रुद्रपुर एसडीएम बने रोहित मीणा

जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा को एसडीएम रुद्रपुर के पद पर तैनाती दी है। वह 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद बताया कि महानगर की समस्याओं का अध्ययन करने के बाद वह उनके निराकरण कराएंगे। गौरतलब है कि एसडीएम सदर पर तैनात पंकज उपाध्याय का हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरण होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा को एसडीएम के रूप में तैनाती दी है। इससे पहले वह बड़कोट में एसडीएम का पद भार संभाल चुके हैं। वह मूल रूप से केरल कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब वह उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि वह पहले महानगर की समस्याओं का अध्ययन करेंगे, फिर उनका निराकरण कराया जाएगा।