ऋषिकेश-बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर गूलर के समीप एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिससे इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कार यूके 14बी 1332 श्रीनगर से ऋषिकेश की और आ रही थी, और सुबह करीब 9:30 बजे गूलर के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में सक्कू देवी (54 वर्ष) पत्नी सुन्दर लाल बिंजोला निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि जितेंद्र सिंह (33 वर्ष ) पुत्र घनश्याम सिंह निवासी डांडाखाला कोटला रुद्रप्रयाग व स्वाति (21 वर्ष) पुत्री अनुसूया प्रसाद निवासी जामली पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए।