चमोली- कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दिया गया पहला आयुष्मान हेल्थ कार्ड , लाभार्थी खासे उत्साहित

कर्णप्रयाग 
रिपोर्ट–संदीप कुमार,,, चमोली 
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना   आयुष्मान भारत  का पहला हेल्थ कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर्णप्रयाग में बनाया गया. लाभार्थी राजीव पांगती हेल्थ कार्ड पाकर खासे उत्साहित नजर आए I उनका कहना था इस कार्ड की  वजह से हुए अब अच्छे अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवा सकेंगे I वहीं सीएससी के जिला प्रबंधक प्रवीण सिंह का कहना है कि कार्ड  कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी बनाए जा रहे हैंI  जिसके लिए सरकार की तरफ से ₹30 शुल्क निर्धारित किया गया हैI  बता दें कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक ही जगह सभी सुविधामिल  सके