आज का पंचाग आपका राशि फल, सार्वजनिक जीवन में मर्यादा का महात्म्य, मिल लेना पहाड़न से वो कभी अपने दुखों की शिकायत नहीं करती, पूर्व विधायकों ने चालीस हजार पेंशन को बताया कम

 *🙏🏻श्री गणेशाय नमः🙏🏻*

*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 30 नवंबर 2022*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – मार्गशीर्ष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – सप्तमी सुबह 08:58 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र – धनिष्ठा सुबह 07:11 तक तत्पश्चात शतभिषा*
🌤️ *योग – व्याघात दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात हर्षण*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:27 से दोपहर 01:49 तक*
🌞 *सूर्योदय – 06:59*
🌦️ *सूर्यास्त – 17:54*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- बुधवारी अष्टमी (सुबह 08:59 से 01 दिसम्बर सूर्योदय तक)*
🔥 *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷
👉🏻 *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*
🙏🏻 *पूज्य बापूजी -21st Oct’08*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *वास्तु दोष* 🌷
🏡 *जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें ।*
🙏🏻 *सुरेशानंदजी -1st February 08 Raipur*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷
🙏🏻 *”जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।” (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*
🙏🏻 *- Lok Kalyan Setu Dec’ 2012*

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा बीते दिनों से जिस कार्य को लेकर भागदौड़ कर रहे थे आज उसके पूर्ण होने की संभावना है लेकिन आरम्भ में आज भी कुछ न कुछ व्यवधान आएंगे फिर भी निराश ना हो विजय आपकी ही होगी। व्यवसायियों को नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे लेकिन नए कार्य के आरम्भ के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करें। किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से प्रलोभन दिया जा सकता है सतर्क रहें अन्यथा धन एवं मान हानि हो सकती है। मातृ पक्ष से लाभ की सम्भवना है। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा। आज आपके व्यवहार कुशलता से सामाजिक व्यक्तित्त्व निखरेगा जिसका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लाभ शीघ्र ही देखने को मिलेगा परन्तु आज बोलचाल में सतर्कता भी बरतनी पड़ेगी आवश्यकता के समय ही अपने विचार रखें। कार्य क्षेत्र पर लाभ अर्जित करेंगे आशा से कम होने पर हतोत्साहित ना हो निकट भविष्य में स्थिति समान ही बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र से आनंददायक भेंट होने पर कुछ समय के लिये अतीत की यादों में डूबेंगे। सन्ध्या के समय अकस्मात धन लाभ का योग है। पारिवारिक जीवन मे मधुरता बनी रहेगी। पर्यटन का अवसर भी मिल सकता है। ठंडी वस्तुओ के सेवन का परहेज करें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन के कुछ भाग को छोड़कर शेष शांति से बिताएंगे रहेगा। आज आपका ध्यान आध्यात्मिक एवं गूढ़ रहस्यों को जानने के लिये प्रेरित होगा लेकिन अन्य व्यस्तता के चलते इसके लिये ज्यादा समय नही निकाल पाएंगे। आज जमीन सम्बंधित अधूरे कार्य पूरे होने से राहत की सांस लेंगे। किसी बुजुर्ग के सहयोग से लाभ होगा। नौकरी पेशा जातको को आज अधिक कार्य