स्पा सेंटर से पकड़ी गई थाईलैंड की चार युवतियां

आईएसबीटी स्थित रेड रोज स्पा सेंटर के बाद बुधवार को चकराता रोड के एक सेंटर से थाईलैंड की दो युवतियों को काम करते हुए पकड़ा गया है। शहर के नामी स्पा सेंटर में गैरकानूनी रूप से काम कर रहीं थाईलैंड की दो युवत‌ियों को पुल‌िस ने ह‌िरासत मे ल‌िया। इसके बाद खुलासा हुआ वह चार युवत‌ियां हैं जो यहां काम करती हैं। यह चारों युवतियां वीजा के नियमों का उल्लंघन कर नौकरी कर रही थीं।

एलआईयू ने जांच के बाद इन युवतियों को ब्लैक लिस्ट करते हुए देश छोड़ने का नोटिस दिया है, इनमें से एक सुबह ही बैंकाक निकल गई। विदेशी के बारे में जानकारी नहीं देने पर दोनों स्पा सेंटर संचालकों और फ्लैट मालिकों को नोटिस दिया गया है। स्थानीय अभिसूचना इकाई ने मंगलवार को आईएसबीटी के पास स्थित रोड रेज स्पा सेंटर से थाईलैंड की दो युवतियों को बुलाकर पूछताछ की थी। लक्की और हॉग वी माल शकुल टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर भारत आई हुई थीं। यह दोनों वीजा नियमों का उल्लंघन कर स्पा सेंटर पर काम कर रही थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  निवेदिता कुकरेती का कहना है कि वीजा के नियमों का उल्लंघन करने के कारण थाईलैंड की चारों युवतियों को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है, ताकि यह भविष्य में भारत न आ सकें। इन विदेशी युवतियों को तत्काल भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया है। इसके अलावा स्पा सेंटर संचालक और फ्लैट मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।