बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर जिला प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश, जानकारी के बिना अटक सकती है गाड़ी

चारधाम यात्रा 1 जुलाई २०२० से शुरु हो गयी है। इसी के मद्देनजर चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ मन्दिर परिषद, तप्तकुंड कुंड, लामबगड़ स्लाइड जोन, लामबगड़ एन्ट्री पाइंट व नगर पंचायत के कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लामबगड़ में बने एन्ट्री पाइंट का निरीक्षण कर यहां तैनात कर्मचारियों को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, हैंड सेनीटाइजर के साथ पूरी तरह सवाधानी बरतने तथा टोकन लेने के बाद ही श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम भेजने के निर्देश दिए। शाम 4 बजे के बाद बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति किसी को भी नही दी जायेगी। मन्दिर दर्शन के दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना होगा। लामबगड़ पुलिस चौकी में शौचालय, पीने का पानी आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए। बद्रीनाथ धाम मे आज दिन तक 52 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल से मुलाकात कर मन्दिर में हो रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा की प्रशासन से सबन्धित कोई भी सुझाव हो तो अवगत करवाए ताकि मन्दिर परिषद में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। बद्रीनाथ धाम में यात्री मन्दिर दर्शन के समय गर्व ग्रह के बाहरी हिस्से से दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान यात्रियों को पूजा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों को धाम के दर्शन कर वापिस लौटना होगा। कोरोना संक्रमण के चलते यहां ठहरने की व्यवस्था नही होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत बदरीनाथ धाम को सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए गोले बनाए गए हैं जिससे एक दूसरे से दूरी रखने में आसानी होगी। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत बदरीनाथ धाम में आस्था पथ, पार्किंग, रास्ते निर्माण कार्य और साफ सफाई का निरीक्षण किया व धीमी गति से चल रहे कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों का हौसला अफजाई कर उनका धन्यवाद किया कहा कि कोरोना संकट में आप लोग पूरी मेहनत से कार्य कर रहे है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को चॉकलेट दे कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, एस डी एम अनिल चन्याल, धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल सहित मन्दिर परिषद के अन्य कार्मिक मौजूद रहे। इसी के साथ प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सूचना भी जारी की गयी है 👇👇👇

दिनांक 01 जुलाई 2020 से उत्तराखण्ड राज्य़ के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी गयी है, अत: श्री बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि पुलिस, प्रशासन की सयुंक्त बैठक में यह तय किया गया है कि अगले आदेश तक (जब तक e-पास बनना शुरू नहीं हो जाते तब तक)जो भी श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम जाएंगे उन सभी श्रद्धालुओं को लामबगड़ पुलिस चैक पोस्ट पर प्रशासन/ मजिस्ट्रेट द्वारा प्रातः 05:00 बजे से  मैनुअल पास दिया जाएगा तथा अंतिम पास शाम 04:00 बजे जारी किया जाएगा।
इसी स्थान पर यात्रियों/ श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त लामबगड़ से शाम 04:00 बजे के बाद, जोशीमठ से शाम 03:30 बजे के बाद तथा पीपलकोटी से शाम 03:00 बजे के बाद किसी भी वाहन/श्रद्धालु को श्री बदरीनाथ धाम नहीं जाने दिया जाएगा।