रिपोर्ट –संदीप
शुक्रवार को जनपद चमोली के सभी थानों के 238 ग्राम चौकिदारों का पुलिस लाईन गोपेश्वर में सम्मेलन हुआ I समेलन में पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्याओं को सुना एवं अपराध के नियंत्रण एवं अनावरण में ग्राम चौकीदार की अहम भूमिका से अवगत कराते हुये ,अपने अपने ग्रामों की हर प्रकार की आपराधिक गतिविधियों एवं गाँव में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्तियों(नेपाली,फेरी वाले,मजदूर आदि) के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना/चौकी को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा प्रत्येक ग्राम चौकीदार को और अधिक बेहतर तरीके से कार्य करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से एक – एक किट (लाठी,टार्च ,छाता,व साल ) वितरित की गयी। समस्त ग्राम चौकिदारों में इस अवसर पर गजब का उत्साह देखने को मिला।ग्राम चौकिदारों द्वारा बताया गया की पहली बार ग्राम चौकीदारों का इस प्रकार का सम्मेलन लिया गया एवं आवश्यक सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री मिथिलेश कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी चमोली श्री हरवंश सिंह ,एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।