देश भर में छटपूजा पर दिया गया सूर्य अर्घ्य देहरादून में भी बसता है बिहार, भगवान शंकर के वीर भद्र अवतार का महात्म्य, ब्रेकिंग उत्तराखंड आज का पंचाग आपका राशि फल

*संसार में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता एवं भाग्य **के अनुसार चमकता है!, इच्छा अनुसार नहीं!*

इसीलिए *अंधेरे को हटाने में समय व्यर्थ ना करें, अपितु दिये को जलाने में वक्त लगाइए,*

*दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं, स्वयं को ऊंचा उठाने में समय लगाइये ।  जय श्री राम*🌸 जय श्री कृष्ण 🌸* *ꒌ⊰ ༂ ⊱ꒌ*

        𖠙‌ꒌ-● श्री वीरभद्र अवतार ●-ꒌ𖠙‌

3. वीरभद्र अवतार यह अवतार तब हुआ था, जब दक्ष द्वारा आयोजित यज्ञ में माता सती ने अपनी देह का त्याग किया था। जब भगवान शिव को यह ज्ञात हुआ तो उन्होंने क्रोध में अपने सिर से एक जटा उखाड़ी और उसे रोषपूर्वक पर्वत के ऊपर पटक दिया। उस जटा के पूर्वभाग से महाभंयकर वीरभद्र प्रकट हुए। शास्त्रों में भी इसका उल्लेख है:-

“क्रुद्धः सुदष्ठोष्ठापुटः स धूर्जटिर्जटां तडिद्वह्नि।सटोग्ररोचिषम्।

उत्कृत्य रुद्रः सहसोत्थितो हसन् गम्भीरनादो विससर्ज तां भुवि ॥ ततोऽतिकायस्तनुवा स्पृशन्दिवं।”                ♥︎ ⭕︎ ♥︎⁩𖤓𖠙‌ꒌ नमॊ नम: गौरी हर: ꒌ𖠙‌𖤓

    *᯾ 卐 ᯾*   *श्री हरिहरौ*  *विजयतेतराम*

          *सुप्रभातम*  *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_शुक्रवार, ०८ नवम्बर २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:४२, सूर्यास्त: 🌅 ०५:२८

चन्द्रोदय: 🌝 १२:३६, चन्द्रास्त: 🌜२३:०६

अयन 🌖 दक्षिणायणे(दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🌳 हेमन्त

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉२०८१(काल)

मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 सप्तमी (२३:५६से अष्टमी)

नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (१२:०३ से श्रवण)

योग 👉शूल(०८:२८ से गण्ड)

प्रथम करण👉गर(१२:१९ तक

द्वितीय करण 👉 वणिज (२३:५६ तक)

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 तुला चंद्र 🌟 मकर 

मंगल 🌟कर्क(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध 🌟 वृश्चिक(उदय,पूर्व,मार्गी)

गुरु 🌟 वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

शुक्र 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या  

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

*᪣ राशिफल एवं पंञ्चाङ्ग ๛

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२२

अमृत काल 👉 २५:३० से २७:०५

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १२:०३ से ३०:३७

रवि योग 👉 ०६:३६ से १२:०३

विजय मुहूर्त 👉 १३:४८ से १४:३२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:२४ से १७:५१

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:२४ से १८:४४

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३४ से २४:२७

राहुकाल 👉 १०:३९ से १२:००

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:४२ से १६:०३

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:४६ से ०९:२९

होमाहुति 👉 बुध (१२:०३ से शुक्र)

दिशा शूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पाताल (२३:५६ से पृथ्वी)

भद्रावास 👉 पाताल (२३:५६ से) 

चन्द्र वास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 भोजन में (२३:५६ से श्मशान में)

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

डाला छठ उदयगामी सूर्य को अर्घ्य, सहस्त्रार्जुन जयन्ती, जैन अट्ठाई आरम्भ, विवाहादि मुहूर्त मकर-कर्क ल० (दोपहर १२:०१ से मध्यरात्रि ११:५८ तक), नींव खुदाई एवं गृहारम्भ मुहूर्त+गृहप्रवेश मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:४५ से १०:४८ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:२७ से १०:४९ तक आदि।

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १२:०३ तक जन्मे शिशुओ का नाम                

उत्तराषाढ नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ज, जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (खी, खू, खे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

