बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारी आज गाडू घडा लेकर टिहरी राज दरबार पहुंचे जहां ज्योतिष गणना के बाद टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह जी ने घोषणा करी कि आगामी यात्रा काल ( 2025. ) हेतु विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे खुलेंगे। इस आशय की बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी जनपद में स्थित नरेंद्रनगर राजदरबार में भगवान बदरीनाथ जी के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह व राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की गणना करने के पश्चात की है. तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू होगी। भगवान बदरी विशाल आप सभी को आरोग्यता और दीर्घायु का आशिर्वाद प्रदान करें।
🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄आज का पञ्चाङ्ग
🌻सोमवार, ०३ फरवरी २०२५🌻
सूर्योदय: 🌄 ०७:१२, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५५
चन्द्रोदय: 🌝 १०:०२, चन्द्रास्त: 🌜२३:१३
अयन 🌖 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 माघ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पंचमी (०९:३७ से षष्ठी)
नक्षत्र 👉 रेवती (२३:१६ से अश्विनी)
योग 👉 साध्य (२७:०३ से शुभ)
प्रथम करण 👉 कौलव (१७:४३ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (२८:३७ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 मेष (२३:१६ से)
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, वक्री)
बुध 🌟 मकर (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५२
अमृत काल 👉 २१:०२ से २२:३२
रवियोग 👉 ०७:०६ से २३:१६
विजय मुहूर्त 👉 १४:१९ से १५:०२
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५३ से १८:१९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५६ से १९:१५
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०४ से २४:५७
राहुकाल 👉 ०८:२७ से ०९:४८
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ११:१० से १२:३१
दुर्मुहूर्त 👉 १२:५२ से १३:३६
होमाहुति 👉 बुध (२३:१६ से शुक्र)
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व २३:१६ से)
शिववास 👉 नन्दी पर (२८:३७ से भोजन में)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल, ३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर, ७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग, ३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ, ७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
पंचमी तिथि क्षय, पंचक समाप्त २३:१६ पर, मंदार षष्ठी, शीतला षष्ठी (बंगाल), विवाहादि मुहूर्त कन्या- धनु ल० (मध्यरात्रि १२:०५ से अंतरात्रि ०७:०७ तक), गृहप्रवेश मुहूर्त+विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:५६ से ११:१८ तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २३:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दो, च, ची) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (चू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – २९:५९ से ०७:४०
कुम्भ – ०७:४० से ०९:०६
मीन – ०९:०६ से १०:२९
मेष – १०:२९ से १२:०३
वृषभ – १२:०३ से १३:५८
मिथुन – १३:५८ से १६:१३
कर्क – १६:१३ से १८:३४
सिंह – १८:३४ से २०:५३
कन्या – २०:५३ से २३:११
तुला – २३:११ से २५:३२+
वृश्चिक – २५:३२+ से २७:५१+
धनु – २७:५१+ से २९:५५+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:०६ से ०७:४०
मृत्यु पञ्चक – ०७:४० से ०९:०६
अग्नि पञ्चक – ०९:०६ से १०:२९
शुभ मुहूर्त – १०:२९ से १२:०३
मृत्यु पञ्चक – १२:०३ से १३:५८
अग्नि पञ्चक – १३:५८ से १६:१३
शुभ मुहूर्त – १६:१३ से १८:३४
रज पञ्चक – १८:३४ से २०:५३
शुभ मुहूर्त – २०:५३ से २३:११
चोर पञ्चक – २३:११ से २३:१६
शुभ मुहूर्त – २३:१६ से २५:३२+
रोग पञ्चक – २५:३२+ से २७:५१+
शुभ मुहूर्त – २७:५१+ से २८:३७+
मृत्यु पञ्चक – २८:३७+ से २९:५५+
अग्नि पञ्चक – २९:५५+ से ३१:०५+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपको विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक कलह मामूली बात से आरम्भ होकर गंभीर रूप ले सकती है इससे बचने के लिये आज घर मे कम ही समय बिताये। कार्य व्यवसाय में भी आज चाहकर भी मन की योजनाये पूरी नही कर सकेंगें। धन को लेकर भी किसी से कहासुनी सो सकती है। मानसिक दबाव आज कुछ ज्यादा ही रहेगा कोई अनैतिक कदम उठाने से बचे बुजुर्गो के सानिध्य में रहे अथवा आध्यात्म से जुड़े मानसिक रूप से काफी राहत मिलेगी। आर्थक दृष्टिकोण से दिन ठीक ही रहेगा फिर भी आज कुछ ना कुछ कमी अवश्य बनी रहेगी। संध्या का समय दिन की अपेक्षा शान्ति से बीतेगा। सेहत स्वयं की गलती से खराब होगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपका अधिकांश समय दुविधा में बीतेगा। कार्य क्षेत्र और गृहस्त में तालमेल बैठाने में असफल रहेंगे एक काम करने के लिए किसी अन्य काम के बिगड़ने का डर सताएगा। व्यवसाय की व्यस्तता के चलते परिजनों की कामना पूर्ति करने में असमर्थ रहेंगे घरेलू कलह का कारण भी आज यही रहेगा। भाई बंधुओ को आपकी मदद की आवश्यकता पड़ेगा अथवा आपको इनसे लेनी पड़ सकती है इसमे भी कुछ ना कुछ विघ्न आएंगे। आज आपका कोई भी कार्य बिना भाग-दौड़ के पूर्ण नही हो सकेगा। व्यवसाय स्थल पर प्रतिस्पर्धियों का बोलबाला अधिक रहने से अपनी योजना को विराम देना पड़ेगा। निवेश से बचें हानि के योग है। सेहत का साथ भी कम ही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का अधिकांश भाग सोच विचार में ही व्यर्थ होगा। आपके मन मे योजनाए तो कई लगी रहेंगी लेकिन आलस्य अधिक रहने से किसी भी योजना को साकार रूप नही दे सकेंगे। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर सहयोगियो की कमी रहेगी ज्यादा काम ना बढ़ाये कम में ही संतोष करें अन्यथा बेवजह की मुसीबत बनेगी। धन लाभ कम फिर भी खर्च लायक हो जाएगा। सामाजिक कार्यो में भी रुचि लेंगे इस के कारण अपने कार्यो में भी बदलाव करना पड़ेगा समाज मे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी लेकिन समूह में कम बोले अन्यथा परिणाम उल्टे भी हो सकते है। पारिवारिक वातावरण में स्वार्थसिद्धि की भावना अधिक रहेगी। मौसम जनित बीमारी हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत आलसी रहेगा परन्तु फिर भी जिस भी कार्य को करेंगे उसमे सफलता अवश्य ही मिलेगी। घरेलू कार्यो के साथ ही व्यावसायिक कार्य भी एकसाथ करने में थोड़ी दुविधा बनेगी लेकिन बुजुर्गो का सहयोग मिलने से इससे निजात पा लेंगे। कार्य-व्यवसाय में आज किसी बहुप्रतीक्षित योजना के परिणाम को लेकर बेचैन रहेंगे धर्य से काम लें जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय लेने से बचें विजय आपकी ही होगी। धन की आमद को लेकर दिन के आरंभ में आशंकित रहेंगे लेकिन मध्यान बाद अकस्मात मिलने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। आपके पीछे से चुगली करने वाले लोग हानि पहुचा सकते है सतर्क रहें। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा मनोरंजन के अवसर मिलेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन प्रातः काल से ही स्वास्थ्य संबंधित समस्या लगी रहेगी खराब स्वास्थ्य के कारण जल्दी से किसी कार्य का मन नही बनेगा लेकिन सामाजिक व्यवहारों के लिए समय निकालना ही पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा। धन की आमद आवश्यकता से कुछ कम रहेगी फिर भी कोई कार्य धन के कारण रुकेगा नही। आज अकस्मात खर्च ज्यादा परेशान करेंगे व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण की आवश्यकता है। नौकरी करने वाले कामना पूर्ति ना होने पर अधिकारियों से नाराज रहेंगे जानकर काम खराब भी कर सकते है। मध्यान के बाद धार्मिक भावनाओं का उदय होगा लेकिन पूजा पाठ केवल स्वार्थ के लिए ही करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए यादगार रहेगा। दिन के आरंभ में थोड़ी सुस्ती रहेगी इसके बाद मस्ती के मूड में रहेंगे परिवार का वातावरण भी आज सहयोगी रहेगा जिससे मन की इच्छा पूर्ण करने में आसानी रहेगी। काम-धंदे के प्रति मध्यान के समय गंभीरता आएगी धन लाभ के लिए ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी सहज रूप से हो जाएगा। मध्यान बाद का समय आनंद मनोरंजन में बीतेगा बाहर घूमने के प्रसंग बनेंगे। उत्तम भोजन वाहन उपहार सम्मान मिलने से अतिउत्साहित रहेंगे लेकिन संध्या बाद थोड़ी सतर्कता बरते आपकी किसी पुरानी गलती उजागर होने पर घर मे कलह हो सकती है। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी प्रसन्नता दायक रहेगा। घर मे धन धान्य की वृद्धि होगी। सुख सुविधा पर आज अधिक खर्च करेंगे। लेकिन आज आप ज्यादा मेहनत करने की अपेक्षा बैठ कर काम करना पसंद करेंगे इससे लाभ तो होगा लेकिन कुछ लोगो की नाराजगी भी सहनी पड़ेगी। पारिवारिक दायित्व बेहतर रूप से निभाने पर बड़े बुजुर्गों के प्रशंशा पात्र बनेंगे। नौकरी पेशाओ को आकस्मिक काम आने से परेशानी होगी लेकिन अधिकारी वर्ग को प्रसन्न कर अपनी बात मनवा सकेंगे। मध्यान बाद का समय मित्र परिचितों के साथ आनंद से व्यतीत करेंगे लेकिन स्वभाव में थोड़ा अहम रहने से रंग में भंग पड़ सकता है। लोग मन मे आलोचना करेंगे व्यवहार खराब होने के डर से दर्शाएंगे नही। संध्या के समय किसी समाचार से बेचैनी रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका अभिमानी स्वभाव कुछ ना कुछ गड़बड़ ही कराएगा। स्वयं को अन्य लोगो की तुलना में अधिक बुद्धिमान समझना आपसी संबंधों में खटास लाएगा। लोग स्वार्थवश आपकी खुशामद करेंगे लेकिन पीठ पीछे बुराई करने से नही चूकेंगे। कार्य व्यसाय को लेकर मध्यान तक व्यस्त रहेंगे मेहनत की तुलना में आज लाभ कम ही रहेगा ऊपर से आकस्मिक खर्च लगे रहने से धन संबंधित परेशानियां उभरेंगी। दोपहर बाद का समय काम से अवकाश लेकर बाहर घूमने में बीतेगा स्नेहीजन का सानिध्य मिलेगा लेकिन व्यवहार में उदासीनता बनी रहेगी। परिवार के बड़ो के साथ कुछ समय अवश्य बिताये इससे आपसी गलतफहमियां दूर होंगी कुछ नया सीखने को मिलेगा। सेहत ठीक रहेगी फिर भी मेहनत से दूर भागेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका मतलबी व्यवहार किसी ना किसी से मतभेद बढ़ायेगा। दिन के आरंभ में कार्यो के प्रति लापरवाही दिखाएंगे एकदम सर पर आने पर ही करेंगे। आध्यात्मिक पक्ष आज प्रबल रहेगा परोपकार की भावना भी प्रबल रहेगी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। स्वभाव में दिखावा अधिक रहेगा सार्वजिनक कार्यो में प्रतिस्पर्धा के कारण सहयोग करेंगे। काम-धंदे में आमदनी होगी पर उधारी वाले व्यवहारों में ही चली जायेगी। मध्यान बाद का समय अधिक खर्चीला रहेगा मनोरंजन के लिए आंख बंद कर खर्च करेंगे। परिजन आपकी किसी बुरी आदत से परेशान होंगे। भाई बंधुओ से तकरार होने की संभावना है धर्य का परिचय दें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका मानसिक संतुलन बराबर नही रहेगा दो कामो को एक साथ करने के प्रयास में गलती होने की संभावना है। धार्मिक कार्यो में रुचि तो रहेगी लेकिन मन कही और ही भटकने से पूजा पाठ का उद्देश्य सफल नही हो सकेगा। व्यावसायिक गतिविधयां किसी अन्य के कारण धीमी रहेंगी। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय तो रहेगा लेकिन सहयोग की कमी रहने से अकेले विजय नही पा सकेंगे कम लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। गृहस्थ में किसी ना किसी से रूठना मनना लगा रहेगा संध्या के समय खर्च करने के बाद ही स्थिति सामान्य हो पाएगी। धार्मिक स्थल की यात्रा भी हो सकती है। सेहत मध्यान बाद अकस्मात खराब होगी पहके से ही सतर्क रहें भोजन संबंधित नियमो का पालन करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये संतोषजनक रहेगा। आज आप जल्दी से किसी कार्य को करने के मूड में नही रहेंगे प्रातः काल से ही आराम से काम करने के चक्कर मे दिनचार्य धीमी चलेगी। परिजनों के टोकने पर ही कार्य के प्रति गंभीरता आएगी। काम-धंधा बीते कल की अपेक्षा कम रहेगा आवश्यक कार्य लेदेकर पूर्ण कर लेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन आय की तुलना में खर्चीला अधिक रहेगा। ना चाहकर भी परिजनों की प्रसन्नता के लिये खर्च करना पड़ेगा। पुराने मित्रों से भेंट याद ताजा करेगी। मध्यान बाद कही से कोई अप्रिय समाचार मिलेने से थोड़ी अफरा तफरी का माहौल बन सकता है। परिवार के बुजुर्ग आपसे मन की बात करेंगे इसकी अनदेखी ना करें अन्यथा बाद पछताना पड़ेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दिन भर आपके ऊपर चंचलता हावी रहेगी। परिजनों की किसी भी बात को गंभीर ना लेकर मजाक में उड़ा देंगे इससे घर का माहौल खराब होगा। घरेलू कार्यो में भी टालमटोल करने का प्रयास करेंगे बाद में मन मारकर करना ही पड़ेगा। काम धंदे में ज्यादा ध्यान नही देंगे फलस्वरूप आय भी सीमित ही आवश्यकता अनुसार रहेगी। मध्यान बाद का समय पर्यटन मनोरंजन में व्यतीत करेंगे महिलाये किसी मनोकामना पूर्ति को लेकर उत्साही रहेंगी लेकिन आज पूर्ण होने में संदेह रहेगा। व्यवसायी वर्ग किसी नई योजना को लेकर मानसिक परेशानी में रहेंगे अभी इसपर कार्य आरंभ ना करें अन्यथा अधूरा रह जायेगा। सेहत थोड़ी नरम रहेगी।〰️🙏राधे राधे🙏
दुर्दांत हिंसक मुगल आक्रांताओं ने अखंड भारत में तीस हजार मंदिर लूटे और विद्रुप किए। यदि आज हिंदुओं को ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर वाराणसी) में पूजा करने का अवसर मिलता है तो यह केवल केदारनाथ व्यास उनके और उनके परिवार के कारण है…!!**
एक अनुमान के अनुसार दुर्दांत हिंसक मुगल आक्रांताओं ने अखंड भारत में तीस हजार मंदिर लूटे और विद्रुप किए।
ज्ञानवापी मंदिर में 4 तहखाना हैं, कल कोर्ट ने एक तहखाना में हिंदुओं को पूजा करने की इजाजत दे दी, उस तहखाना को व्यास जी का तहखाना कहा जाता है
उनका परिवार 1580 से वास्तविक काशी विश्वनाथ की पूजा करता आ रहा है
उन्होंने 1880 में मामला दायर किया और 1937 में जीत हासिल की
1947 में मुस्लिमों ने उस स्थान पर कब्ज़ा करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुस्लिमों से युद्ध किया और उन्हें कब्ज़ा नहीं करने दिया
वे 1993 तक वहां पूजा करते रहे
1993 में मुलायम सिंह यादव ने वहां पूजा बंद करा दी
यह मामला उनके परिवार के सदस्यों द्वारा दायर किया गया था और पूजा की अनुमति मांगी गई थी
2020 में श्री केदारनाथ जी व्यास हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गये
1947 में भारत को आजादी मिल गई लेकिन हिंदू को नहीं। लड़ाई अभी भी जारी है.
