आज का पवित्र पंचाग आपका राशि फल, श्रावण सोमवारों के व्रत की महिमा, समाप्त हो सकती है धारा 30 ए,

*श्रावण सोमवारों के व्रत की महिमा*

*🚩श्रावण सोमवार बच्चों से लेकर बडे-बूढों तक सभी के द्वारा किया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण व्रत हैं।*

*🚩भगवान शिव श्रावण सोमवार व्रत के उपास्य देवता है।*

*🚩श्रावण सोमवार व्रत करने वालों की अकाल मृत्यु टलती है,जीवन में आने वाले कष्ट-बाधाओं से मुक्ति मिलती है और सुख-सम्रद्धि की प्राप्ति होती हैं।*

*🚩श्रावण मास कहते ही व्रतों का स्मरण होता है । उपासना में व्रतों का महत्त्व अनन्यसाधारण है । सामान्य जनों के लिए वेदानुसार आचरण करना कठिन है । इस कठिनाई को दूर करने के लिए पुराणो में व्रतों का विधान बताया गया है । आषाढ एकादशी से लेकर कार्तिक एकादशी तक की कालावधि में चातुर्मास होता है । अधिकांश व्रत चातुर्मास में ही किए जाते हैं । इनमें विशेष व्रत श्रावण मासमें ही आते हैं ।*

*🚩श्रावण सोमवार की व्रत विधि:इसमें श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिवजी के मंदिर में जाकर उनकी पूजा की जाती है । कुछ शिवभक्त श्रावण के प्रत्येक सोमवार को 108 अथवा विशेष संख्या में बिल्वपत्र शिवलिंग पर चढाते हैं ।*

*🚩कुछ लोग श्रावण सोमवार को केदारनाथ, वैद्यनाथ धाम, उज्जैन, काशी,नासिक,हरिद्वार ,गोकर्ण जैसे शिवजी के पवित्र स्थानों पर जाकर विविध उपचारों से उनका पूजन करते हैं । इसके साथ ही श्रावण सोमवार को भगवान शिवजी से संबंधित कथा-पुराणों का श्रवण करना, कीर्तन करना, भगवान शिवजी संबंधी स्तोत्र पाठ करना, भगवान शिवजी का ‘ॐ नमः शिवाय ’ या अन्य शिव मंत्र , गुरुमंत्र के नाम जप करना इत्यादि प्रकार से भी दिन भर यथाशक्ति भगवान शिवजी की उपासना की जाती है ।*

*🚩व्रत के दिन व्रत देवता की इस प्रकार उपासना करना व्रत का ही एक अंग है । श्रावण सोमवार के दिन भगवान शिवजी का नाम जप करना लाभदायी होता है ।*

*🚩 श्रावण सोमवार व्रत के दिन संभव हो, तो निराहार उपवास रखते हैं । निराहार उपवास अर्थात दिनभर आवश्यकतानुसार केवल जल प्राशन कर किया जाने वाला उपवास । दूसरे दिन भोजन कर यह उपवास तोडा जाता है । कुछ लोग नक्त व्रत रखते हैं । नवतकाल अर्थात सूर्यास्तके उपरांत तीन घटिका अर्थात 72 मिनट, अथवा नक्षत्र दिखने तक का काल । व्रतधारी दिनभर कुछ न सेवन कर इस नक्तकाल में भोजन कर व्रत रखते हैं ।*

*🚩श्रावण सोमवार को किए जानेवाले कुछ धार्मिक कृत्य:कुछ स्थानों पर शिवभक्त यथाशक्ति किसी एक सोमवार अथवा महीने के प्रत्येक सोमवार को कांवरयात्रा करते हैं , इस यात्रा में शिवभक्त कांवर में गंगा,नर्मदा,गोदावरी,या किसी भी पवित्र नदी का जल लेकर भगवान शिवजी से संबंधित निकट के किसी तीर्थक्षेत्र में जाते हैं तथा कांवर का जल शिवलिंग को चढाते हैं । इस प्रकार किए गए शिवाभिषेक का थोडा जल वापस लाकर शिवभक्त उसका प्रयोग तीर्थ के रूप में करते है। कुछ स्थानों पर श्रावण के तीसरे सोमवार को मेले का आयोजन भी किया जाता है । श्रावण के अंतिम सोमवार को इस व्रत का पारण किया जाता है, कुछ स्थानों पर भंडारे किए जाते हैं तथा कुछ स्थानों पर पूरे श्रावण मास में अन्नछत्र चलाया जाता है । यह व्रत रखने से भगवान शिवजी प्रसन्न होते हैं एवं भक्त को सायुज्य मुक्ति मिलती है तथा ऐसी मान्यता है कि इस विधि द्वारा भगवान शिवजी से एकरूपता प्राप्त होती है ।*