उदय-लग्न मुहूर्त

तुला – २८:५७ से ०७:१८

वृश्चिक – ०७:१८ से ०९:३७

धनु – ०९:३७ से ११:४१

मकर – ११:४१ से १३:२२

कुम्भ – १३:२२ से १४:४८

मीन – १४:४८ से १६:११

मेष – १६:११ से १७:४५

वृषभ – १७:४५ से १९:४०

मिथुन – १९:४० से २१:५५

कर्क – २१:५५ से २४:१६+

सिंह – २४:१६+ से २६:३५+

कन्या – २६:३५+ से २८:५३+

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:३६ से ०७:१८

चोर पञ्चक – ०७:१८ से ०९:३७

शुभ मुहूर्त – ०९:३७ से ११:४१

रोग पञ्चक – ११:४१ से १२:०३

शुभ मुहूर्त – १२:०३ से १३:२२

मृत्यु पञ्चक – १३:२२ से १४:४८

अग्नि पञ्चक – १४:४८ से १६:११

शुभ मुहूर्त – १६:११ से १७:४५

मृत्यु पञ्चक – १७:४५ से १९:४०

अग्नि पञ्चक – १९:४० से २१:५५

शुभ मुहूर्त – २१:५५ से २३:५६

रज पञ्चक – २३:५६ से २४:१६+

शुभ मुहूर्त – २४:१६+ से २६:३५+

चोर पञ्चक – २६:३५+ से २८:५३+

शुभ मुहूर्त – २८:५३+ से ३०:३७+

*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपको सामाजिक एवं सरकारी कार्यो से लाभ मिलेगा लेकिन आलस्य भी आज अधिक रहेगा सातः ही कार्य मे विघ्न डालने वाले भी अधिक ही रहेंगे जिससे विलम्ब अथवा कार्य हानि भी हो सकती है। भागीदारी के व्यवसाय में अधिक लाभ की संभावना रहेगी साथ ही शेयर आदि कार्यो में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। कार्यभार अधिक होने से थकान अथवा शरीर के अंगों में दर्द की शिकायत होगी। पारिवारिकजन किसी लंबी यात्रा की योजना बनाएंगे लेकिन अभी इसमे कुछ व्यवधान जरूर आएगा। खर्च अधिक रहेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप मांगलिक कार्यो में उपस्थिति देंगे धार्मिक पूजा पाठ के साथ ही तंत्र मंत्र में रुचि रहेगी। आज परिस्थिति चाहे कैसी भी हो आप स्वयं को उसके अनुसार ढाल लेंगे फिर भी हित शत्रुओ से सावधान रहें बेवजह परेशान करने वाले आज अधिक मिलेंगे। व्यवसाय में आरंभिक मंदी के बाद मध्यान से गति आएगी धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। कुछ दिनों से लटकी मनोकामना की पूर्ति जल्द ही कर सकेंगे। घर मे सुख के साधनों की खरीददारी की योजना बनेगी। आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण घर मे कहा सुनी हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन उठापटक वाला रहेगा। सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा जिससे कार्य करने का उत्साह नही बनेगा। कार्य क्षेत्र पर आज घरवालों अथवा मित्रो की सहायता लेनी पड़ सकती है। धन लाभ तो होगा परन्तु व्यर्थ के खर्च भी अधिक होने से तुरंत चला भी जाएगा। आज दवाइयों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। किसी सामाजिक आयोजन में जाने की योजना बनेगी जिसे टालने की कोशिश वातावरण अशांत करेगी। गृहस्थ में आज बाहर की अपेक्षा अधिक आराम महसूस करेंगे। आस-पड़ोसियों से आज किसी सदस्य के कारण विवाद होने की संभावना है। यात्रा अंत समय पर टलेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा आय एक से अधिक साधनों से होगी। धन कमाने के लिए आज आप गलत साधन अपनाने से भी नही चूकेंगे लेकिन फिर भी सफ़लता अवश्य मिलेगी। मध्यान तक थोड़ा परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसके बाद इसका फल मिलना शुरू हो जाएगा रात्रि तक रुक रुक कर धन की आमद होती रहेगी आज काम काज की लेकर शरीर की भी चिंता नही रहेगी। मित्र परिजनों के साथ बाहर घूमने भोजन आदि के प्रसंग बनेंगे लंबी यात्रा की योजना बनेगी। रात्रि के समय सेहत गड़बड़ हो सकती है। 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन कुछ घरेलू छोटी मोटी बातो को छोड़ उत्तम ही रहेगा। कार्य व्यवसाय में आरम्भ में निर्णय लेने में दुविधा होगी परन्तु बाद में नतीजे आपके पक्ष में ही रहेंगे सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग नही मिलेगा फिर भी अपने दम पर किसी भी कार्य को पूर्ण करने का सामर्थ्य रखेंगे। धन लाभ आशाजनक रहने से आवश्यकताओं की पूर्ति भी आसानी से कर सकेंगे। मध्यान पश्चात सेहत अकस्मात बिगड़ सकती है लेकिन व्यस्तता के कारण इसकी अनदेखी बाद में ज्यादा परेशान करेगी। परिवार में इच्छा पूर्ति ना करने पर नाराजगी रहेगी। भाई बंधुओ से मतभेद बढ़ने की संभावना है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन वैसे तो स्थिति में सुधार आएगा फिर भी मानसिक रूप से आज चंचलता अधिक रहने से बने बनाये कार्य की स्वयं की गलती से बिगाड़ लेंगे बाद में इसका पछतावा भी रहेगा। धन लाभ आज किसी ना किसी तरह हो ही जायेगा। प्रलोभन में आकर आज कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते है शीघ्र इससे लाभ होता दिखेगा लेकिन बाद में कोई उलझन अवश्य छोड़ कर जाएगा। दोपहर बाद व्यावसायिक स्थिति बेहतर होगी बिक्री बढ़ने से आय भी बढ़ेगी। आज आय के नवीन साधन भी विकसित होंगे। घर मे किसी से बिगाड़ होने की संभावना है कम बोले।