आज का पंचाग आपका राशि फल, तुलसी माला और कंठी के चमत्कारिक उपयोग,कर्नल दिनेश पठानिया समेत सभी 5 सैनिकों की उम्रकैद की सजा समाप्त* *सरीन लखविंदर मोदी सरकार में मिली जमानत

🌺🙏🏻 महर्षि पाराशर पंचांग 🙏🏻🌺

🌺🙏अथ पंचांगम् 🙏🌺

*दिनांक :𝀈*
*21/12/2023, गुरुवार*
नवमी, शुक्ल पक्ष,
मार्गशीर्ष दिल्ली
__________________(समाप्ति काल)

तिथि——-नवमी 09:36:52 तक
पक्ष————————-शुक्ल
नक्षत्र————रेवती 22:07:55
योग———–वरियान 13:26:15
करण———–कौलव 09:36:52
करण————तैतुल 20:54:25
वार————————-गुरूवार
माह———————–मार्गशीर्ष
चन्द्र राशि———-मीन 22:07:55
चन्द्र राशि———————-मेष
सूर्य राशि———————-धनु
रितु————————–हेमंत
आयन—————–दक्षिणायण
संवत्सर——————शोभकृत
संवत्सर (उत्तर)—————–पिंगल
विक्रम संवत—————-2080
गुजराती संवत——-2080
शक संवत—————–1945
कलि संवत—————–5124

दिल्ली
सूर्योदय—————-07:10:54
सूर्यास्त—————-17:27:14
दिन काल—————
10:16:20
रात्री काल————-13:44:10
चंद्रोदय————— 13:17:50
चंद्रास्त—————- 26:22:09*

लग्न—- धनु 4°43′ , 244°43′

सूर्य नक्षत्र——————– मूल
चन्द्र नक्षत्र——————- रेवती
नक्षत्र पाया——————–ताम्र

*💮 🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩 💮*

राहू काल 13:36 – 14:53 अशुभ
यम घंटा 07:11 – 08:28 अशुभ
गुली काल 09:45 -11:02
अभिजित 11:59 – 12:40 शुभ
दूर मुहूर्त 10:36 – 11:17 अशुभ
दूर मुहूर्त 14:43 – 15:24 अशुभ
वर्ज्यम 10:30 – 12:03 अशुभ
💮गंड मूल अहोरात्र अशुभ
🚩पंचक ⁵ 07:07 – 22:08 अशुभ

*💮दिशा शूल ज्ञान———दक्षिण*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा केशर खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩💮 पद, चरण 💮🚩*

दो—- रेवती 10:30:23

च—- रेवती 16:18:40

ची—- रेवती 22:07:55

चु—- अश्विनी 27:58:09

*🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩*

ग्रह =राशी, अंश, नक्षत्र, पद
=====================
सूर्य= धनु 04:30, मूल 2 यो
चन्द्र= मीन 21:30, मूल 2 थ
बुध = धनु 08:53′ मूल 3 भा
शुक्र= तुला 25°05, विशाखा’ 2 तू
मंगल= वृश्चिक 25 °30′ ज्येष्ठा’ 3 यी
गुरु= मेष 11°30 ‘अश्विनी, 4 ला
शनि= कुम्भ 08°40′ शतभिषा 1 गो
राहू= (व) मीन 27°20 रेवती, 4 ची
केतु=
(व) कन्या 27°20 चित्रा, 2 पो

💮चोघडिया, दिन
शुभ 07:07 – 08:24 शुभ
रोग 08:24 – 09:42 अशुभ
उद्वेग 09:42 – 10:59 अशुभ
चर 10:59 – 12:17 शुभ
लाभ 12:17 – 13:35 शुभ
अमृत 13:35 – 14:52 शुभ
काल 14:52 – 16:10 अशुभ
शुभ 16:10 – 17:28 शुभ

🚩चोघडिया, रात
अमृत 17:28 – 19:10 शुभ
चर 19:10 – 20:53 शुभ
रोग 20:53 – 22:35 अशुभ
काल 22:35 – 24:17* अशुभ
लाभ 24:17* – 25:59* शुभ
उद्वेग 25:59* – 27:42* अशुभ
शुभ 27:42* – 29:25* शुभ
अमृत 29:25* – 31:07* शुभ

*नोट*– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*चर* में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
*उद्वेग* में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
*शुभ* में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
*लाभ* में व्यापार करें।
*रोग* में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
*काल* में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
*अमृत* में सभी शुभ कार्य करें।

💮होरा, दिन
बृहस्पति 07:07 – 07:58
मंगल 07:58 – 08:50
सूर्य 08:50 – 09:42
शुक्र 09:42 – 10:34
बुध 10:34 – 11:25
चन्द्र 11:25 – 12:17
शनि 12:17 – 13:09
बृहस्पति 13:09 – 14:01
मंगल 14:01 – 14:52
सूर्य 14:52 – 15:44
शुक्र 15:44 – 16:36
बुध 16:36 – 17:28

🚩होरा, रात
चन्द्र 17:28 – 18:36
शनि 18:36 – 19:44
बृहस्पति 19:44 – 20:53
मंगल 20:53 – 22:01
सूर्य 22:01 – 23:09
शुक्र 23:09 – 24:17
बुध 24:17* – 25:26
चन्द्र 25:26* – 26:34
शनि 26:34* – 27:42
बृहस्पति 27:42* – 28:50
मंगल 28:50* – 29:59
सूर्य 29:59* – 31:07

*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*

धनु > 05:44 से 07:54 तक
मकर > 07:54 से 09:40 तक
कुम्भ> 09:40 से 11:08 तक
मीन > 11:08 से 12:38 तक
मेष > 12:38 से 14:20 तक
वृषभ >14:20 से 16:14 तक
मिथुन> 16:14 से 18:30 तक
कर्क > 18:30 से 20:48 तक
सिंह > 20:48 से 23:02 तक
कन्या> 23:02 से 01:12 तक
तुला > 01:12 से 03:18 तक
वृश्चिक > 03:18 से 05:40 तक

 

*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

9 + 5 + 1 = 15 ÷ 4 = 3 शेष
पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

शुक्र ग्रह मुखहुति

*💮 शिव वास एवं फल -:*

9 + 9 + 5 = 23 ÷ 7 = 2 शेष

गौरी सन्निधौ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

 

*💮🚩 विशेष जानकारी🚩💮*

* सर्वार्थ सिद्धि योग अहोरात्र

*🚩💮 शुभ विचार 💮🚩*

सकृज्जल्पन्ति राजानः सकृज्जल्पन्ति पण्डिताः ।
सकृत्कन्याः प्रदीयन्ते त्रीण्येतानि सकृत्सकृत् ।।
।। चा o नी o।।

यह बाते एक बार ही होनी चाहिए..
१. राजा का बोलना.
२. बिद्वान व्यक्ति का बोलना.
३. लड़की का विवाह.

*🚩💮 सुभाषितानि 💮🚩*

गीता -: सांख्ययोग अo-02

दूरेण ह्यवरं कर्म बुद्धियोगाद्धनंजय ।,
बुद्धौ शरणमन्विच्छ कृपणाः फलहेतवः ॥,

इस समत्वरूप बुद्धियोग से सकाम कर्म अत्यन्त ही निम्न श्रेणी का है।, इसलिए हे धनंजय! तू समबुद्धि में ही रक्षा का उपाय ढूँढ अर्थात्‌ बुद्धियोग का ही आश्रय ग्रहण कर क्योंकि फल के हेतु बनने वाले अत्यन्त दीन हैं॥,49॥,

*💮🚩दैनिक राशिफल 🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष
वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

👫मिथुन
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश लाभ देगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है।

🦀कर्क
बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। विरोध होगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। तत्काल लाभ नहीं होगा।

🐅सिंह
जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी सहयोग करेंगे। लाभ होगा।

🙍‍♀️कन्या
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। तनाव रहेगा।

⚖️तुला
किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। लाभ होगा।

🦂वृश्चिक
आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेंगे।

🏹धनु
कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि का प्रयोग करें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा।

🐊मकर
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे। चिंता रहेगी। आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। पुराना रोग उभर सकता है।

🍯कुंभ
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। वाणी में कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दूसरों की बातों में नहीं आएं।

🐟मीन
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

*⛅विशेष – नवमी को लौकी एवं दशमी को कलम्बी शाक खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹तुलसी माला की महिमा🔹*

*🔸गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनीशक्ति बढ़ती है, बहुत से रोगों से मुक्ति मिलती है । शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है ।*

*🔸तुलसी माला से भगवन्नाम जप करने एवं इसे गले में पहनने से आवश्यक एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर-स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु में मदद मिलती है ।*

*🔸तुलसी को धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों का विद्युतशक्ति धारण करने का सामर्थ्य बढ़ता है ।*

*🔸गले में तुलसी माला पहनने से विद्युत तरंगे निकलती हैं जो रक्त संचार में रुकावट नहीं आने देतीं । प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर आभामंडल विद्यमान रहता है ।*

*🔸गले में तुलसी माला धारण करने से आवाज सुरीली होती है । हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला हृदय व फेफड़े को रोगों से बचाती है । इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है ।*

