भारत कनाडा संबंधों की फिर नयी पहल आतंकी पन्नू का अंत भी तय, माणा गांव में घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुलने पर तीन दिवसीय उत्सव, आज का पंचाग आपका राशिफल

G7 समिट के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की भेंट से 20 महीनों से ठप पड़ी द्विपक्षीय बातचीत में नया मोड़ आया है। दोनों देशों ने फिर से एक-दूसरे की राजधानियों में हाई कमिश्नर नियुक्त करने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने इस भेंट को “उत्कृष्ट” बताया और कहा कि भारत-कनाडा संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं। वहीं, पीएम कार्नी ने आतंकवाद और ट्रांसनेशनल रिप्रेशन जैसे विषयों पर मिलकर काम करने की बात कही।

दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को ऊर्जा सुरक्षा से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में बढ़ाने पर भी चर्चा की।

पिछले वर्ष कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिकों को लेकर उठाए गए कदमों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी। लेकिन इस बैठक ने इन संबंधों को पटरी पर लाने की एक अच्छी पहल कर दी है।

राम मंदिर की सुरक्षा को किससे खतरा है! अमरनाथ यात्रा में 28 हजार सुरक्षा कर्मी किन आतंकवादियों से सुरक्षा के लिए लगाये जाते हैं? 

*देश में 3 लाख से अधिक मस्जिदों को, कभी सुरक्षा की जरूरत कभी नहीं पड़ती!*

*लेकिन राममंदिर और बाकी सभी मंदिरों की सुरक्षा हाइटेक रखनी पड़ती है!*

*आखिर क्यों ? यदि हो कोई जवाब,” तो अवश्य देना!*

*प्रशासन को पुलिस और अर्धसैनिक बल, सिर्फ मंदिरों में क्यों तैनात करने पड़ते हैं ?*

*यह सत्य 100 करोड़ हिंदूओं के गाल पर किसी तमाचे से कम नहीं!*

*स्मरण रहे….*

*संसार में इस्लाम फैला है तो क्रूरता से !*

*ईसाईयत फैली है तो धूर्तता से !*

*जबकि हिंदुत्व सिकुड़ा है तो, अपनी ही मूर्खता से…???*

*हिंदूओं पर संकट आता है, तो वह बीजेपी और आरएसएस की तरफ देखता है…!*

*किंतु वोट देते समय वह व्यक्तिगत स्वार्थ व जाति को देखता है…!!*

*कड़वा लगेगा! किंतु सत्य तो यही है…!!*   

        *༺┇卐┇༻*

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*

   *_गुरुवार, १९ जून २०२५_*

═════⊰⧱⊱═══════

सूर्योदय: 🌄 ०५:३७

सूर्यास्त: 🌅 ०७:१९

चन्द्रोदय: 🌝 २४:५०

चन्द्रास्त: 🌜१२:४८

अयन 🌖 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌞 ग्रीष्म

शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)

विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी

मास 👉 आषाढ, पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 अष्टमी (११:५५ सेनवमी)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (२३:१७ से रेवती)

योग 👉 आयुष्मान् (०५:२४से सौभाग्य)

प्रथम करण👉कौलव(११:५५तक

द्वितीय करण 👉 तैतिल (२२:५५ तक)

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मिथुन, चंद्र 🌟 मीन 

मंगल 🌟 सिंह(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध🌟मिथुन(उदय,पश्चिम,मार्गी)

गुरु 🌟 मिथुन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 मेष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह 

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५० से १२:४६

अमृत काल 👉 १८:४२ से २०:१३

सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 २३:१७ से २९:१६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३९ से १५:३५

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१९ से १९:३९

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२१ से २०:२०

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५९ से २४:३८

राहुकाल 👉 १४:०४ से १५:५०

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०५:१६ से ०७:०१

दुर्मुहूर्त 👉 ०९:५७ से १०:५४

होमाहुति 👉 राहु

दिशा शूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्र वास 👉 उत्तर

शिववास 👉 गौरी के साथ (११:५५ से सभा में)

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛*

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)*≛≛≛≛≛≛≛

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २३:१७ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (थ, झ, ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (दे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛≛*

