*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम**सुप्रभातम*
*आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, २५ अगस्त २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:५९
सूर्यास्त: 🌅 ०६:४६
चन्द्रोदय: 🌝 २२:२७
चन्द्रास्त: 🌜११:४९
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎄 शरद
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)
मास 👉 भाद्रपद
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 सप्तमी (२७:३९ से अष्टमी)
नक्षत्र 👉 भरणी (१६:४५ सेकृत्तिका)
योग👉ध्रुव(२४:२९ से व्याघात
प्रथम करण👉विष्टि(१६:३०तक
द्वितीय करण👉बव(२७:३९ तक)
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह
चंद्र 🌟 वृष (२२:३१ से)
मंगल 🌟 वृष (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 कर्क(अस्त,पश्चिम,वक्री)
गुरु 🌟 वृष (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 कन्या (उदय, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५३ से १२:४४
अमृत काल 👉 १२:१३ से १३:४४
त्रिपुष्कर योग 👉 १६:४५ से २७:३९
रवि योग 👉 ०५:५० से १६:४५
विजय मुहूर्त 👉 १४:२८ से १५:२०
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४७ से १९:०९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४७ से १९:५४
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:४१
राहुकाल 👉 १७:१० से १८:४७
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१९ से १३:५६
होमाहुति 👉 गुरु
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२७:३९ तक)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (१६:३० तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २२:२९ से)
शिववास 👉 श्मशान में (२७:३९ से गौरी के साथ)
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
षष्ठी तिथि क्षय, शीतला सप्तमी, भानू सप्तमी आदि।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १६:४५ तक जन्मे शिशुओ का नाम
भरणी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ले, लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ) नामाक्षर से नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – २९:१५ से ०७:३४
कन्या – ०७:३४ से ०९:५२
तुला – ०९:५२ से १२:१३
वृश्चिक – १२:१३ से १४:३२
धनु – १४:३२ से १६:३६
मकर – १६:३६ से १८:१७
कुम्भ – १८:१७ से १९:४३
मीन – १९:४३ से २१:०६
मेष – २१:०६ से २२:४०
वृषभ – २२:४० से २४:३५+
मिथुन – २४:३५+ से २६:५०+
कर्क – २६:५०+ से २९:११+
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:५० से ०७:३४
रज पञ्चक – ०७:३४ से ०९:५२
शुभ मुहूर्त – ०९:५२ से १२:१३
चोर पञ्चक – १२:१३ से १४:३२
शुभ मुहूर्त – १४:३२ से १६:३६
रोग पञ्चक – १६:३६ से १६:४५
शुभ मुहूर्त – १६:४५ से १८:१७
मृत्यु पञ्चक – १८:१७ से १९:४३
अग्नि पञ्चक – १९:४३ से २१:०६
शुभ मुहूर्त – २१:०६ से २२:४०
मृत्यु पञ्चक – २२:४० से २४:३५+
अग्नि पञ्चक – २४:३५+ से २६:५०+
शुभ मुहूर्त – २६:५०+ से २७:३९+
रज पञ्चक – २७:३९+ से २९:११+
शुभ मुहूर्त – २९:११+ से २९:५०+
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपके अंदर चंचलता अधिक रहेगी। महत्त्वपूर्ण कार्यो की अनदेखी करेंगे अथवा किसी अन्य के भरोसे छोड़ देंगे जिससे होने वाले लाभ में कमी तो आएगी ही आपसी संबंधों में भी खटास बनेगी। आज परिस्थितियां कैसी भी रहें आपके धन लाभ को नही रोक पाएंगी आज किसी गलत निर्णय के भी अकस्मात सही निकलने से उत्साहित होंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों से मतभेद रहने पर भी मजबूरी में तालमेल बैठा ही लेंगे। दाम्पत्य जीवन मे सुख वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से प्रेमवत संबंध रहेंगी। विपरीत लिंगीय के प्रति आकर्षण रहने से घर मे गलतफहमी जन्म लेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपको प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में हाथ आये अनुबंध के निरस्त होने के साथ ही मंदी का भी सामना करना पडेगा। आज आपके लिए अधिकांश निर्णय गलत सिद्ध होंगे। परिवार में भी किसी सदस्य की बीमारी के कारण परेशानी होगी भाग-दौड़ भी करनी पड़ेगी। आज किसी पुरानी गलती अथवा विवाद के फिर से उभरने पर परिवार में अशांति होगी सार्वजनिक सम्मान में भी कमी आएगी। आज आप प्रयास करने पर भी धन की क्षति को रोक नही पाएंगे। महिलाओ को भी आज किसी गलती पर अपमानित होने की संभावना है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज दिनचार्य की शुरुआत सुस्त रहेगी लेकिन धीरे-धीरे कार्यो में गति आने लगेगी। दूर स्थानों से संबंधित व्यवसायों से लाभ के साथ ही नए अनुबंद भी मिलेंगे। इसके विपरीत स्थानीय व्यवसाय आज मंदा ही रहेगा। व्यवसाय को प्रसिद्धि मिलने से भाग्योन्नति के मार्ग खुलेंगे। अतिमहत्त्वपूर्ण कार्यो को आज किसी भी हाल में ले देकर पूर्ण करलें इसके बाद बाधाएं आने लगेगी। पारिवारिक स्थिति भी शांत बानी रहेगी स्त्रीवर्ग शांति से अपने कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगी लेकिन किसी की चुगली करने से बचें मान हानि हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन भी आपके लिए शुभफलदायी बना रहेगा। दिन के आरंभ में अवश्य कार्यो में विलंब होगा लेकिन मध्यान पश्चात प्रत्येक कार्य व्यवस्थित रूप से चलते रहेंगे। धन लाभ के लिए आज किसी की खुशामद भी करनी पड़ सकती है फिर भी परिणाम आशाजनक नही रहेंगे। संध्या के समय अवश्य आकस्मिक लाभ होने से पूरे दिन की कमी पूरी हो जाएगी। आज किसी को ना चाहते हुए भी उधार देना पड़ेगा जिसकी वापसी मुश्किल रहेगी। सरकारी कार्य की गति धीमी रहेगी। परिवार की महिलाये भी कुछ ना कुछ उधेड़-बुन में लगी रहेंगी मेहनत भी करेंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप जिम्मेदारियों के बोझ से राहत पाएंगे घर एवं बाहर का वातावरण सहयोगी रहने से निश्चिन्त होकर दैनिक कार्य पूर्ण कर सकेंगे। विरोधी आपकी प्रगति से ईर्ष्या करेंगे लेकिन आप इन बातों से बेपरवाह होकर अपनी धुन में मस्त रहेंगे। शेयर सट्टे में आज किया निवेश निकट भविष्य में लाभ कराएगा। अन्य व्यवसाय में भी आज मेहनत का फल थोड़े देर से परन्तु भरपूर मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपका योगदान प्रतिष्ठा बढ़ाएगा। महिलाये अपने कार्यो के प्रति निष्ठावान रहेंगी।परिवार के बुजुर्गो का सहयोग घरेलू कार्य के साथ व्यवसायिक कार्यो को सहज बनाएगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपके लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से कष्टदायी रहेगा। बनते कार्यो में बार-बार विघ्न आने से हताश रहेंगे। मन मे नकारात्मक विचार आने से अनैतिक कार्यो में भटक सकते है। कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा कम रहेगी लेकिन
मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इसका उचित लाभ नही उठा पाएंगे। धन लाभ होते होते रुकेगा। संध्या के समय ही निर्वाहयोग्य साधन बन सकेंगे। परिवार में भाई-बंधुओ में वैर विरोध रहेगा। आपसी कलह से आज स्त्रियां भी नही बच पाएंगी घर मे फैली अशांति से दुखी रहेंगी। विद्यार्थियों का अध्ययन में मन नही लगेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप अपनी निर्धारित योजनाओ के सही दिशा में जाने से संतुष्ट रहेंगे। लेकिन नौकरी पेशा लोगो के लिये किसी कारण से दुविधा की स्थिति बनेगी। जिससे निकलने में काफी समय खराब होगा फिर भी परिणाम सुखदायक ही रहेंगे। व्यापारी वर्ग के लिये मध्यान तक का समय खाली जाएगा इसके बाद व्यवसाय में उछाल आने से दिन भर की कसर थोड़े समय मे ही पूरी कर लेंगे। परिवार में धन-धान्य की वृद्धि होगी। सुख सुविधा के ऊपर खर्च करेंगे। महिलाये मन इच्छित कार्य होने से