*༺┇卐┇༻**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_मंगलवार, ०४ फरवरी २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०७:११, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५५
चन्द्रोदय: 🌝 १०:३५, चन्द्रास्त: 🌜२४:२१
अयन 🌖 उत्तरायणे(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१(काल)
मास 👉 माघ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 सप्तमी (२६:३०से अष्टमी)
नक्षत्र 👉 अश्विनी (२१:४९से भरणी)
योग👉शुभ(२४:०६ से शुक्ल)
प्रथम करण👉गर(१५:३२ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज
(२६:३० तक)
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 मेष
मंगल🌟मिथुन(उदित,पूर्व,वक्री)
बुध🌟मकर(अस्त,पूर्व,मार्गी)
गुरु 🌟वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 कुम्भ(उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५३
अमृत काल 👉 १५:०३ से १६:३४
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०७:०५ से २१:४९
अमृत सिद्धि योग 👉 ०७:०५ से २१:४९
विजय मुहूर्त 👉 १४:१९ से १५:०३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५४ से १८:२०
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५६ से १९:१५
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०४ से २४:५७
राहुकाल 👉 १५:१४ से १६:३५
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:४८ से ११:१०
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:१६ से ०९:५९
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशा शूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 स्वर्ग (२६:३० से)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 भोजन में (२६:३० से श्मशान में)
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग, ३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल, ७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ, ३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर, ७ – रोग ८ – काल
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
✅तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
अचला-रथ-आरोग्य सप्तमी (अरूणोदय स्नान), गुरु मार्गी १५:११ पर, श्री नर्मदा जयन्ती, विवाहादि मुहूर्त कुम्भ ल० (प्रातः ०७:४१ से ०९:११ तक), वृष- मिथुन ल० (दोपहर १२:१७ से सांय ०४:२७ तक), चूड़ाकर्म (मुंडण) संस्कार मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०९:५६ से दोपहर १२:३० तक आदि।
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २१:४९ तक जन्मे शिशुओ का नाम
अश्विनी नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (चे, चो, ला) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (ली, लू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – २९:५५ से ०७:३६
कुम्भ – ०७:३६ से ०९:०२
मीन – ०९:०२ से १०:२५
मेष – १०:२५ से ११:५९
वृषभ – ११:५९ से १३:५४
मिथुन – १३:५४ से १६:०९
कर्क – १६:०९ से १८:३०
सिंह – १८:३० से २०:४९
कन्या – २०:४९ से २३:०७
तुला – २३:०७ से २५:२८+
वृश्चिक – २५:२८+ से २७:४७+
धनु – २७:४७+ से २९:५१+
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:०५ से ०७:३६
रज पञ्चक – ०७:३६ से ०९:०२
शुभ मुहूर्त – ०९:०२ से १०:२५
शुभ मुहूर्त – १०:२५ से ११:५९
रज पञ्चक – ११:५९ से १३:५४
शुभ मुहूर्त – १३:५४ से १६:०९
चोर पञ्चक – १६:०९ से १८:३०
शुभ मुहूर्त – १८:३० से २०:४९
रोग पञ्चक – २०:४९ से २१:४९
शुभ मुहूर्त – २१:४९ से २३:०७
मृत्यु पञ्चक – २३:०७ से २५:२८+
अग्नि पञ्चक – २५:२८+ से २६:३०+
शुभ मुहूर्त – २६:३०+ से २७:४७+
रज पञ्चक – २७:४७+ से २९:५१+
शुभ मुहूर्त – २९:५१+ से ३१:०५+
*≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दिन के पूर्वार्ध में कुछ सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह में रहेंगे लेकिन अतिआत्मविश्वास की भावना निकट भविष्य में अवश्य ही कुछ ना कुछ हानि करायेगी। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी किसी की भी बातो में जल्दी आ जाएंगे मध्यान बाद इसके कारण आर्थिक हानि होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक अधूरे कार्य समेटने पर ध्यान दें इसके बाद प्रत्येक कार्य मे जोखिम बढेगा इससे बचते बचते भी थोड़ा बहुत नुकसान होगा ही। आज आपको प्रतिस्पर्धियों की जगह स्वयं के निर्णयों को लेकर ज्यादा सन्देह रहेगा। धन की आमद खर्च के अनुपात में बराबर रहेगी। सेहत संध्या बाद प्रतिकूल बनेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन के पहले भाग को छोड़ शेष भाग में कुछ ना कुछ शारीरिक एवं मानसिक विषमताएं जन्म लेंगी सेहत की जांच समय रहते करा लें अन्यथा बाद में परेशानी बढ़ेगी। दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेहत नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर मन कम लगेगा। कानूनी उलझनों में फंसने की संभावना है। विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें। आज आपके पुण्य उदय होने से धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी आध्यात्म से जुड़े रहें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप आर्थिक मामलों को लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे मध्यान तक का समय इस विषय मे निराशाजनक रहेगा लेकिन इसके बाद मेहनत का फल मिलने लगेगा। किसी पुराने संबंध से अचानक धन लाभ होने से कार्यो में उत्साह बढेगा लेकिन लाभ आज एकबार ही होकर रह जायेगा फिर भी मेहनत करते रहे आने वाला समय अवश्य ही अधिक लाभदायक रहेगा। सहकर्मियों का कारण थोड़ी बहुत परेशानी होगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे। दूर के संबंधियों से दोपहर बाद प्रसन्नता दायक समाचार मिलेंगे। छोटी मोटी नोकझोंक को छोड़ पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा। सेहत भी सामान्य रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन के आरंभ में कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से राहत वाले समाचार मिलेंगे। सरकारी कार्यो को आज प्राथमिकता दें थोड़े से परिश्रम से संतोषजनक परिणाम मिल सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र पर योगदान देने से सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप किसी की भी सहायता के लिये तैयार रहेंगे स्वभाव में मृदुता बिगड़े कामो को बनाने में मददगार रहेगी। धन की आमद पहले से ही निश्चित रहेगी संध्या बाद नए काम से भी अकस्मात मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर विरोधी आज कम ही रहेंगे लेकिन परिवार में पैतृक संबंधित मामलों को लेकर स्वयंजन ही वैर भाव रखेंगे। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन थोड़ा राहत प्रदान करेगा। सेहत में सुधार आएगा लेकिन कार्यो के प्रति चिता रहते हुए भी ज्यादा गंभीरता नही दिखाएंगे। धर्म कर्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। गूढ़ विषयो को जानने में अधिक रुचि लेंगे। नास्तिक लोग भी आज चमत्कारिक रूप से धर्म का पालन करते दिखेंगे। विद्यार्थी वर्ग पढाई के प्रति चंचल रहेंगे। कार्य व्यवसाय के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा सहयोगी वातावरण रहने के बाद भी लाभ खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। व्यवहार में मधुरता रखे अटके काम बन जाएंगे। बड़े लोगो की दया दृष्टि रहने से अपनी बात मनवा लेंगे। परिजनों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करने से आनंद की प्राप्ति होगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ वाला रहेगा। दिन का आरंभिक भाग आज भी पुरानी बातें ताजा होने पर गरमा गर्मी में खराब होगा। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय में थोड़ी स्थिरता आने से संतोष होगा आज आप जो भी सोचेंगे उसका उल्टा परिणाम मिलेगा इसलिए धन संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यो को फिलहाल स्थगित रखें। स्वयं को ज्यादा बुद्धिमान दिखाने का प्रयास हास्य का पात्र बना सकता है विवेक से व्यवहार करें। नौकरी वालो को मेहनत का परिश्रम आज नही मिल सकेगा। सेहत को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। परिजनों से संभलकर बात करें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप जिस भी वस्तु की कामना करेंगे उसके लिए दोपहर तक परेशान रहेंगे माथापच्ची भी करनी पड़ेगी लेकिन दोपहर के बाद अधिकांश कामनाओ के पूर्ण होने की आशा जागेगी फिर भी कुछ एक कि ही प्राप्ती हो सकेगी। आज मेहनत करने से पीछे ना हटे जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में बनने से धन धान्य की वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे उसका लाभ पाने के लिये उतावले रहेंगे परन्तु आशाजनक परिणाम कल ही मिल सकेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। घर के किसी बुजुर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। खर्च भी अधिक रहेगा। लंबी यात्रा से बचे सेहत ख़राब हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन का आरंभिक भाग हानि वाला रहेगा आवश्यक कार्यो को आज मध्यान तक टालना ही बेहतर रहेगा। दिन के आरंभिक भाग में मन में किसी अरिष्ट की आशंका से भय रहेगा। व्यवहार तो करेंगे लेकिन खुल कर अपनी बात किसी को बताने से हिचकिचाएंगे। मध्यान के बाद परिस्थिति सामान्य बनने लगेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन भविष्य की योजनाओं के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा। बुजुर्गो की बातों की अनदेखी ना करें। धन लाभ आज कम ही होगा लेकिन भविष्य में होने की संभावनाएं मजबूत होंगी। परिवार में किसी से गलती होने पर धर्य से कम लें अन्यथा अशांति लंबे समय के लिए बनेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज भी दिन आपके लिए अनुकूल बना हुआ है। आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे परिस्थितियां पहले से ही उसके योग्य बन जाएंगी। आस-पास का वातावरण भी हास्य-प्रमोद वाला मिलने से कठिन कार्य भी आसानी से पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय में निवेश आज न करें केवल योजना बना कर रखें भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। आज किये गए शुभकर्म अति लाभदायक सिद्ध होंगे।
सेहत में मामूली गिरावट अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर थोडी माथापच्ची करनी पड़ सकती है परंतु धन लाभ के प्रयास अवश्य सफल होंगे। पैतृक संबंधो से आकस्मिक लाभ होगा। सरकारी कार्य कल के लिए छोड़ना बेहतर रहेगा। स्त्री से सुख मिलेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन का पहला भाग सुख शांति से बीतेगा दैनिक कार्यो में सुस्ती दिखाएंगे घर में कोई अप्रिय घटना के कारण बाहर का वातावरण ज्यादा पसंद आएगा। मध्यान के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी इसलिए धन संबंधित व्यवहार पहले ही कर लें इसके बाद का समय कलह क्लेश की भेंट चढेगा। महिलाये छोटी बातो को बड़ा चढ़ा कर घर का माहौल खराब करेंगी। नौकरी वाले लोगो को भी मध्यान बाद अधिकारियों की नाराजगी का शिकार बनना पड़ेगा। धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा मध्यान बाद रुकने की संभावना है। मानसिक तनाव अधिक रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन का पूर्वाध धन लाभ की संभावनाएं जगायेगा लेकिन स्वभाव में लापरवाही रहने से प्राप्ति में संशय रहेगा। आज स्वयं के बल पर किये गए कार्य ज्यादा फायदेमंद रहेंगे लेकिन आवश्यकता पड़ने पर किसी नापसन्द व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी जो कि हानिकारक ही रहेगी। मध्यान बाद आर्थिक विषयो को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी इसके परिणाम संध्या तक संतोषजनक रहेंगे। नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे। परिजनों का सहयोग सानिध्य कार्यो को सरल