेष कार्य को लेकर मन मे तिकड़म लगी रहेगी जो सोचेंगे उसे आज पूरा करके ही दम लेंगे कार्य व्यवसाय में पहले बढ़ाओ का सामना करना पड़ेगा लेकिन धीरे धीरे कार्य बनने लगेंगे लेकिन धन लाभ के लिये अन्य व्यक्ति टालमटोल करेगा क्रोध से बचें अन्यथा लाभ के अनुबंध निरस्त भी हो सकते है। कमीशन के एवं थोक के व्यवसाय से आज लाभ अधिक होगा। महिलाए के मन मे किसी महंगी वस्तु की खरीद का विचार लगा रहेगा लेकिन आज इच्छा पूर्ति में बाधा आएगी घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीद पर खर्च होगा। खाने पीने में संयम बरते गैस अथवा कब्ज की शिकायत बनेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपको भाग दौड़ का उचित फल नही मिल सकेगा सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि बुद्धिमान जैसी बनेगी लेकिन इसका कोई व्यक्तिगत लाभ नही उठा पाएंगे। मन मे योजनाए तो बहुत चलती रहेगी लेकिन इनको साकार करने में धन एवं सहयोग की कमी अखरेगी। कार्य व्यवसाय में किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहने के कारण सीमित साधनों से काम चलाना पड़ेगा। कागज स्टेशनरी पठन पाठन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए निकट भविष्य के लिए लाभ के अवसर उपलब्ध होंगे लेकिन आज धन लाभ मुश्किल से ही होगा। परिवार में सब अपने अपने दिमाग का प्रदर्शन करेंगे। आरोग्य में कुछ कमी रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा दिन का पहला भाग आपकी किसी गलती से अशान्त बनेगा परिजन आपकी पुरानी गलतियों को गिन गिन कर बताएंगे आपका व्यवहार भी स्वार्थ सिद्धि वाला रहेगा अन्य के काम की अनदेखी कर अपने काम से ही बात करेंगे बोल चाल में भी शालीनता की कमी रहेगी आज आपके संपर्क में आने वाला दुखी होकर ही जायेगा। वाणी व्यवहार में संतुलन रखें अन्यथा आने वाले दिनों में किसी ना किसी से तकरार बढ़ने की संभावना हैं। कार्य क्षेत्र पर के कार्य शीघ्र ही दोबारा दोहराए जाएंगे इसलिये शुभ कर्म करने का ही प्रयास करें। धन को लेकर आज किसी ना किसी आए अवश्य ही कहासुनी होगी। मानसिक तनाव दिन भर रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन धन लाभ वाला रहेगा लेकिन इसके लिए धैर्य का परिचय देना होगा जल्दबाजी में किये कार्य निकट भविष्य में लाभ की जगह कोई नई समस्या खड़ी कर सकते है इसका ध्यान रहे। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे अपमानित हो सकते है संतोषी वृति रखे समय लाभ दिलाने वाला ही है चाहे किसी भी रूप में मिले। आज सौंदर्य प्रसाधन के कार्य एवं शीघ्र फलित होने वाले धन संबंधित कार्य जैसे कि ब्याज अथवा लाटरी शेयर सट्टा आदि मे निवेश जल्द ही लाभ दिलाएगा। आज कमाई का अधिकांश हिस्सा भी सुख सुविधा के ऊपर खर्च होगा। घर मे छोटी मोटी खट पट को छोड़ शांति रहेगी सेहत कुछ समय के लिए ही शिथिल रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन सामान्य रहेगा मन से संतोषी रहेंगे लेकिन किसी के दबाव में आकर धन कमाने की तिकड़म लगायेंगे लेकिन ध्यान रखें आज ज्यादा भागदौड़ करने से भी कुछ विशेष परिणाम नही मिल सकेगा। कार्यो को सहज रूप से होने दे जबरदस्ती करने पर परिणाम भी वैसे ही मिलेंगे धन लाभ बहुत प्रयास के बाद थोड़ा बहुत ही होगा। मित्र मंडली में कुछ अनैतिक वर्जित कार्य करने का दबाव बनाया जा सकता है बेहतर रहेगा बाहर की जगह घर मे ही खाली समय बिताये इससे घर के सदस्यों से चल रही गलतफहमियां भी दूर होंगी साथ ही आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे। यात्रा ज्यादा जरूरी होने पर ही करें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष समय राहत वाला रहेगा प्रातः काल मे किसी गलती का पछतावा होगा प्रत्येक कार्य संकोच से करेंगे लेकिन मन मे चंचलता आएगी सही कार्य को छोड़ गलत कार्य की ओर जल्दी आकर्षित हो जाएंगे। मन दोपहर तक दुविधा में रहेगा किसी परिजन का मार्गदर्शन चाहेंगे लेकिन मिल नही सकेगा कोई बाहरी व्यक्ति ही दुविधा से बाहर निकालेगा। धन लाभ आवश्यकता से कम अकस्मात होगा अगर भविष्य में लाभ चाहते है तो मेहनत करने में कमी ना छोड़े जोखिम वाले कार्य आज तो नही पर निकट भविष्य में अवश्य लाभ दिलाएंगे। सेहत एवं घर के वातावरण में पहले से सुधार आएगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