*बहुत सारी अनकही कहानियाँ हैं. बहुत सारे गुमनाम हीरो हैं। भारत का पराक्रम और गौरव नष्ट करने के उद्देश्य से इतिहास दबाया गया है तो खुदाई से उसका अनावरण और पुनः सृजन भी आवश्यक है।
❤️ साभार शोशल मीडिया
* भारत में लगभग 700-800 वर्ष तक मुसलमान होना एक प्रिविलेज, एक लाभदायक सौदा रहा है।
यह फ़ायदा धीरे धीरे अगले 25 वर्ष में बदलकर घाटे का सौदा होता जाएगा।
मुसलमान यह मानकर चलता रहा था कि गुंडागर्दी, दंगा फ़साद और क़ब्ज़ेबाज़ी इत्यादि उसका जन्मसिद्ध अधिकार है।
हिंदू भी 7/8 वर्ष पूर्व तक यह मानकर चलता था।
अब मुसलमानों का संक्रमण का काल आरंभ हुआ है।
इस्लाम के जिस भार से बिना मतलब के हिंदुत्व का स्प्रिंग दबा हुआ था मोदी जी ने आकर उसको एक-एक कर के हटा दिया है।
जो भी परिवर्तन आप देख रहे हैं वह सब मोदीजनित राजनीतिक परिवर्तन है।
राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, धारा 370, राष्ट्रीय सुरक्षा, सिटीज़न रजिस्टर, तीन तलाक़ पर रोक, पाकिस्तान को तुरंत ईंट का जवाब पथर से देना, स्वतंत्र विदेश नीति, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, आसाम से लेकर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हिंदुवादी सरकारों की वापसी उस क्रांति के बड़े बिंदु हैं।
अजान के बदले हनुमान चालीसा, रामनवमी पर जुलूसों का संचालन, हनुमान जयंती पर मुस्लिम इलाक़ों में भी शोभा यात्रा निकालना। ट्रिपल तलाक़ की समाप्ति, विदेशी संस्थाओं का पंजीकरण रद्द करना, श्रीलंका से ले कर अफगानिस्तान तक की भारत पर निर्भरता उसी परिवर्तन के छोटे छोटे बिंदु हैं।
इस देश में इस्लाम का स्थायी अस्तित्व तभी तक रहेगा जब तक मुसलमान होना फ़ायदे का सौदा होगा।
जैसे जैसे मुसलमान होना घाटे का सौदा होता जाएगा इस्लाम का अस्तित्व हिलने लगेगा।
जिनको देखकर आपको लगता है की ये हिंदुत्व के दुश्मन हैं, वहीं अपना पूर्वजों का हिन्दू DNA याद करके वापस हिंदू होने को तत्पर होंगे।
हमारे ही हिन्दू समाज के स्वार्थी, डरपोक और कुछ मजबूर लोग उधर इस्लाम की तरफ़ गए थे।
फ़ायदा दिखा तो उधर ही टिक गए।
वस्तुतः ये सुविधावादी और डरपोक लोगों का जमावड़ा है। ये आपको हिम्मती लग सकते हैं, पर ये हैं नहीं।
हाँ, ये घात लगाकर हमला करने वाले लोग है। आमने सामने नहीं अपितु भीड़ ईकट्ठा करके लड़ने वाले लोग हैं।
हिंदुत्व किसी भी अनेकतावादी भटकाव से दूर रहा तो यही लोग आपकी तरफ़ वापस आएँगे। फ़िलहाल इनके भीतर की जेहादी आबादी, हिंदुस्तान और हिंदुओं की खुली दुश्मन है।
भय के बिना यह प्रीति योग्य नहीं बनेंगे। यदि यह ये धमकी देते हैं की हमारे 56 देश हैं।
तो यह याद रखिए की इनके सभी 56 देशों की कुल सेना और अस्त्र – शस्त्र अकेले भारत की सेना और अस्त्र-शस्त्र के बराबर के भी नहीं हैं। फिर तो इनके दुश्मन यहूदी और ईसाई भी हैं।
धैर्य रखिए, छोटी छोटी बातों से घबराए नहीं। जो अपने हैं उन्हें और अपना बनाइए।
जिस दिन इस देश में मुसलमान होना एक आशीर्वाद के बजाय मुकम्मल श्राप हो जाएगा, उसी दिन इन्हें अपना हिन्दू DNA याद आएगा।
इसलिए सभी एक रहिए।शक्तिशाली रहिये। वीर हैं और भी वीर और राष्ट्रवादी बने।
यह exact आज की तारीख़ में 21 करोड़ है। और हम हिन्दू, सिख. जैन मिलाकर 112 करोड़ है। चार करोड़ इंसाई भी अपनी हिंदू जड़ों को भूले नहीं हैं। वह भी हमारे साथ ही रहेंगे। इनकी जनसंख्या की बढ़त अब कम होती जा रही है।
हिंदुत्व मे विश्वास और मज़बूत करे। जाती-वाती को तिलांजलि दे दें। सनातन अमर है और अमर रहेगा। संभव है धीरे धीरे चरमपंथियों के विचारों में बदलाव आयेगा!
भारत माता की जय।वंदे मातरम-जय हिंद।जयश्रीराम।
धर्म की जय हो अधर्मी का नाश हो। प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो।
वसुधैव कुटुंबकम। (साभार)