भार से असहजता अनुभव होगी। स्त्री-पुत्र का सुख-सहयोग मिलेगा। किसी के ऊपर अतिविश्वास हानि करा सकता है। पुराना रोग उभरने से परेशानी होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपको प्रतिकूल फल देगा। आज आपका अथवा किसी परिजन का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने से मानसिक चिंता बढ़ेगी अतिरिक्त भागदौड़ होने से कार्य व्यवसाय को उचित समय नही दे पाएंगे। जल्दबाजी में कार्य करने पर कुछ न कुछ त्रुटि होने से किसी से विवाद हो सकता है। आकस्मिक खर्च बढ़ने से आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी। परिजनों का व्यवहार भी अनापेक्षित रहने के कारण मन दुखी होगा फिर भी महत्त्वपूर्ण कार्यो में मार्गदर्शन लेकर ही करें। नौकरी वालो को अन्य दिनों की तुलना में अधिक संघर्ष करना पड़ेगा फिर भी उचित लाभ न मिलने से निराशा होगी। व्यर्थ बहस से स्वयं को दूर ही रखें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आप अपने कुशल व्यवहार से हानि को भी लाभ में बदलने की क्षमता रखेंगे परन्तु आज आपका दिमाग आर्थिक विषयो में अधिक भटकने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी भी आ सकती है। नौकरी-व्यवसाय में किसी स्त्री के सहयोग से लाभ होगा महिला वर्ग से व्यवहारिक रहें कुछ दिनों से परेशान कर रहे प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। विद्यार्थी वर्ग प्रतियोगि परीक्षा में सफल होंगे। छोटी यात्रा के योग बनेंगे टालने के प्रयास में ना रहे इससे लाभ ही होगा। धन लाभ आज किसी भी समय हो सकता है सतर्क रहे। सेहत के प्रति भी सावधानी बरतें लापरवाही आगे गंभीर रूप ले सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आज दिन के पूर्वार्ध में प्रत्येक कार्य उत्साह से करेंगे धन संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति भी समय से होने पर कार्य करने में दिलचस्पी बढ़ेगी। मध्यान पश्चात स्थिति विपरीत होने से महत्त्वपूर्ण कार्य के वादे पूरे करने में पसीना छूटेगा समय पर पूर्ण ना होने पर किसी की आलोचना सुनने को मिलेगी।संध्या के समय किसी समारोह में सम्मिलित होने पर अतिरीक्त खर्च करना पड़ेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर भी सुविधा बढ़ाने पर कुछ न कुछ खर्च लगा ही रहेगा आज किसी भी प्रकार के लोभ में ना पढ़ें। पारिवारिक वातावरण स्थिर रहेगा। सेहत भी ठीक ठाक ही रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन शुभफल प्रदान करने वाला रहेगा। आज आपको अपने आस पास के लोगो से अति महत्त्वपूर्ण बाते सीखने को मिलेंगी लेकिन स्वभाव में जल्दबाजी रहने के कारण कम समय मे अधिक ज्ञान पाने के चक्कर मे प्राप्त किया ज्ञान भी भूल सकते है इसलिये ध्यान से सभी की बातों को सुने आगे बहुत काम आने वाली है। आज आपका मन कार्य व्यवसाय को छोड़ परिवार के प्रति समर्पित रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अधीनस्थों पर आश्रित रहना पड़ेगा। मित्र-संबंधियों के मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। सन्ध्या बाद का समय बाहर ही बीतेगा। ज्यादा तले भुने खाने से बचे अन्यथा बाद में परेशानी होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए अशुभ रहेगा। प्रातः काल से ही शरीर अस्वस्थ रहने से
