राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं, सनातन धर्म संस्कृति एक अनुभव जन्य वैज्ञानिक जीवन पद्धति है जिसे पूरे विश्व को अपनाना ही चाहिए क्योंकि इसमें वसुधैव कुटुम्ब का बोध सर्वे भवन्तु सुखिनः का शोध है, आतंकवाद एवं पृथकतावाद के रक्तबीज को आरंभ में ही मटियामेट करना पड़ता है नहीं तो इसके विपरीत प्रभाव सारी मानवता को भुगतना पड़ता है, आज का पंचाग आपका राशि फल

‌‌ *᯾ 卐 ᯾**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_शनिवार, ०९ नवम्बर २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:४३, सूर्यास्त: 🌅 ०५:२७
चन्द्रोदय: 🌝 १३:१५, चन्द्रास्त: 🌜२४:१२
अयन 🌖 दक्षिणायणे(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 हेमन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉२०८१(काल)
मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 अष्टमी (२२:४५ सेनवमी)
नक्षत्र 👉 श्रवण (११:४७ सेधनिष्ठा)
योग 👉गण्ड(०६:३९ से वृद्धि)
प्रथम करण👉विष्टि(११:२४ तक
द्वितीय करण👉बव(२२:४५ तक
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 तुला, चंद्र 🌟 कुम्भ (२३:२३ से)
मंगल🌟 कर्क(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध 🌟 वृश्चिक(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु 🌟 वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 धनु, (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*
‌‌  शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२२
अमृत काल 👉 २४:५६ से २६:२९
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०६:३७ से ११:४७
विजय मुहूर्त 👉 १३:४८ से १४:३१
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:२४ से १७:५०
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:२४ से १८:४३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३४ से २४:२७
राहुकाल 👉 ०९:१९ से १०:४०
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:२१ से १४:४२
दुर्मुहूर्त 👉 ०६:३७ से ०७:२०
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशा शूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२२:४५ तक)
भद्रावास 👉 पाताल (११:२४ तक)
चन्द्र वास 👉 दक्षिण (पश्चिम २३:२७ से)
शिववास 👉 श्मशान में (२२:४५ से गौरी के साथ)
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ, ३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ, ७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग, ३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग, ७ – काल ८ – लाभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
पंचक आरम्भ २३:२७ से, गोपाष्टमी, दुर्गाष्टमी, विवाहादि मुहूर्त धनु- वृष ल० (प्रातः ११:२५ से सांय ०७:२७) तक, गृहप्रवेश मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०८:०७ से ०९:२७ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:११ से सायं ०४:१६ तक आदि।
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ११:४७ तक जन्मे शिशुओ का नाम
श्रवण नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (खे, खो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (ग, गी, गू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

उदय-लग्न मुहूर्त
तुला – २८:५३ से ०७:१४
वृश्चिक – ०७:१४ से ०९:३३
धनु – ०९:३३ से ११:३७
मकर – ११:३७ से १३:१८
कुम्भ – १३:१८ से १४:४४
मीन – १४:४४ से १६:०७
मेष – १६:०७ से १७:४१
वृषभ – १७:४१ से १९:३६
मिथुन – १९:३६ से २१:५१
कर्क – २१:५१ से २४:१२+
सिंह – २४:१२+ से २६:३१+
कन्या – २६:३१+ से २८:४९+
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:३७ से ०७:१४
शुभ मुहूर्त – ०७:१४ से ०९:३३
मृत्यु पञ्चक – ०९:३३ से ११:३७
अग्नि पञ्चक – ११:३७ से ११:४७
शुभ मुहूर्त – ११:४७ से १३:१८
रज पञ्चक – १३:१८ से १४:४४
शुभ मुहूर्त – १४:४४ से १६:०७
शुभ मुहूर्त – १६:०७ से १७:४१
रज पञ्चक – १७:४१ से १९:३६
शुभ मुहूर्त – १९:३६ से २१:५१
चोर पञ्चक – २१:५१ से २२:४५
शुभ मुहूर्त – २२:४५ से २४:१२+
रोग पञ्चक – २४:१२+ से २६:३१+
शुभ मुहूर्त – २६:३१+ से २८:४९+
मृत्यु पञ्चक – २८:४९+ से ३०:३८+
*⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘*