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए कुछ ना कुछ परेशानी खड़ी करेगा। बचते बचते बेवजह कलह होने से मन अशांत रहेगा। व्यवहार में रूखापन आज कुछ ज्यादा ही रहेगा जिससे आस पास के लोग आपसे दूरी बनाना चाहेंगे लेकिन आज आपकी सहायता की आवश्यकता किसी को अवश्य पड़ेगी स्वार्थ से ही सही लोग आपके आस पास चक्कर लगाते रहेंगे जब तक स्वार्थ पूर्ति ना हो इसके बाद कोई नही पूछेगा। सेहत में भी आज खराबी रहेगी सर अथवा दांत सम्बंधित व्याधि से कष्ट होगा। घर मे मौन रहने का प्रयास करें बाहर भी आवश्यकता पड़ने पर भी बोले शांति बनी रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप सहयोगी अथवा किसी परिजन के रूखे व्यवहार से दुखी रहेंगे। जिस कार्य को करने की जल्दी होगी उसी में विलंब होगा कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था रहने से उचित लाभ से वंचित रह सकते है फिर भी आवश्यकता अनुसार धन लाभ हो ही जायेगा। नौकरी पेशा जातक आज कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे आप आज फिजूल खर्च से बचें अन्यथा धन संबंधित परेशानी बनेगी। व्यवसायी वर्ग संध्या के आस पास अच्छा लाभ कमा सकेंगे शेष दिन कार्य मंदा रहेगा। घरेलू वातावरण में थोड़ी गरमा गर्मी हो सकती है फिर भी स्थिति ज्यादा खराब नही होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपके लिए आज दिन का आरंभ थोड़ी प्रतिकूलता वाला रहेगा किसी प्रियजन के कारण मानसिक दुख पहुचेगा मामूली झड़प भी हो सकती है। इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा विवेक से काम करेंगे। व्यवसाय में आज का दिन आशानुकूल नही रहेगा सोची हुई योजनाओ में आशा से कम लाभ मिलेगा कुछ कार्य विलम्ब होने पर आगे के लिए टलेंगे। अधिकांश समय आप विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखेंगे लेकिन कुछ एक मामलों में धैर्य टूटने पर अशांति फैल सकती है। घर का वातावरण स्वार्थ से भरा रहेगा फिर भी संध्या के समय थोड़ी शांति रहेगी। 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप अपनी व्यवहार कुशलता से कार्य क्षेत्र पर लाभ की स्थिति बनाएंगे। आज आप किसी भी हालत में हाथ आये कार्य को बिना लाभ कमाए जाने नही देंगे। सहकर्मी आपसे किसी कारण से परेशान हो सकते है फिर इसकारण भी कार्यो को प्रभावित नही होने देंगे। आज उधारी को लेकर किसी से तकरार हो सकती है धैर्य धारण करें अन्यथा बाद में ग्लानि होगी। आज बाहर के लोगो को आकर्षित करना जितना आसान रहेगा इसके विपरीत घर के सदस्यों को खुश रखना उतना ही कठिन रहेगा। घर के बुजुर्ग किसी कार्य मे रोड़ा डालेंगे जिससे बहस की स्थिति बनेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दिन के आरंभिक भाग में लाभ की संभावना बनेगी परन्तु दिन चढ़ते अधिकांश संभावनाएं निराशा में बदल जाएगी कार्य क्षेत्र पर आप अथवा किसी सहकर्मी से कोई त्रुटि होने के कारण हानि हो सकती है। एक बार स्थिति बिगड़ने पर कारोबार चाह कर भी नही संभाल सकेंगे। फिर भी खर्च निकालने लायक आय संध्या के आस-पास हो जाएगी। आज आपका मन अनैतिक कार्यो की ओर ज्यादा भटकेगा सतर्क रहें मान हानि हो सकती है। परिवार में भी आज किसी भी प्रकार से नुकसान होने की संभावना है। मामूली बातो की तूल ना दे आज वैसे ही परिजनों का दिमाग खराब रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय अच्छा चलने से धन की लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु आज अकस्मात किसी कारण से क्रोध भी आ सकता है जिससे आस-पास का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी लेकिन अपनी व्यवहार कुशलता से इस पर विजय पा लेंगे। किसी के द्वारा आपको भ्रमित किया जा सकता है सतर्क रहें। मध्यान के बाद का समय अत्यधिक व्यस्त रहेगा धन की आमद भी इसी समय बढ़ेगी। बाहर घूमने की योजना बनेगी घर मे थोड़ी बहुत खींचतान हो सकती है।*ᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖᨖ*

‌‌