Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

आज का पंचाग आपका राशि फल, वैदिक राखी के चमत्कारिक लाभ, गोवर्धन पर्वत का गोपनीय रहस्य, सावधान! आपके खाते गलती से काफी रूपये आते हैं तो पहले करें ये काम

21/08/2021 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, अध्यात्म, इतिहास, बड़ी खबर, महिलाएं, युवा, विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य
🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शनिवार, २१ अगस्त २०२१🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५८
सूर्यास्त: 🌅 ०६:५८
चन्द्रोदय: 🌝 १८:२८
चन्द्रास्त: 🌜२९:१६
अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌦️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (राक्षस)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 चतुर्दशी (१९:०० तक)
नक्षत्र 👉 श्रवण (२०:२२ तक)
योग 👉 सौभाग्य (१२:५५ तक)
प्रथम करण 👉 गर (०७:५३ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज (१९:०० तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह
चंद्र 🌟 मकर
मंगल 🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 कन्या (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५४ से १२:४६
अमृत काल 👉 १०:२५ से ११:५७
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०५:४७ से २०:२२
रवियोग 👉 ०५:४७ से २०:२२
विजय मुहूर्त 👉 १४:३० से १५:२३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३९ से १९:०३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५८ से २४:४२
राहुकाल 👉 ०९:०४ से १०:४२
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:५८ से १५:३६
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पाताल (१९:०० से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 पाताल (१९:०० से)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 भोजन में (१९:०० से श्मशान में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
श्रीसत्यनारायण व्रत, पूर्णिमा व्रत आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २०:२२ तक जन्मे शिशुओ का नाम
श्रवण नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (खू, खे, खो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमश (ग, गी) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह २९:३२ से ०७:५१
कन्या – ०७:५१ से १०:०९
तुला – १०:०९ से १२:२९
वृश्चिक – १२:२९ से १४:४९
धनु – १४:४९ से १६:५२
मकर – १६:५२ से १८:३३
कुम्भ – १८:३३ से १९:५९
मीन – १९:५९ से २१:२३
मेष – २१:२३ से २२:५७
वृषभ – २२:५७ से २४:५१
मिथुन – २४:५१ से २७:०६
कर्क – २७:०६ से २९:२८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:४७ से ०७:५१
रज पञ्चक – ०७:५१ से १०:०९
शुभ मुहूर्त – १०:०९ से १२:२९
चोर पञ्चक – १२:२९ से १४:४९
शुभ मुहूर्त – १४:४९ से १६:५२
रोग पञ्चक – १६:५२ से १८:३३
शुभ मुहूर्त – १८:३३ से १९:००
मृत्यु पञ्चक – १९:०० से १९:५९
अग्नि पञ्चक – १९:५९ से २०:२२
शुभ मुहूर्त – २०:२२ से २१:२३
मृत्यु पञ्चक – २१:२३ से २२:५७
अग्नि पञ्चक – २२:५७ से २४:५१
शुभ मुहूर्त – २४:५१ से २७:०६
रज पञ्चक – २७:०६ से २९:२८
शुभ मुहूर्त – २९:२८ से २९:४८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दिन का पूर्वार्ध आशा से अधिक शुभ रहेगा। आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों। नौकरी पेशा और व्यवसायी को भी मेहनत का फल मिलेगा सम्मान में वृद्धि के साथ आय के मार्ग खुलेंगे। बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी परन्तु स्थिति पूर्ण रूप से आपके नियंत्रण में ही रहेगी। भाग्योन्नति के योग बनेगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन धन की कमी रहने पर भी खुश रहने का सफल प्रयास करेंगे। परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी। परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा। स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भी दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा। स्वयं अथवा किसी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी दवाओं पर खर्च बढ़ेगा। कार्य क्षेत्र पर भी परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेगा नए कार्य के आरम्भ के विचार को टालना पड सकता है। सरकारी कार्यो में भी धन खर्च होने से आर्थिक कारणों से चिंता रहेगी परन्तु मध्यान के आस-पास थोड़े धन की आमद होने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे। परिवार में तालमेल बना रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी परिस्थितियां आपके अनुकूल रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु अज्ञान की स्थिति अथवा गलत सलाह के कारण लाभ होना संदिग्ध ही रहेगा। बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। धन लाभ रुक-रुक कर होता रहेगा। घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी इसपर अधिक खर्च भी रहेगा। नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप उदासीनता युक्त जीवन जीयेंगे। पेट सम्बंधित शिकायत रहने एवं अन्य शारीरिक कष्ट के कारण शरीर शिथिल रहेगा। मन के अनुसार कार्य नहीं होंगे। कार्यो में विलम्ब के कारण परेशानियां होंगी। सरकारी कार्यो में भी अल्प सफलता मिलेगी। आस पास का वातावरण भी विरोधाभासी रहने से मन में वैराग्य उत्पन्न होगा। आध्यत्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएँगे। परिजनों से किसी पुरानी बात को लेकर शिकायत रहेगी। धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपकी महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ती में अड़चने आने से हताश हो सकते है। फिर भी भले-बुरे का विवेक रहने से मानसिक रूप से परेशान नहीं होंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी एवं सहकर्मी सहयोग करेंगे निश्चित समय से पहले कार्य पूर्ण कर घरेलु कार्यो में व्यस्त रहेंगे। धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता दिखाएँगे। आज आप किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यो से खुद को दूर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे जिससे सम्मान के पात्र बनेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन का पूर्वार्ध नयी उलझने लाएगा। हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि एवं प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है। महत्त्वपूर्ण कार्य को अनुभवियों के परामर्श के बाद ही करें अन्यथा थोड़े समय के लिए टाल दें। नौकरों के व्यवहार से भी परेशानी हो सकती है। दोपहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी। आपके लिए निर्णय सफल होने से प्रातः जो आपसे विपरीत व्यवहार कर रहे थे वो भी स्वार्थ सिद्धि करने लगेंगे। आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे धनलाभ आज अलप ही रहेगा फिर भी संतोष कर लेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। सामूहिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना अधिक पसंद करेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्यो की असफलता अथवा किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आ सकता है। वाणी का रूखापन कार्य क्षेत्र एवं घर का वातावरण बिगाड़ेगा। विवेक से कार्य करें दोपहर के बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है। धन नाश होने के प्रबल योग है इसका भी ध्यान रखें गलत जगह निवेश हो सकता है। स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव बना रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन का प्रारंभिक भाग सुख-शांति से बितायेंगे। मन खुश रहने से आसपास का वातावरण भी हास्यमय बनाएंगे। मित्र प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर खुल कर विचार करेंगे। परन्तु दोपहर के समय स्थिति एक दम उलट हो जायेगी। किसी मनोकामना के अपूर्ण रहने से ठेस पहुंचेगी इससे उबरने में भी थोड़ा समय लगेगा। आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन भी ना रखें मन का भेद अन्य को देने से हानि भी हो सकती है। परिजनों से लाभ होने की संभावना है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको प्रतिकूल फल मिलने से मन में नकारत्मकता रहेगी। कार्य को करने से पहले ही हार मान लेने से सफलता की उम्मीद भी अल्प रहेगी। आज किसी व्यक्ति का ना चाहते हुए भी सहयोग अथवा कोई अप्रिय कार्य करना पडेगा। परिवार में आपसी मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे। एकदम से ख़ुशी अगले ही पल दुःख वाली स्थिति दिन भर रहेगी। धन के कारण मनोदशा में विकृत आ सकती है। सेहत पर ध्यान दें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपको प्रत्येक कार्य धैर्य से करने की सलाह है जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन के साथ सम्मान की भी हानि हो सकती है। आज आपका सामाजिक दायरा तो बढेगा लेकिन कार्य क्षेत्र पर अप्रिय घटनाओं के कारण दुविधा की स्थिति बनेगी। मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। सर अथवा अन्य शारीरिक अंग निष्क्रिय होते अनुभव होंगे। धन की प्राप्ति आज अनिश्चित रहेगी खर्चो पर नियंत्रण आवश्यक है। 