बनाएगा। खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में कार्य क्षेत्र पर बेहतर वातावरण मिलने से धन लाभ होगा। इसके बाद का समय गलत निर्णय लेने से हानिकर रहेगा लेकिन धन लाभ के कोई भी अवसर आज नहीं चूकेंगे। आकस्मिक खर्च रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है। परिजनों का सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से शान्ति रहेगी। मित्रो का भी साथ मिलेगा। स्वास्थ्य आज सर्दी जुखाम के कारण नरम रह सकता है फिर भी आपकी दिनचर्या पर इसका विशेष असर नहीं पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पत्नी संतान के साथ आज अच्छी पटेगी।
भारत का सेक्युलरिज्म और सेक्युलरीज्म का मकड़जाल
वक्फ की व्यवस्था की अंधेरगर्दी के लिए दिखाने के लिए JPC (संयुक्त संसदीय समिति) बनाई गई। इसमें पता चला कि 2/3 भूसम्पत्ति का कोई लेखा जोखा नहीं है। केंद्रीय या राज्य सरकारों के भू राजस्व विभागों के पास इनकी जानकारी है ही नहीं।
कुछ साल पहले सूचना आई कि दक्षिण भारत में 1500 साल पुराने मन्दिर को ही वक्फ की सम्पत्ति घोषित कर दिया गया। सत्य यह है कि 1500 साल पहले इस्लाम था ही नहीं।
चित्र में मस्जिद/ दरगाह/ मजार है जो रेलवे लाइन के रास्ते में है. पुरे भारत में इस तरह की अनेक मस्जिद पीर की मजार, दरगाह और ईदगाह मिल जाएंगी जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या मुख्य सड़क की जगह को घेर कर पिछले 75 साल मे बनाई गई हैं। यदि भारत के कानून का धर्म या मजहब से कुछ लेना देना नहीं है तो फिर इस तरह के मन्दिर मस्जिद हटाने चाहिएं.मजारों और मस्जिदों के लिए नियम बदल दिए जाते हैं. यह एक तरफा सेक्युलरिज्म बेहद खतरनाक है.
———- —— —————– —
सऊदी अरब जैसे देश में सड़कें इत्यादि बनवाने के लिए खुलेआम मस्जिद तुड़वाया जाता है। एक बार सऊदी अरब के सुल्तान को अपना महल बनाना था उसके लिए उसे जगह चाहिए थी तो उसने कहा कि …. बिलाल.मस्जिद को तोड़ डालो, महल बनाने के लिए..।
इस मस्जिद में पैगम्बर मुहम्मद नमाज पढ़ते थे ..!
जब सऊदी अरब में “”पैगम्बर मुहम्मद के मस्जिद”” को तोड़कर दूसरी जगह बनवाया जा सकता है तो भारत मे क्यों सेक्युलरिज़्म के नाम पर कब्जे हो रहे हैं?
—- —
चित्र मे दाएँ ओर जो मस्जिद है वह मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म न.4पर बनी जीन्नात(जीन्न) मस्जिद है। कहतें है ये मस्जिद रातों रात बना मिला था। प्लेटफार्म न. 4 पर L शेप मे ट्रेक बना है और ट्रेन घुम कर स्टेशन पंहुचती है ? मुस्लिम आबादी यहां से कम से कम 1.5 कि.मी दुर है।इस मस्जिद के आसपास कोई बस्ती/मोहल्ला नही है जहां के लोग सदा यहां नमाज पढ़ते हो।पर सुबह 4 बजे तक के भी नमाज मे मस्जिद भड़ी रहती है।
—- —— —————– —
फरवरी 2018 मे मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी मस्जिद हटाई गई। इसके लिए एक फ्लाई ओवर का का निर्माण 10 साल से रुका हुआ था। उसके कारण सड़क एक्सीडेंट मे लगभग 80 मौते हो चुकी थी। इस मस्जिद की वजह से हाईवे पर रेलवे लाइन के ऊपर बना फ्लाईओवर अधर में था। इसके लिए सरकार को 35 लाख रुपए मुआवजा देना पड़ा था।
——– —— —————– ———-
इन्दिरा गांधी हवाई अड्डा -हवाई अड्डे के टी-2 रनवे नं 10 व 28 पर बनी पीर रोशन खान व काले खान की मजार का रख-रखाव ही नहीं मुस्लिम श्रद्धालुओं को वहां दर्शन कराने के लिए जी.एम.आर. कंपनी अपने वाहन व अन्य सुविधाएं देती है मजारों के कारण रनवे को ‘शिफ्ट’ किया गया। इसी के विपरीत यहाँ बने हिन्दू पूजा स्थल जो इन गाँवों के निवासियों के पूर्वजों के स्मृतिस्थल थे उनके आने जाने के रास्ते बन्द कर दिए गए।
केजरीवाल ने दिल्ली को वोट बैंक की राजनीति के चलते संकट में डाला दिया है
JNU की 114 पेज की रिपोर्ट खुलासा कर रही है कि क़िस तरह दिल्ली को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों से भरा गया
अवैध वोटर आई ड़ी और आधार कार्ड इन घुसपैठियों को व्यापक तौर पर आम आदमी पार्टी द्वारा उपलब्ध करवाये गए..
दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत, अर्थव्यवस्था, दिल्ली आधारभूत संरचना व दिल्ली की सुरक्षा आज केजरीवाल के चलते गंभीर संकट में है
केजरीवाल ने सत्ता के लालच में देश की सुरक्षा और अखंडता तक को दाव पर लगा डाला
दिल्ली ये व्यक्ति खुद में देश के लिए एक संकट है… वोट करते समय इसका ध्यान रहे!!
*मंगलवार, 04 फरवरी 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको से आयात पर टैरिफ एक महीने के लिए रोका
🔸राजस्थान विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पेश, लव जिहाद पर होगी सख्त सजा
🔸महाकुंभ 2025: चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था, फील्ड पर डटे रहे अफसर, पुख्ता इंतजाम के बीच अंतिम स्नान पर्व संपन्न
🔸पाकिस्तान से 400 हिंदुओं की अस्थियां भारत पहुंची:8 वर्षों से श्मशान में मोक्ष प्राप्ति के इंतजार में थीं; महाकुंभ योग में वीजा मिला
🔸फडणवीस बोले- राहुल ने महाराष्ट्र का अपमान किया, माफी मांगिए:राहुल ने संसद में कहा था- महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने 70 लाख नए वोटर जोड़े
🔸महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों में मराठी बोलना अनिवार्य, सरकार ने आदेश जारी किया
🔸मस्जिद की एक इंच भी नहीं छोड़ेंगे; वक्फ कानून पर भरी संसद ओवैसी ने दी चेतावनी
🔸Lok Sabha : लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया, लेकिन फेल हुए पीएम मोदी
🔸भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी कंकाल तस्करी, 38 मानव खोपड़ी के साथ एक गिरफ्तार
🔸Delhi Election: चुनाव में गड़बड़ी की हर शिकायत पर होगी कार्रवाई, 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित
🔸12 फरवरी से दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर होगी बात
🔸अमेरिका ने शुरू की भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टिंग, इंडिया के लिए रवाना हुआ प्लेन- रिपोर्ट
🔸वन क्षेत्र कम करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारें कोई कदम नहीं उठाएंगी : सुप्रीम कोर्ट
🔸PM को बुला लें ट्रंप इसलिए US गए जयशंकर; राहुल के बयान से बवाल, ज्ञान पर सवाल
🔸’मेरी अमेरिकी यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी’, विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
🔸सोनिया गांधी पर विशेषाधिकार हनन का साया? BJP के 21 आदिवासी सांसदों ने दिया नोटिस
🔸हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा आज:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई; 8 निगम-26 नगर परिषद-पालिका में वोटिंग होगी
🔸दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:अब तक 220 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई; इनमें 88 करोड़ के नशीले पदार्थ, 81 करोड़ की ज्वेलरी
🔹PM मोदी ने ‘ग्रैमी’ जीतने पर भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन को दी बधाई
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात..🚩