बिगब्रेकिंग – उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित प्रमुख विधेयक, चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए विधायकों की मुख्यमंत्री धामी से भेंट

उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित किये गये विधेयक। 

1 :- आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

2 :- डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक।

3 :- उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक।

4 :- उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक।

✍️ हरीश मैखुरी
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चारों धामों की यात्रा यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के लिए यात्रा क्षेत्र के विधायकों ने भेंट की। मिलने वाले विधायकों में बद्रीविशाल से विधायक महेंद्र भट्ट, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी, देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी तथा हरिद्वार के विधायक सम्मिलित रहे।
 
विधायक महेंद्र भट्ट ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री से मांग की कि “यात्रा खुलवाने की न्यायालय सुनवाई तिथि तक जोशीमठ ब्लॉक के कारोबारी लोगों को बद्रीनाथ जाने की अनुमति प्रदान की जाय। जिस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिए गए।”बता दें कि चार धाम यात्रा हाईकोर्ट के एक आदेश के चलते स्थगित चल रही है, सरकार इस यात्रा को खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, सरकार इस यात्रा को खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची लेकिन अभी तक यात्रा स्थगित ही चल रही है। यात्रा स्थगित चलने से दुकानदारों छोटे व्यापारियों, वाहन स्वामियों, पर्यटन व स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को भारी घाटा हो रहा है। सरकार की मंशा चार धाम देवस्थानम बोर्ड को सुदृढ़ बना कर चार धाम यात्रा को नया आयाम देने की भी है। लेकिन वहां भी कुछ लोग राजनीतिक दांव चल रहे हैं। जानकारों का मानना है कि सरकार को चार धाम देवस्थानम बोर्ड का स्ट्रक्चर बनाने के साथ ही यात्रा में आने वाली तमाम कारणों का हल भी शीघ्र निकालना होगा।