*रक्षा बंधन पर वैदिक राखी बांधने से होंगे चमत्कारिक लाभ, जानिए कैसे बनाएं*

*🚩रक्षाबंधन पर्व समाज के टूटे हुए मनों को जोड़ने का सुंदर अवसर है। इसके आगमन से कुटुम्ब में आपसी कलह समाप्त होने लगते हैं, दूरी मिटने लगती है, सामूहिक संकल्पशक्ति साकार होने लगती है।*
 
*वैदिक राखी का महत्व :*
 
*वैदिक राखी का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि सावन के मौसम में यदि रक्षासूत्र को कलाई पर बांधा जाये तो इससे संक्रामक रोगों से लड़ने की हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। साथ ही यह रक्षासूत्र हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचरण भी करता है।*
 
*🚩 कैसे बनायें वैदिक रक्षासूत्र :*
 
*दुर्वा, चावल, केसर, चंदन, सरसों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर एक पीले रंग के रेशमी कपड़े में बांध लें यदि इसकी सिलाई कर दें तो यह और भी अच्छा रहेगा। इन पांच पदार्थों के अलावा कुछ राखियों में हल्दी, कौड़ी व गोमती चक्र भी रखा जाता है। रेशमी कपड़े में लपेट कर बांधने या सिलाई करने के पश्चात इसे कलावे (मौली) में पिरो दें। आपकी राखी तैयार हो जाएगी।*
 
नोट: यह वैदिक राखी आप ऑनलाइन
https://www.ashramestore.com/Vedic_Rakshasutra_(Pack_of_12)-2261 वेबसाइट से भी ख़रीद सकते हैैं।
 
 
*🚩‘रक्षाबंधन के दिन वैदिक रक्षासूत्र बाँधने से वर्ष भर रोगों से हमारी रक्षा रहे, बुरे भावों से रक्षा रहे, बुरे कर्मों से रक्षा रहे’- ऐसा एक-दूसरे के प्रति सत्संकल्प करते हैं।*
 
*🚩रक्षाबंधन के दिन बहन भैया के ललाट पर तिलक-अक्षत लगाकर संकल्प करती है कि ‘जैसे शिवजी त्रिलोचन हैं, ज्ञानस्वरूप हैं, वैसे ही मेरे भाई में भी विवेक-वैराग्य बढ़े, मोक्ष का ज्ञान, मोक्षमय प्रेमस्वरूप ईश्वर का प्रकाश आये। मेरे भैया की सूझबूझ, यश, कीर्ति और ओज-तेज अक्षुण्ण रहे।’*
 
*🚩बहनें रक्षाबंधन के दिन ऐसा संकल्प करके रक्षासूत्र बाँधें कि ‘हमारे भाई धर्म प्रेमी, भगवत्प्रेमी बनें।’ और भाई सोचें कि ‘हमारी बहन भी चरित्रप्रेमी, धर्मप्रेमी, भगवत्प्रेमी बने।’ अपनी सगी बहन व पड़ोस की बहन के लिए अथवा अपने सगे भाई व पड़ोसी भाई के प्रति ऐसा सोचें। आप दूसरे के लिए भला सोचते हो तो आपका भी भला हो जाता है। संकल्प में बड़ी शक्ति होती है। अतः आप ऐसा संकल्प करें कि हमारा आत्मस्वभाव प्रकटे।*
 
*🚩सर्वरोगोपशमनं*
 *सर्वाशुभविनाशनम्। सकृत्कृते नाब्दमेकं येन रक्षा कृता भवेत् ।।*
 
*‘इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है। इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्ष भर मनुष्य रक्षित हो जाता है।’ – (भविष्य पुराण)*
 
*🚩येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः । तेन त्वां अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।।
जिस पतले रक्षासूत्र ने महाशक्तिशाली असुरराज बलि को बाँध दिया, उसीसे मैं आपको बाँधती हूँ। आपकी रक्षा हो। यह धागा टूटे नहीं और आप सुरक्षित रहें। – यही संकल्प बहन भाई को राखी बाँधते समय करे। शिष्य गुरु को रक्षासूत्र बाँधते समय ‘अभिबध्नामि’ के स्थान पर ‘रक्षबध्नामि’ कहें।*
 
 
*🚩उपाकर्म संस्कार : इस दिन गृहस्थ ब्राह्मण व ब्रह्मचारी गाय के दूध, दही, घी, गोबर और गौ-मूत्र को मिलाकर पंचगव्य बनाते हैं और उसे शरीर पर छिड़कते, मर्दन करते व पान करते हैं, फिर जनेऊ बदलकर शास्त्रोक्त विधि से हवन करते हैं। इसे उपाकर्म कहा जाता है। इस दिन ऋषि उपाकर्म कराकर शिष्य को विद्याध्ययन कराना आरम्भ करते थे।*
 
*🚩उत्सर्जन क्रिया : श्रावणी पूर्णिमा को सूर्य को जल चढ़ाकर सूर्य की स्तुति तथा अरुंधती सहित सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है और दही-सत्तू की आहुतियाँ दी जाती हैं। इस क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं। ( स्रॊत: संत आशारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित साहित्य ऋषि प्रसाद एवं लोक कल्याण सेतु से संकलित )*
 
 
🚩🚩 🚩🚩 🚩🚩 🚩 🚩🚩 🚩🚩🚩
🚩🚩
फेसबुक प्लेटफॉर्म ब्लॉक हुआ तो आप सभी मिझे इस भारतीय प्लेटफॉर्म पे फॉलो कर सकते है
 
Join Hindu Ecosystem
 
give missed call on
8081666000
 
देवो दुर्बल घातकः https://t.co/VrzPowEfA0
 
t.me/hindurashtarm
 
https://inbook.in/feed/5982223
 
*हिंदुओ बस आप हलाल उत्पाद न प्रयोग करें। बेटे का जीवन व बेटी का सम्मान दोनो सुरक्षित हो जाएँगे।*
*और हलाल के मायने non-veg ही नहीं है। Veg उत्पाद, यहाँ तक कि अखाद्य उत्पाद भी हलाल होते है। एक विशेष चिन्ह होता है हलाल का ठप्पा। बस ऐसे हलाल सर्टीफाइड सभी प्रोडक्ट और प्रोडक्ट बनाने वाले का सम्पूर्ण बहिस्कार करे।*
 
*और बस प्रयास करते रहे। हर बूँद क़ीमती है। महासागर भी मात्र बूंदो  का संग्रह भर होते हैं।*
 
🇮🇳🕉️जय माँ भारती🕉️🇮🇳
🇮🇳🕉️उत्तिष्ठ भारतः🕉️🇮🇳
🇮🇳🕉️माँ तुझे प्रणाम🕉️🇮🇳
 

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*आखिर क्या है गोवर्धन पर्वत का रहस्य,*
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
ग्रंथों के अनुसार यहां जाने से मिट सकता है गौहत्या जैसा पाप, पढ़िए इसका रहस्य।
🕉️🕉️🕉️
मथुरा। जिले से करीब 22 किलो​मीटर दूर Govardhan Parvat की परिक्रमा का बड़ा महत्व है। मथुरा में स्थित गोवर्धन पर्वत उत्तर प्रदेश के एक जिले के अंतर्गत नगर पंचायत है। गोवर्धन पर्वत व इसके आसपास के क्षेत्र को लोग ब्रज भूमि भी कहते हैं । यह भगवान श्री कृष्ण की लीलास्थली है। यहीं पर Lord Sri Krishna ने द्वापर युग में ब्रजवासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिये Govardhan Parvat को अपनी तर्जनी अंगुली पर उठाया था। गोवर्धन पर्वत को भक्क्तजन गिरिराज जी भी कहते हैं। दूर—दूर से लोग इस पर्वत की परिक्रमा लगाने आते हैं। कहा जाता है कि इस गोवर्धन पर्वत का आकार हर दिन मुट्ठीभर घट जाता है।माना जाता है की करीब पांच हजार साल पहले ये पर्वत 30 हजार मीटर ऊंचा हुआ करता था लेकिन आज लगभग 30 मीटर का ही रह गया है। यूपी घूमो कैंपेन के तहत आज हम आपको बताएंगे कि क्या है गोवर्धन पर्वत के घटने का राज, इसकी परिक्रमा के मध्य किन—किन मंदिरों के दर्शन होते हैं? और क्या है उनकी मान्यता है :-
🕉️🕉️🕉️
गोवर्धन पर्वत का आकार घटने के पीछे ये है मान्यता
https://t.me/SidhashramSadhakPariwar
बेहद पुराने इस गिरिराज पर्वत (Govardhan Parvat) को लेकर माना जाता है कि इस पर्वत की खूबसूरती से पुलस्त्य ऋषि बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने द्रोणांचल पर्वत से इसे उठाकर साथ लाना चाहा तो गिरिराज जी ने कहा कि आप मुझे जहां भी पहली बार रखेंगे मैं वहीं स्थापित हो जाउंगा। रास्ते में साधना के लिए ऋषि ने पर्वत को नीचे रख दिया फिर वे दोबारा उसे हिला नहीं सके। इससे क्रोध में आकर उन्होंने पर्वत को शाप दे दिया कि वह रोज घटता जाएगा। माना जाता है उसी समय से गोवर्धन पर्वत का कद लगातार घट रहा है।
🕉️🕉️🕉️
5 किलोमीटर के बाद बदल जाता है राज्य

