*गंगा दशहरा पर बदरीनाथ हरिद्वार और प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान*
गंगा का जिस दिन धरती में अवतरण हुआ था, यानि जिस दिन वो धरती में पहुंची थी, उसे आज हम गंगा दशहरा के रूप में मनाते है।
*गंगा जी की पृथ्वी पर अवतरण की कथा-*
श्रीराम जी की नगरी अयोध्या में एक राजा हुआ करते थे, सगर। इनकी 2 रानियाँ थी, जिसमें से एक रानी को 60 हजार पुत्र थे, व दूसरी को सिर्फ एक पुत्र था. राजा ने अपने राज्य का विस्तार करने के लिए अश्वमेव यज्ञ का आयोजन किया।
उन्होंने समूचे भारत में भ्रमण के लिए और सभी राजाओं को बताने के लिए अपने अश्व को छोड़ा। देवराज इंद्र राजा सगर का यह यज्ञ सफल नहीं होने देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अश्व को चोरी कर लिया।
सगर राजा के सभी बेटे इस घोड़े की खोज में लग गए, समस्त पृथ्वी में खोज करने के बाद भी अश्व का कुछ पता न चला। जिसके बाद राजा ने पाताललोक में खोज करने का हुक्म दिया. पाताल में खुदाई हुई, उसी समय वहां महामुनि कपिल की समाधी लगी हुई थी, जो घोर तपस्या में लीन थे। उन्ही के समाधी के पास घोडा भी था, जिसे देख राजा के बेटों को ग़लतफहमी हो गई, और वे चिल्लाने लगे, जिससे कपिल महाराज की तपस्या भंग हो गई, और उनकी घोर तपस्या की तपन से राजा के 60 हजार पुत्र वहीँ राख का ढेर हो गए।
दुसरे पुत्र ने अपने पिता को जाकर पूरी बात बताई। यहीं महाराज गरुड़ भी आये, जिन्होंने राजा सगर को अपने 60 हजार पुत्र मुक्ति प्राप्ति के लिए सिर्फ एक ही रास्ता बताया. उन्होंने बोला तुम्हें तपस्या करके गंगा को धरती पर लाना होगा, जैसे ही गंगा धरती में आएँगी, तुम्हारे पुत्रों की भस्मी पर पड़कर वे सब मुक्त हो जायेंगें।
सगर और उनके पुत्र ने तपस्या की, लेकिन सफल नहीं हो पाये. इसके पश्चात् सगर राजा का पौत्र भागीरथ का जन्म हुआ। अपने पूर्वज के इस अधूरे काम को उसने अपना कर्तव्य समझा और ब्रह्मा जी की कठिन तपस्या की. ब्रह्मा जी खुश होकर प्रकट हुए, और वरदान मांगने को कहा।
भागीरथ ने गंगा को धरती में भेजने की मांग की. लेकिन यहाँ ब्रह्मा जी ने बताया कि, धरती में इतना बल नहीं है कि वो गंगा के भार को सहन कर सके, अतः तुम्हें शिव से इसमें मदद लेनी चाहिए, वे ही है जो गंगा को धरती पर अपने द्वारा भेज सकते है।
उस समय गंगा ब्रह्मा के कमंडल में थी, जिसे उन्होंने शिव की जटाओं में अवतरित किया। भागीरथ ने अब फिर शिव की कड़ी तपस्या की, वे सालों एक अंगूठे पर खड़े रहे. इस दौरान गंगा कई सालों तक शिव की जटाओं में ही रही, वे इसमें से निकलना चाहती थी, और रसातल जाना चाहती थी। लेकिन इतनी जटिल जटाओं में वे खो ही गई, उन्हें बाहर निकलने का रास्ता ही समझ नहीं आता था।
भागीरथ की तपस्या से खुश होकर शिव ने उन्हें दर्शन दिए, और वरदान पूरा करने का आश्वासन दिया. इसी के बाद गंगा जी की सात धाराएँ, हिमालय के बिन्दुसार से होते हुए पृथ्वी पर आई। पृथ्वी में आते ही गंगा का विशाल रूप देख मानव जाती परेशान हो गई, उन्हें लगा भूचाल आ गया।
जिस मार्ग से गंगा निकल रही थी, वहां कई ऋषि मुनियों के आश्रम भी थे, जिसमें से एक थे महाराज जह्नु. गंगा को आता देख वे समझे ये कोई राक्षस की क्रीड़ा है, तथा उन्होंने उसे अपने मुंह के अंदर ले लिया. भागीरथ समेत सभी देवताओं ने उनसे विनती की, तब वे माने, इसी के बाद से उनका नाम जान्हवी पड़ा।
इसके बाद भागीरथ ने अपने 60 हजार पूर्वज को मुक्ति दिलाई,यहाँ से गंगा को एक नया नाम भी दिया गया भागीरथी। गंगा मईया की जय 🙏🙌
*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, १६ जून २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:२७, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१६