*🚩 शिवमुष्टि व्रत:विवाह के उपरांत पहले के 5 वर्ष सुहागिन स्त्रियां क्रम से यह व्रत करती हैं । इसमें श्रावण के प्रत्येक सोमवार को एकभुक्त रहकर अर्थात एक ही समय भोजन कर शिवलिंग की पूजा की जाती है । शिवमुष्टि व्रतविधि शिवजी के देवालय में जाकर की जाती है । जिन्हें देवालय में जाकर यह विधि करना संभव न हो, वे घर पर भी संकल्प कर यह पूजाविधि कर सकती हैं । आइए इस व्रतकी विधि समझ लेते हैं, एक दृश्यपट द्वारा ।*

*🚩 शिवमुष्टि व्रत-विधि: भगवान शिवजीको प्रार्थना कर पूजाविधि आरंभ कीजिए ।*

*🚩प्रथम आचमन कीजिए ।उसके उपरांत संकल्प कीजिए ।*

*🚩इसका अर्थ है, मैं, मेरी शिवप्रीति द्वारा सर्व उपद्रवकारी द्रव्यों का विनाश कर, पति पर स्नेह की अभिवृद्धि, सौभाग्यस्थिरता, पुत्र-पौत्र-प्रपौत्र; धन, धान्य इनकी समृद्धि; क्षेम, आयु, सुख, संपत्ति इत्यादि मनोरथों की सिद्धि के लिए यह शिवमुष्टि व्रत करती हूं ।*

*🚩इस संकल्प में नवविवाहिता की व्यापक कुटुंबभावना दिखाई देती है । इससे यह स्पष्ट होता है कि सनातन हिंदु धर्म व्यक्ति पर किस प्रकार के जीवनमूल्य अंकित करता है – यही सनातन हिंदु धर्म की महानता है ।*

*🚩अब देखते हैं शिवमुष्टि व्रत के आगे की पूजा विधि:अब ताम्रपात्र में रखी शिवलिंग पर चंदन चढाइए । अब शिवलिंग पर श्वेत अक्षत चढाइए । अब शिवलिंग पर श्वेत पुष्प चढाइए । इसके उपरांत शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढाइए । बिल्वपत्र को औंधे रख उसके डंठल को शिवलिंग की ओर कर शिवलिंग पर चढाइए ।*

*🚩अब धुले हुए चावल मुष्टि में (हाथ में) लेकर शिवलिंग पर इस प्रकार चढाइए । शिवमुष्टि चढाने के इसी कृत्यको पांच बार दोहराइए । तदुपरांत धूप दिखाइए एवं उसके उपरांत दीप दिखाइए । अब नैवेद्य निवेदित कीजिए । अब शिवजी को कर्पूर आरती दिखाइए । अंत में पुनः एक बार शिवजी को भावपूर्ण प्रार्थना कीजिए ।*

*🚩अभी हमने शिवमुष्टि व्रत की विधि देखी । इसी पद्धति से पूजन कर श्रावण के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर विशिष्ट अनाज चढाना चाहिए ।*

*🚩 शिवलिंग पर अनाज चढाना:पहले सोमवारको शिवमुष्टि के लिए चावल का उपयोग करते हैं, दूसरे सोमवार को शिवमुष्टि के लिए श्वेत तिल का उपयोग करते हैं । तीसरे सोमवार की शिवमुष्टि है, मूंग का उपयोग करते हैं , चौथे सोमवार को शिवमुष्टि के लिए गेहूं का उपयोग करते हैं ।*

*🚩 जिस वर्ष श्रावण मास में पांचवां सोमवार आए तो, शिवमुष्टि के लिए यवकी (जौकी) बाली अर्थात वीट विथ हस्क का उपयोग करते हैं ।*