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा दिन को ज्यादा खुशनुमा बनाने में परिजनों के साथ ही मित्र रिश्तेदारो का भी सहयोग मिलेगा। दिन के आरंभ में थोड़ी सुस्ती अवश्य रहेगी लेकिन इसके बाद शारीरिक रूप से चुस्त नजर आएंगे। सिन का अधिकांश समय सैर सपाटे मनोरंजन में व्यतीत होगा। व्यवसायी वर्ग भी आज अधूरे कार्य को जल्दी निपटाने का प्रयास करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज के दिन तालमेल बना रहेगा फिर भी अनुपयोगी खर्च चाह कर भी नही रोक सकेंगे। परिजनों को कामना पूर्ति होने से घर मे उत्साह का वातावरण बनेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन भी आपको सुख शांति की अनुभूति होगी। लेकिन दिन का आरंभिक भाग आलस्य की भेंट चढ़ने से कुछ महत्त्वपूर्ण कार्यो में विलंब होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से मध्यान तक स्थिति अच्छी रहेगी इसके बाद व्यवसाय में मंदी आने से थोड़ा बहुत धन लाभ ही हो सकेगा। नौकरी पेशा जातक आज निश्चिन्त होकर आराम में समय बिताएंगे। संध्या का समय बाहर घूमने फिरने मनोरंजन में व्यतीत होगा। घरेलू आवश्यकताओं पर धन खर्च भी आज अधिक रहेगा। गृहस्थ में सदस्यों की चोटी मोटी हरकतों को अनदेखा करें शांति रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन भी आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। सेहत के विषय मे आज अधिक ध्यान रखना पड़ेगा लापरवाही करने पर आगे परिणाम गंभीर बन सकते है। शारीरिक अस्वस्थता के कारण किसी भी कार्य मे मन मुश्किल से ही लगा पाएंगे।
हाथ पैरों में शिथिलता रहेगी पेट संबंधित अथवा जुखाम बुखार आदि से कष्ट संभव है। आज किसी भी कार्य में जोर जबरदस्ती करने का प्रयास ना करें अन्यथा परिणाम निराशाजनक ही रहेंगे। यात्रा का विचार कर रहे है तो यथा संभव टाले आकस्मिक दुर्घटना चोटादि का भय रहेगा। परिजनों के साथ अधिक समय बिताने का प्रयास करें गलतफहमियां दूर होंगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए थोड़ा भाग दौड़ वाला रहेगा। फिर भी आज किसी मनोकामना पूर्ति ना होने से निराश हो सकते है। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा देवदर्शन के योग बनने से मानसिक शांति मिलेगी। आज आप अपने मन की बातों को खुल कर कह सकेंगे जिससे लोगो से आपसी संबंध ज्यादा प्रगाढ़ बनेंगे। घर के साथ ही बाहर वालो का भी आपके ऊपर विश्वाश बढ़ेगा। आज आपकी किसी नादानी का फल परिजनों को भी भुगतना पड़ सकता है मान सम्मान को ध्यान में रख कर ही कोई कदम उठाएं आर्थिक आयोजन सहज पूर्ण होंगे फिर भी धन की आमद आज मध्यम से कम ही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए बेहद खर्चीला रहेगा लेकिन धन की आमद भी अकस्मात हो जाने से खर्च अखरेंगे नही। समाजिक कार्यो में रुचि लेने से पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सहकर्मियों से तालमेल की कमी के कारण व्यावसायिक गतिविधियां कुछ समय के लिए प्रभावित होंगी फिर भी संतुलन बनाने में सफल रहेंगे। आय आज कुछेक साधन से ही फिर भी उपयुक्त मात्रा में हो जाएगी। घरेलू सामानों की खरीददारी के साथ ही सुख सुविधा बढ़ाने पर खर्च होगा। घर मे रिश्तेदारों के आगमन से चहल पहल रहेगी। बुजुर्गो से आगे के लिए मार्गदर्शन मिलेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप घरेलू कार्यो में ज्यादा व्यस्त रहेंगे प्रातः काल से ही कही बाहर पर्यटन अथवा रिश्तेदारी में जाने की तैयारी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान नही दे पाएंगे फलस्वरूप आंशिक लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। खर्च आय से ज्यादा रहेंगे फिर भी अधिकांश खर्च आवश्यक होने के कारण इसका आपके ऊपर कोई फर्क नही पड़ेगा। नौकरी पेशा जातको को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा इसका लाभ भी अतिशीघ्र मिलने की संभावना है। आज आसपडोसियो अथवा यात्रा में सहयात्रियों से विनम्र व्यवहार करें झगड़ा हो सकता है। घरेलु सुख बढ़ेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप ना चाहते हुए भी कलह के प्रसंगों में पड़ सकते है अथवा आज किसी ना किसी के द्वारा आपकी आलोचना अवश्य की जाएगी। व्यवहार में नरमी रखना अति आवश्यक है अन्यथा लाभ के अवसरों से दूरी बनेगी। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा खर्चो पर नियंत्रण रखें तो धन संबधित परेशानी नही रहेगी अन्यथा बजट गड़बड़ायेगा। आज आप वैसे तो मितव्ययता से ही काम करेंगे फिर भी कुछ आवश्यक घरेलू खर्च करने ही पड़ेंगे। घर मे अथवा रिश्तेदारों से अशुभ समाचार मिलने की संभावना है। सेहत में धीरे धीरे सुधार आएगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपका स्वभाव कुछ रूखा रहेगा। घर हो या बाहर अपनी जिद के आगे किसी की नही चलने देंगे जिससे परिजनों के साथ अन्य लोगो को भी परेशानी में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी जल्दबाजी अथवा मनमानी के कारण होने वाले लाभ में कमी आ सकती है। धन सम्बंधित कार्यो को आज ना करें तो ही बेहतर रहेगा अथवा किसी अनुभवी की सलाह के बाद ही करें। आज के दिन आप स्वयं को अन्य लोगो से श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे अपमानित भी हो सकते है। घर मे सामान्यतः माहौल शांत ही रहेगा लेकिन किसी ना किसी सदस्य से मतभेद उभरने पर उग्र बहस होने की संभावना है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपमे संतोषी वृति रहने से मानसिक रूप से शांत रहेंगे परन्तु घरवालों के ताने आज लापरवाह प्रवृति के कारण सुनने ही पड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अधिक सतर्कता बरतनी पड़ेगी प्रतिस्पर्धा एवं व्यस्तता अधिक रहेगी जिससे चोरी चकारी का भय है। धन लाभ के लिए आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा आवश्यकता अनुसार हो जायेगा। संध्या का समय कार्य से समय निकाल मित्र परिचितों के साथ यात्रा पर्यटन में बिताएंगे लेकिन आपसी संबंध मामूली बातो से खराब ना हो इसका ध्यान रखें। परिवार में अचानक अशांति फैलेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप काल्पनिक दुनिया मे खोये रहेंगे आज आपके विचार जितने बड़े होंगे उनकी अपेक्षा कर्म नही करेंगे। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज विलम्ब से उपस्थिति देने पर कार्य भी विलम्ब से ही चलेंगे। लेकिन फिर भी आर्थिक रूप से आज आप प्रतिस्पर्धियों की अपेक्षा अधिक लाभ कमाएंगे। किसी अनुबंध के मानसिक दुविधा के कारण हाथ से निकलने की संभावना भी है। परिवार में आपके अधिक बोलने के कारण कुछ समय के लिए माहौल खराब हो सकता है महिलाये आज बाहर से प्रसन्न परन्तु अंदर से ईर्ष्यालु रहेंगी। घरेलू आवश्यकताओं के साथ बुजुर्गो की दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए अशुभ रहेगा। आज जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसी में विघ्न-बाधाएं आएंगी कार्य व्यवसाय में भी आज छोटी सी गलती बड़ा नुकसान कराएगी सतर्क रहें। आज पुराने कार्यो से ही थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है नए कार्य अभी हाथ मे ना लें नई परेशानी में पड़ सकते है। आज किसी के बुरे भले कहने अथवा चुगली करने से परेशान ना हों आज ऐसे कई प्रसंग बनेंगे मौन रहने पर किसी भी प्रकार के कुप्रभाव से बच जाएंगे। परिवार में भी आज सबके अलग अलग मत रहने से तालमेल बैठाने में दिक्कत आएगी। रात्रि के समय से कुछ राहत मिलने लगेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज ज्यादा प्रतिस्पर्धा ना रहने से इसका भरपूर लाभ उठाएंगे। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त काम आने से कुछ समय के लिये असहज और क्रोध से भरे रहेंगे। मध्यान तक कार्यो में गंभीरता दिखाएंगे लेकिन इसके बाद का समय मौज शौक पूरे करने की इच्छा के चलते कार्यो में ध्यान नही रहेगा फिर भी आज आर्थिक स्थिति निरंतर सुधरेगी। मनोकामनाओं की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे। दिखावे की वृत्ति रहने से सामर्थ्य से अधिक खर्च करने के कारण बजट प्रभावित होगा। घर मे आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांति रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

 इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “प्रिय प्रदेशवासियों,

आप सभी को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस ( 9 नवंबर) की 24वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं! आज से हमारा राज्य अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

हम राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

आइए! आज के शुभ अवसर पर हम उत्तराखण्ड को समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रण लें। सादर,

✍️पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज़ संस्थान की ओर से सभी को बहुत-बहुत बधाई उत्तराखंड के सभी आंदोलनकारी शहीदों श्रध्दांजलि देता है और आंदोलन कार्यों को भी राज्य स्थापना दिवस पर ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज़ संस्थान अभिनंदन करता है और राज्य के चौमुखी विकास की कामना करता है. 

केमिस्ट्री फिजिक्स या बायोलॉजी की किसी भी बड़े वैज्ञानिक की कोई किताब खरीद कर चौराहे पर जाइए और उसके पन्ने फाड़ना शुरू कीजिए,

उसके चिथड़े कर डालिए और उसको रौंद दीजिए…

इतने से भी मन ना भरे तो उसके पन्ने जला दीजिए.

सिर्फ जला ही नहीं दीजिए बल्कि… इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दीजिए.

लेकिन, अगले दिन आपको ना किसी वैज्ञानिक से धमकी मिलेगी अथवा ना ही कोई आपके खिलाफ रैली निकालेगा.

और, ना ही आपको सोशल मीडिया पर भद्दी गालियाँ दी जाएंगी.

या फिर, आपके खिलाफ किसी वैज्ञानिक संगठन द्वारा FIR होगी.

क्योंकि, “सत्य” किसी के पन्ने फाड़ने या जलाने से मिट नहीं जाता.

और, न ही सच को अपने प्रचार के लिए लीपापोती की जरूरत नहीं पड़ती.

क्योंकि, “सत्य” कभी खतरे में नहीं आता.

इसीलिए, “सत्य” को साबित करने के लिए आपको हिंसा का सहारा लेने की कतई जरूरत नहीं होती.

ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि “सत्य” कभी संगठन बना कर हिंसा के सहारे किसी पर थोपा नहीं जाता.

शायद अब समझ आ गया होगा कि… भगवान राम और कृष्ण को पचासों बार अपशब्द बोलने पर कभी सनातन धर्म खतरे में क्यों नहीं आया.

न ही… मनुस्मृति की प्रतियां जलाने से कभी हिन्दू खतरे में आया.

क्योंकि, हिन्दू धर्म ही सत्य, सनातन एवं एक वैज्ञानिक धर्म है.

और, ऐसा इसीलिए भी है कि क्योंकि हमारा हिन्दू सनातन धर्म किसी एक पीर पैगम्बर या उपदेशकर्ता के ज्ञान पर आश्रित नहीं है.

हम ब्रह्मांड के कण कण से प्रेरणा लेते हैं.

और, जबतक ब्रह्मांड का एक कण भी मौजूद है तबतक हमारा हिन्दू सनातन धर्म विद्यमान रहेगा.

तो फिर… इन बातों से एक महत्वपूर्ण प्रश्न उठता है कि… जब ऐसा है तो फिर लड़ाई किस बात की है ???

तो, लड़ाई का कारण है कि…

वे लड़ रहे हैं ताकि हमपर राज कर सकें..!
और, हम लड़ रहे हैं ताकि स्वयं पर नाज कर सकें…!!

क्योंकि, कट्टर हिन्दू का अर्थ यह नहीं होता है कि… किसी को काट देना.. या पेट में बम बांधकर भीड़ में उड़ा लेना.

बल्कि, कट्टर हिन्दू का अर्थ है…अपने धर्म, राष्ट्र , और सभ्यता-संस्कृति के लिए समर्पित होना!सनातन धर्म संस्कृति एक अनुभव जन्य वैज्ञानिक जीवन पद्धति है जिसे पूरे विश्व को अपनाना ही चाहिए क्योंकि इसमें वसुधैव कुटुम्ब का बोध सर्वे भवन्तु सुखिनः का शोध है।

भारत सरकार को कनाडा,
अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया
के सभी कथित खलितानियों के
OCI cards रद्द कर देने चाहिए –
कनाडा को गर्त में धकेलने को
उतारू जस्टिन ट्रूडो-