दो दिन में ही अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस ने दूर भगाया। शराब घोटाले का मास्टरमाइंड भी केजरीवाल को बताया। 

==================

विपक्षी एकता के मद्देनजर 12 अप्रैल को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक दिल्ली में हुई। इा बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव आदि से गले लग मिले। तब आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की इसे बड़ी उपलब्धि बताया। कहा गया था कि 2024 में मोदी को हराने के लिए केजरीवाल विपक्ष का संयुक्त मोर्चा बनाएंगे। लेकिन दो दिन बाद ही 15 अप्रैल को कांग्रेस ने केजरीवाल को दूर भगा दिया। दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले में कांग्रेस ने केजरीवाल को घोटाले का मास्टरमाइंड करार दिया है तथा अब केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने ही है मांग तब की है जब सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल को तलब किया है। यानी दिल्ली के शराब घोटाले में अब केजरीवाल से भी पूछताछ तय है। घोटाले में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में है और अब केजरीवाल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है 12 अप्रैल को केजरीवाल भले ही राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े से गले मिले हो लेकिन कांग्रेस को यह अच्छी तरह पता है कि केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस की सत्ता छीनी है तथा गुजरात में कांग्रेस की हार का कारण भी केजरीवाल की पार्टी है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा मुक्ता केजरीवाल की वजह से ही हो रहा है। असल में केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी का आभास हो गया था इसलिए 12 अप्रैल को विपक्षी दलों की बैठक में चले गए। लेकिन कांग्रेस ने केजरीवाल के मंसूबों को भांपते हुए ही दो दिन में भगा दिया। मजे की बात यह है कि केजरीवाल कांग्रेस और राजद जैसे दलों को हमेशा भ्रष्ट बताते रहे, लेकिन जब खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो उन्हीं भ्रष्टाचारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। अब केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला कर रहे हैं , बिना सबूत के केजरीवाल का कहना है कि अडानी की कंपनियों में मोदी का पैसा लगा हुआ है। नरेंद्र मोदी का अपना घर नहीं है, उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। केजरीवाल चाहे कितना भी दम लगा ले लेकिन मोदी को भ्रष्टाचारी साबित नहीं कर सकते,जबकि दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई के पास केजरीवाल के विरुद्ध पर्याप्त सबूत है। सबूत की वजह से ही आबकारी मंत्री सिसोदिया को हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है।

✍️S.P.MITTAL BLOGGER 

दिल्ली में अशोक गहलोत के मुकाबले पायलट का पलड़ा भारी।

प्रभारी रंधावा अब राजस्थान आने से भी बच रहे हैं। 

तो धर्मेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट के विरोध की शुरुआत अजमेर से करवा दी। 

