उत्तराखंड – चमोली थराली के विधायक मगन लाल शाह बीमार चल रहे हैं । फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें जौलीग्रांट हिमलयन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मगन लाल साह का हाल जानने मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत भी हॉस्पिटल गये।
मगन लाल साह की अचानक तबियत खराब होने पर 19 तारीख को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
भाजपा के उत्तराखंड अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधान सभा अध्यक्ष प्रेंम चंद अग्रवाल, बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट आदि भी उनके हाल चाल जानने जौलीग्रांट अस्पताल गये।
फिलहाल ICU में रखे गए हैं विधायक मगन लाल शाह।
मुख्यमंत्री ने मगनलाल सहित जौलीग्रांट में भर्ती अन्य मरीजों की भी पूछी कुशल क्षेम।
कुशल क्षेम जानने वालों में चमोली के लोगों का भी हॉस्पीटल में लगा तांता।
थराली के विधायक को फेफड़ों में कंजक्शन और इंफेक्शन की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था शुरू में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इसीलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।
वहीं देर शाम उनके हाल जानने गये कुछ शुभचिंतकों ने विधायक मगनलाल जी के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी दी। लेकिन अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनको दवा के साथ दुवा की जरूरत है
हरीश मैखुरी चमोली, 9634342461