मृत शरीर को न मिले चार कंधे, साइकिल पर बांध कर ले गया श्मशान घाट

मृत शरीर को न मिले चार कंधे; साइकिल पर बांध बहनोई ले गया श्मशान घाट

ओडिशा में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है। मृत शरीर को कंधा देने के लिए चार आदमी नहीं मिले और शव को साइकिल में रस्सी से बांधकर श्मशान घाट ले जाना पड़ा। घटना ओडिशा के बौद्ध जिला की है। दूसरी जाति में शादी करने के चलते गांव वालों ने इस तरह का दंड दिया है ।

बौद्ध जिला के ब्राह्मणी पाली पंचायत अंतर्गत कृष्ण पाली गांव के चतुर्भुज बांक की पहली पत्नी से कोई बच्चा नहीं था इससे बांक ने दूसरी जाति की लड़की से शादी कर। इसे गांव वालों ने बर्दाश्त नहीं किया और चतुर्भुज बांक को गांव से बहिष्कृत कर दिया। चतुर्भुज के घर कोई भी कार्यक्रम होने पर उसमें गांव वाले भाग नहीं लेते थे। सास-ससुर की मौत के बाद चतुर्भुज की साली पांच महाकुड चतुर्भुज के घर रहने लगी।

मंगलवार को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई। शव को एंबुलेंस के जरिए घर लाया गय। चतुर्भुज ने साली के अंतिम संस्कार में आस-पड़ोस एवं गांव वालों को बुलाया, गांव वालों ने सीधे तौर पर चतुर्भुज को अंतिम संस्कार में भाग लेने से यह कह कर मना कर दिया कि तुमने दूसरी जाति में शादी की है इसलिए हम तुम्हारे किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। अंत में कोई उपाय न देख चतुर्भुज शव को रस्सी से साइकिल में बांध श्मशान घाट ले गया और अंतिम संस्कार किया यह घटना आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय है।