यदि सोच राष्ट्रवादी नहीं है तो राष्ट्र के लिए चिंतन आयेगा कैसे!, विश्व बैंक की रिपोर्ट : पिछले 11 वर्षों में घोर गरीबी से बाहर निकले 27 करोड़ भारतीय, आज का पंचाग आपका राशिफल

*सवाल यह नहीं है कि कौन बोल रहा है…सवाल ये है “कौन वाकई में देश के साथ खड़ा है?*🤔
1. जब नेहरू ने POK दे दिया,
2. जब इंदिरा ने 13,000 km² ज़मीन लौटाई,
3. जब मनमोहन सरकार ने 25 आतंकियों को ‘गुडविल’ में छोड़ा —तब कांग्रेस ने उसे ‘राजनीतिक चतुराई’ कहा? और जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कुल 28 ठिकाने तबाह किए जिसमें 9 आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस को नेस्तनाबूद कर दिया —
■ *सैकड़ों आतंकवादी हमले का जवाब देने मै नाकाम कांग्रेस बीजेपी के 26 हिंदुओं की मौत का जवाब से घबराई हुई है। F 16 , JF 17, IL 76 , अवाक्स एयरक्राफ्ट, यूएवी, मिसाइलें, ड्रोंस एक भी भारतीय को छू भी नहीं पाई, इसकी खुशी मनाई जाए या कांग्रेस की तरह रोया जाए, दो चार लोग मर जाते तो कांग्रेस, पता नहीं क्या क्या करती। जो झूठे ही एयरफोर्स को राफेल के गिरने की आलोचना कर रही है। प्रधानमंत्री मोदीजी और समस्त देशवासियों, देशभक्तों ,राष्ट्रवादियों को पता है कि देश में दंगाई, पत्थरबाज, आगजनी करने वाले और आतंकवाद आदि मानसिकता, सोच विचारधारा और घटनाओं या समस्याओं का समूल नाश के लिए “देशभक्ति, राष्ट्रवाद, और हिंदुत्व”सोच विचारधारा ही रामबाण उपाय या रामबाण औषधि है ।*🚩✊🏼
■ *”आपरेशन सिंदूर” में सेना के शौर्य का बखान करना, सेना की उपलब्धि बताना, देश के कोने कोने में देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रचार प्रसार करना इसमें सरकार का अरबो रूपये भी खर्च हो जाए तो कोई बात नहीं है ! उससे कहीं ज्यादा हमारे प्रशासनिक सिस्टम, हमारे पुलिस और सेना,सैन्य हथियार खरीदने- बनाने में खर्च और मजहबी कट्टरपंथी जिहादी, दंगाई, पत्थरबाज, आतंकवाद आदि रोकने आदि आपरेशन में खर्च हो जाता है ।* 🤷🏻‍♂️
■ *राष्ट्रहित में सुझाव है कि प्रधानमंत्रीजी के साथ साथ विपक्षी नेताओं राहुल गांधी आदि भाजपा, कांग्रेस आदि और सभी दलों को देशभक्ति, राष्ट्रवाद का भरपूर प्रचार प्रसार करना चाहिए भारतीय सेना के शौर्य को घर-घर पहुंचना चाहिए ।देशभक्ति, राष्ट्रवाद प्रचार प्रसार आदि से किसी को खुजली, पेट दर्द या दिक्कत नहीं होनी चाहिए ! रहीं बात सवाल राजनीतिक माइलेज की तो जो भी नेतृत्वकर्ता देशहित में सही और सटीक, साहसिक निर्णय व फैसला लेंगे, व्यापक देशहित में बढ़िया काम करेंगे, तो उनको तो देशवासी पसंद करेंगे ही ।*🙋🏻‍♂️
वंदेमातरम ।भारत माता की जय।🇮🇳🚩

आज का पंचांग एवं राशिफल 08-06-2025 रविवार

शुभ् विक्रम् संवत् – 2082 विश्वावसु,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1947 सिद्धार्थी,
कलि सम्वत- 5126,
मास- अमावस्यांत ज्येष्ठ माह,
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) ज्येष्ठ माह,
तिथि- द्वादशी 07:17:17, पश्चात-त्रयोदशी,
दिन- रविवार, सूर्य प्रविष्टे 25 ज्येष्ठ गते,
नक्षत्र- स्वाति 12:40:54, पश्चात-विशाखा,
योग- परिघ 12:16:45, पश्चात-शिव,
करण- बालव 07:17:16, पश्चात-कौलव,
सूर्य- वृषभ राशिगत,
चंद्र- तुला राशिगत,
ऋतु- ग्रीष्म, अयन – उत्तरायण,
सूर्योदय- 05:24:06,
सूर्यास्त- 19:16:30,
दिन काल- 13:52:24,
रात्री काल- 10:07:33,
चंद्रोदय- 16:50:12,
चंद्रास्त- 27:31:08*,
राहू काल- 17:32-19:17 अशुभ,
यम घंटा- 12:20-14:04 अशुभ,
अभिजित- 11:53-12:48 शुभ,
प्रदोष- 19:17-21:19 तक,
दिकशूल- पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम दिशा अशुभ,
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज रविवार के दिन पान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।

विशेष :~ आज द्वादशी तिथि के दिन पूतिका (पोई) का साग नहीं खाना चाहिये। त्रयोदशी तिथि के दिन बैंगन खाना वर्जित है। इससे शरीर एवं पुत्र की हानि होती है।

!!🍒!! राशिफल !!🍒!!

☀️ मेष राशि :- आज के दिन घर में सामान्य दिन की तरह ही रहेगा। किसी मित्र या से मुलाकात या बातचीत हो सकती है। अगर किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था तो वह धीरे-धीरे खत्म होगा। बच्चों की तरफ से कोई छोटा तोहफा मिल सकता है। काम को लेकर ऑफिस में थोड़ा दबाव बना रह सकता है। इस समय सहायता के साथ आप समय पर काम पूरा कर पाने में सक्षम होंगे। किसी पुराने काम की खुशी हो सकती है। शिप में काम कर रहे हैं तो कोई नया कार्य ब्रेन में आ सकता है, जिस पर आगे काम शुरू किया जा सकता है। पैसों को लेकर छोटी सी सोच-समझ कर चलने की जरूरत है। इस बार आपको किसी अन्य कारण से अपनी जेब खर्च कम करना होगा। प्रेम के रिश्ते में दोस्त से बातचीत करते हुए बातचीत से बातचीत रखें। अधिक काम करने से थकावट हो सकती है, इस समय सिर में दर्द रह सकता है। शुभांक – 9 और शुभ रंग – नारंगी है।

☀️ वृष राशि :- आज के दिन घर के काम में हाथ बंटाने वाले हैं, आस-पड़ोस के साथ मेल-जोल को बढ़ावा देते हैं लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादातर बातें सिखाई जाती हैं। किसी भी प्रकार की असुरक्षा आने की संभावना है। घर पर कोई पार्टी करने का मूड हो सकता है। काम को लेकर आप कुछ हद तक जुड़े सा अनुभव कर सकते हैं। आपको जो लिखा है वो समय पर पूरा होने में अभी भी परेशानी हो सकती है। नए लोगों से संपर्क बनने की संभावना है, लेकिन इस दौरान शेयर बाजार में भी गिरावट आ सकती है। काम बदलाव की सोच रहे हैं तो कुछ विकल्प नजर आएंगे। कमाई का कुल खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है। इस समय किसी भी वैकल्पिक काम में भी पैसे लगा सकते हैं। अपने विभिन्न स्थानों में तकरार का अनुभव कर सकते हैं। अपने विरोधाभास से बहस में न उलझें और हो सके तो इमोशन शेयर करें, इससे जुड़ेंगे। स्वास्थ्य सामान्य बना रहे, स्वाद में ध्यान दें और बाहर का खाना न खाएं। ताजा तरोताजा बने रहने के लिए पानी खूब पिएं। शुभांक – 7 और शुभ रंग – पीला है।

☀️ मिथुन राशि :- आज का दिन घर में मौज-मस्ती और कोलाहल होगी। अपने भाई के साथ मिलकर कुछ चीजें दिलचस्प और कहीं भी घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। घर में कुछ जरूरी बदलाव की कोशिश भी कर सकते हैं। मन में स्थिरता बनी रहेगी, इस समय कुछ काम घर से भी करने का मन बना सकते हैं। काम में किसी पुराने कार्य से कॉलेज मिल सकता है। जो लोग बेकार मैदान में हैं, उनके लिए दिन की नई शुरुआत जैसी हो सकती है। पैसों की स्थिति ठीक रहेगी, कोई पुरानी योजना के लिए अब कुछ धन राशि भी खर्च कर सकते हैं। खरीदारी के लिए दिन उपयुक्त है, लेकिन बजट का ध्यान रखें। अपनी जज्बात साफ तौर पर जाहिर करें, दोस्त से दिल की बात करने में झंझट न करें। मानसिक शांति बनी रहे और इस समय खुद के लिए कुछ स्वास्थ्य पर ध्यान दें। शुभांक – 3 और शुभ रंग – हरा है।

☀️ कर्क राशि :- आज के दिन आप दोस्तों के साथ लंबी ड्राइव पर जाएंगे। दिन के राजकुमारों की तरह बहुत खूबसूरत होने वाला है, घर का सन्नाटा और सार्वभौम भरा रहेगा। स्त्री पक्ष से दिल की कोई बात करने का मन बनाओ। घर के किसी कोने में कुछ समय अकेले रहने का मौका मिलेगा, जिसके अंदर से आपको शांति मिलेगी। काम लेकर जो लंबे समय से रुका हुआ था, या चिंता कर रहे थे वह अब साथियों के माध्यम से पूरा होगा। अगर नौकरी में हैं तो छोटा-मोटा काम छोड़ दें। पैसों को लेकर इस समय तक कोई भी पुराना भुगतान वापस किया जा सकता है। फाइनेंस के मामलों में मित्रों से उधार लेते रहेंगे। दिल की बातें प्रेमी के साथ लंबी बातचीत हो सकती है और पुरानी यादों से मन से दोस्ती हो सकती है। मोबाइल और स्क्रीन से जुड़ी चीजों में कुछ ज्यादा ही समय लग सकता है जिससे आंखों में जलन की समस्या हो सकती है इसलिए ध्यान दें। शुभांक – 8 और शुभ रंग – पीला है।

☀️ सिंह राशि :- आज के दिन आप जोश रहने वाले हैं, सोशल नेटवर्क में होंगे। दूसरों की नजरों में आपकी छवि और मजबूत होगी। किसी भी साथी की बात मानना खास ​​हो सकता है। आप सलाह लेकर आ सकते हैं और अपनी बातों से किसी भी तरह से छुटकारा पा सकते हैं। ऑर्केस्ट्रा में आप नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे, लोग आपसे प्रभावित होंगे। अगर आप किसी प्रोजेक्ट में लीड कर रहे हैं तो काम बढ़ सकता है। बिजनेस में नए आइटम एड करने के लिए उपयुक्त नए कनेक्शन हो सकते हैं। धन के लेन-देन में साफ-सुथरा काम रखें। शाम को कोई खर्चा आ सकता है, लेकिन आप जमा करते हैं। कोई छुपके से आपकी बातें ध्यान से सुनेंगे, आप अपनी भावनाओं को एक-दूसरे के सामने रखें। इस समय खुद को आराम देना है। अगर बाहर कहीं जा रहे हैं तो धूप से बचें और पानी खूब पिएं। आँखों में थोड़ी थकान हो सकती है। शुभांक – 7 और शुभ रंग – पिंक है।

☀️ कन्या राशि :- आज के दिन आपको घर में साफ-सफाई, साज-सज्जा या किसी पुराने कोने को लेकर नए रूप में काम मिल सकता है। घर में बच्चों के साथ पुराने किस्सों पर हंसी-ठिठोली हो सकती है। घर की कोई वस्तु की वसूली या खरीद की चर्चा होगी। जो काम बहुत समय से करते थे, उन्हें पूरा करने का अच्छा मौका है। आपकी अनोखी नजर और साफ सोच टीम के लिए अद्भुत साबित होगी। जो लोग फ्रीलांस या पोर्टेबल फील्ड में हैं, उन्हें अच्छा अवसर मिल सकता है। बचत को लेकर चिंता हो सकती है, लेकिन दिन के अंत तक राहत भी मिलती है। छोटी बात बड़ी असर डालेगी। दिल की बात आसान है, आप और आपके दोस्त की बात एक ही जगह होगी। पेट से जुड़ी तकलीफ हो सकती है, धैर्य से काम लें। मेडिटेशन करने से तनाव दूर होगा। शुभांक – 5 और शुभ रंग – नीला है।

☀️ तुला राशि :- आज के दिन घर में कुछ कम समय मिल सकता है। बाहरी कार्य के कारण आराम कम ही होगा। किसी भी सदस्य से इंटरैक्टिव बातचीत हो सकती है, जिसमें कई मिश्रण शामिल हो सकते हैं। कोई भी छोटा सा संगीत समारोह या पूजा-पाठ का आयोजन बन सकता है। ऑफिस में किसी पुराने प्रतिष्ठित व्यक्ति का काम पूरा करने का समय अच्छा है। आपकी सोच से लोग प्रभावित होंगे। जो लोग कला, डिजाइन या फैशन से जुड़े हैं, वे दिन भर के लिए आकर्षित होते हैं। व्यवसाय में नया समझौता या बातचीत शुरू हो सकती है। खर्चों पर थोड़ा ध्यान देना नहीं तो बर्बादी है, विशेष रूप से सुंदर व्यक्ति या शौक़ीन से जुड़े व्यापार पर। दिल की बातें सजाकर नहीं, सच्चाई से कहते हैं यही रिश्ता गहरा रिश्ता है। ऐसे मिल सकते हैं जो दिल के तार छेड़ दे। मानसिक शांति बहुत जरूरी है, संगीत उपदेश या देर रात अकेले आराम से स्वस्थ रहें। शुभांक – 1 और शुभ रंग – गुलाबी है।

☀️ वृश्चिक राशि :- आज के दिन आपका चंद्रमा की स्थिति से शरीर और मन खराब हो सकता है। इस समय घर से अधिकतर मन बाहर ही रहने वाला है। कुछ वक्त एकांत में रह कर अपनी यादों में ही खो जाएं। कोई भी सदस्य इस समय से बातचीत न करे, ऐसे में खुद को शांत रखना ही बेहतर होगा। व्यवसाय में नई दिशा के बारे में सोच सकते हैं कोई भी बात मन में कुलबुला रही है, उसे अनदेखा न करें। काम में शामिल हो सकें खुद को अपडेट करते रहें, क्योंकि आपका ध्यान अगर किसी पर है तो उसके संपर्क में रहें इसी तरह काम का मौका भी रहेगा। फालतू खर्चों पर रोक लगाना मुश्किल है, घर के लिए कुछ जरूरी चीजें खरीदनी पड़ सकती हैं। हो सके तो उधारी से दूर रहो। अगर किसी को मन में छिपा कर रखा है, तो उसके बजाय अब बात साफ करना बेहतर रहेगा लेकिन इस समय इंतजार कर लेना ही बेहतर है। स्वास्थ्य के मामले में आंखों और गर्दन पर ध्यान देना जरूरी है। दर्द की शिकायत बनी रह सकती है। शुभांक – 1 और शुभ रंग – संतरी है।

☀️ धनु राशि :- आज के दिन जातकों के लिए कुछ आराम का मौका मिल गया, इस समय पर होने वाले कुछ मनोरंजन के काम में आप भी शामिल हो सकते हैं। आपके बात बुजुर्गों की बातों में सीधी छुपी रहने वाली है। उनके साथ आपको आवासीय प्रतिष्ठान रहना होगा। काम के मामले में शुरुआत में कुछ धीमी गति हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे काम में विस्तार होगा। कोई नई डील सोच-समझकर करना चाहिए। इस समय बाहरी लोगों से राहत मिल सकती है। पैसों के मामले में कंडीशन नरमल रहने वाली है, शेयर या निवेश से जुड़े हैं तो सलाह लेकर ही कदम उठाएं। अगर किसी को पसंद है तो बात करने का अच्छा समय है। दोस्तों के साथ कुछ मन की बातें साझा करेंगे। स्वास्थ्य अनुकूल रह सकता है इस दौरान ताजगी के लिए सुबह-सुबह घूमना अच्छा रहेगा। शुभांक – 2 और शुभ रंग – भूरा है।

☀️ मकर राशि :- आज के दिन आप अपने आस-पास के लोगों में बंधन महसूस कर सकते हैं। परिवार में बातचीत तो होगी लेकिन शायद आपके पक्ष पर कम ही ध्यान रहेगा। किसी से मेलजोल बढ़ाएं। घर के किसी भी काम में मदद से इच्छा कम रखना ही बेहतर होगा। इस दौरान काम के मामले में आप कुछ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं तो आस्थावान हो जाएं क्योंकि काम स्लो ही दिखाई दे रहा है। बिजनेस में माल की गुणवत्ता के बारे में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कोई पुराना ग्राहक स्वयं संपर्क कर सकते हैं। अपने खर्चों की सूची बनाएं ताकि बजट को आगे तक सही से ले जाया जा सके। किसी पुराने परिचय को नई नजरों से देख सकते हैं। कोई बात जो दिल में दबी थी, वो शब्द बन सकता है। काम की उलझनों के साथ खुद पर ध्यान कम ही दे रहे हैं, बाहर निकलें मेडिटेशन या शांत संगीत का सहारा लें जिससे रिलैक्स का एहसास होगा। शुभांक – 7 और शुभ रंग – काला है।

