दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को हरि झंडी – केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी 2095 करोड़ की राशि, केवल दो घंटे की रह जायेगी अब यात्रा

✍️हरीश मैखुरी
 यदि आगे पर्यावरण के नाम पर अडंगा नहीं लगा तो अब आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भारत की राजधानी दिल्ली केवल दो घंटे में पंहुच सकेंगे। भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने न केवल यह एक्सप्रेस वे स्वीकृत कर दिया अपितु इसके लिए 2095 करोड़ रूपये भी स्वीकृत कर दिए हैं। बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे उत्तराखंड की चिंता में दुबले हुए जा रहे पर्यावरण प्रेमियों के हस्तक्षेप के चलते महीनों से यह प्रकरण लटका हुआ था और यह विषय सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था, जिसके निर्माण को लेकर कुछ पर्यावरण प्रेमियों ने आंदोलन भी किया था। लेकिन सारी अड़चनों को पार करने के बाद अंततोगत्वा इस एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति मिल चुकी है। अब उत्तराखंड के लिए शीघ्र ही यह अनोखी सौगात आने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए छह लेन रोड के इस एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है और 2095 करोड़ रुपए राशि भी अवमुक्त कर दी है। अवगत करा दें कि सहारनपुर देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर से होकर बनने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर जल्द ही कार्य आरंभ होगा और केंद्र सरकार ने इसके लिए 2095 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। कोर्ट से हरी झंडी मिलने पर इसका शीघ्र कार्य शुरू होगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी 3 घंटे तक कम हो जाएगी और मात्र ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जा सकेगा। यह एक्सप्रेस वे किसी सपने से कम नहीं है। खासकर कि उत्तराखंड आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह वरदान साबित होगा। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल के अनुसार किया। वर्तमान में दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी 235 किलोमीटर है जिससे साढ़े 6 से 7 घंटे दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली जाने में लगते हैं। अब इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यह दूरी 210 किलोमीटर ही रह जाएगी और देहरादून से दिल्ली सफर में साढ़े 6 की बजाय ढाई घंटे लगेंगे। इस रास्ते पर 25 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड़ भी बनेगी।