*🔸तुलसी की माला धारक के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाती है । कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नाड़ी संबंधी समस्याओं से रक्षा होती है, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है ।*

*🔸तुलसी की जड़ें अथवा जड़ों के मनके कमर में बाँधने से स्त्रियों को विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है । प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है । कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात (लकवा) नहीं होता एवं कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं ।*

*🔸यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करे तो वे कोटि गुना फल देने वाले होते हैं । जो मनुष्य तुलसी लकड़ी से बनी माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसादरूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹गुरुवार विशेष 🔹*

*🔸हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।*

*🔸गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :*

*🔸एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।*

*ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।*

*🌹 फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।*

*🔸गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है ।*

*🔸गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है । यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है । तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें तो वह दोष चला जायेगा ।*

🙏हरीश मैखुरी🙏

🕉️🌹🕉️🌻🌺🌸🕉️🌹🕉️

*कर्नल दिनेश पठानिया समेत सभी 5 सैनिकों की उम्रकैद की सजा समाप्त* *सरीन लखविंदर मोदी सरकार में मिली जमानत, ये अबतक की सबसे बड़ी खबर है*

मोदी सरकार ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है,

ये अबतक का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी कार्य है, अगर आप कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का किस्सा नहीं जानते तो आपको बता दें की2010 में कर्नल दिनेश पठानिया जम्मू कश्मीर के माछिल में तैनात थे, 2010 में आये दिन कश्मीरी मुस्लिम पत्थरबाजी कर सैनिको को घायल कर देते थे, उस ज़माने में न पैलेट गन की छूट थी, और न ही सैनिको को किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने की इज़ाज़त थी, रोज रोज सैनिक घायल होकर अपना इलाज करवाते थे, इसी के बाद 2010 में कर्नल पठानिया ने पत्थरबाज आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया और उनकी टीम ने 3 पत्थरबाज आतंकियों को ढेर कर दिया, 2010 में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, फ़ौरन रक्षामंत्रालय ने आर्मी कोर्ट से कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का कोर्ट मार्शल करते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी, अब 2017 में मोदी सरकार के दौरान आर्मी कोर्ट ने रक्षामंत्रालय के सिफारिश पर कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको को जमानत दे दी, और उनकी उम्रकैद की सजा भी ख़त्म कर दी, 7 सालों से कर्नल पठानिया और उनके साथी जेल में सड़ रहे थे, वो भी आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मोदी सरकार ने 2015 से ही क़ानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी और अब तमाम क़ानूनी कार्यवाई ख़त्म हुई और कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म और सभी को जमानत दे दी गयी। 2010 में कर्नल दिनेश पठानिया जम्मू कश्मीर के माछिल में तैनात थे,

2010 में आये दिन कश्मीरी मुस्लिम पत्थरबाजी कर सैनिको को घायल कर देते थे, उस ज़माने में न पैलेट गन की छूट थी, और न ही सैनिको को किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने की इज़ाज़त थी,

रोज रोज सैनिक घायल होकर अपना इलाज करवाते थे, इसी के बाद 2010 में कर्नल पठानिया ने पत्थरबाज आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया और उनकी टीम ने 3 पत्थरबाज आतंकियों को ढेर कर दिया,

2010 में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी,

फ़ौरन रक्षामंत्रालय ने आर्मी कोर्ट से कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का कोर्ट मार्शल करते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी,

अब 2017 में मोदी सरकार के दौरान आर्मी कोर्ट ने रक्षामंत्रालय के सिफारिश पर कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको को जमानत दे दी, और उनकी उम्रकैद की सजा भी ख़त्म कर दी,

7 सालों से कर्नल पठानिया और उनके साथी जेल में सड़

रहे थे, क्योंकि इनहोने आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही की थी । इसलिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इन सैनिकों को जेल मे डाल दिया गया था । और मोदी सरकार ने 2015 से ही क़ानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी और अब तमाम क़ानूनी कार्यवाई ख़त्म हुई और कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म और सभी को जमानत दे दी गयी। और इन पांच सैनिकों को कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई नारकीय जिन्दगी से झुटकारा मिला । याने कि इन पांच सैनिकों का पुनर्जन्म हुआ हैं ।

मित्रों इस पोस्ट को इतना शेयर करो के हर देश भक्त की फेसबुक पे पोस्ट दिखनी चाहिए।जय हिंद

Note: जो देशद्रोही हैं या आतंकी हैं, वे इस पोस्ट को शेयर करने के लिए बाध्य नहीं हैं।