आज केदारनाथ से देश को संबोधित करेंगे मोदी

हरीश मैखुरी

आज 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं, वे केदारनाथ में आधा घंटे पूजा करेंगे . सुबह 8.05 बजे दिल्ली से चल कर 8.55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चोपर द्वारा  10 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पंहुचेंगे. यहां बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उनका स्वागत करेगी

10.15 से 10.50 बजे तक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 10.50 बजे केदारपुरी में पुनर्निमाण परियोजनाओं  का शिलान्यास  करेंगे . इसके बाद केदारपुरी से देश के लोगों को संबोधन देंगे. मुख्यमंत्री व  स्थानीय नेतृत्व ठीक से अपनी बात रख पाये तो आज वे केदारनाथ रोपवे सहित अनेक बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद वे  11.25 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौलीग्रांट के लिए चलेंगे । केदारनाथ आपदा के समय जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने यहाँ का पुनर्निमाण गुजरात सरकार द्वारा किए जाने का प्रस्ताव दिया था , लेकिन तब कांग्रेस के मुख्यमंत्री  विजय बहुगुणा ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. समय का फेर देखिये आज विजय बहुगुणा न केवल बीजेपी में हैं बल्कि मोदी के साथ केदारनाथ आने को आतुर हैं. प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत  स्थानीय  विधायक मनोज रावत, भरतसिंह चौधरी, महेन्द्र भट्ट, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मगन लाल शाह और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।  वे कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे मोदी के इस दौरे से जनपद रुद्रप्रयाग में खासा उत्साह है। 

Harish makhuri

Today, Prime Minister Narendra Modi is coming to Uttarakhand on October 20, he will worship for half an hour in Kedarnath. At 8.05 am, he will reach Delhi from 8.50 hrs to Joulegrant Airport. At 9 am, Chopper will reach Kedarnath helipad at 10 am from Jollygrant airport. From 10.15 to 10.50 pm, worship will be offered in the temple. At 10.50 p.m., Kedarpuri will renovate projects. Where BKTC welcome the PM. After this Kedarpuri will address the people of the country. If the Chief Minister and the local leadership can keep their points properly, today they can announce several big projects including Kedarnath Ropeway. After this, they will run for Jollygrund at 11.25 hrs from Kedarnath Helipad. When Modi was the Chief Minister of Gujarat during the Kedarnath disaster, he had proposed to rebuild it here by the Gujarat government, but then Congress Chief Minister Vijay Bahuguna did not allow him. Take a look at the time today Vijay Bahuguna is not only in BJP but he is eager to come to Kedarnath along with Modi. Uttarakhand Chief Minister Trivandrum Singh Rawat along with the Prime Minister, and Higher Education Minister Dr. Dhansingh Rawat local MLA Manoj Rawat, Bharat Singh Chaudhary, Mahendra Bhatt, Surendra Singh Negi, Magan Lal Shah and Jan Pratinidhi will be present. He will also lay the foundation stone for many schemes. There is a lot of enthusiasm in the district Rudraprayag through this visit of Modi.