कथित खालिस्तानियों को पनाह देने और उनकी हिंदुओं एवं भारत के खिलाफ हरकतों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन पूरी तरह लिप्त हैं – ट्रुडो तो कुछ हजार “कथित खलितस्तानियों” के लिए कनाडा को गर्त में धकेलने को उतारू है – उसे इस बात का आभास नहीं है कि आज ये “खालिस्तान समर्थक” सिर उठाए हुए हैं तो कल को कनाडा के 5% मुस्लिम जब शरिया की मांग करेंगे तो क्या हश्र होगा –

अमेरिका में केवल 1.1% मुस्लिम होते भी अमेरिका को इस्लामिक देश बनाने की आवाज़ उठने लगी है – ब्रिटेन भारत को हिंदू मुस्लिम के आधार पर तोड़ कर गया और आज वह कथित खलितानियों को भारत से अलग करने की कोशिश में लगा है लेकिन उसे उसके कर्मों का फल मिलना शुरू हो गया है जो अनेक प्रांतों में शरिया लागू करने की मांग होने लगी है और एक दिन ब्रिटेन एक दो नहीं कई टुकड़ों में बटेगा – उसकी Divide & Rule की नीति लोग उसी पर थोपेंगे

कनाडा का ट्रूडो स्वयं कथित खालिस्तानियों को बढ़ावा दे रहा है, उनकी पार्टी के साथ सरकार चला रहा था और अब ब्रेम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों के हिंदू मंदिर पर हमले के लिए टसुए बहा रहा है और ऐसा करते हुए भी वह खालिस्तानियों की ही भाषा बोल रहा है

उसने कहा है –
“आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं, साथ में यह भी कह दिया कि प्रत्येक कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपने धर्म के पालन करने का अधिकार है, समुदाय की रक्षा करने और इस घटना की जांच करने और तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस का धन्यवाद”

हिंदुओं को स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन तो नहीं करने दिया गया लेकिन खालिस्तान समर्थकों ने जरूर अपने “धर्म” का स्वतंत्र रूप से पालन किया और हिंदुओं पर हमला किया – यदि टुडो शुरू से उन्हें ना पाल रहा होता तो आज यह नौबत ही नहीं आती और इसलिए वो ही इसके लिए जिम्मेदार है –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, हमारे राजनयिकों को डराने – धमकाने के कायराना प्रयास भी उतने ही भयावह हैं – हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे – हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को बनाए रखेगी”

ट्रूडो की पुलिस कथित खलितानियों का साथ दे रही थी – एक अधिकारी के लिए वीडियो में बताया गया कि उसने हिंदुओं पर लाठी बरसाई – कनाडा पुलिस में मौजूद यह खालिस्तानी सार्जेंट हरिंदर सोही था जिसे सारा कांड करने की बाद सस्पेंड किया गया है लेकिन वह अकेला नहीं होगा इसके कृत्यों का दोषी बल्कि उसे समर्थन देने वाले और भी अधिकारी होंगे –

कहते हैं ये लोग हमारे पंजाब और पाकिस्तान के जरिए बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी करते हैं और इसलिए भारत सरकार को इस सभी के OCI कार्ड रद्द कर देने चाहिए जिससे इनका भारत में घुसना ही बंद हो जाए –

आपको याद दिला दूं 2 मार्च, 1995 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस AS Anand और जस्टिस Faizan Uddin पंजाब सरकार के 2 कर्मचारियों को खालिस्तान के पक्ष में नारे लगाने के आरोप से बरी कर दिया था और कहा था कि Stray slogans do not attract Section 124A pertaining to sedition (देशद्रोह) – casual expressions without intent to incite hatred or disorder do not fall under the ambit of the cited sections – 124A (Sedition) and 153 A (promoting enmity” –

सुप्रीम कोर्ट की इस शह ने खालिस्तान का बरगद का पेड़ खड़ा कर दिया – सत्यानाश कर दिया जो आज देश भुगत रहा है – वो नारे ही आज रंग दिखा रहे हैं। इसीलिए आतंकवाद के रक्तबीज को कभी भी किसी स्तर पर स्वीकार नहीं करना चाहिए बल्कि आरंभ में ही मटियामेट करना होता है नहीं तो इसके विपरीत प्रभाव सारी मानवता को भुगतना पड़ता है, रोग और आतंक को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए आरंभ में ही उन्मूलन करना चाहिए अन्यथा बीमारी बढ़ कर जानलेवा हो सकती है (साभार वटसैप वायरल)