उत्तराखंड में कोरोना अपडेट, सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय- मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में आज 25 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई इस प्रकार कुल अब उत्तराखंड में  कोरोना के 1562 मामले हो गए हैं खुशखबरी ये है कि उत्तराखंड में 800 मरीजों ने जीती कोरोना जंग रिकवरी दर 51.79%। 

*सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय- मुख्यमंत्री*

*कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी*
*जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजें*
*डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में सीएम की 70 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण*
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में मुख्यमंत्री घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय। कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों के लिए केन्द्र को प्रस्ताव बनाकर भेजें। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याण योजनाओं के लिए राज्य सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सोमवार को सचिवालय में डोईवाला विधानसभा की घोषणाओं के सबंध में बैठक ली। ज्ञातव्य है कि पिछली बैठकों में अन्य विधानसभाओं की समीक्षा हो गई थी। डोईवाला विधानसभा में मुख्यमंत्री की 132 घोषणाओं में से 93 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवर ब्रिज से भानियावला तक डबल लेन के निर्माण एवं बाईपास के किनारे फुटपाथ निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण के कार्य में विलम्ब पर नारजगी व्यक्त की। उन्होंने 30 जून तक इसका एस्टीमेट शासन को भेजने के निर्देश दिये। नागल ज्वालापुर से डोईवाला के मध्य सड़क चौड़ीकरण का कार्य, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण के अवशेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी में स्व. राजेन्द्र सिंह शाह की मूर्ति जल्द स्थापित करने के निर्देश दिये।
पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जौलीग्रान्ट पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। डोईवाला नगरीय पेयजल योजना का कार्य भी प्रगति पर हैं वैभव विहार नवादा में जलाशय एवं डोईवाला विधानसभा के विभिन्न वार्डों के मौहल्लों में पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। सौडा सरोली, बड़ासी ग्रान्टएवं थानों-चकताई पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य जल जीवन मिशन के तहत किया जायेगा।
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई की इन्दरपुर में नवादा नाले की जल निकासी एवं माजरी नहर के दोनों ओर वाकिंग ट्रेक तथा शैडेड सिटिंग एरिया निर्माण का कार्य गतिमान है। डोईवाला में बस अड्डे के निर्माण के लिए रेशम विभाग की भूमि चिन्हित की गई है, इसके लिए अभी विभाग की सहमति नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए विभाग से बात की जाय। उनको अन्य स्थान पर भूमि की व्यवस्था भी जाय। विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राजकीय इण्टर कॉलेज इठारना के लिए नवीन भवन, राजकीय इण्टर कॉलेज दूधली में बहुद्देशीय हॉल एवं राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी के कक्षा कक्षों के जीर्णोद्धार की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाय।
युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि मिनी स्टेडियम के लिए अठूरवाला में जमीन चिन्हित की गई है। दुधली, भानियावाला, लालतप्पड़ व थानों में छोटे-छोटे खेल मैदानों की स्थापना की कार्यवाही गतिमान है। राज्य स्तरीय शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शहरी विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके लिए सहस्त्रधारा रोड पर भूमि चिन्हित की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इठारना में सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। डोईवाला में एक फायर यूनिट स्थापित की गई, फायर स्टेशन की कार्यवाही गतिमान है। डोईवाला सुगरमिल के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह पंवार, सचिव श्री आर.के सुधांशु, श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेष बगोली, श्री दिलीप जावलकर, श्री बृजेश कुमार संत एवं सबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

*चमोली*
उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा संचालित किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा संचालित किए जाने के दृष्टिगत जनपद प्रशासन धर्माधिकारी, बद्रीनाथ मंदिर समिति, बद्रीनाथ पंडा समाज, होटल व्यवसायियों, टैक्सी यूनियन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों के क्रम में तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार बामणी, माणा एवं नगर पंचायत क्षेत्र बद्रीनाथ के मूल स्थानीय निवासी जो वहां पर पूर्व से निवासरत हैं उनको भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन की अनुमति दी गई है, जबकि बाहरी देशों राज्यों व उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों तथा चमोली के अन्य स्थानों के लोगों को दर्शन की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु मंदिर मे सिंह द्वार के अंदर मुख्य द्वार के मचान से ही श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन कर सकेंगे। श्री बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन का समय सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी श्रद्धालुओं को श्री बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन हेतु टोकन प्राप्त करने होंगे, जो देवस्थानम बोर्ड द्वारा निश्शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। नगर पंचायत बद्रीनाथ में पंजीकृत 19 साधु-संतों जो जनपद में 1 माह से अधिक समय से निवास कर रहे हैं उन्हें श्री बदरीनाथ धाम में अवस्थित अपनी कुटिया, मठ में जाने की अनुमति एसडीएम जोशीमठ के स्तर से प्रदान की जाएगी।

श्री बदरीनाथ धाम में अवस्थित दुकानदारों,होटल व्यवसाय को अपने दुकानों, होटलों को देखने हेतु पहले चरण में 1 दिन सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक की अनुमति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात यदि उन्हें मजदूरों के माध्यम से होटलों और दुकानों, धर्मशाला की मरम्मत का कार्य किया जाना आवश्यक हो तो उन्हें मजदूरों को बदरीनाथ धाम में ले जाने हेतु मजदूरों के नाम आधार कार्ड सहित उपलब्ध कराने होंगे। जिनका सत्यापन एवं चिकित्सीय जांच उपरांत ही चरणबद्ध रूप से अनुमति एसडीएम जोशीमठ के स्तर से जारी की जाएगी।

श्री बदरीनाथ धाम में अवस्थित ऐसे होटलों, दुकानों , धर्मशालाओं जिनके मालिक वर्तमान में अन्य राज्यों उत्तराखंड के अन्य जनपदों में रह रहे हैं उन्हें बद्रीनाथ धाम में अवस्थित अपने होटलों दुकानों धर्मशाला की मरम्मत अथवा खोले जाने की अनुमति कदापि नहीं होगी। यह व्यवस्था 30 जून तक लागू की गई है।