उदय-लग्न मुहूर्त

मिथुन – २९:०३ से ०७:१८

कर्क – ०७:१८ से ०९:४०

सिंह – ०९:४० से ११:५८

कन्या – ११:५८ से १४:१६

तुला – १४:१६ से १६:३७

वृश्चिक – १६:३७ से १८:५७

धनु – १८:५७ से २१:००

मकर – २१:०० से २२:४१

कुम्भ – २२:४१ से २४:०७+

मीन – २४:०७+ से २५:३०+

मेष – २५:३०+ से २७:०४+

वृषभ – २७:०४+ से २८:५९+

*≛≛≛≛≛≛≛≛≛

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:१६ से ०७:१८

रज पञ्चक – ०७:१८ से ०९:४०

शुभ मुहूर्त – ०९:४० से ११:५५

चोर पञ्चक – ११:५५ से ११:५८

शुभ मुहूर्त – ११:५८ से १४:१६

रोग पञ्चक – १४:१६ से १६:३७

शुभ मुहूर्त – १६:३७ से १८:५७

मृत्यु पञ्चक – १८:५७ से २१:००

अग्नि पञ्चक – २१:०० से २२:४१

शुभ मुहूर्त – २२:४१ से २३:१७

रज पञ्चक – २३:१७ से २४:०७+

शुभ मुहूर्त – २४:०७+ से २५:३०+

शुभ मुहूर्त – २५:३०+ से २७:०४+

रज पञ्चक – २७:०४+ से २८:५९+

शुभ मुहूर्त – २८:५९+ से २९:१६+

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन हानिकारक है किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य यथा संभव टालने का प्रयास करें धन का लेनदेन भूल कर भी ना करें। कार्य क्षेत्र अथवा डोर रहने वाले स्नेहीजन से अप्रिय समाचार मिलने से मन का उत्साह खत्म होगा। कल तक जो आपकी सहायता अथवा समर्थन कर रहे थे आज वे ही आवश्यकता के समय पल्ला झाड़ते नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी गलती के कारण हानि होने की संभावना है। किसी से कोई वादा ना करें पूरा नही कर पाएंगे। महिलाये भी प्रत्येक कार्य देखभाल कर ही करें बिगड़ने की संभावना अधिक है। धन की आमद न्यून आकस्मिक खर्च अधिक रहने से बजट बिगड़ेगा। मानसिक विकार आएंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन लाभदायक रहेगा। स्वभाव से चंचल रहेंगे लेकिन अन्य लोगो के ऊपर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा लोग आपके सानिध्य में हल्कापन अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर कोई भी काम निश्चित समय पर नही होगा फिर भी धन लाभ कही ना कही से अचानक होगा। आप घर मे सुख सुविधा बढ़ाने पर विचार करेंगे निकट भविष्य में इनके ऊपर खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक मामलो में स्पष्टता ना रहने के कारण किसी प्रियपात्र से कलह हो सकती है। मध्यान के बाद शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी हाथ पैरों में शिथिलता आएगी। महिलाओं को गृहस्थी में तालमेल बैठाने में अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी। 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपके लिये आज का दिन सफलता दायक है लेकिन आपका मिजाज अन्य लोगो से जल्दी मेल नही खायेगा जिससे कार्यक्षेत्र एवं घर मे दो राय बनेगी। किसी भी प्रकार के पुराने अधुरे कार्य आज थोड़े से प्रयास के बाद पूर्ण हो सकते है। आर्थिक रूप से दिन शुभ रहेगा धन की आमद में थोड़ा विलम्ब होगा लेकिन आवश्यकता अनुसार सजह हो जाएगी। व्यवसायी वर्ग ना चाहकर भी उधार देने के कारण थोड़े परेशान रहेंगे। भाग-दौड़ भरी दिनचार्य के कारण स्वास्थ्य प्रतिकूल होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण में छोटी मोटी छींटा कशी लगी रहेगी। बुजुर्गो की चिंता होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिये उन्नति कारक रहेगा। आज आप थोड़े में संतोष नही करेंगे अधिक से अधिक लाभ कमाने के चक्कर मे सेहत की भी अनदेखी करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन उत्तम रहेगा व्यवहारिकता के बल पर लाभ और सम्मान कमाएंगे। महिलाये भी परिवार एवं अपने कार्यो के प्रति ज्यादा समर्पित रहेंगी जिस कार्य को करने की ठान लेंगी उसे अकेले ही पूर्ण करने का सामर्थ्य रखेंगी भविष्य के लिये संचय भी करेंगी। व्यवसायी वर्ग को अकस्मात लाभ के अनुबंध मिलेंगे जोखिम वाले कार्य करने में हिचकेंगे नही। नौकरी पेशा जातको को कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौंपा जाएगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन सेहत के लिए प्रतिकूल रहने वाला है लापरवाही से बचें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते है। दिन के आरंभिक भाग में आपको परिजनों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ेगा मानसिक एवं शारीरिक बेचैनी आज दिन भर ही रहेगी। कार्य स्थल पर अव्यवस्थ रहेगी समय भी कम ही दे पाएंगे लेकिन फिर भी धन लाभ कही ना कही से अकस्मात हो जायेगा। आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। बुजुर्ग वर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। शुभ समाचार मिलने से खुशी होगी। संतानों के व्यवहार से थोड़ी पीड़ा भी होगी। वाहन सावधानी से चलाए चोट लगने का भय है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपको आज का दिन पूर्व में किये शुभ कार्यो का फल देगा। आज आप जिस कार्य को बेमन से करेंगे उसमे भी सफलता मिलेगी लेकिन व्यवसायिक कार्यो की