चन्द्रोदय: 🌝 १४:०४, चन्द्रास्त: 🌜२५:४०
अयन 🌘 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत:👉२०८१ (काल)
मास 👉 ज्येष्ठ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 दशमी (२८:४३ से एकादशी)
नक्षत्र👉हस्त(११:१३ से चित्रा)
योग 👉 वरीयान् (२१:०३ से परिघ)
प्रथम करण👉तैतिल(१५:४१तक
द्वितीय करण👉गर(२८:४३ तक
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन, चंद्र 🌟 तुला (२४:३० से)
मंगल 🌟 कुम्भ(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध 🌟 मिथुन(उदित,पूर्व,वक्री)
गुरु 🌟 वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 मिथुन(अस्त,पूर्व,मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५० से १२:४६
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०५:१५ से ११:१३
अमृत सिद्धि योग 👉 ०५:१५ से ११:१३
रवियोग 👉 पूरे दिन
विजय मुहूर्त 👉 १४:३९ से १५:३५
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१९ से १९:३९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२० से २०:२०
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५८ से २४:३८
राहुकाल 👉 १७:३५ से १९:२०
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१८ से १४:०३
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२८:४३ तक)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम २४:३५ से)
शिववास 👉 सभा में (२८:४३ से क्रीड़ा में)
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
श्री गंगा दशहरा, श्री बटूक भैरव जयन्ती, आचार्य श्रीराम शर्मा पुण्य दिवस, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:१८ से दोपहर १२:२८ तक आदि।
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ११:१३ तक जन्मे शिशुओ का नाम
हस्त नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ठ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (पे, पो, रा, री) नामाक्षर सेरखना शास्त्र सम्मत है।
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – २९:१४ से ०७:२९
कर्क – ०७:२९ से ०९:५०
सिंह – ०९:५० से १२:०९
कन्या – १२:०९ से १४:२७
तुला – १४:२७ से १६:४८
वृश्चिक – १६:४८ से १९:०७
धनु – १९:०७ से २१:११
मकर – २१:११ से २२:५२
कुम्भ – २२:५२ से २४:१८+
मीन – २४:१८+ से २५:४१+
मेष – २५:४१+ से २७:१५+
वृषभ – २७:१५+ से २९:१०+
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:१५ से ०७:२९
मृत्यु पञ्चक – ०७:२९ से ०९:५०
अग्नि पञ्चक – ०९:५० से ११:१३
शुभ मुहूर्त – ११:१३ से १२:०९
रज पञ्चक – १२:०९ से १४:२७
शुभ मुहूर्त – १४:२७ से १६:४८
चोर पञ्चक – १६:४८ से १९:०७
शुभ मुहूर्त – १९:०७ से २१:११
रोग पञ्चक – २१:११ से २२:५२
शुभ मुहूर्त – २२:५२ से २४:१८+
मृत्यु पञ्चक – २४:१८+ से २५:४१+
रोग पञ्चक – २५:४१+ से २७:१५+
शुभ मुहूर्त – २७:१५+ से २८:४३+
मृत्यु पञ्चक – २८:४३+ से २९:१०+
अग्नि पञ्चक – २९:१०+ से २९:१५+
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दिन आशानुकूल रहेगा लेकिन आज लक्ष्य के पास पहुचकर दिग्भ्रमित होंगे फिर भी दोबार प्रयास असफल नही जाएगा। धन लाभ की कामना संध्या के आस पास अवश्य पूर्ण होगी। मध्यान तक कार्य क्षेत्र पर परिश्रम की अधिकता रहेगी इसके बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने लगेगा यह क्रम संध्या बाद तक रुक रुक कर चलता रहेगा। संध्या के समय कहीं से अचनाक लाभदायक समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। आज आप लंबी यात्रा की योजना बनाएंगे इसमे विघ्न भी आ सकते है। सहकर्मी या परिजन कुछ अनैतिक माग करेंगे इससे थोड़ी देर के लिए दुविधा होगी। मध्यान बाद