बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू

अल्मोड़ा में सोमवार की सुबह बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में वन विभाग रामनगर को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाघिन के मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। ग्रामीणों ने मोहान से 12 किमी दूर घुघुती धार (अल्मोडा वन प्रभाग) के समीप कलमठ पर मृत बाघ देखा। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग रामनगर रेंज को दी। कुछ देर बाद टीम पहुची। शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की।

मृत बाघिन की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शरीर पर चोट के निशान नजर नहीं आए। शव से तीव्र दुर्गंध आने से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव करीब 10 दिन पुराना है। वन विभाग की टीम अभी मौत के कारणों का खुलासा नही कर पा रही है। अलबत्ता फॉरेंसिक जांच के बाद ही खुलासे की बात कही जा रही है। करीब दस दिन से लावारिस पड़े बाघिन के शव की अभी तक पड़ताल नही हो पाने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। डीएफओ अल्मोडा पंकज कुमार ने विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मांगी है।