*🚩सोलह सोमवार व्रत यह भगवान शिवजी से संबंधित एक उत्तम फलदायी व्रत है । इस व्रत का आरंभ श्रावण के सोमवार को किया जाता है । इसमें क्रमशः सोलह सोमवार को उपवास रख, सत्रहवें सोमवार को व्रत की समाप्ति करते हैं । इस व्रत में `सोलह सोमवार व्रतकथा’का पाठ किया जाता है । इस व्रत में निर्जल उपवास रखा जाता है,जिनके लिए ऐसा करना संभव नहीं, उन्हें गेहूं, गुड एवं घी में हलवा अथवा चावल की खीर बनाकर एक बार ग्रहण करने की विधि बताई गई है ।*

*🚩व्रत की समाप्ति के समय सोलह दंपतियों को बुलाकर भोजन कराया जाता है, तथा उन्हें वस्त्र एवं दक्षिणा आदि यथाशक्ति अनुसार उपहार दिए जाते है । जो यह व्रत करता है, अथवा व्रतकथा का श्रवण करता है, उसके सर्व पापों एवं दुःखोंका नाश होता है तथा उसकी सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।*

*🚩श्रावण महीने के व्रतों के कारण व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर लाभ होते हैं । यह देखकर व्रतों की परिकल्पना करने वाले हमारे ऋषिमुनियों साधु-संतो के चरणों में हमारे सिर श्रद्धासे झुक जाते हैं ।*

*🚩व्रत करने से हमारे जीवन में दृढ़ता आती है,शक्ति का संचार होता है,शरीर की शुद्धि होती है,कई तरह की बीमारियों से सहज में बचाव हो जाता हैं, व्रत से जीवन में सुख-संपत्ति आती है,इसलिए व्रत सभी तरह से लाभकारी है,इसलिए व्रत रखना चाहिए।*

एक्ट 30ए- समाप्त हो सकता है! मोदी सरकार कर सकती है ऐसा! 

30A संविधान में निहित एक कानून है

जब नेहरू ने इस कानून को संविधान में शामिल करने की कोशिश की तो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसका कड़ा विरोध किया।

सरदार पटेल ने कहा, “यह कानून हिंदुओं के साथ विश्वासघात है, इसलिए अगर यह गौवंश कानून संविधान में लाया गया, तो मैं कैबिनेट और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा … इसके खिलाफ…

आखिरकार …..

सरदार पटेल की इच्छा के आगे घुटने टेकने पड़े नेहरू को…

 लेकिन दुर्भाग्य से ..

 पता नहीं.. इस घटना के बाद पिछले कुछ महीनों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की अचानक मृत्यु हो गई..कैसे हुई वही जानते हैं। 

पटेल की मृत्यु के बाद, नेहरू काल में इस कानून को संविधान में शामिल किया।

30 ए कानून के अनुसार – हिंदुओं को हिंदुओं को अपना “हिंदू धर्म” सिखाने/ पढ़ने की अनुमति नहीं है। .”अधिनियम 30ए” उसे अनुमति या अधिकार नहीं देता…

इसलिए हिंदुओं को अपने निजी कॉलेजों में हिंदू धर्म नहीं पढ़ाना चाहिए…

 हिंदू धर्म सिखाने/ पढ़ाने के लिए कॉलेज शुरू नहीं होने चाहिए…. हिंदू स्कूलों को हिंदू धर्म सिखाने के लिए शुरू नहीं किया जाना चाहिए। एक्ट 30ए के तहत पब्लिक स्कूलों या कॉलेजों में हिंदू धर्म पढ़ाने की अनुमति नहीं है…

यह अजीब लगता है, (30ए) नेहरू?? काल में अपने संविधान में एक और कानून बना – “कानून 30″। .इस “कानून 30” के अनुसार मुसलमान अपनी धार्मिक शिक्षा के लिए इस्लामी धार्मिक स्कूल शुरू कर सकते हैं।

मुसलमान अपना धर्म सिखा सकते हैं…

कानून 30 मुसलमानों को अपना ‘मदरसा’ शुरू करने का पूरा अधिकार और अनुमति देता है। ….. और संविधान का अनुच्छेद 30 ईसाइयों को अपने धार्मिक स्कूल और कॉलेज स्थापित करने और पढ़ाने और सिखाने का पूरा अधिकार और अनुमति देता है। फ्री में अपने धर्म का प्रचार करो…!!इसका दूसरा कानूनी पहलू यह है कि हिंदू मंदिरों का सारा पैसा और संपत्ति सरकार के विवेक पर छोड़ी जा सकती है….हिंदू मंदिरों में हिंदू भक्तों द्वारा किए गए सभी धन और अन्य दान को राज्य के खजाने में ले जाया जा सकता है। ….

वहीं मुस्लिम और ईसाई मस्जिदों से दान और भिक्षा केवल ईसाई-मुस्लिम समुदाय के लिए दी जाती है…इस “कानून 30” की विशेषताएं इस प्रकार हैं।

इसलिए, “अधिनियम 30ए” और “अधिनियम 30” हिंदुओं के साथ जानबूझकर भेदभाव और व्यवस्थित विश्वासघात है!! 

*जय हिंद.. शिवोहम शिवोहम शिवोहम*

यह अनुच्छेद 30 ए के कारण है कि हम अपने देश में कहीं भी भगवद गीता नहीं पढ़ा सकते हैं (सभार शोशल मीडिया)

*पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।*

🌞 *आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞*

*⛅दिनांक – 21 जुलाई 2022*
*⛅दिन – गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत – 2079*
*⛅शक संवत – 1944*
*⛅ कलि सम्वत – 5124*
*⛅ऋतु – वर्षा*
*⛅मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – अष्टमी प्रातः 08:14 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र – अश्विनी 14:17 तक तत्पश्चात भरणी*
*⛅योग – धृति मध्याह्न 12:19 तक तत्पश्चात शूल*
*⛅राहु काल – 14:08 से 15:51 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:33*
*⛅सूर्यास्त – 19:17*
*स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….*
*⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅ विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है ।*
*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹दमा के रोगियों के लिए🔹*

*🔹वर्षा ऋतु में आकाश में बादल छा जाने पर दमा के मरीजों को श्वास लेने में अत्यधिक पीड़ा होती है । उस समय निम्न उपाय करें ।*

*🔹(१) लौंग, सोंठ, काली मिर्च व मिश्री का १ ग्राम समभाग चूर्ण व २ चुटकी सेंधा नमक थोड़े-से शहद में मिलाकर ३-४ बार चटायें ।*

*🔹(२) उपरोक्त उपायों से कफ पिघल के बाहर न आ रहा हो तो दो चम्मच मुलेठी (यष्टिमधु) चूर्ण व १ चम्मच सेंधा नमक लगभग एक लीटर गुनगुने पानी में मिला के पियें और उलटी करें, उलटी न हो तो गले में उँगली डाल के उलटी कर लें ।*

*🔹(३) पुराने दमे में रात को सोते समय २ चम्मच सरसों का तेल गर्म पानी के साथ सेवन करें और हलके गुनगुने सरसों के तेल में २ चुटकी सेंधा नमक मिलाकर १५-२० मिनट छाती पर मालिश करें ।*

*🔹धन, आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति के लिए*🔹

*🔹जो व्यक्ति चतुर्मास में अथवा अधिक ( पुरुषोत्तम) मास में भगवान् विष्णु पर कनेर के पुष्प अर्पित करता है, उस पर लक्ष्मीजी की सदैव कृपा बनी रहती है । उसे आरोग्य एवं शाति की प्राप्ति होती है तथा उसके संकट दूर होते हैं ।*

*🔹इनका रखें ध्यान🔹*

*🔹दोनों हाथों से सिर नहीं खुजलाना चाहिए । जूठे हाथों से सिर को स्पर्श नहीं करना चाहिए । नहीं तो बुद्धि मंद होती है ।*

*🔹जो गलती छुपाता है उसका गिरना चालू रहता है और जो गिरने की बात को भगवान के आगे, गुरु के आगे, अपने नजदीकी सत्संगी, विश्वासपात्र मित्र के आगे बोल के, रोकर पश्चाताप करके रास्ता खोजता है उसको भगवान बचा भी लेते हैं ।*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…*

*लग्न – कर्क* *नक्षत्र – पुनर्वसु*

01. *सूर्य* , कर्क *पुष्य*
02. *चंद्र* , मेष *अश्विनी*
03. *मंगल* , मेष *भरणी*
04. *गुरु* , मीन *उ भाद्रपद*
05. *बुध* , कर्क *पुष्य*
06. *शनि* , मकर *धनिष्ठा*
07. *राहु* , मेष *भरणी*
08. *केतु* , तुला *विशाखा*
09. *शुक्र* , मिथुन *आर्द्रा*
10. *अरुण* , मेष *भरणी*
11. *वरुण* , मीन *पू भाद्रपद*
12. *यम* , मकर *उ आषाढ़*