का समय अधिकांश कार्यो में सफलता दायक रहेगा लेकिन सतर्क रहें हित शत्रु कोई गड़बड़ कर सकते है। आवश्यक कार्य आज पहले करें कल के चक्कर मे अधूरे रह जाएंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन प्रातः काल से ही किसी विशेष कार्य को लेकर दौड़-धूप करनी पड़ेगी लेकिन आज की गई मेहनत व्यर्थ नही जाएगी देर अबेर ही सही परिणाम लाभदायक रहेंगे। सरकारी क्षेत्र से आश्चर्यजनक परिणाम मिलने से उत्साह बढेगा लेकिन अधिकारी वर्ग से बना कर रहें अन्यथा परिणाम उल्टे हो सकते है।
कार्य क्षेत्र पर आज स्थिति आपकी पकड़ में रहेगी मनचाहा लाभ मिलने से उत्साह वृद्धि होगी। परोपकार की भावना भी बनी रहेगी मांगने वालों को मना नही कर सकेंगे इससे आपको आर्थिक परेशानी भी हो सकती है परन्तु कुछ समय के लिए ही। पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी सदस्य की मांग समय पर पूरी ना करने से नारजगी का सामना करना पड़ेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन भाग्य का साथ कम ही मिलेगा। जो योजना बनाएंगे उसमे कुछ ना कुछ कमी रहेगी कारण कोई अन्य व्यक्ति ही रहेगा। बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता आज बढ़ी रहेगी लेकिन अन्य लोगो की बात ना मानने का पश्चाताप बाद में होगा। दिन के पूर्वार्ध में घर एवं कार्य क्षेत्र में तालमेल बैठाने में परेशानी होगी नौकरी वाले लोग अधिकांश कार्य बाद के लिए टालेंगे इससे प्रतिष्ठा में कमी आएगी। आर्थिक मामलों को मध्यान पूर्व ही निपटाने के प्रयास करें इसके बाद कार्य तो चलते रहेंगे लेकिन संतोष कम ही होगा। घरेलू वातावरण मध्यान तक ठीक रहेगा इसके बाद किसी गलतफहमी अथवा मांग पूरी ना होने पर अशांति हो सकती है। संध्या के आसपास सेहत में नरमी आएगी किसी भी कार्य मे उत्साह नही रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहेगा। दिन के आरंभ में दैनिक अथवा घरेलू कार्यो को लेकर व्यस्त रहेंगे इसके बाद व्यावसायिक कारणों से परिश्रम करना पड़ेगा। मेहनत का फल थोड़ी विलम्ब से लेकिन अवश्य मिलेगा। किसी सौदे की बात पक्की होने से व्यवसायी वर्ग प्रसन्न होंगे। नौकरी पेशा लोग जल्दबाजी में कार्य पूर्ण करेंगे जिससे छोटी मोटी भूल हो सकती है लेकिन नुकसानदायी नही रहेगी। परिवार में आज एक साथ कई फरमाइशें मिलने से परेशानी होगी किसी सदस्य द्वारा इसका निराकरण भी शीघ्र ही हो जाएगा। आज अन्य लोगो के कारण आपके मन की इच्छाएं अधूरी रह सकती है। फिजूल खर्ची करेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन भी आपको घरेलू एवं व्यावसायिक कारणों से संधर्ष करना पड़ेगा। दिन का आरंभ आज भी बेचैनी भरा रहेगा मन सही कार्यो को छोड़ अनैतिक गतिविधियों में भटकेगा लेकिन मध्यान बाद से स्थिति सामान्य बनने लगेगी कार्य क्षेत्र से व्यवसाय बढ़ने से धन की आमद होगी। महिलाये हर काम मे नखरे करेंगी। मध्यान के बाद का कुछ समय रुके धन को प्राप्त करने में व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी ज्यादा करेंगे जिससे सहकर्मियों को असुविधा होगी फिर भी आज आप अपने व्यवहार में सुधार करने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक स्थिति भी संध्या से बेहतर बनेगी। घर के बुजुर्गों से थोड़ी अनबन रहने की संभावना है फिर भी आज संध्या का समय परिजनों के साथ आनंद से बिताएंगे। पेट की परेशानी अथवा हाथ पैरों में शिथिलता रहेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने मन की ही लोगो से बिना सोचे वायदे करेंगे बाद में इन्हें पूरा करने में आनाकानी करेंगे। काम-धंधा मध्यान तक मंदा रहेगा इसके बाद आशानुसार व्यवसाय होने से धन की आमद होगी।
