प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा तैयारीयां तेज, भैय्या दूज पर दस कुंतल फूलों से सजेगा केदारनाथ मंदिर

प्रधानमंत्री मोदी का नरेंद्र मोदी का दीपावली के समय कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ का कार्यक्रम लगभग तय है भैया दूज के दिन केदारनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर केदारनाथ के मंदिर को 10 कुंटल फूलों से सजाया जाएगा। बता दें कि तक कड़ाके की सर्दी कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच भी वाह केदारनाथ में इन दिनों भारी भीड़ चल रही है उसको देखते हुए प्रशासन की व्यवस्था हेतु खासी मेहनत करनी पड़ रही है प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन उत्तराखंड पुलिस प्रशासन उत्तराखंड सरकार सभी अपने अपने स्तर से जुट गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में हुए पहले चरण का लोकार्पण और द्वितीय चरण का शिलान्यास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से विशेष अनुराग रहा है वे यदा-कदा अपने व्यस्त समय में से केदारनाथ के श्री चरणों में मत्था टेकने अवश्य पहुंचते हैं। पिछली बार चुनाव लोकसभा चुनाव पूरे होने के बाद वे केदारनाथ आए थे और केदारनाथ के ऊपर एक गुफा में भी उन्होंने रात भर ध्यान साधना में बिताई थी, तब से वह गुफा काफी ख्याति प्राप्त कर चुकी है । केदारनाथ में शंकराचार्य समाधि बनाई गई है, उस तरह की समाधि पूरी दुनिया में कहीं भी नहीं है केदारनाथ के लिए रामबाड़ा अथवा गौरीकुंड से रोपवे की बातचीत भी सरकार में चल रही है इसी के साथ केदारनाथ तक रेल पटरी बिछाने का भी सर्वेक्षण इन दिनों अपने आखिरी चरण में है। इसी को देखते हुए मोदी का प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ दौरा महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से भारतीय जनता पार्टी को भी उत्तराखंड में लाभ होने की उम्मीद है। यही नहीं चार धाम देवस्थानम बोर्ड के स्ट्रक्चर के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिशा निर्देश मिल सकते हैं और चार धाम देवस्थानम बोर्ड को एक मजबूत और समृद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण एजेंसी बनाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है, यही नहीं संस्कृत महाविद्यालय की दशा सुधारने के लिए भी चार धाम देवस्थानम बोर्ड को मजबूत किया जा सकता है। प्रधानमंत्री का यह दौरा केदारनाथ के लिए केदारनाथ के साथ ही उत्तराखंड के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक सहित पूरा पुलिस बल सुरक्षाकर्मी चाक-चौबंद हो गए हैं। प्रधानमंत्री के केदारनाथ अनुराग के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी और डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार भी केदारनाथ की व्यवस्था निरिक्षण कर चुके हैं