व्यस्तता के कारण घर के सदस्यों की अनदेखी भारी पड़ेगी घर मे किसी ना किसी से नाराजगी रहेगी। इसके विपरीत कार्यक्षेत्र पर व्यवहार एवं मृदु वाणी जय कराएगी। नौकरी वाले लोग अधिकारियों का सानिध्य मिलने से आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। धन लाभ के लिये आज ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा पुराने कार्यो से बैठे बिठाये हो जाएगा लेकिन नए अनुबंध मिलने में संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा। पैतृक मामलो को लेकर परेशानी हो सकती है। आरोग्य बना रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिये साधारण रहेगा दिन का पहला भाग किसी ना किसी कारण अशान्त बनेगा कार्य क्षेत्र पर भी आरम्भ में व्यवधान आने से परेशान रहेंगे लेकिन दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी धन लाभ आशा से कम फिर भी खर्च निकालने लायक हो जाएगा। नौकरी वालो से अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेंगे लेकिन मन की इच्छा आज प्रकट ना करें निराशा मिलेगी। सरकारी कार्य मे कागजी कमी रुकावट डालेगी। आपका हृदय नरम रहेगा अपना काम छोड़कर अन्य की सहायता करेंगे। दोपहर बाद चक्कर आने पेट मस्तिष्क संबंधित समस्या खड़ी होगी। परिजनों से संबंध ठीक होंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन परिस्थितियां कुछ राहत वाली रहेंगी लेकिन आपका अकड़ू स्वभाव शांत हुए विवाद को फिर ताजा करेगा लेकिन स्थिति गंभीर होने से पहले संभल भी जाएंगे। घर अथवा भर के बुजुर्गो से सतर्क रहें अन्यथा कड़वी बाते सुनने को मिलेंगी। कार्य व्यवसाय में थोड़े परिश्रम के बाद मध्यान बाद से धन की आमद शुरू हो जाएगी जो संध्या तक रुक रुक कर चलती रहेगी। आज कंजूस प्रवृति रहने के कारण खर्च भी हिसाब से करेंगे। महिलाये आज अपने मन की ही करेंगी टोका टाकी करने पर उग्र हो सकती है। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी थोड़ा मानसिक दबाव अनुभव होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन कलहकारी रहेगा दिन के आरम्भ में ही किसी छोटी सी गलती के कारण घरवालो से भिड़ंत होगी इसके बाद भी शांति नही मिलेगी रही सही कसर कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी के ऊपर निकाल देंगे आज आपके साथ लोग केवल काम के लिये ही व्यवहार करेंगे।पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें। आपकी अविवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने से रोक नही पाएंगे ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है धैर्य से काम लें। सरकारी अथवा किसी भी प्रकार के जमीन-जायदाद संबंधित कार्य संभव आज टालें। घर मे किसी ना किसी की दवा पर खर्च होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपको आकस्मिक धन लाभ करा कर आश्चर्यचकित करेगा। दिन के पूर्वार्ध से ही शुभ संकेत मिलने लगेंगे लेकिन स्थिति स्पष्ट ना होने के कारण दुविधा में रहेंगे। मध्यान बाद किसी पुराने व्यवहार से धन लाभ होगा आवश्यकता के समय पर होने से मन अधिक प्रसन्न रहेगा। आपका व्यवहार अन्य लोगो के लिए सहायक रहेगा लेकिन सोच-विचार कर ही किसी की बातों पर विश्वासः करें धोखा हो सकता है। पारिवारिक वातावरण भी परिजनों की मांग मान लेने से प्रसन्न रहेग। आज खर्च करने के लिए आपको सोचना नही पड़ेगा फिर भी व्यर्थ खर्च ना हो इसका भी ध्यान रखें। सेहत उत्तम रहेगी लेकिन अकस्मात क्रोध आएगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप मानसिक रूप से शान्त रहेंगे। दिन का आरंभ शुभ कार्यो में व्यतीत होगा आध्यात्मिक पक्ष बलवान रहेगा धर्म कर्म का किसी ना किसी रूप में फल अवश्य मिलेगा। आर्थिक लाभ पाने के लिये ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा। घर एवं व्यवसाय में तालमेल बैठाने के कारण दुविधा में रहेंगे। एक कार्य को करने के चक्कर मे अन्य कार्य अधूरे रहेंगे। सरकारी अथवा किसी भी प्रकार के जमीन-जायदाद संबंधित कार्य मे उलझने पड़ेंगी यथा संभव आज टालें। धन के व्यवहारों में जबरदस्ती ना करें। स्वास्थ्य में कमी रहेगी कमजोरी अथवा पेट संबंधित व्याधि परेशान करेगी। घर मे आज शांति रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन सुख शांति से व्यतीत होगा मन मे धन संबंधित उलझने लगी रहेंगी इनका समाधान आज मुश्किल ही हो पायेगा फिर भी संतोषी प्रवृति के कारण ज्यादा परेशान नही होंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी बारीकी से जांच करेंगे जिससे आगे भ्रमित होने की संभावना नही रहेगी। इसके विपरीत महिलाये अधिकांश कार्यो में जल्दबाजी दिखाएंगी जिस के कारण काम तो बिगड़ेगा ही साथ ही बड़ो की डांट भी सुन्नी पड़ेगी। व्यावसाय की स्थिति आपके परिश्रम के ऊपर निर्भर रहेगी नौकरी पेशाओ को भागदौड़ के बाद ही सफलता मिलेगी वही व्यवसायी वर्ग भी प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से कुछ कमी अनुभव करेंगे। स्वसन संबंधित विकार बनेगा।