====================

11 अप्रैल को जब जयपुर में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक दिवसीय अनशन किया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते थे कि अनुशासनहीनता के आरोप में पायलट को कांग्रेस से बाहर कर दिया जाए। इसलिए गहलोत ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की भी मदद ली। 12 अप्रैल के रंधावा के बयान से ऐसा लगा कि अब पायलट के खिलाफ कार्यवाही हो जाएगी। लेकिन जब इस पूरे प्रकरण में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ की एंट्री हुई तो पूरा माहौल बदल गया। कमल नाथ ने पायलट से मुलाकात करने से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। बदली हुई परिस्थितियों में दिल्ली में अब गहलोत के मुकाबले में पायलट का पलड़ा भारी हो गया है। असल में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने पायलट के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने से पहले गत वर्ष 25 सितंबर को अशोक गहलोत द्वारा करवाई गई खुली बगावत का मुद्दा सामने रख दिया। मौजूदा परिस्थिति में कांग्रेस हाईकमान अशोक गहलोत और सचिन पायलट को राजस्थान की राजनीति में बराबर महत्व दे रहा है। हाईकमान यह नहीं चाहता कि पायलट को अलग कर अशोक गहलोत के दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ा जाए। दिल्ली में कांग्रेस के कई नेता गहलोत के रवैये से भी खफा है। गहलोत ने पिछले चार वर्षों में कभी भी पायलट को महत्व नहीं दिया। हाईकमान के निर्देशों के बाद भी गहलोत ने पायलट से संवाद नहीं किया। उलटे क कई मौकों पर पायलट की कड़ी आलोचना की। पायलट को निकम्मा, गद्दार धोखेबाज के साथ-साथ कोरोना वायरस तक कहा गया।

राजस्थान आने से भी बचें:

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब 15 अप्रैल को जयपुर में आयोजित कांग्रेस के ओबीसी मोर्चे के कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन रंधावा तय कार्यक्रम के अनुसार जयपुर नहीं आए। जानकारों की माने तो रंधावा अब राजस्थान आने से भी बच रहे हैं। रंधावा के नहीं आने पर कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि जालंधर लोकसभा के चुनाव में व्यस्त होने के कारण रंधावा जयपुर नहीं आए।

  

विरोध की पहल अजमेर से:

11 अप्रैल के अनशन पर पायलट के विरुद्ध राजस्थान भर में किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तो पायलट के अनशन का समर्थन किया। प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने भी इस मुद्दे पर खामोशी बनाए रखी। लेकिन आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की पहल पर अजमेर देहात कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह राठौड़, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, गुलाम मुस्तफा चिश्ती, महेंद्र चौधरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को एक पत्र लिखकर पायलट के खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। कांग्रेस के इन नेताओं का मानना है कि पायलट ने जयपुर में अनशन कर अनुशासनहीनता की है। संभवत: राजस्थान में अजमेर ऐसा पहला जिला होगा, जहां पायलट के अनशन का विरोध किया गया है। सब जानते हैं कि आरटीडीसी के अध्यक्ष राठौड़ अजमेर के पुष्कर से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए पिछले एक वर्ष से अजमेर में कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इन नेताओं का बयान दिलवाने में भी राठौड़ की भूमिका रही है। यह बात अलग है कि गत 11 अप्रैल को पायलट के अनशन स्थल पर जिले के 16 पीसीसी सदस्यों में से 10 से ज्यादा सदस्य मौजूद थे। कांग्रेस के प्रमुख नेता पायलट के समर्थन में खड़े नजर आए। ऐसे में राठौड़ की पहल का राजनीतिक दृष्टि से बहुत मायने है। राठौड़ ने पहले भी पायलट पर कई आरोप लगाए हैं। लेकिन इस बार राठौड़ ने स्वयं कोई आरोप लगाने के बजाए अपने समर्थकों को आगे किया है।

✍️S.P.MITTAL BLOGGER (15-04-2023)