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 *जुलाई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स* 🕉️🌹

*20 जुलाई, 2022-बुधवार :* पंचक समाप्त, शीतला सप्तमी, बुधाष्टमी व्रत, कालाष्टमी, *मून डे उस दिन को याद करता है जब मनुष्य पहली बार 1969 में चांद पर गया था*

*21 जुलाई, 2022-गुरुवार :* कालाष्टमी जारी।

*22 जुलाई, 2022-शुक्रवार :* गुरु हरकिशन जयंती।

*23 जुलाई, 2022-शनिवार :* चंद्रशेखर आजाद जयंती।

*24 जुलाई, 2022-रविवार :* कामिक एकादशी, रोहिणी व्रत, *राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस*

*25 जुलाई, 2022-सोमवार :* प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार दूसरा, *विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस*

*26 जुलाई, 2022-मंगलवार :* मास शिवरात्रि, मंगला गौरी व्रत, *कारगिल विजय दिवस*

*27 जुलाई, 2022-बुधवार :* इस दिन भी चतुर्दशी का व्रत रहेगा।

*28 जुलाई, 2022-गुरुवार :* हरियाली अमावस्या, अमावस्या, जेड़ी दीप पूजा, *विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस* , *विश्व हेपेटाइटिस दिवस*

*29 जुलाई, 2022-शुक्रवार :* वर्ष ऋतु आगमन, भादो माह, *अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस*

*30 जुलाई, 2022-शनिवार :* चंद्र दर्शन, सिंधारा दोज, इस्लामी नववर्ष प्रारंभ।

*31 जुलाई, 2022-रविवार :* हरियाली तीज, स्वर्ग गौरी व्रत, मधुश्रवा तीज, झूला प्रारंभ।

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 *पंचक, जुलाई 2022* 🌹🕉️

*पंचक आरम्भ*
जुलाई 16, 2022, शनिवार को 04:17 ए एम बजे

*पंचक अंत*
जुलाई 20, 2022, बुधवार को 12:50 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 *गण्ड मूल तिथियाँ, जुलाई 2022* 🌹🕉️

*गण्ड मूल अन्त*
जुलाई 21, 2022, बृहस्पतिवार को 02:17 पी एम बजे

*गण्ड मूल आरम्भ*
जुलाई 29, 2022, शुक्रवार को 09:47 ए एम बजे

*गण्ड मूल अन्त*
जुलाई 31, 2022, रविवार को 02:20 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 *भद्रा तिथियाँ , जुलाई 2022* 🌹🕉️

*भद्रा आरम्भ*
जुलाई 22, 2022, शुक्रवार को 10:26 पी एम बजे

*भद्रा अंत*
जुलाई 23, 2022, शनिवार को 11:27 ए एम बजे

*भद्रा आरम्भ*
जुलाई 26, 2022, मंगलवार को 06:46 पी एम बजे

*भद्रा अंत*
जुलाई 27, 2022, बुधवार को 08:00 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 *अमृत सिद्धि योग, जुलाई 2022* 🌹🕉️

*जुलाई 23, 2022, शनिवार*
07:03 पी एम से 05:35 ए एम, जुलाई 24

*जुलाई 25, 2022, सोमवार*
05:36 ए एम से 01:06 ए एम, जुलाई 26

*जुलाई 28, 2022, बृहस्पतिवार*
07:05 ए एम से 05:38 ए एम, जुलाई 29

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 *सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन* 🕉️🌹

*जुलाई 21, 2022, बृहस्पतिवार*
05:34 ए एम से 02:17 पी एम

*जुलाई 23, 2022, शनिवार*
07:03 पी एम से 05:35 ए एम, जुलाई 24

*जुलाई 25, 2022, सोमवार*
05:36 ए एम से 01:06 ए एम, जुलाई 26

*जुलाई 28, 2022, बृहस्पतिवार*
05:38 ए एम से 05:38 ए एम, जुलाई 29

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ *त्रिपुष्कर योग के दिन* 🕉️🌹

*जुलाई 5, 2022, मंगलवार*
07:28 पी एम से 05:26 ए एम, जुलाई 06

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ *द्विपुष्कर योग के दिन* 🕉️🌹

