देश हित में रक्षाबंधन हेतु राखियां व मिठाई अपने स्थानीय परिचित से ही खरीदें जिसे आपके त्यौहार की पवित्रता सुचिता का भी ध्यान हो

👁️🚩देश हित में रक्षाबंधन हेतु राखियां व मिठाई अपने स्थानीय परिचित से ही खरीदें जिसे आपके त्यौहार की पवित्रता सुचिता का भी ध्यान हो🙏🏼

बूंदी
खीर
बर्फी
घेवर
चूरमा
रबड़ी
रेबड़ी
फीणी
जलेबी
आम रस
कलाकंद
रसगुल्ला
रसमलाई
नानखटाई
मावा बर्फी
पूरण पोली
मगज पाक
मोहन भोग
मोहन थाल
खजूर पाक
मीठी लस्सी
गोल पापड़ी
बेसन लड्डू
शक्कर पारा
मक्खन बड़ा
काजू कतली
सोहन हलवा
दूध का शर्बत
गुलाब जामुन
गोंद के लडडू
नारियल बर्फी
तिलगुड़ लडडू
आगरा का पेठा
गाजर का हलवा
50 तरह के पेडे
50 तरह की गज़क
20 तरह का हलवा
20 तरह के श्रीखंड

इससे भी अधिक मिठाई बनाने वाले देश में

‘कुछ मीठा हो जाये’ —के नाम पर “चाकलेट”….. ना बांटे। मिश्री ही दीजिये पर देशी त्यौहारों पर, देशी मिठाई प्रयोग करें। और अपनी खरीदारी उन्ही से करें जो आपकी पवित्रता शुचिता का ध्यान रखते हैं खाने पीने की वस्तुओं की पवित्रता जानते हों ऐसा आप प्रत्येक त्यौहार पर करें तो भारतीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी और आपकी धनराशि का दुरूपयोग भी नहीं होगा🚩

विचारणीय …. रक्षाबंधन के अवसर पर ध्यान रहे 🙏🙏🙏🚩🚩

उत्तराखंड के देहरादून आदि शहरों में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। इसमें प्लेटलेट्स कम होने से बाद में परेशानी हो सकती है समय पर डेंगू मलेरिया टाईफाईड की जांच अवश्य करायें। 

दून में डेंगू के लगातार बढ़ रहे प्रकरण ,

मंगलवार को देहरादून में मिले 13 नए डेंगू के मरीज,

देहरादून में अब तक 431 मरीजों में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि

 अधिकांश डेंगू के मरीज हो चुके है स्वस्थ

मंगलवार को 13 मरीजों को किया गया है डिस्चार्ज

 देहरादून जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 बचाव के लिए आस पास पानी जमा ना होने दें। तेज बुखार व बदन दर्द कमजोरी होने पर निकटवर्ती चिकित्सालय में दिखायें।