प्रसन्न रहेंगी। संतानो की प्रगति को लेकर भी निचिंत रहेंगे। संध्या के समय आकस्मिक लाभ होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन बीते दिनों की अपेक्षा सुख शांति दायक रहेगा। आज आप नए कार्य करने के लिये प्रेरित होंगे महिलाये एवं बुजुर्ग आपके प्रेरणा स्त्रोत्र बनेंगे। नौकरी वालो से आज कार्यो को शीघ्रता से निपटाने के चक्कर में गलती हो सकती है। व्यवसायी वर्ग मध्यान तक थोड़ी दुविधा में रहेंगे लेकिन इसके बाद किसी का सहयोग मिलने से कार्यो को आगे बढ़ा पाएंगे। व्यवसाय में आज जोखिम ना लें निवेश देखभाल कर ही करें हानि हो सकती है। महिलाये धार्मिक भावनाओं से परिपूर्ण रहेंगी धार्मिक स्थान की यात्रा करेंगे। घर मे शांति स्थापित होगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप अपनी बौद्धिक क्षमता का उचित उपयोग करेंगे। उच्च निर्णय क्षमता से जहां संभावना नही होगी वहां से भी लाभ उठा सकेंगे। स्वार्थ सिद्धि की भावना भी आज कुछ ज्यादा ही रहेगी इससे आप अपना काम निकालने में तो सफल होंगे लेकिन व्यवहारिक सम्बन्धो में कमी आएगी। आज धन लाभ के लिए युक्तियों का सहारा लेकर ही सफलता मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपकी प्रशंसा तो करेंगे लेकिन सहायता करने से कतराएंगे। गृहस्थी के कार्यो में कंजूसी अथवा टालमटोल करने पर बहस हो सकती है। महिलाये आज कुछ ना कुछ कमी का अनुभव करेंगी फिर भी सीमित साधनों से प्रसन्न रहने में सफल होंगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप को प्रत्येक कार्य मे सहयोग की कमी नही रहेगी लेकिन फिर भी गलत मार्गदर्शन के कारण कार्य हानि अथवा विलम्ब हो सकता है। नौकरी पेशा एवं व्यवसायी दोनो ही अपनी तरफ से बेहतर करने का प्रयास करेंगे परन्तु लाभ पाने के लिए आज केवल अपने दिमाग से कार्य करें निश्चित सफल होंगे। आर्थिक लाभ देर-अबेर अवश्य होगा। आज आप सुख-सुविधा एवं मनोरंजन के लिए भी अनावश्यक खर्च करेंगे। महिलाये भी आज अपने कार्य से संतुष्ट रहेंगी बीच मे किसी के टोकने से गुस्सा भी होंगी फिर भी परिवार के लिए हर प्रकार से सहयोगी ही रहेंगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको मिश्रित फलदायी रहने वाला है। निर्धारित कार्य को पूर्ण करने के लिए किसी की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे विलम्ब होने पर कार्य भी देरी से ही पूर्ण कर पाएंगे। आज आप कुछ धन संबंधित कार्यो में जोखिम लेने से घबराएंगे इसलिए सीमित साधनों से ही आवश्यकता अनुसार धनागम रहेगा। लंबी यात्रा के प्रसंग भी बनेंगे परन्तु अंतिम क्षण में निरस्त हो सकते है। सहकर्मी भी आज मतलब निकालने के लिए ही मीठा व्यवहार करेंगे। गृहस्थ में भी कुछ ऐसा ही माहौल रहेगा। परिजन आवश्यकता पूर्ति समय पर ना होने से नाराज होंगे। संध्या बाद शुभ समाचार मिलेंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका आज का दिन अधिक व्यस्त रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में घरेलू अथवा व्यवसायिक कारणों से लघु यात्रा करनी पड़ेगी परन्तु इससे लाभ की जगह खर्च ही होगा। आज आपका सार्वजनिक व्यवहारिक क्षेत्र अवश्य विकसित होगा धन लाभ भले ना हो लेकिन मानसम्मान में अवश्य बढ़ोतरी होगी। आज भोजन भी असंयमित रहने पर पेट संबंधित समस्या रहेगी। रिश्तेदारी में जाने पर खर्च बढेगा। महिलाये किसी गुप्त चिंता के कारण अंदर से परेशान रहेंगी परन्तु दर्शायेगी नही। संध्या पश्चात थकान रहने पर प्रत्येक कार्यो में अरुचि दिखाएंगे लेकिन शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न भी होंगे।
कभी सोने की चिड़िया रहे भारत से अभी तक करीब 5 करोड़ देशवासी विदेश जा चुके हैं । जैसा घुटन भरा माहौल लगातार बनता जा रहा है , आरक्षण एवं मजहबी आग जिस तरह भड़क रही है , एक न एक दिन भारत से प्रतिभा और मेधा का पलायन बहुत तेजी से हो जाएगा । आप जानते ही हैं कि देश का व्यापार जगत बड़ा दूरदृष्टा होता है ।
