दंगाई को पकड़ने के लिए आगरा पुलिस के दरोगा ने फिरोजाबाद में पांच घंटे तक बेचे केले

 फिरोजाबाद : दंगाई को पकड़ने के लिए आगरा पुलिस के दरोगा ने पांच घंटे तक बेचे केले…कामयाब रहा प्लान !
नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हिंसा करने वाले बलवाइयों पर पुलिस नकेल कसने में लगी हुई है।
सस्ते बेचे केले
बता दें कि फिरोजाबाद पुलिस को इनपुट मिला था कि मंटोला में किसी रिश्तेदार के घर एक बलवाई सरगना छिपा है। इसके बाद पुलिस ने बलवाई को पकड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार किया और दरोगा संजीव तोमर ने उसी एरिया में जाकर पांच घंटे तक सस्ते केले बेचे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके ठेले पर इक्कठे हो सके और वह लोगों से बलवाई की जानकारी हासिल कर सके।
वहीं फिरोजाबाद में पुलिस ने बवाल करने वाले 13 लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए सूची तैयार कर ली है।
इसीलिए यूपी में दंगाई अब रहम की भीख मांग रहे हैं,आगजनी तो छोड़ो पुलिस के टूटे डंडों के पैसे भी जेहादियो की सम्पत्ति नीलाम कर के वसूल रही है योगी आदित्यनाथ की सरकार और पुलिस,
 
यूपी के लोग किस्मत वाले हैं, लगता है यूपी वालों ने मोती दान किए होंगे, जो योगी जैसा न्याय प्रिय मुख्यमंत्री मिला यूपी में। यूपी के जागरूक लोग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की पुलिस प्रशंसा के योग्य हैं। उधर दिल्ली में तो कानून ठेंगे पर रखने वाले  दंगाई को तुष्टिकरण के चलते पांच लाख बख़्शीश दिए गए।