जिस स्थान से गोवर्धन की परिक्रमा शरू करते है वहां से करीब 5 किलोमीटर चलने के बाद राजस्थान की सीमा शरू हो जाती है। गोवर्धन पर्वत करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसका आधा हिस्सा राजस्थान और आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश राज्य में पड़ता है। इस सीमा के मध्य में दुर्गा माता का मंदिर भी है। यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है पूछरी का लोंठा, यह स्थान बेहद पुराना है, इस स्थान को राजस्थान छतरी भी कहा जाता है। सदियों से यहाँ दूर-दूर से भक्तजन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने आते रहते हैं। यह 7 कोस की परिक्रमा लगभग 21 किलोमीटर की है। इस मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख स्थल आन्यौर, राधाकुंड, कुसुम सरोवर, मानसी गंगा, गोविन्द कुंड, पूंछरी का लोटा, दानघाटी इत्यादि भी हैं।
🕉️🕉️🕉️
हरजी कुंड

गोवर्धन पर्वत से कुछ दूरी पर एक कुंड स्थित है जिसे हरजी कुंड कहा जाता है। इस स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण अपने ग्वाल सखाओं के साथ गाय चराने आते थे। जब हम बड़ी परिक्रमा पूरी कर लेते है तो उसके बाद आता है चूतर टेका। यह बेहद पुराना स्थान है, यहां भगवान लक्ष्मण, भगवान राम, सीता माता और राधा-कृष्ण के मंदिर हैं।
🕉️🕉️🕉️
ये प्रमुख मंदिर आते है गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा मार्ग में

परिक्रमा मार्ग पर विट्ठल नामदेव मंदिर है। फिर राधा कुंड आता है। माना जाता है कि इस कुंड को राधा ने अपने कंगन से खोदकर बनाया था। राधाकुंड और श्यामकुंड में नहाने से गौहत्या का पाप भी खत्म हो जाता है। यहां के पुजारियों ने बताया कि जब श्रीकृष्ण की हत्या करने की कंस की सारी योजनाएं विफल हो रही थीं, तब असुर अरिष्ठासुर को भेजा गया उस वक्त वह गायों को चराने के लिए गोवर्धन पर्वत पर गए हुए थे। यहां पहुंचने के बाद अरिष्ठासुर ने बैल का रूप धारण किया और गायों के साथ चलने लगा इसी दौरान श्रीकृष्ण ने अरिष्ठासुर को पहचान लिया और उसका वध कर दिया।
🕉️🕉️🕉️
इसके बाद श्रीकृष्ण राधा के पास गए और उन्हें छू लिया। इस बात से राधारानी बेहद नाराज हुईं उन्होंने कहा- ‘गौ हत्या करने के बाद छूकर आपने मुझे भी पाप का भागीदार बना दिया। इस घटना के बाद राधा रानी ने कंगन से खोदकर कुंड की स्थापना की उन्होंने मानसी गंगा से पानी लेकर इसे भरा इसके बाद सभी तीर्थों को कुंड में आने की अनुमति हुई यहां राधा रानी और उनकी सहेलियों ने स्नान कर गौ हत्या का पाप धोया ।
🕉️🕉️🕉️
श्याम कुंड का महत्व

श्रीकृष्ण ने गौहत्या का पाप खत्म करने के लिए छड़ी से कुंड बनाया। उन्होंने सभी तीर्थों को उसमें विराजमान किया और इसमें स्नान भी किया। पुरोहित राम नारायण ने बताया कि कार्तिक महीने की कृष्णाष्टमी के दिन यहां नहाने का अलग महत्व है।
🕉️🕉️🕉️
मानसी गंगा की मान्यता

इस मंदिर में मानसी गंगा की प्रतिमा है और श्रीकृष्ण के स्वरूपों की भी पूजा होती है मान्यता है कि जब Govardhan Parvat का अभिषेक हो रहा था, उस वक्त गंगा के लिए पानी की आवश्यकता हुई तब सभी चिंता में पड़ गए कि इतना गंगाजल कैसे लाया जाए। इस दौरान भगवान ने अपने मन से गंगा को गोवर्धन पर्वत पर उतार दिया। इसके बाद से ही इसे मानसी गंगा कहते हैं। पहले यह छह किलो मीटर लंबी गंगा हुआ करती थी। अब यह कुछ ही स्थान में सिमट कर रह गई है।
🕉️
अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार !

http://breakinguttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/08/Video.mp4