आपका मतलबी व्यवहार किसी ना किसी से मतभेद बढ़ायेगा। आध्यात्मिक पक्ष एवं परोपकार की भावना भी प्रबल रहेगी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। स्वभाव में दिखावा अधिक रहेगा सार्वजिनक कार्यो में प्रतिस्पर्धा के कारण सहयोग करेंगे। मध्यान बाद का समय अधिक खर्चीला रहेगा मनोरंजन के लिए आंख बंद कर खर्च करेंगे। परिजन आपकी किसी बुरी आदत से परेशान होंगे। भाई बंधुओ से तकरार होने की संभावना है धर्य का परिचय दें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी दिनचार्य संघर्ष वाली रहेंगी लेकिन हिम्मत नही हारेंगे दिन के आरंभ से मध्यान तक का समय उदासीन रहेगा इसके बाद अन्य लोगो का आश्रय छोड़ स्वयं के पराक्रम से हानि को लाभ में बदलेंगे। आपका काफी समय दुविधा में भी बीतेगा। कार्य क्षेत्र और घर में तालमेल बैठाने में असफल रहेंगे एक काम करने के लिए किसी अन्य काम के बिगड़ने का डर सताएगा फिर भी आज जरूरत अनुसार धन लाभ कही ना कही से हो ही जायेगा। व्यवसाय की व्यस्तता के चलते परिजनों की कामना पूर्ति करने में असमर्थ रहेंगे। भाई बंधुओ को आपकी मदद की आवश्यकता पड़ेगा अथवा आपको इनसे लेनी पड़ सकती है इसमे भी कुछ ना कुछ विघ्न आएंगे। आपका कोई भी कार्य बिना भाग-दौड़ के पूर्ण नही हो सकेगा। निवेश से बचें हानि के योग है। सेहत का साथ भी कम ही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपको कार्य व्यवसाय के साथ सामाजिक क्षेत्र से भी उन्नति के अवसर मिलेंगे। अपनी वाणी एवं व्यवहार से प्रभावित कर किसी से भी आसानी से काम निकाल लेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी से किये वादे पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे थोड़ी गरमा गरमी भी होगी फिर भी स्वयं ही शांति से इसका समाधान निकाल लेंगे। आप अपनी भावनाओं को किसी के आगे सांझा करने से कतराएंगे आपसी संबंध को बचाना इसका मूल उद्देश्य रहेगा। लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजरअंदाज करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा। खर्च लायक आय आसानी से हो जाएगी। खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगें। जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में विघ्न उपस्थित होगा। गले अथवा छाती संबंधी व्याधि से परेशानी होगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन मानसिक तनाव को छोड़ अन्य सभी कार्यो के लिये बेहतर रहेगा आज किसी भी कार्य मे ज्यादा परिश्रम नही करना पड़ेगा। आज आप जिस किसी का भी पक्ष लेंगे अथवा जो भी निर्णय लेंगे उसमे अवश्य ही सफलता मिलेगी। काम-धंधा भी अन्य लोगो से बेहतर रहेगा। व्यवसाय में आज लिए निर्णय एवं निवेश निकट भविष्य में धन लाभ कराएंगे। आज भी धन लाभ आशानुकूल रहेगा। सरकारी कार्य मध्यान से पहले उलझेंगे इसके बाद करना ही बेहतर रहेगा। नए कार्य आज आरंभ ना करें। नौकरी पेशा जातक लंबी यात्रा की योजना बनाएंगे। पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर एवं मनोरंजन पर खर्च होगा। घर मे मांगलिक कार्यक्रम की रूप रेखा बनेगी। मामूली बहस हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। दिन काफी व्यस्तता भरा रहेगा आप काम की आपाधापी में शरीर की अवहेलना करेंगे लेकिन परिणाम अनुकूल मिलने से सभी परेशानियां भुला देंगे। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यो के लिये आज दिन उपयुक्त है इसके बाद विघ्न आने लगेंगे। कार्य व्यवसाय में भी बड़ो का सहयोग मिलने से आसानी रहेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा पारिवारिक माहौल में धैर्य की कमी के कारण थोड़ी तना-तनी हो सकती है फिर भी स्थिति नियंत्रण में ही रहेगी। विरोधी आपको हराने का हर संभव प्रयास करेंगे परन्तु सफल नही ही सकेंगे। संध्या का समय ज्यादा थकान भरा फिर भी दिन की अपेक्षा शांति से व्यतीत होगा। धार्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी लेकिन पूरा समय नही दे पाएंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज परिस्थिति पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी। शारीरिक रूप से पहले से ठीक रहेगी। आज आर्थिक लाभ की संभावनाएं भी रहेंगी परन्तु आप अपने मन के विचार अथवा व्यवसाय का प्रचार संकोची वृति रहने के कारण खुल कर नही कर सकेंगे फिर भी आज आप दिन भर की गतिविधियों से संतोषी रहेंगे। आर्थिक विषयो को लेकर ज्यादा सरदर्दी नही लेंगे आवश्यकता अनुसार आसानी से हो जाएगा। संतोषी स्वभाव रहने के कारण मानसिक रूप से भी शांत ही रहेंगे परन्तु किसी आवश्यक कार्य को करने में हड़बड़ी अवश्य करेंगे उसके बाद भी कार्य लंबित रहने पर निराशा होगी। महिलाये आज अपने मे ही मगन रहेंगी जिससे घरेलू कार्य थोड़े अस्त-व्यस्त होंगे। आकस्मिक कार्य पड़ने पर दिनचार्य में बदलाव करना पड़ेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी विजय दिलाने वाला है आज आलस्य से बचें अन्यथा संध्या बाद परिस्थिति प्रतिकूल होने लगेगी। लाभ के अवसर मध्यान से सायं तक मिलते रहेंगे। आपको अपने कार्यो के साथ ही किसी परिचित के कार्य से भी भागदौड़ करनी पड़ेगी। लोग अपना भार आपके ऊपर डालेंगे इस वजह से दिनचार्य में तालमेल बैठाना मुश्किल होगा। कार्य क्षेत्र पर आज पुराने सामान अथवा पुराने अनुबंध से धन लाभ होगा। नए कार्य का आरंभ आज सोच विचार कर ही करें। आर्थिक स्थिति आज बेहतर रहेगी लेकिन किसी को ना चाहते हुए भी उधार देना पड़ेगा। महिलाये आज घर को व्यवस्थित करने में व्यस्त रहेंगी हल्की थकान एवं कमजोरी की समस्या से परेशान होंगी। गृहस्थ सुख अन्य दिनों की अपेक्षा उत्तम रहेगा भाई बंधुओ से प्रेमपूर्ण व्यवहार करेंगे लेकिन आस पड़ोसियों से आज ज्यादा व्यवहार ना बढ़ाये दुखदायी हो सके है।
*▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣*
बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बकरीद से पहले आदेश जारी किए। उन्होंने आदेश दिया 🔥🔥 —
सड़कों पर नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी
अनिर्धारित स्थानों पर जानवरों की बलि नहीं दी जाएगी
अगर कोई बलि के लिए वर्जित जानवरों का वध करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को 24×7 सक्रिय मोड में रहने की आवश्यकता है।
वकील हूं और ऋण के बाद उठने वाले कानूनी झमेलों को भली भांति समझता भी हूं और आपको समझा भी रहा हूं।
मेरी निम्न बातें बहुत ध्यान से पढ़ना और समझना।
—————————————
हंसी मजाक या बातचीत के लिए हम कह सकते हैं कि ऋण लिया जा सकता है। बैंक भी loan को अपने एक product के रूप में बेचते हैं और loan या ऋण के बारे में बहुत अच्छी अच्छी बातें कहकर लोगों को ऋण लेने के लिए उकसाते और लुभाते हैं।
लेकिन कानूनी दृष्टि से देखा जाय तो ऋण को यथा संभव टालना चाहिए। ऋण लेना भी नही चाहिए और किसी भी दूसरे व्यक्ति ने ऋण लिया हो तो उसका गारंटर भी बिल्कुल नही बनना चाहिए। दूसरे व्यक्ति के ऋण चुकाने की गारंटी देना और इसके लिए उस व्यक्ति का गारंटर बनना आपके लिए बहुत खतरनाक स्थिति होती है् ।
तो निष्कर्ष ये होगा– 1) ऋण न लें। बिल्कुल नहीं। अपनी आर्थिक क्षमताओं मे ही गुजारा करें।
1) यदि कभी बहुत मजबूरी में आपको ऋण लेना ही पड़ जाय , तो ऋण उतना ही लें जितना आप चुका सकें। ऐसा माना जाता है कि अपनी मासिक आय का 60 गुणा जितना पैसा बनता हो उसका केवल 20% धनराशि तक का ही ऋण लें । ( याने 5 साल के कुल वेतन अथवा कुल कमाई का 20%)