*जुलाई 24, 2022, रविवार*
10:00 पी एम से 05:36 ए एम, जुलाई 25

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ *गुरु पुष्य योग के दिन* 🕉️🌹

*जुलाई 28, 2022, बृहस्पतिवार*
07:05 ए एम से 05:38 ए एम, जुलाई 29

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ *रवि योग के दिन* 🕉️🌹

*जुलाई 20, 2022, बुधवार*
11:03 ए एम से 12:50 पी एम

*जुलाई 31, 2022, रविवार*
02:20 पी एम से 05:40 ए एम, अगस्त 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

*आज दिनांक 21 जुलाई, 2022 का पवित्र राशिफल….*

*मेष* 💥
आज व्यवसायिक रूप से एक अच्छा समय है. आर्थिक लाभ भी शुभ रहेगा. आपके कार्य पूर्ण तो होंगें, किन्तु उनमे कुछ देरी हो सकती है. दैनिक क्रियाकलापों में आप अपने परिवार के सदस्यों की भागीदारी और प्रदर्शन से प्रसन्न होंगे. नए नौकरी चाहने वाले, विशेष रूप से तकनीकी क्षेत्र में, अच्छे पद को प्राप्त करेंगे. जो लोग सफलतापूर्वक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें समय पर पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है.
परिवार की दिक्कतें आज आपके चेहरे पर दिखेगी. लव रिलेशन मैरिज रिलेशन में बदल सकता है. सिंगल युवक युवतियों को प्यार में मिंगल करने का दिन है. कुछ लोग आपका गलत फायदा उठा सकते है, लेकिन साथी का सहयोग आपका आत्मविश्वास बढ़ायेगा. नए मित्र नए प्यार के रास्ते में मुश्किलें पैदा करेंगे.

*वृष* 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. छात्रों के लिये आज का दिन करियर में नया बदलाव लायेगा. अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमें सफलता मिलेगी. आपका मन प्रसन्न रहेगा. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. आपको सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. आपके काम की प्रशंसा होगी. प्रेम-संबंधों में मजबूती आएगी. व्यापार में इनकम बढ़ सकती है. जीवनसाथी से कोई खूबसूरत तोहफा मिल सकता है. गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं, सारे काम सफल होंगे.
घर परिवार में सुकून कम होगा. आपसी झगड़े शुरू हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ तनातनी रहेगी. कुछ लोंगो के अधिक लव रिलेशन के बारे में जीवनसाथी को पता चल सकता है. जिसके कारण ब्रेकअप भी हो सकता है. ऑफिस के किसी सहयोगी का बॉस की वजह से ट्रांसफर हो सकता है. लवर आपको प्रपोज कर सकता है. प्रेमी को खुश करने के लिये खर्च ज्यादा हो सकता है.

*मिथुन* 💥
आज आप किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं. बड़ी से बड़ी मुश्किल आसान हो जाएगी. जल्दबाजी करने व जोखिम उठाने से बचें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. निराशा हावी रहेगी. माता रानी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर सबसे अधिक बनी रहेगी. आज आप अपनी भावनाएं और टेंशन अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं. आज आप उनके साथ मिल कर कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगे.
प्रेम संबंधों में अनबन के कारण दूरियां आएंगी. आप आलस्य महसूस करेंगे. बच्चों को लेकर आज पति-पत्नी में विवाद हो सकता है. नया लव रिलेशन बन सकता है. प्रेमी से विवाह हो सकता है.

*कर्क* 💥
आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता एवं समृद्धि प्राप्त कर सकतें हैं. आप अपने वरिष्ठों से लाभ प्राप्त करेंगे और व्यावसायिक रूप से आपकी स्थिति और स्थिर हो सकती है. आपकी कमाई बढ़ेगी और आपको कई अन्य स्रोतों से लाभ होगा. दूर की यात्रा फलदायी साबित हो सकती है. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण और आरामदायक रहेगा और सभी सदस्य एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्वक व्यवहार रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
आज मन में रोमांच है. आप अपने प्रेमी को खुश करने का प्रयास करेंगे. आपका साथी भी आपकी तमन्नाओं को पूरी करेगा. रोमांस से भरे दिन में आज आपके अतिरिक्त प्रेम संबंध बन सकते हैं. अकेले जीवन जी रहे लोगों के लिए ख़ुशख़बरी मिल सकती है. नए साथी के साथ शाम गुजरेगी. नये विचार और पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा. बिजनेस पार्टनर लव पार्टनर बन सकता है.

*सिंह* 💥
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी के बीच थोड़ी अनबन हो सकती है, लेकिन शाम तक सब बेहतर हो जाएगा. आपको दूसरों की राय लेकर ही किसी काम की शुरूआत करनी चाहिए, सफलता मिल सकती है. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. मेहनत करने की जरूरत है. आज किसी को भी अपनी सलाह देने से बचें. आपकी दी हुई सलाह आप पर भारी पड़ सकती है. कोई जटिल समस्या सुलझाने में आप सफल हो सकते हैं. गायत्री मंत्र का जप करें, आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा.
बॉस से फेवर मिलेगा. विवाहित जोड़ों के लिए खुशियों भरा दिन है. आज साथी संग प्यार के बेहतरीन पल बिताएंगे. सिंगल युवक—युवतियों के जिंदगी में आज प्यार दस्तक दे सकता है. मन का मीत मिल सकता है. शादी की डेट तय होने में देरी हो सकती है, लेकिन जो लोग पहले से प्रेम संबंधों में हैं वो आज जरा संभल कर कदम बढ़ाएं. आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं.

*कन्या* 💥
संतान और जीवनसाथी से सुख मिलेगा. आज आपकी सहेत ठीक रहेंगी. अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुंचाएगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. समय की अनुकूलता का लाभ लें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. स्वयं के स्वास्थ्य की देखभाल में लापरवाही न करें. आज आपके विचार दूसरों को प्रभावित नहीं कर पायेंगे. इसीलिए जरुरत है कि आप अपने विचारों को काफी सोच-समझ कर दूसरों के सामने व्यक्त करें.
आपका रोमांटिक बेहेवियर प्रेमी का मन मोह लेगा. ऑफिस के सहयोगी पर मन आ सकता है. अतिरिक्त आय के साधन बन सकते हैं. वातावरण को अपनी प्यारी और मीठी बातों से खुशनुमा बनाएं. बेकार की अफवाहों से दूर रहें. पति—पत्नी रोमांटिक शाम गुजरेंगे.

*तुला* 💥
यदि आप वित्तीय मामलों में एक व्यवस्थित तरीके से काम करते हैं तो आप सफलता के साथ मिलेंगे. घर की खरीद या नवीनीकरण के लिए शुभ समय है. उच्च अध्ययन में प्रवेश के लिए परीक्षा या प्रतियोगिता के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी. वित्त, कानून या विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए नए रास्ते खुलेंगे. निजी यात्रा लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक सन्दर्भ में कुछ सामाजिक समारोहों का आयोजन हो सकता है. परिवार में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य क्षणिक परेशानी का कारण हो सकता है.
कोर्ट में चल रहा तलाक का केस लटक सकते है. आप का आत्मविश्वास प्रेमी को पसन्द आएगा. आज आपको बेहतर काम की तारीफ मिलेगी. जीवनसाथी यात्रा पर जा सकता है. सेहत खराब हो सकती है. साथी के साथ बिना बात के झगड़ों में मत पड़ें. खर्च बढ़ेंगे, संभल कर रहें. सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहेंगे.

*वृश्चिक* 💥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. आपका दिन दूसरों की सेवा-सत्कार में बीत सकता है. आज लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे. इस राशि के बिजनेसमैन को फायदा हो सकता है. ऑफिस में आपके काम की खूब तारीफ भी होगी. इस राशि के इंटीरियर डिजायिनिंग के छात्रों को इंटरनशिप के लिये कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. आज कोई बड़ी कामयाबी आपके हाथ लग सकती है. आज आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी. परिवार में सुख- शांति का वातावरण रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें, सभी काम सफल होंगे.
अविश्वास के चलते विवाहित जोड़ों के बीच रिश्तों में दरार आ सकती है. बात—बात पर गुस्सा और गलत व्यवहार आपको तकलीफ पहुंचा सकता है. युवक—युवतियों के लिए रोमांटिक दिन है. रिलेशनशिप में नजदीकियां बढ़ेगी, लेकिन सावधान रहें. घूमने—फिरने का या फिर मूवी आदि देखने प्रोग्राम बन सकता है. डेर पर भी जा सकते हैं. साथी से फ्लर्ट कर सकते है. फेसबुक पर स्टेटस पर उम्मीद से ज्यादा लाइक्स मिलेगी.

*धनु* 💥
आज कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं झगडे़ से बचने का प्रयास करें. व्यस्तता के चलते स्वास्थ बिगड़ सकता है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी. बहनों से संबध में कड़वाहट आ सकती है. किस्मत का साथ मिल सकता है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है.
लव लाइफ में थोड़ी सी उठापटक हो सकती है. विवाहित जोड़ों के बीच कुछ मतभेद या तनाव पैदा हो सकता है. मन दु:खी रहेगा. अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है, तो आज लव पार्टनर से फोन पर बात करने की कोशिश करें. शायद जीवन में आपका प्यार वापस आ जाए. विवाह की तारीख तय होने में देरी हो सकती है. प्रेम संबंध विवाह में बदल सकता है.

*मकर* 💥
छात्रों को सामान्य से अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, फिर भी वे अपने निरंतर प्रयासों से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आपको अध्ययन के प्रति अपने दृष्टिकोण में अधिक ध्यान केंद्रित करना होना होगा. यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके रास्ते में बहुत सारे अवसर हो सकते हैं और यहां तक कि चुनने के लिए विकल्प भी हो सकते हैं. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना आपको परेशानी में डाल सकता है. परिवार की महिला सदस्य आपकी समस्याओं को कुछ हद तक सुलझाने में आपकी मदद कर सकती है.
रोमांस और रोमांच से भरा दिन अपने लव पार्टनर को प्रपोज करने के लिए उत्तम है. आज आपका मन मतवाला हो रहा है. आप अपने प्रियतम से मन की बात कह सकते हैं. आज वह आपकी हर बात मान सकता है. वैवाहिक दम्पति का दिन खुशियों भरा बीतेगा. विवाह का रिश्ता आ सकता है. दिन को हंसी—खुशी बिताएंगे.

*कुंभ* 💥
आज उच्च अधिकारी से अच्छे संबंध बनाये रखने का प्रयास फलदायक होगा. किसी मित्र से सहयोग मिलेगा. करियर में तरक्की के योग बने हुए है. ऑफिस में माहौल अनुकूल बना रहेगा. आप इसका भरपूर फायदा भी उठा पाएंगे. प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है. यात्रा सुखद रहेगी. जीवनसाथी और बच्चों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं, इससे रिश्ते मजबूत होंगे. पहले से लिये गए फैसले आपको बेहतर फल देंगे. माता सरस्वती की पूजा करें, आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी.
अनैतिक सम्बन्ध और हर किसी के साथ फ्लर्ट करने की प्रवृति प्रेमियों के बीच दूरियां ला सकती है. आपको आज संभल कर रहना चाहिए. कुछ लोग आपकी बदनामी कर सकते हैं. आपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण बना रहेगा. विवाह का रिश्ता तय होते—होते रुक सकता है. घर के महौल पर कंट्रोल रखें.

*मीन* 💥
आज आप में से कुछ लोगों को बेहतर नौकरी मिल जाने के संकेत हैं. व्यापार में लाभ होगा. नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. वित्तीय मोर्चे पर धीरे धीरे मजबूती आने की उम्मीद है. कभी-कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है. दूसरों की बात को भी गंभीरता पूर्वक सुने. आज आप अपनी जिंदगी के कई क्षेत्रों को लेकर थोड़े परेशान भी रहेंगे.
प्यार के सम्बन्धों को ठोस बनाने की जरूरत है. आज आप थोड़ा अपसेट रहेंगे. लव लाइफ में आज थोड़ा तनाव रहेगा. आपका साथी आपसे रूठ सकता है. आपके द्वारा थोड़ी सी मेहनत दूरियां कम करेंगी. पिता की सलाह से रिश्तों में मधुरता आ सकती है. नौकरी के कारण बिना बात की बहस पति-पत्नी का झगड़ा बढ़ा सकता है.

*विशेष* :- *कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।*

*╭•┄┅═══❁🔥❁═══┅┄•╮​*
*🪩💦🫧🪷🧘🏻‍♂️🔥🧘🏻‍♂️🪷🫧💦🪩*