IMPORTANT
*जब कभी कोई गलती से आपके खाते में कोई पैसे जमा कर देता है। तो उसे सबसे पहले बैंक में इसकी शिकायत करनी होती है। जो उस पैसे को वापिस कर सकता है। ना कि आप, जिसके खाते से वो पैसे जमा हुए है!!*
*इस सम्बंध में आपको यह संदेश पढ़ना चाहिए। जो मुझे कल, मेरे मोबाइल पर मिला था!*
इसमें लिखा था, कि आपके खाते में ₹ 82000 जमा हुए है। मैं समझ नही पा रहा था, कि किसने जमा किये है। केवल एक रेफरेंस नं J002 आया था।
उसके बाद दोपहर को *”रेवेन्यू विभाग”* से एक फोन आया। जिसमे बताया गया कि गलती से आपके खाते में वैट रिटर्न के ₹82000 जमा हो गए है। जिसका रेफेरेंस नं J002 और जिसे मुझको, उन्हें वापिस करना होगा। जिसके लिए उन्होंने मुझे एक आधिकारिक सा दिखने वाला पत्र भी फैक्स द्वारा भेजा। जिसमें यह भुगतान *TLB Towers* के बैंक खाते की डिटेल के विवरण सहित प्रेषित पत्र द्वारा उक्त खाते में जमा करने की कहा गया था।
अगले दिन मैं उस पैसे को वापिस करने के लिए बैंक गया। लेकिन पैसे वापिस करने से पहले अपने खाते की स्टेटमेंट लेने का फैसला किया।
मैंने देखा कि ₹ 82000 मेरे खाते में जमा हुए है। लेकिन अभी *”uncleared”* है। मुझे इस बात की शंका हुई कि कहीं कोई गड़बड़ है और मैंने उस पैसे को वापिस नही करते हुए कुछ इंतज़ार करने का फैसला किया।
उसके बाद आज सुबह मैंने, अपने बैंक में फोन करके पूछा कि किसने ये पैसा जमा किया है। तब उन्होंने मेरे द्वारा शिकायत करने पर मेरी शिकायत रिस्क / फ्रॉड विभाग को ट्रांसफर कर दी गयी। जांचकर्ताओ ने मुझे कुछ देर पहले ही फोन करके बताया कि यह आपके साथ धोखाधड़ी की साज़िश थी।
1) तब उन्होंने बताया कि, ये पैसा एक चैक के द्वारा जमा हुआ है और जिस खाते में यह पैसा जमा करने के लिये कहा गया है। वह किसी व्यक्ति का खाता है। जिसमे कोई बैलेंस नही है। ना कि किसी फर्म का। जैसा कि पत्र में बताया गया था।
2) उन्होंने यह शक भी जाहिर किया कि, जो चेक आपके खाते में जमा किया गया है। वो चोरी किया हुआ भी हो सकता है।
3) और निश्चित रूप से चेक बाउंस हो जाएगा। जिससे यह पैसा कुछ दिनों में रिवर्स हो जाएगा।
इसका मतलब यह हुआ कि, जो पैसा मुझसे किसी व्यक्ति के खाते में जमा करके वापिस करने के लिए कहा गया था। वो पैसा उनके द्वारा पहले मुझसे ले लिया जाता और उसके बाद जिस चेक से पैसा आ रहा था। वह बाउंस हो जाता। जिससे मुझे ₹ 82000 का नुकसान होता।
कृपया इस मैसेज को अपने सभी प्रिय एवं इष्ट मित्रो सभी को फारवर्ड करे। जिससे सभी को इस प्रकार के धोखेबाजों के बारे में पता चले।
मुझे यह भी बताया गया कि ऐसा कुछ और लोगों के साथ टेलीकॉम, वाटर, इलेक्ट्रिसिटी और म्युनिसिपल विभाग का नाम लेकर भी हुआ है।
*अतुल श्रीवास्तव*
*Cyber cell jabalpur*
*यह सन्देश जैसा प्राप्त हुआ है, वैसा ही भेज रहा हूँ।
*कृपया सावधान रहें।*

Share
beware! If a lot of money comes in your account by mistakethe miraculous benefits of Vedic Rakhithe secret of Govardhan Parvatthen do this work firstToday's Panchag is your zodiac signआज का पंचाग आपका राशि फलगोवर्धन पर्वत का गोपनीय रहस्यज्योतिषब्रेकिंग उत्तराखंड डाट कामभारतवर्षरक्षा बंधनवंदेमातरमवैदिक राखीवैदिक राखी के चमत्कारिक लाभसनातनधर्मसावधान! आपके खाते गलती से काफी रूपये आते हैं तो पहले करें ये कामहरीश मैखुरीहिन्दुराष्ट्रम्