उदाहरण –माना आपकी मासिक आय 50000/- रू है । इसका 60 गुना —–50000x 60 =30लाख । इस 30 लाख का 20% बना 6 लाख रू । बस केवल 6 लाख का ही ऋण लें अधिक से अधिक। उसमें यह भी देख लें कि आपकी नौकरी या व्यवसाय कितना लम्बा चलने वाला है। आप 5 साल की कुल कमाई के बजाय आप चार साल या तीन साल की कुल कमाई का 20% ही लें। निर्णय आपको करना है।
बैंक अगर आपको यदि 6 लाख का ऋण देता है तो बैंक आपसे 10 लाख कमाने का लक्ष्य रखेगा।
2) कभी किसी भी दूसरे व्यक्ति के ऋण की गारंटी न लें और गारंटर न बने।
3) ऋण दाता बैंक कभी ये नहीं बताते कि आपके हस्ताक्षर वे गारंटी पर करवा रहे हैं । बैंक वाले आपको कहते हैं कि वे तो आपके हस्ताक्षर गवाह के तौर पर करवा रहे हैं। जबकि वे गारंटी अनुबंध में आपके हस्ताक्षर करवा कर आपको ऋण वापस चुकाने का गारंटर बनाते हैं।
4) गारंटी अनुबंध का सीधा मतलब ये होता है कि यदि मूल ऋणी व्यक्ति अपना ऋण नहीं चुका पाता है तो आप बैंक को इस बात की गारंटी देते हैं कि उसका सारा बकाया ऋण, सारा बकाया ब्याज, सब आप ही चुकायेंगे। याने आ बैल मुझे मार । ( The Guarantor steps into the shoes of the debtor)
इस तरह आप अनजाने मे अपने सिर एक बहुत बडी आफत या जिम्मेदारी मोल ले लेते हैं जिसका आपको कुछ भी लाभ नहीं मिलता बल्कि आपको बस सिर्फ सिरदर्दी और अपनी आर्थिक बरबादी ही मिलती है।
ऋण के बारे में मेरी ये बातें आप अपनी नोट बुक में नोट कर लें। जीवन मे काम आयेंगी।
सलाह भले ही मुफ्त मे दे रहा हूं लेकिन ये बहुमूल्य सलाह है।
——————-
हम लोग पौड़ी में LL.B. की कक्षाओं में टीचिंग करते हुए जन सामान्य को भी कानून की साक्षरता के लिए कार्य करते थे। इन कानूनी साक्षरता शिविर कार्यक्रमों में कयी महत्वपूर्ण ऐसे कानूनों के बारे में लोगों को बताते हैं जो कानून हमारे दैनिक जीवन से सीधे जुड़े हैं। ऐसे विषयों में से इस महत्वपूर्ण विषय को भी बताते हैं । बहुत साल पहले पौड़ी में हम ने पैठाणी, थलीसैंण और धूमाकोट SDM court में भी ऐसे शिविर लगायें थे। बैंक लोन एवम् गारंटी अनुबंध की कानून जानकारी देना भी उन विषयों में से एक था।
———————–
कुछ अवसरों पर हमने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और महिलाओं के विरूद्ध gender discrimination के बारे में भी power point presentation दिया जैसे अल्मोड़ा GGIC में, मानीला PG College में, न ई टिहरी DIET में, रामनगर में, रूड़की DIET में और भी कई संस्थाओं में भी female foeticide and gender discrimination against women विषय पर कार्यक्रम कर जागरूकता फैलाई।
——————–
कालिका प्रसाद काला, ऐडवोकेट
हाई एजुकेटेड बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें।
6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो।
6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप जूते बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की चिनाई करना सीख सकते हैं।
6 महीने में आप योगासन सीख सकते हो।
6 महीने में आप मशरूम की खेती का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप बाल काटने सीख सकते हो।
6 महीने में आप बहुत से काम ऐसे सीख सकते हो जो आपके परिवार को भूखा नहीं सोने देगा।
आज भारत में सबसे अधिक दुखी वह लोग हैं जो बहुत अधिक पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं।
जो शिक्षा आप को रोजगार न दे सके वह शिक्षा किसी काम की नहीं।
रोजगार के लिए आपका अधिक पढ़ा लिखा होना कोई मायने नहीं।
भारत में 90% रोजगार वे लोग कर रहे हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं।
10% रोजगार पाने के लिए पढ़े लिखे लोगों में मारामारी है।।
स्वंय विचार करें।#बेरोजगार