प्रयागराज के अक्षय वट पर मोदी राज में हटा मुगल आक्रांता अकबर द्वारा लगाया गया प्रतिबंध, एल जी के कदम से केजरीवाल के एक और फर्जीवाड़े की खुली पोल, आज का पंचाग आपका राशि फल

  *༺ 卐 ༻**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, ०५ जनवरी २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०७:१९, सूर्यास्त: 🌅 ०५:३५
चन्द्रोदय: 🌝 १०:५८, चन्द्रास्त: 🌜२३:११
अयन 🌖 उत्तरायणे(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४७(विश्वावशु)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८२(कालयुक्त)
मास 👉 पौष, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 षष्ठी (२०:१५ से सप्तमी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाभाद्रपद(२०:१८ से उत्तराभाद्रपद)
योग 👉 व्यतीपात (०७:३२से वरीयान)
प्रथम करण👉कौलव(०९:०८तक
द्वितीय करण 👉 तैतिल(२०:१५ तक)
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 धनु, चंद्र 🌟 मीन (१४:३४ से)
मंगल🌟कर्क(उदित,पूर्व,वक्री)
बुध🌟धनु(उदित,पश्चिम,मार्गी)
गुरु 🌟 वृष(उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०२ से १२:४३
अमृत काल 👉 १२:३९ से १४:११
त्रिपुष्कर योग 👉 २०:१५ से २०:१८
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 २०:१८ से ३१:१४
रवि योग 👉 ०७:१४ से २०:१८
विजय मुहूर्त 👉 १४:०५ से १४:४६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:२८ से १७:५६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३१ से १८:५३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:५०
राहुकाल 👉 १६:१४ से १७:३१
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:२२ से १३:४०
दुर्मुहूर्त 👉 १६:०९ से १६:५०
होमाहुति 👉 बुध (२०:१८ से शुक्र)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
नक्षत्र शूल 👉 दक्षिण (२०:१८ तक)
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२०:१५ तक)
चन्द्र वास 👉 पश्चिम (उत्तर १४:३५ से)
शिववास 👉 नन्दी पर (२०:१५ से भोजन में)
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर, ३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ, ७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत, ३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ, ७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
अनूरूपा षष्ठी बंगाल आदि।
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २०:१८ तक जन्मे शिशुओ का नाम
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (सो, द, दि) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (दू, थ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

उदय-लग्न मुहूर्त
धनु – २९:४९ से ०७:५३
मकर – ०७:५३ से ०९:३४
कुम्भ – ०९:३४ से ११:००
मीन – ११:०० से १२:२३
मेष – १२:२३ से १३:५७
वृषभ – १३:५७ से १५:५२
मिथुन – १५:५२ से १८:०७
कर्क – १८:०७ से २०:२८
सिंह – २०:२८ से २२:४७
कन्या – २२:४७ से २५:०५+
तुला – २५:०५+ से २७:२६+
वृश्चिक – २७:२६+ से २९:४५+
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:१४ से ०७:५३
चोर पञ्चक – ०७:५३ से ०९:३४
शुभ मुहूर्त – ०९:३४ से ११:००
रोग पञ्चक – ११:०० से १२:२३
चोर पञ्चक – १२:२३ से १३:५७
शुभ मुहूर्त – १३:५७ से १५:५२
रोग पञ्चक – १५:५२ से १८:०७
शुभ मुहूर्त – १८:०७ से २०:१५
मृत्यु पञ्चक – २०:१५ से २०:१८
अग्नि पञ्चक – २०:१८ से २०:२८
शुभ मुहूर्त – २०:२८ से २२:४७
रज पञ्चक – २२:४७ से २५:०५+
शुभ मुहूर्त – २५:०५+ से २७:२६+
चोर पञ्चक – २७:२६+ से २९:४५+
शुभ मुहूर्त – २९:४५+ से ३१:१४+
*𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥𖣥*

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन का आरंभ शांति प्रद रहेगा लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ेगा घरेलू एवं व्यावसायिक उलझने भी बढ़ती जाएंगी। आपका स्वभाव दिन के आरंभ में अत्यंत स्वार्थी रहेगा आपने लाभ के लिये किसी अन्य का नुकसान करने से भी नही चूकेंगे फिर भी जिस भी चीज अथवा कार्य से लाभ पाना चाहेंगे वह किसी अन्य को मिलने की संभावना है आपको मिलने पर भी कुछ कमी रहेगी। दोपहर के बाद किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा भागदौड़ करने से बचेंगे। कार्य व्यवसाय में धन लाभ दिन के पहले भाग में होगा इस समय अधिक सतर्कता बरते दोपहर बाद भी धन प्राप्ति के संयोग बनेंगे लेकिन कछ कमी के कारण निरस्त भी हो सकते है। घरेलू जिम्मेदारी बढ़ने पर कुछ समय के लिये असहजता होगी फिर भी निष्ठा से निभायेंगे। यात्रा से आज लाभ की उम्मीद ना रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये बीते दिनों से अच्छा रहने वाला है लेकिन आज आपका स्वभाव पल पल में बदलने से आसपास का वातावरण भी कभी प्रसन्न कभी उदास बनेगा। बीते दिनों से मन मे भरी बातें आज एकदम से बाहर आने पर सामने वाले को परेशानी होगी लेकिन मन का बोझ हल्का होने से कुछ ही देर में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी साथ ही आपके प्रति लोगो की सहानुभूति भी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय में कुछ समय के लिये निराशाजनक परिणाम मिलने से उदास होंगे लेकिन फिर भी परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढाल कर कही ना कही से लाभ अवश्य उठाएंगे। धन की आमद में व्यवधान आएंगे फिर भी खर्च निकालने लायक सहज हो जाएगी ज्यादा पाने के प्रयास में गलती कर सकते है धैर्य से काम करें आगे का समय ठीक ही बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन मे राग द्वेष लगा रहेगा जिस कारण घर की जगह बाहर का वातावरण अधिक पसंद करेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपका भविष्य बनाने में सहयोग करेगा सेहत में आज कल की अपेक्षा सुधार अनुभव होगा लेकिन चुस्ती की कमी दिन के आरंभ में रहेगी बाद में धीरे धीरे सामान्य हो जाएगी। मध्यान से पहले किसी आवश्यक कार्य के लिये भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन कोई न कोई अड़चन आने से तुरंत सफलता नही मिल पाएगी मन मे कुछ देर के लिए विपरीत खयाल आएंगे परन्तु धैर्य से काम लें मध्यान के बाद किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग समर्थन मिलने से अपनी योजनाओं में सफलता पा लेंगे। आज व्यवसाय में निवेश करने से पहले बाजार की मांग का अवश्य ख्याल करें जल्दबाजी में हानि हो सकती है। पारिवारिक वातावरण में शांति रहेगी मित्र परिचित स्वार्थ के लिये अधिक मीठे बनेंगे। आज आर्थिक कारणों से होने वाली यात्रा टालना ही बेहतर रहेगा लाभ की जगह खर्च ही होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन के आरंभिक भाग में सेहत प्रतिकूल रहेगी छाती से निचले हिस्से में गड़बड़ रहने के कारण मानसिक तनाव बनेगा लेकिन दोपहर के बाद सुधार आने लगेगा गलत दवा के सेवन से एलर्जी अथवा अन्य समस्या बन सकती है देखभालकर ही इलाज करें। कार्य व्यवसाय में आज जो भी निर्णय लेंगे उसकी सफलता संदिग्ध रहेगी अन्य लोगो का दखल देना अखरेगा फिर भी व्यवहारिकता के कारण सहन करना ही पड़ेगा। निवेश करने से बचे धन फंस सकता है नौकरी पेशा भी आज प्रयोग करने से बचे अन्यथा अन्य लोगो की गलती आपके सिर आएगी। धन की आमद आज न्यून लेकिन खर्च कल की तुलना में कम होंगे। पारिवारिक वातावरण में विरोधाभास का अनुभव होगा जिससे सहयोग की आशा करेंगे वही अपना स्वार्थ सिद्ध करने के प्रयास में रहेगा। यात्रा से कोई लाभ नही मिलने वाला सम्भव हो तो टाले।