श्री बदरीनाथ धाम के समीप माणा स्थित भगवान श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुले ।

• माणा गांव में तीन दिवसीय श्री घंटाकर्ण जैठपुजै प्रारंभ।

• तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम‌ संपन्न हुए

श्री बदरीनाथ धाम/ माणा: 15 जून। श्री बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक श्री घंटाकर्ण महावीर माणा घन्याल मंदिर के कपाट आज 15 जून पूर्वाह्न 11बजे आषाढ माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुल गये है। इसी के साथ ही श्री घंटाकर्ण महावीर की तीन दिवसीय जैठ पुजै भी शुरू हो गयी।

कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रात: नौ बजे से शुरू हो गयी थी सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा मंदिर के कपाट खुले उसके पश्चात देवी देवताओं श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद पुराने मंदिर से समारोह पूर्वक भगवान श्री घटाकर्ण जी की प्रतिमा को को समारोह पूर्वक माणा गांव स्थित मंदिर में विराजमान किया गया। इसी के साथ बदरीनाथ धाम के समीप स्थित देश के प्रथम गांव माणा स्थिति भगवान श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष हेतु खुल गये।

इस अवसर पर मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था तथा महिला मंगल दल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा परंपरागत नृत्य का आयोजन हुआ। प्रसाद वितरण पश्चात भंडारा भी आयोजित हुआ।
बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री भगवान घंटाकर्ण मंदिर में दर्शन‌ को पहुंचे।

इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान पीताम्बर मोल्फा, श्री घंटाकर्ण जी के पश्वा आशीष कनखोली, मंगलेश्वर पश्वा रघुवीर सिंह , विश्वकर्मा पश्वा दिलबर,पूजा समिति अध्यक्ष जगदीश रावत,उपाध्यक्ष गुमान सिंह बड़वाल,सरपंच रघुवीर सिंह परमार, मोहन सिंह मोल्फा,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बड़वाल, पश्वा गण क्रमश कुंदन सिंह टकोला,भगत सिंह टकोला, जगवीर परमार, केसर सिंह रावत, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री मौजूद रहे।

आज शाम को भगवान घंटाकर्ण जी की दौड्या पूजा के बाद संध्या भजन शुरू हो गयी है।सोमवार को भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा
मंगलवार 17 जून को जैठ पुजे के समापन अवसर पर ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता साँस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक दरवान नैथवाल के गीतों की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला कार्यक्रम का समापन करेंगे तथा पुरस्कार वितरण करेंगे।