आलस्य छाया रहेगा अति क्रोध एवं पेट की समस्याओं से ग्रसित रहेंगे जिससे कार्य करने का मन नही करेगा। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर किसी से पुरानी बात को लेकर विरोध उभरेगा। मानसिक अशांति का असर कार्य-व्यवसाय पर पड़ेगा आस पास के लोग भी आपकी सोच के विपरीत कार्य कर गुस्से को बढ़ाएंगे व्यवसाय में लाभ हाथ आते आते अंत समय मे आगे के लिये टलने से मन मे नकारात्मक भाव आएंगे। आज एकांत वास का सहारा ले व्यर्थ की बहस बाजी से बचे रहेंगे। विशेषकर महिलाए बेतुकी बयानबाजी से बचें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपको धन लाभ कराएगा। आज दिन भर स्वास्थ्य उत्तम रहने से कार्यो को ज्यादा गंभीर होकर करेंगे। सहयोग भी बिना मांगे मिलने से अधूरे कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। मध्यान के समय नए अनुबंध मिलेंगे चौकन्ने रहे अन्यथा कोई अन्य आपकी लापरवाही का फायदा उठा सकता है। भविष्य की आर्थिक योजनाओं में निवेश करने से आगे लाभ के मार्ग बनेंगे लेकिन किसी की सलाह के बाद ही निर्णय लें। सरकारी कार्यो में लेदेकर सफलता मिलेगी। घर में वातावरण पल पल में बदलेगा सन्तानो की जिद दुविधा में डालेगी कुछ समय के लिये अशांति होगी लेकिन रिश्तेदारो से भेंट होने पर आनंद का वातावरण बनेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपका संतोषि स्वभाव केवल दिखावा मात्र ही रहेगा अंदर ही अंदर उथल पुथल लगी रहेगी। आज अधिकांश कार्य बेमन से ही करेंगे जिसके फलस्वरूप परिणाम भी उसी अनुसार मिलेंगे। धन पाने के लिये मन बेचैन रहेगा लेकिन ज्यादा तामझाम में नही पड़ेंगे आज की स्थिति को देखते हुए यह आपके लिए हितकर ही रहेगा। आज जितना लाभ मिलना है बैठे बिठाये भी मिल सकता है ज्यादा उठापटक करने पर आगे के लिये भी मार्ग बंद हो सकते है। सहकर्मी एवं परिजन आपको शंकालु दृष्टि से देखेंगे जिससे स्वभाव में चिड़चिड़ा पन रहेगा फिर भी स्थिति को संभाल लेंगे। खर्च भी आज नियंत्रण में रहने से निश्चिन्त रहेंगे। सेहत मामूली बातो को छोड़ सामान्य रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपका स्वभाव अटपटा रहेगा कहेंगे कुछ करेंगे उसके विपरीत। शारीरिक चुस्ती दिन भर बनी रहेगी फिर भी बिना स्वार्थ के किसी कार्य को करने के लिये तैयार नही होंगे मध्यान बाद परिस्थिति वश स्वभाव में गंभीरता स्वतः ही आ जायेगी आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के पूर्ण होने से ख़ुशी बढ़ेगी। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। संतान के ऊपर खर्च करेंगे। संध्या का समय थकान से भरा रहेगा फिर भी मनोरंजन के साधन खोज लेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके प्रतिकूल रहने वाला है प्रत्येक कार्य में सावधानी बरतें हानि आज किसी न किसी रूप में अवश्य होगी। कार्य क्षेत्र पर जो भी निर्णय लेंगे परिणाम उसके एकदम विपरीत जाएगा। आज मजबूरी में भी किसी के ऊपर आँख बंद कर विश्वाश ना करें धोखा हो सकता है। प्रातः काल अथवा संध्या के समय किसी प्रियजन से ग़लतफ़हमी के कारण तीखी बहस होगी। दुर्घटना में चोट का भय है, वाहन सावधानी से चलाएं। संभव हो तो आज यात्रा टालें। व्यर्थ बहस से बच कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। प्रयास के बाद निकट भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी। शरीर मे नई पुरानी समस्या लगी रहेगी।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼☘🌹☘🌼🌸🌷🙏
🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰🙏*” राधे राधे “*🙏〰〰〰

(छाया चित्र : ज्योतिष्पीठ के आचार्य रहे ज्योतिष विज्ञानी डाॅ रमेश पांडे के साथ देहरादून में शंकरचार्य स्वामी अविमुक्तेस्वरानन्द जी के अभिनन्दन समारोह के अवसर पर)

*सार्वजनिक जीवन में मर्यादा का महात्म्य *

जिस प्रकार किसी को मनचाही गति में गाड़ी चलाने का अधिकार नहीं है , क्योंकि सड़क सार्वजनिक है । ठीक उसी प्रकार किसी भी *लड़की को मनचाही अर्धनग्नता युक्त वस्त्र पहनने का अधिकार नहीं है क्योंकि घर के बाहर का जीवन सार्वजनिक है।*
एकांत रोड में वाहन की गति तनिक बढा सकते हैं, एकांत में स्वेच्छा व प्रच्छन्नता से रह सकते हैं लेकिन सार्वजनिक जीवन में सभ्यता के नियम मानने ही चाहिये हैं ।

यद्यपि सिद्धम् लोक विरूद्धम्
नाचर्णीयम् ना करणीयम्

भोजन जब स्वयं के पेट मे जा रहा हो तो केवल स्वयं की रुचि के अनुसार भोजन बनेगा, लेकिन जब वह भोजन पूरे परिवार के लिए बनेगा तो सबकी रुचि व मान्यता देखनी पड़ेगी।
*लड़कियों का अर्धनग्न वस्त्र पहनने के विषय पर चर्चा उतनी ही आवश्यक है , जितना लड़कों का शराब पीकर गाड़ी चलाने का विषय उठाना आवश्यकहै । दोनों ही स्थितियों में एक्सीडेंट होने की संभावना स्वाभाविक है ।*
अपनी इच्छा केवल घर की चहारदीवारी में रहकर पूरी किया जाना उचित होगा। घर से बाहर सार्वजनिक जीवन में कदम रखते ही सामाजिक मर्यादा का पालन आवश्यक है। लड़का हो या लड़की मर्यादा उसे रखनी ही होगी।
*घूंघट और बुर्का लोगों की सोच के अनुरूप जितना अनुचित है, उतना ही अर्धनग्नता युक्त वस्त्र पहनना भी अनुचित है । बड़ी आयु की लड़कियों का बच्चों सी फ़टी निक्कर पहनकर छोटी टॉप पहनकर फैशन के नाम पर घूमना भारतीय संस्कृति का अंग नहीं हो सकता है । उसी तरह लिव इन रिलेशनशिप में भी बहुत सी लड़कियां अपना जीवन खो चुकी हैं अपितु लाखों परिवार बर्बाद हो चुके हैं।
जीवन भी गिटार या वीणा जैसा वाद्य यंत्र है , ज्यादा कसना भी अनुचित है और ज्यादा ढील छोड़ना भी अनुचित है ।
संस्कारों की आवश्यकता स्त्री व पुरुष दोनों को है , गाड़ी के दोनों पहिये में संस्कार की हवा चाहिए, एक भी पंचर हुआ तो दोनों का जीवन कष्टमय होगा ही ।
नग्नता यदि मॉडर्न होने की पहचान लोग कह सकते हैं, इस तरह तो पशु सबसे मॉर्डन हैं, जिनकी संस्कृति में रात दिन और घर बाहर कपड़े ही नहीं है।
अतः इस संदर्भ में पशुवत तर्क से लाभ नहीं होगा, सभ्यता व संस्कृति को स्वीकारें ।
श्वान कहीं भी मूत्र कर देता है, लेकिन सभ्य मनुष्य को ये अधिकार नहीं, उसे मर्यादा और सभ्यता से आचरण करना होगा। इसी तरह पशु बिना वस्त्रों के विचरता है इसका अर्थ ये है कि बिना वस्त्र विचरण भी पशुवत ही है, सभ्य स्त्री पुरुषों को उचित वस्त्र का उपयोग सार्वजनिक जीवन मे करना ही चाहिए। सामाजिक जीवन सभ्यता से जीने के लिए है।

 यदि मनुष्य अपने देखने के भीतरी दृष्टिकोण को बदल ले तो बाहर सब कुछ अपने आप अच्छा और सुन्दर दिखने लगेगा। जैसा हम स्वयं होते हैं वैसा ही हमें सर्वत्र नजर आने लगता है। सीधी सी बात है जैसा आँखों पर जिस रंग का चश्मा लगा होगा वैसा ही रंग लगेगा।*

           *संसार में बहुत लोगों को केवल बुराईयाँ, दोष, गंदगी और गलत चीजें ही दिखती है। यह सब त्रुटिपूर्ण धारणा के कारण होता है, स्वयं श्री कृष्ण भी सामने आकर प्रकट हो जाएँ तो उनमें भी सबसे पहले इन्हें दोष ही दिखेगा।*