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन के आरंभिक भाग में सेहत चुस्त रहेगी लेकिन मन मे कोई चिंता भी बनी रहेगी। अतिआवश्यक कार्य दोपहर से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें इसके बाद बनते कार्य बिगड़ने लगेंगे आपसी संबंधों में भी भावनाओ की कमी आएगी हर कोई अपने स्वार्थ के लिये ही व्यवहार करेगा। घर मे गकतफहमी अथवा किसी पुरानी गलती के चलते तीखी झड़प होने की संभावना है आज राह चलते लोग भी आपको बुरा भला कह सकते है प्रतिक्रिया देने से पहले आगे होने वाले नुकसान को अवश्य ध्यान में रखें। कार्य क्षेत्र पर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे लेकिन कलह क्लेश के कारण आज कोई भी लाभ मन को लुभा नही पायेगा। नौकरी पेशाओ को कार्य क्षेत्र पर नए अनुभव मिलेंगे लापरवाही ना करें अन्यथा लंबे समय तक उन्नति को तरसेंगे। आज प्रत्येक कार्य दूरदृष्टि रखकर ही करना हितकर रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन के आरंभिक भाग में पेट संबंधित समस्या परेशान करेगी पूर्व में बरती अनियमितता के कारण आज मध्यान तक सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा इसके बाद भी स्थिति यथावत बनी रहेगी लेकिन व्यवस्तता के चलते अनुभव नही होगी। कार्य क्षेत्र पर अतिमहत्त्वपूर्ण निर्णय दोपहर से पहले ले अधूरे कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करने इसके बाद परिस्थिति हानिकारक बनने वाली है जहाँ से लाभ की उम्मीद रहेगी वहां से खाली हाथ आएंगे। धन लाभ अंत समय मे आगे के लिए निरस्त हो सकता है। सहकर्मियो का सहयोग भी अन्य दिनों की तुलना में कम ही मिलेगा। दाम्पत्य जीवन मे बाहर की तुलना में शांति रहेगी परिजन आज आपसे सुख की कामना करेंगे लेकिन ना मिलने पर परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढाल भी लेंगे। यात्रा में चोटादि का भय है सतर्क रहें अथवा निरस्त करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। सेहत छोटी मोटी बातो को छोड़ लगभग सामान्य ही रहेगी स्वास्थ्य की चिंता भी आज कम ही करेंगे। आज आपका मन दो तरफा रहने से भ्रम की स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र पर नए लाभ के अनुबंध मिल सकते है पुराणों से भी आकस्मिक धन की प्राप्ति होने से उत्साह बढेगा। सहकर्मियो के ऊपर खर्च करने पर काम निकलना आसान होगा लेकिन आज दाम्पत्य जीवन मे सुख की कमी अनुभव होगी पति पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर नए मतभेद बनेंगे संतान का भी सहयोग केवल इच्छा पूर्ति होने तक ही मिलेगा। घर के अपेक्षा बाहर सुख की तलाश में रहेंगे लेकिन आपका भावुक व्यवहार घर के सदस्यों के साथ बाहरी लोगो को भी बोझ जैसा लगेगा मन की बात किसी को ना बताये अन्यथा अन्य लोग अनुचित लाभ उठा सकते है। कार्य क्षेत्र पर नौकर सहकर्मी की गतिविधि पर नजर रखें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप मन ही मन किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे लेकिन अन्य लोगो के लिये अच्छे मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। सेहत पेट संबंधित छोटी मोटी संमस्या को छोड़ उत्तम रहेगी खाने पीने में संयम रखें अन्यथा बेकार में दवाइयां खानी पड़ेंगी। कार्यक्षेत्र पर आपके धैर्य और नियंत्रण क्षमता की तारीफ होगी। प्रलोभन भी दिए जाएंगे इनसे दूर रहे अन्यथा भविष्य में ठगी का शिकार हो सकते है। दिन के आरंभ में बुद्धि विवेक से काम लेना मध्यान के बाद लाभ के मार्ग खोलेगा। धन की आमद आज आशाजनक नही होगी फिर भी कामचलाऊ आय आसानी से प्राप्त कर लेंगे। नौकरी पेशाओ को सहकर्मी द्वारा धमकी अथवा गलत आचरण का सामना करना पड़ेगा जिससे कुछ समय के लिये मानसिक दबाव अनुभव होगा। पारिवारिक वातावरण में आपसी समझ और तालमेल बना रहेगा। यात्रा की