मोटर पुल की दीवार ढहने से नदी में बहे तीन लोग, बची जान

शुक्रवार को पिथौरागढ़ के बरम में गोसी नदी पर नव निर्मित मोटर पुल में कार्य करने के दौरान पुल की दीवार ढही। कार्य कर रहे ग्रिफ के दो सिपाही और एक मजदूर कई मीटर दूर तक बहे। नदी की लहरों ने तीनों को किनारे की तरफ धकेल दिया। अलबत्ता दोनों सिपाही घायल है। जिन्हें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि तहसील बंगापानी के बरम में बीते दिनों बादल फटने से गोसी नदी का मोटर पुल बह गया था। सीमा सड़क संगठन ने गुरुवार को पुल तैयार कर दिया था। शुक्रवार को पुल को बैठाने के लिए मजदूर नरेंद्र कुमार, सिपाही हरिकृष्णा और नन्दया नदी किनारे कार्य कर रहे थे। नदी के कटाव से पुल की दीवार ढह गयी और तीनों मलबे के साथ नदी में बह गए।

नरेंद्र 20 मीटर नीचे नदी से बाहर आ गया। दोनों सिपाही 100 मीटर से अधिक दूर तक बहते चले गए, जहां पर नदी की लहरो ने उन्हें किनारे की धकेल दिया । दोनों घायल हो गए। इस स्थान से लगभग 400 मीटर नीचे गोसी नदी गोरी नदी में मिलती है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भिजवाया गया है।