चमोली—गोचर मेले में बाल कलाकार अनुराग की शानदार प्रस्तुति , झूमे लोग

रिपोर्ट–संदीप कुमार , चमोली 

उत्तराखण्ड, मेलों संस्कृति और विचारों का मिलन स्थल माना जाता है। यहाॅ के प्रसिद्व मेलों में से एक अनूठा मेला गौचर मेला है। गौचर अपने ऐतिहासिक व्यापार मेले के रूप में जाना जाता है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के अथक प्रयासों से इस वर्ष गौचर मेला अपने अलग ही रंग में छटा विखेर रहा है। लोगों को जहाॅ मेले में उत्तराखण्ड लोक संस्कृतिक की आकर्षक झलक देखने को मिल रही है वही राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रम भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। जिलाधिकारी के प्रयासों से इस बार मेले में राज्य स्तरीय खेल व अनेक एडवेंचर एक्टिविटी लोगों को देखने को मिल रही है।गौचर मेले के दौरान विदेशी सैलानियों ने भी हॉट एयर सफारी व पैरासेलिंग का आनंद लिया । मेले में आज समाज कल्याण विभाग के द्वारा गोष्टी का आयोजन किया गया I

 मेले में उमडी भीड़ को देख व्यापारियों के चेहरें भी खिल उठे है। सात दिनों तक चलने वाले गौचर मेले में हर आयु वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ज्यों-ज्यों मेला बढता जा रहा है, मेले का रोमांच भी अपने चरम पर पहुॅच रहा है,  जिससे लोगों में भी मेले के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेले में बाल कलाकार अनुराग शाह के द्वारा जागर की शानदार प्रस्तुति दी गयी  I जागर की शानदार प्रस्तुति देखकर लोग भी झुमने लग गये I अनुराग का कहना है की वे जागर सम्राट प्रीतम बर्तवान को अपना आदर्श मानते हैं I

साहसिक खेलों के तहत हाॅट एचर बैलून/सफारी के साथ-साथ पैरासेलिंग का प्रशिक्षण व राइडिंग तीसरे  दिन भी जारी रहा। ये दोनो एडवेंचर एक्टिविटी एयरो स्पोर्ट्स के अंतगर्त आती है। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग के तत्वाधान में गौचर मेले के दौरान साहसिक खेलों व पर्यटन को बढावा देने के लिए इस तरह की एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है।