#भविष्य को भांपकर भारत के बहुत बड़े उद्यमी हिंदुजा फैमिली लंदन जा बसी है । लक्ष्मी मित्तल भी काफी पहले निकल गए थे । बहुत से उद्योगपति दक्षिण अफ्रीका और कीनिया में कारोबार कर रहे हैं । अब मुकेश अडानी ने भी लंदन में एक महल खरीद लिया है । अडानी पहले ही विदेशों में अपना साम्राज्य फैला चुके हैं।
ठीक भी है , जब राजनीति दिन रात अंबानी अडानी को कोसती रहेगी तो वे क्यों रहेंगे यहां ? बाकी काम आरक्षण दर आरक्षण और जाति जाति चिल्लाने वाले पूरा कर दिखाएंगे । आरक्षण वालों की नजर प्राइवेट सैक्टर पर पद चुकी है जो प्रतिभाओं का प्रयोग कर काफी पल्लवित हो रहा है । सरकारी सैक्टर को तो कामचोरी , लालफीताशाही, भाई भतीजावाद और 50% तक आरक्षण पहले ही बर्बाद कर चुके हैं ।
सार्वजनिक सैक्टर के अनेक प्रतिष्ठान बिकने के लिए बाज़ार में खड़े हैं । भेल जैसा महारत्न प्रतिष्ठान अंतिम सांसें गिन रहा है । इस सरकारी मकड़जाल ने अनेक #स्टार्टअप बंद करा दिए हैं । #यूनिकॉर्न कंपनियों की बारी कब आ जाए , कहना मुश्किल है । तो क्या राजनीति द्वारा पैदा किया जा रहा यह आत्मघाती माहौल देश के लिए शुभ है ? या फिर कुछ दशकों बाद हमारी तमाम प्रतिभाएं अमेरिका , ब्रिटेन , कनाडा और यूरोप के काम आएंगी ? दक्षिण में तमिलनाडु का उदाहरण देखिए । हालांकि उससे सबक लिया जा सकता है ।
तमिलनाडु में सत्ता हथियाने के लिए एमजीआर , करुणानिधि , जयललिता और अब स्टालिन ने #आरक्षण को हथियार बना लिया । सुप्रीमकोर्ट ने निर्धारित किया है कि 50% से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता । लेकिन तमिलनाडु में 70% तक आरक्षण दिया गया है । बाकी बचे 30% में से अधिकांश ने उद्योग और व्यापार जगत अपना लिया । खैर ! कहने का मतलब है कि राजनीति आगे भी बहुत लम्बा खेलने के मंसूबे बना रही है । अब मुख्य मसला राजनीतिज्ञों के पार्टी हितों से जुड़ गया है । रोजगार अभी भी कम हैं । प्रतिभा सम्मान घटते जाने की संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं ।
जहां तक #प्रतिभा_पलायन की बात है यह पचास दशक पुरानी है , अब और भी तेजी आ गई है । यूं आजादी से पहले भी अविभाजित पंजाब से भारतीय विदेश गए , लेकिन उनका मकसद बिजनेस करना था । आजादी मिलने के बाद पंजाब और गुजरात से बड़ा पलायन हुआ । तीसरा राज्य केरल है , जहां के श्रमिक विदेश गए । बात आज की करें तो आज तो राजनीति नफ़रती और दमघोंटू हो गई है । ऊपर से आरक्षण और आने वाला #जातीय_विष ?
भला पढ़ा लिखा तरक्की को आमादा भारतीय युवा कहां रुकेगा ? पचड़े में पड़ने से बचकर युवा वर्ग बड़ी संख्या में विदेश भाग रहा है । मतलब ? भारत की तरुणाई भारत के काम न आई ? तो देश पर रहम खाओ राजनीति के पुरुषों ? राजनीति करो , पर हवस भरी दमघोंटू राजनीति से बाज आओ । मान लो , अन्यथा कल जब भावी पीढ़ी सवाल पूछेगी तो बहुत भारी पड़ेगा ? सारी हेकड़ी निकल जाएगी और देश से मेधा का समग्र पलायन हो चुका होगा ?
✍️ अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,
*किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर लोनी की जनता में आक्रोश, आक्रोशित लोगों ने फूंका पुतला*
गाजियाबाद:लोनी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भारत को बांग्लादेश बनाने के बयान पर देशभर में गुस्सा है। लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। लोनी के पूजा कॉलोनी में राम सिंह चौधरी के नेतृत्व में राकेश टिकैत की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि किसान यूनियन के नेता किसानों की नहीं देश विरोधी लोगों की भाषा बोल रहे है। संसद भवन पर हमले की बात कोई किसान नही कह सकता है। जो लोग दिल्ली पर हमले की योजना बना रहे है उन्हें अपना फितूर भी निकाल लेना चाहिए ऐसे लोगों को हमलोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।