          *संसार में अच्छे, सज्जन, सत्कर्मी और श्रेष्ठ लोग भी बहुत हैं। धरती पर कई लोग तो ईश्वर का चिन्तन करते-करते तीर्थ जैसे ही हो गए हैं। दोष दर्शन की जगह हम सबमें गुण दर्शन करने लग जाएँ तो हमारा स्वयं का विकास तो होगा ही दुनिया भी बड़ी सुन्दर दिखने लगेगी।(यह आलेख वादविवाद हेतु नहीं अपितु गहन चिन्तन का विषय होना चाहिए)✍️हरीश मैखुरी 

छाया चित्र विधानसभा सत्र 28 नवंबर 2022

*पिछले दिनों पूर्व विधायकों ने संगठन बनाया और मांग की है कि उनकी पैंशन बढ़ाई जाय। उत्तराखंड प्रदेश में पूर्व विधायकों को पहले वर्ष के लिए 40 हजार रुपये पेंशन मिलती है। इसके बाद प्रत्येक वर्ष इसमें दो हजार रुपये की पेंशन बढ़ोतरी होती है। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाला विधायक 48 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लेता है, लेकिन अब पूर्व विधायकों को 40 हजार पेंशन भी कम पड़ रही है। बता दें कि इन में से अधिकांश विधायक पहले सरकार में रहे हैं और जिन विधायकों ने कर्मचारियों की जिंदगी आठ हजार रू वेतन पर अटकाये रखी अब उन्हें विधायक कार्यकाल में बिताये गये पांच वर्ष ऐशो आराम के बदले मिलने वाली अपनी चालीस हजार की पेंशन कम लग रही है। संभवतः वे भूल गये उत्तराखंड संसाधन विहीन राज्य है और राज्य पर सतर हजार करोड़ का ऋणभार है। लोगों ने शोशल मीडिया और समाचार माध्यमों पर पूर्व विधायकों की इस ऊटपटांग मांग का उपहास किया अपितु विरोध भी जताया है। बता दें कि हजारों कर्मचारी आज भी आठ हजार सुखे वेतन पर राज्य सरकार में संविदा कंपनियों के माध्यम से से सेवा दे रहे हैं। और बीस हजार से कम मानदेय पर साठ वर्षों तक खप रहे हैं। 

अपनी उन सभी पहाड़ की वीरांगनाओं को समर्पित जो हमारे पहाड़ को आज भी अपनी मेहनत से सींच रहें है ……….

न वो बेड पर चाय की उम्मीद रखती है। 

वो पहाड़न हे साब,सबसे पहले चाय की केतली चढ़ाती हे॥

सुबह के उजाले से पहले वो दूध दह के आ जाती है ।

वो पहाड़न हे साब,पहले अपने जानवरों का ख़्याल रखती है ।

बच्चों का नाश्ता व सास ससुर की चाय पानी ।

सारी उम्र काट दी युं ही और ढल गयी जवानी।।

चमकीला बैग नहीं लटकाती वो अपने कंधों में ।

फिर भी बहुत क्यूट दिखती है ज्यूडी दाथुड़ी उसके कंधों में।

जब जाती है जंगलों में,तो सोलह सृंगार नहीं करती।

जब लिपट के चुभ जाते हे कुम्मर तो अपने पहाड़ के लिए वो चुभन की परवाह नहीं करती ।

वो पहाड़न है साब कभी किसी से शिकायत नहीं करती ।

जब भी जाओगे मिलने उससे , तो कूट्यारी भर के समोण आपके झोले में रख देगी ॥

जाते रहना पहाड़ में , मिल लेना पहाड़न से ।

सींचा हे उसने पहाड़ को, अपनी मेहनत और अपनेपन से॥

प्रणाम सभी पहाड़ी नारी शक्ति को जिन्होंने पहाड़ की आज भी जीवंत रखा है ॥ ( सौजन्य दिग्विजय बिष्ट)