योजना बनते बनते अंत समय मे टल सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन के आरंभिक भाग में आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन मे बेचैनी बानी रहेगी सेहत भी थोड़ी नरम रहने के कारण कार्यो में ढील देंगे। दोपहर के बाद स्थिति एकदम उलट होने लगेगी स्वभाव में हल्कापन अनुभव करेंगे विपरीत परिस्थिति में भी मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे आप स्वयं अंदर से चिंताग्रस्त होने के बाद भी आस पास के लोगो को अपने मजाकिया व्यवहार से हंसने पर मजबूर कर देंगे। कार्य व्यवसाय में दोपहर तक अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा इसका फल निश्चित रूप से धन लाभ के रूप में मिलेगा परन्तु थोड़ा इंतजार करने के बाद ही। निवेश का जोखिम आज की जगह कल लेना ज्यादा बेहतर रहेगा। गृहस्थ में प्रातः जैसा तनाव अनुभव होगा संध्या के समय उससे अधिक आनंद मिलेगा। पति पत्नी में नोकझोंक के बाद भी आवश्यक कार्यो को लेकर एकमत हो जाएंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन आरम्भ में आपके स्वभाव में आलस्य भरा रहेगा कार्य एकदम सर पर आने पर ही करेंगे सेहत लगभग सामान्य रहने के बाद भी कार्य करने का उत्साह नही बन पाएगा जिसके परिणाम स्वरूप घर मे परिजन एवं कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अधिकारी की खरी खोटी सुन्नी पड़ेगी। दोपहर के बाद स्वभाव में एकदम से परिवर्तन आएगा जो लोग आपके विपरीत थे उन्हें गलती का अहसास कराएंगे लेकिन लोगो के मन में शक फिर भी बना रहेगा। कार्य व्यवसाय में आज कोई भी बड़ा निर्णय दोपहर के बाद ही ले अथवा कल ले लिए टालना भी बेहतर रहेगा। धन लाभ की संभावनाए बनेंगी लेकिन अंत चरण में पहुचकर या तो निरस्त होंगी या बहुत कम होने से मन निराश होगा। घर मे दोपहर तक मौन रहने का प्रयास करें खासकर महिलाए पुरानी बातों को भूलकर नए कार्यो पर ध्यान दें। यात्रा ये किसी न किसी रूप में लाभ होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन बीते दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है लेकिन इसको बेहतर बनाने के लिये दिन के आरम्भ से ही स्वभाव में नरमी और जिद को त्यागना पड़ेगा तभी दिन का आनंद उठा पाएंगे। सेहत आज ठीक ठाक ही रहेगी कार्य क्षेत्र पर व्यवस्तता के बाद भी थकान अनुभव नही करेंगे रोजगार के संबंध में छोटी बड़ी यात्रा भी हो सकती है इससे लाभ के साथ ही नई जगह देखने को मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर पूर्व में की मेहनत दोपहर के बाद फल देने लगेगी लेकिन आर्थिक मामलों में जल्दबाजी ना करें संतोषि व्यवहार रखने पर धन के साथ सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरी पेशाओ को जिस कार्य मे उत्साह नही रहेगा उसे करने पर प्रशंसा के साथ आय के स्त्रोत्र भी बन सकते है। घर परिवार का वातावरण आज सुखद रहेगा दाम्पत्य सुख भी उत्तम मिलेगा। विपरीत लिंगीय आकर्षण बढ़ने के कारण ख्याली पुलाव पकाएंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला फल देगा सेहत आज ठीक ठाक ही रहेगी आर्थिक विषयो की परवाह भी आज कम ही करेंगे। दिन के आरंभिक भाग में आध्यात्म एवं परोपकार में रुचि रहेगी लेकिन मन मे कोई न कोई उलझन रहने से ठीक से ध्यान नही दे पाएंगे। आज फिजूल की बातों पर ध्यान ना दे अपने कार्य को योजना बनाकर करे मध्यान के बाद अवश्य ही कोई सकारात्मक खबर मिल सकती है। नौकरी वालो के लिये आज दिन थोड़ा अधिक परिश्रम वाला रहेगा लेकिन इसका परिणाम अंत मे सुखद अनुभूति कराएगा। धन की आमद प्रयास करने पर आवश्यकता अनुसार हो जाएगी। दाम्पत्य जीवन एवं पैतृक कार्यो से आज उलझन के बाद भी सुख मिलेगा। तीखे वचन बोलने से बचे दिन आनददायक सिद्ध होगा। व्यावसायिक अथवा अन्य कारणों से पूर्व निर्धारित यात्रा हो सकती है।

*भारत स्वतंत्र हुआ, पर कैद ही रह गया पुराणों का अक्षयवट: पहली बार प्रयागराज महाकुंभ में हिंदू कर सकेंगे दर्शन, अकबर का लगाया प्रतिबंध मोदी राज में हटा*

*अक्षयवट का महात्म्य, सीएम योगी ने मुगलकाल के प्रतिबंध हटाए*

कहा जाता है कि प्रयागराज कुंभ में स्नान का फल तभी मिलता है, जब वहाँ स्थित अक्षयवट का दर्शन किया जाए। संगम तट पर एक प्राचीन किला है, जिसमें यह अक्षय वट स्थित है। अक्षयवट का जिक्र पुराणों में भी वर्णन है। कहा जाता है कि यह वट सृष्टि के विकास और प्रलय का साक्षी रहा है। इसका कभी नाश नहीं होता है। अकबर ने अक्षयवट के दर्शन-पूजन पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने यहाँ आकर पातालपुरी मंदिर का दर्शन किया था और बाद में उनके प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2018 में यहाँ आम लोगों के दर्शन पर से प्रतिबंध हटा दिया था। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहाँ आए और इस अनादि अक्षयवट का दर्शन किया था।
इस वट को बारे में कहा जाता है कि इस वृक्ष को माता सीता ने आशीर्वाद दिया था कि प्रलय काल में जब धरती जलमग्न हो जाएगी और सब कुछ नष्ट हो जाएगा तब भी वह हरा-भरा रहेगा। इसके अलावा, एक मान्यता यह भी है कि बाल रूप में भगवान कृष्ण इसी वट वृक्ष पर विराजमान हुए थे। तब से श्रीहरि इसके पत्ते पर शयन करते हैं। पद्म पुराण में अक्षयवट को तीर्थराज प्रयाग का छत्र कहा गया है।
ह्वेन त्सांग ने अक्षयवट के बारे में लिखा है कि नगर में एक मंदिर है और उसमें एक विशाल वट है। इसकी शाखाएँ और पत्तियाँ दूर दूर तक फैली हुई हैं। इस वट का वर्णन वाल्मीकि रामायण में भी मिलता है। कहा जाता है कि भारद्वाज मुनि ने भगवान श्रीराम से कहा था कि वे दोनों भाई गंगा-यमुना के संगम पर जाएँ और वहाँ बहुत बड़ा वट वृक्ष मिलेगा। वहीं, से दोनों भाई यमुना को पार कर जाएँ।
भारद्वाज मुनि अक्षयवट के बारे में भगवान राम से कहते हैं कि वह चारों तरफ से दूसरे वृक्षों से घिरा होगा। उसकी छाया में बहुत से सिद्ध पुरुष रहते होंगे। वहाँ पहुँचकर वटवृक्ष से आशीर्वाद की कामना करनी चाहिए। कहा जाता है माता सीता ने ऐसा ही किया और साथ ही अक्षयवट को आशीर्वाद दिया कि संगम स्नान करने के बाद जो कोई अक्षयवट का पूजन-दर्शन करेगा, उसे ही स्नान का फल मिलेगा।
कहा जाता है कि ब्रह्मा ने सृष्टि के आरंभ में प्रयागराज के संगम पर यज्ञ आरंभ किया था। इसमें भगवान विष्णु यजमान बने थे और भगवान शिव देवता बने थे। यज्ञ के अंत में तीन देवों ने अपनी शक्तिपुँज से एक वृक्ष उत्पन्न किया, जिसे आज अक्षयवट कहा जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस वटवृक्ष की उम्र 5270 वर्ष बताई जाती है। कहा जाता है कि इस अक्षयवट की जड़े पाताल लोक में स्थित हैं।
कहा जाता है कि अक्षयवट को मुगलकाल में इसे खत्म करने के प्रयास किए गए। इसके अलावा भी कई मुस्लिम आक्रमणकारियों ने इसे काट एवं जलाकर नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। माना जाता है कि इस तरह के वट वृक्ष पृथ्वी पाँच हैं। पहला प्रयागराज में अक्षयवट, दूसरा उज्जैन में सिद्धवट, तीसरा वृंदावन में वंशीवट, चौथा गया में मोक्षवट और पाँचवाँ पंचवटी में पंचवट।

https://www.facebook.com/share/p/15Zy7GEuj9/

साभार….

दिल्ली में चुनाव सर पर है पर सड़ जी के चुनावी #विज्ञापन दिखाई दिए..??

https://youtu.be/RE0xSm2u5Mc?si=UwV8ojoN8UzXs_Sn

नहीं न….. आपको कुछ अजीब नहीं लग रहा …

चुनाव तो दिल्ली में है और विज्ञापन पंजाब सरकार के..??

https://www.facebook.com/share/r/19Uz5HU3Y7/

असल में सड़ जी अनेक टूलकिट मीडिया चेनलों में विज्ञापन के जरिए परोपकार कर रहे थे….. कीमत से दुगने रेट पर विज्ञापन दिखाना

 ….. Lg ने इसपर भी अंदरूनी जांच बैठा दी थी….लपेटे में सारे मीडिया चेनल आगए..

खैर पहले पैसा विज्ञापन दिखाने पर दिया जा रहा था…. अब भी पैसा दिया जा रहा है पर विज्ञापन दिखाने के नहीं

…. सड़ जी की सरकार के कारनामे पर खबर न दिखाने पर…

बताओ कोई स्टिंग ऑपरेशन, घोटाले पर खुलासा कोई आजतक ने 10 साल में दिखाया हो जितने घोटाले उजागर हुए मीडिया ने नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने किए

दिल्ली दंगों में मीडिया ने कैसे आप पार्टी के ताहिर हुसैन को बचाने में मदद की थी नेगेटिव रिपोर्टिंग से,….. 

चूंकि चुनावी माहौल है बिजली पानी गंदगी के मुद्दे पर कोई न्यूज दिखाया जा रहा है…

MCD पर आरोप लगाने बाला केजरीवाल MCD में सरकार बनने के बाद MCD घोटाले गायब…. मीडिया ने सवाल किया,…. नहीं….?

क्यों…..?

बस इसी चुप्पी के पैसे मिल रहे है…??

ओर हा पैसे से पकड़े जाने का खतरा था….

इसलिए 

मीडिया हाउस को कितनी जमीनें मिली कौड़ियों के भाव..??

मीडिया के पत्रकारों को कितने फ्लैट मिले और कितने में मिले ओर उनका पैसा किन्होंने दिया

कभी इसपर कोई चर्चा देखी…

इस बार यही चल रहा है…

दिल्ली के सरकार पर कोई विज्ञापन दिखे तो बताना…!!

दिल्ली के घोटालों पर खुद मीडिया की बनाई कोई रिपोर्ट दिखे तो बताना….!!

अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश। 

 

*रविवार, 05 जनवरी 2025, आज के मुख्य समाचार*

🔸Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला- मां- बाप की संपति लेने के बाद उन्हें ठुकराने वालों की अब खैर नहीं

🔸किसान आंदोलन से केंद्र को फायदा, दिल्ली को चारों ओर से जाम करेंगे: राकेश टिकैत

🔸फर्जी फॉर्म भरवाकर महिलाओं का वोट हासिल करने की कोशिश में केजरीवाल: कांग्रेस

🔸जोशी समेत कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत

🔸देवेंद्र फडणवीस की जीत को हाई कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पर भी लगाए आरोप

🔸MP News: सिंगरौली में सनसनीखेज वारदात, सेप्टिक टैंक में मिले चार युवकों के शव; कई दिन से गायब थे चारों

🔸गलती से हम दो बार इधर-उधर चले गए… लालू के ऑफर पर बोले नीतीश; सब कुछ कर दिया साफ

🔸​डल्लेवाल के डॉक्टर बोले– उनके शरीर में हडि्डयां बचीं: किडनी-लीवर, फेफड़ों में खराबी आई, साइलेंट अटैक-मल्टीऑर्गन फेलियर का डर, पुरानी सेहत नहीं पा सकेंगे

🔸मोदी आज ₹12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे: साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले वीर सावरकर के नाम पर कर चुके हैं दिल्ली में एक कालेज का शिलान्यास,  देश के एम्स से भी बडे़ आयुर्वेदिक रिसर्च सैंटर का भी करेंगे शिलान्यास 

🔸गलत पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

🔸बिहार और बंगाल का आतंक सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर, पूर्णिया में STF ने मार गिराया

🔸न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर. चिदंबरम का निधन, पोखरण टेस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका में आए थे नजर

🔸जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का वाहन खाई में गिरने से चार जवानों की मौत, एक अन्य घायल

🔸​​​​दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कालकाजी में आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, जारी की पहली लिस्ट

🔸संभल में ऐतिहासिक धरोहरों का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, बोले – विरासत का होगा संरक्षण

🔸डिजिटल महाकुम्भ के लिए भारतीय रेलवे की अनूठी पहल, रेल कर्मियों की जैकेट से बनेंगे रेल टिकट

🔸ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी झुका रहेगा US का झंडा, पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने की घोषणा

🔹IND vs AUS: ‘बुमराह फिट नहीं हुए तो 200 भी काफी नहीं होगा’, तीसरे दिन के खेल से पहले आया गावस्कर का बयान

💐 *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो…!* 💐

🚩🇮🇳 वन्दे मातरम् 🇮🇳🚩