Post navigation

Previous Post:यदि पेट पर फैट बढ़ रहा है तो यह आपके लिए हार्ट डिजीज, डायबिटिज और कैंसर जैसे खतरों का सिगनल हो सकता है
Next Post:ऋषि परम्परा के पत्रकार नरेन्द्र दत्त जमलोकी के देवलोक गमन से सदा के लिए रिक्त हो गयी मिशनरी पत्रकारिता, जनप्रतिनिधियों और विद्वानों ने दी श्रध्दांजलि

ताजा खबरें

  • पश्चिम बंगाल एसआईआर ड्राफ्ट में 58 लाख से अधिक फर्जी वोटरों के नाम काटे 1.90 करोड़ से अधिक वोटरों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया, जम्मू-कश्मीर रतले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे २९ लोगों के आतंकी संपर्क?, चोरी की गाड़ीयां कटने के लिए कुख्यात मेरठ के सोतीगंज में दो वर्ष बाद फिर गतिविधियां फिर शुरू होने से पुलिस भी चिंचित, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • आतंकिस्तान की गोलीबारी में पिथौरागढ़ के सैनिक पवन सिंह सुगड़ा 21 वर्ष की आयु में देश के लिए श्रेष्ठ बलिदान
  • मुख्यमंत्री धामी ने किया पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण : दोषी पाये जाने पर नपेगी पुलिस भी
  • उत्तराखंड में परम्परागत खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, परिणाम स्वरूप गांव तेजी से खाली हो रहे हैं
  • हवन-पूजन हवा वायु से घातक बैक्टीरिया हटाने वायु शोधन और प्राणवायु सृजन का सबसे बड़ा माध्यम है, एलन मस्क का कहना है कि आज की बचत भविष्य में व्यर्थ हो जायेगी एआई और रोबोटिक तकनीक संसाधनों की सुलभता ऐसी होगी कि भविष्य में पैंसे की आवश्यकता ही नहीं रहेगी, भालू ने झपट्टा मारकर चौखुटिया के चकोड़ी गाँव की दो महिलाएं बुरी नोची चौखुटिया स्वास्थ्य केंद्र ने किया रैफर, छोटे से उत्तराखंड के छ नेशनल पार्कों और छ नेशनल सैन्चुरीज से पल रहे हिंसक जानवरों के लिए उत्तराखंड वासी कब तक अपनी जान देंगे!, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • नीतिन गडकरी : भारत को राजमार्गों की धमनियों से जीवंत करने वाला घंटों की उबाऊ यात्रा को मिनटों में समेटने वाला एक विशाल व्यक्तित्व स्वच्छ छवि के निर्विवाद नेता
  • देवभूमि की सुरक्षा का दायित्व संभाले वीरांगना राधाधौनी सेमवाल, इक्कीसवीं शदी में हिजाब आदि से मुंह ढकने की कुप्रथा चिंता का विषय है, सिडनी आतंकी हमले के बाद आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बेनीज ने सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने की घोषणा की, सउदी अरब ने १७० पाकिस्तानियों को लटकाया फांसी पर, लापता 54′ ये वो सेनिक है जिन्हें शिमला सामझोते में इन्दिरा गांधी पाकिस्तान से लाना भुल गई थी, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • सनातन धर्म संस्कृति सम्पूर्ण धराधाम के साथ ही अनन्त ब्रहमांड के लिए भी कल्याणकारी है, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत नीतिन नबीन ने आदरणीय डॉ मुरली मनोहर जोशी जी से की भेंट, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • उत्तराखंड एसटीएफ ने बनबसा (चम्पावत) से २.४० करोड़ हेरोईन पकड़ते हुए नशे के अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर किया करारा प्रहार, सनातन धर्म(विश्व धर्म) में संस्कारों का महत्व इसलिए है क्योंकि इससे शरीर और आत्मा का एक साथ परिष्कार है, वोट चोरी पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से किया किनारा बोले ये गठबंधन का नहीं केवल कांग्रेस का विचार है, मोदी को अपशब्द कहने को भाजपा ने कहा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का अपमान किया, पंचाग व राशिफल
  • खटीमा क्षेत्र में हुई हत्या का मुख्य आरोपी हाशिम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस भी मिला
  • नवीद अकरम और उसके एक साथी ने अंधाधुंध गोलियाँ चला सिडनी के बांडी बीच पर 12 मासूम लोगों को मार डाला, इंग्लैंड से कोई डर नहीं….क्योंकि इंग्लैंड अपने देश मे घुस रही रबर की नाव तक नहीं रोक पा रहा,
  • मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंधित फसलों की होगी खेती, वफ्फ बोर्ड के पास मात्र 28% वैध संपत्ति बाकी 9 लाख में से 7 लाख वफ्फ संपत्तियां अवैध, धूरंधर फिल्म जिसने बॉलीवुड की रीढ़ को तोड़ दिया और एक पूरे इकोसिस्टिम को उजागर किया, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • विधायक अनिल नौटियाल और सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से सुविख्यात शीतकालीन क्रीड़ा स्थल स्कींग सेंटर औली में अन्तराष्ट्रीय बर्फ खेलों हेतु संसाधनों व आयोजन के लिए किया अनुरोध
  • भारत का नक्शा जिस रूप में आज है, वह सरदार बल्लभ भाई पटेल की “लौह इच्छाशक्ति” के साथ ही राजपूत और मराठा राजाओं की स्वैच्छिक सहमति से भी बना है, विवाह को महत्वाकांक्षा और शक्ति प्रदर्शन का आडंबर नहीं अपितु संस्कार बनायें, सच्ची घटनाओं पर आधारित धुरंधर फ़िल्म का एक और पक्ष है जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही है… वो है नकली करेंसी का इकोसिस्टम, देहरादून में होगा जनसंपर्क का “महाकुंभ” 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस 13–15 दिसंबर तक, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • घुसपैठियों के लिए रैड कार्पेट बिछायें क्या? अब मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत शर्मा के इस वक्तव्य का ४४ पूर्व जजों ने भी किया समर्थन, एसआईआर विषय पर संसद सत्र से कांग्रेस का वहिर्गमन, मद्रास हाईकोर्ट में मुकदमा चला निर्णय मन्दिर के पक्ष में आया, तमिलनाडु में दरगाहवादी सरकार में हाईकोर्ट के आदेश के उपरांत दीपक नहीं जल सका लेकिन अखिलेश यादव और प्रियंका बाडरा जज के विरूद्ध महाभियोग हेतु ज्ञापन देने पंहुचे

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल एसआईआर ड्राफ्ट में 58 लाख से अधिक फर्जी वोटरों के नाम काटे 1.90 करोड़ से अधिक वोटरों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया, जम्मू-कश्मीर रतले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे २९ लोगों के आतंकी संपर्क?, चोरी की गाड़ीयां कटने के लिए कुख्यात मेरठ के सोतीगंज में दो वर्ष बाद फिर गतिविधियां फिर शुरू होने से पुलिस भी चिंचित, आज का पंचाग आप का राशिफल

21/12/2025

आतंकिस्तान की गोलीबारी में पिथौरागढ़ के सैनिक पवन सिंह सुगड़ा 21 वर्ष की आयु में देश के लिए श्रेष्ठ बलिदान

20/12/2025

मुख्यमंत्री धामी ने किया पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण : दोषी पाये जाने पर नपेगी पुलिस भी

20/12/2025

उत्तराखंड में परम्परागत खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, परिणाम स्वरूप गांव तेजी से खाली हो रहे हैं

20/12/2025

हवन-पूजन हवा वायु से घातक बैक्टीरिया हटाने वायु शोधन और प्राणवायु सृजन का सबसे बड़ा माध्यम है, एलन मस्क का कहना है कि आज की बचत भविष्य में व्यर्थ हो जायेगी एआई और रोबोटिक तकनीक संसाधनों की सुलभता ऐसी होगी कि भविष्य में पैंसे की आवश्यकता ही नहीं रहेगी, भालू ने झपट्टा मारकर चौखुटिया के चकोड़ी गाँव की दो महिलाएं बुरी नोची चौखुटिया स्वास्थ्य केंद्र ने किया रैफर, छोटे से उत्तराखंड के छ नेशनल पार्कों और छ नेशनल सैन्चुरीज से पल रहे हिंसक जानवरों के लिए उत्तराखंड वासी कब तक अपनी जान देंगे!, आज का पंचाग आप का राशिफल

19/12/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share