☀️ कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए घरेलू पक्ष में स्थिति को बनाए रखना आवश्यक है। कुछ बातों के कारण भागदौड़ अधिक लग सकती है। काम में छूट नहैं मिलेगी क्योंकि शेयरों पर निर्भता का मामला समस्या पेश करने वाला ही सबसे ज्यादा सपोर्ट कम ही मिलेगा। वर्कप्लेस पर आपका दिमाग तेज और फुलीला रहेगा। नए चिकित्सा एवं नवप्रवर्तन के लिए समय अच्छा है। वकील के साथ मिलकर काम करने से फायदा होगा। कोई छोटा निवेश या सेविंग का विचार दिमाग में आएगा जो लंबे समय तक लाभ देगा। दोस्त इस समय आपकी मदद करेगा, फिर भी वो कुछ बोलेगा लेकिन अनसुना कर देना ही सही होगा। दोस्त आपकी भावनाओं को समझेगा, अगर आप उन्हें फ्रैंचाइजी कहते हैं। उन सिरों से थोड़ी दूरी बना लें जो तनाव दे रही हैं तो शुभ रह सकते हैं। शाम को सैर या घर की छत पर चलना अच्छा रहेगा। शुभांक – 1 और शुभ रंग – चमकीला है।

☀️ मीन राशि :- आज आपका दिन संभलकर काम करने का है। पुराने विवाद या गलतफहमियाँ खत्म होना तभी संभव है जब आप उन्हें भूल जाएँ। घर की साफ-सफाई या छोटी-मोटी काम हो सकता है। बच्चों या परिवार के छोटे सदस्यों के साथ बातचीत का आनंद मिलेगा। काम को लेकर शांत रहें और जो मार्केट में कंपनी बनी है उस पर नजर रखें। बिजनेस में नेटवर्किंग का दिन है, नए कनेक्शन बन सकते हैं जो आगे चलकर लाभ पहुंचाएंगे। पैसों के मामले में मिला-जुला दिन है, इस समय छोटे निवेश या शिप पर विचार कर सकते हैं। रिश्ते में बातचीत कम ही करें क्योंकि बातें भी हो सकती हैं, आपकी भावनाओं को स्पष्ट रूप से समझा जाए ताकि गलत न हो। मानसिक तनाव से आराम भी जरूरी है। इस समय अधिक मात्रा में कॉफी या चाय लेने से हानि हो सकती है। शुभांक – 8 और शुभ रंग – आसमानी है।

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     *रविवार – 08- जून – 2025*

 *1* पिछले 11 वर्षों में घोर गरीबी से बाहर निकले 27 करोड़ भारतीय, विश्व बैंक ने जारी की रिपोर्ट

*2* भारत में गरीबी दिन-ब-दिन तेजी से घट रही है,विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सरकारी पहलों, तेज आर्थिक सुधारों और जरूरी सेवाओं तक सबकी पहुंच का ही यह नतीजा है कि गरीबी दिन-ब-दिन तेजी से घट रही है।

*3*  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर शाम मदुरै पहुंचे, जहां वे आज तमिलनाडु भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी नेताओं का मानना है कि उनके दौरे से 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी को बल मिलेगा और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा

*4* टालमटोल नहीं, सच बोलने से बचेगी साख’, फिक्सिंग के आरोप के बाद राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला,राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया है। 

*5* राहुल ने लगाए महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप, नड्डा बोले- रोते रहो, ऐसी हरकतों से हारती कांग्रेस

*6* सुप्रीम कोर्ट बोला-संरक्षक लुटेरा बन जाए, तो सजा देना जरूरी, ITBP जवान की बर्खास्तगी को बरकरार रखा; 20 साल पहले कैश लूट का दोषी था

*7* सुप्रीम कोर्ट के जज ने मानी कॉलेजियम सिस्टम में खामी की बात, कहा- लेकिन न्यायपालिका को स्वतंत्र रहने दें

*8* खुशखबरी: अगले महीने से चलेगी स्लीपर वंदे भारत, साल के अंत तक 30 ट्रेनों को चलाने की तैयारी

*9* बेंगलुरु भगदड़ में मृतकों के परिजनों को अब मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, पहले हुई थी 10 लाख की घोषणा

*10* मणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालात

*11* ज्योति मल्होत्रा मामले में घिरे यूट्यूबर जसबीर की बढ़ी मुसीबत, नहीं मिली जमानत

*12* MP समेत 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, राजस्थान में 46°C पहुंच सकता है पारा;दिल्ली-यूपी में चलेगी लू; मुंबई-केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी

*13* एलन मस्क के साथ सुलह से डोनाल्ड ट्रंप का इनकार, दे डाली गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी