आग से गांव के 39 मकान जलकर राख, सैकड़ों मवेशियां जिंदा जले, सरकार मदद के लिए आये आगे

गुरुवार देर रात उत्तरकाशी जिले में मोरी ब्लॉक के सांवणी गांव में अचानक आग लगने से गांव के 39 मकान जलकर राख हो गए। जबकि 6 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। गांव की गोशालाओं में बंधे सैकड़ों मवेशियां जिंदा जल गईं। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। गांव में पहुंचकर प्रशासन की टीम की ओर से राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मोरी ब्लॉक के सांवणी गांव में देर रात सरदार सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्य बाहर आकर अपनी जान बचाने में सफल तो रहे, लेकिन मकान में लगी विकराल आग ने गांव के अन्य मकानों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गांव के 39 मकान आग से पूरी तरह से जलकर राख हो गए। वहीं आग से गांव के अन्य 6 मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। आग से घरों में रखा ग्रामीणों का सारा सामान जलकर राख हो गया। गोशालाओं में बांधे कई मवेशियों की भी आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

अभी तक घरों में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के कारण बेघर हुए ग्रामीणों के सामने सिर छुपाने की समस्या पैदा हो गयी है। ग्रामीणों के समक्ष खद्यान्न समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से रात्रि को ही राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना कर दिया था।  मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वह अपने तमाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर तत्काल मोरीपहुंचे और यहां की आग में जले मकानों के परिवारों को तत्काल सरकारी कोष से मकान बनाने के लिए धन उपलब्ध कराएं साथ ही जिन मवेशियों का नुकसान हुआ है उनके लिए भी मुआवजे की व्यवस्था करें क्योंकि इनमें से ज्यादातर भोटिया जनजाति के लोग हैं,  इनकी मदद करना इस समय सरकार की सबसे बड़ा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।